किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?

12

किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें? अगर आपके Android मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर का कोई problem है तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर केसे डालते और चढ़ाते है? या मोबाइल में सॉफ्टवेयर (Software) कैसे डालें? नीचे बताये गए method से आप किसी भी company के Nokia, Samsung, Lava, Lg, Carbon, Micromax, Others Android मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर install कर सकते हो.

किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?

दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है की हमारे Android मोबाइल फ़ोन में कोई ऐसा virus आ जाता है जिससे हमारे फ़ोन का सारा data corrupt हो जाता है, Android मोबाइल फ़ोन से Deleted Data Recover कैसे करे? उसके बारे में मैंने already बताया हुआ है. 


अगर आपके Android मोबाइल फ़ोन में software का problem है, उसके सॉफ्टवेयर उड़ गए है, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें? अगर आप एक Xiaomi Redmi MI का Android मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो Redmi MI Android मोबाइल फ़ोन में Software कैसे डालें? उसकी complete जानकारी यहाँ है.

मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें?

अपने Android मोबाइल फ़ोन में software डालने के लिए आपको कुछ चीज़ो को जरुरत पड़ेगी। पहले नीचे बताई गयी Requirements को पूरा कर ले.


Requirements

  1. Laptop / Computer
  2. आपके Handset के Modal Number का ”STOCK ROM FIRMWARE Flash File”
  3. USB Driver For Android
  4. Flash Tool File
  5. USB Data Cable

Alert: Follow the All Steps Carefully! We are not Responsible for any Loss 😉

ऊपर बताई गयी Requirements को पूरा करने के बाद नीचे बताये गए steps को follow करे.

1. सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल फ़ोन का STOCK ROM FIRMWARE Flash File डाउनलोड करना होगा, जो की हर फ़ोन का अलग – अलग होता है.


*अपने फ़ोन का STOCK ROM FIRMWARE Flash File करने के लिए Google पर search करे for EX: ‘Micromax A99 STOCK ROM FIRMWARE Flash File Download’

अब अपने Android मोबाइल फ़ोन की Flash File डाउनलोड करने के बाद उसको UnZip कर ले.

2. अब अपने Computer में USB Driver को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.

Download USB Driver for Samsung

Download USB Driver for Other


3. अब अपने कंप्यूटर में SP Flash Tool को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.

Download For Windows

Download For Linux


4. SP Flash Tool को Unzip करने के बाद Flash_tool.exe file को double click करके open करे.open flash tool

5. Flash Tool को ओपन करने के बाद Download button पर क्लिक करे और फिर scatter-loading पर क्लिक करे.click on scatter

6. अब आपको Scatter file को select करना है जिसको आपने ऊपर download किया है आपको Scatter file आपके Stock ROM Flash File के अंदर Firmware folder में मिल जाएगी, उसको select करके open कर ले.open file

7. अब open करने के बाद download button पर क्लिक करे.tap on download

8. Download button पर क्लिक करने के बाद अब अपने Android smartphone को USB cable के द्वारा (without battery- अगर removable है तो) computer से connect करे और USB cable के द्वारा connect करते ही तुरंत battery लगा दे. या फिर अपने Android smartphone का Volume Down और Volume Up key + Home Key एक साथ दबाये।

9. अब Flashing complete होते ही आपको Green tick show हो जायेगा।done

10. अब आप अपने computer में Smart Phone Flash Tool window को close कर दे. और अपने Android मोबाइल फ़ोन को USB cable से निकल ले.

Now you are Done!

अब आप अपने Android मोबाइल फ़ोन को On कर ले. अब successfully आपके फ़ोन में software install हो चुके है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Android मोबाइल में सॉफ्टवेयर (Software) कैसे डालें?

अधिक जानकारी के लिये आप वीडियो भी देख सकते हो।

ऊपर बताये गए method से आप किसी भी company के Nokia, Samsung, Lava, Lg, Carbon, Micromax, Others Android मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर install कर सकते हो.

FAQ

Q: मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए Stock ROM firmware कहां से मिलेगी?

Ans: अगर आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने वाले हैं तो आपको सबसे पहले स्टॉक रोम फर्मवेयर की आवश्यकता होती है। यह फाइल आपको आसानी से इंटरनेट पर मिल जाएगी। आपको अपने फोन नंबर के मॉडल के अनुसार इंटरनेट से स्टॉक रोम फर्मवेयर फाइल डाउनलोड कर लें।

Q: मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने में कितना समय लगता है?

Ans: मात्र 10 मिनट से भी कम समय।

Hope आपको किसी भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें? का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

12 COMMENTS

  1. Hi mam.. Mera question hai ki me moto g xt1033 me software kaise dale.
    hindi me btaiye …Aur uske liye Jo tools cahiye uska link sent kijiye..

    Lollipop 5.1 version me upgrade kia hua hai.

    Jaldi reply kre as soon as possible..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here