मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? 1 मिनट में करे साउंड ठीक

0

आज कल कंप्युटर और मोबाईल मे अलग अलग तरह की समस्या होती है, जिसमे मोबाईल के स्पीकर की एक आम समस्या है। अगर आप गूगल पर मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? 1 मिनट में करे साउंड ठीक! के बारे मे जानकारी ढूंढ रहे है तो आज का लेख आपके लिए है।

मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? 1 मिनट में करे साउंड ठीक


हम सभी सुबह उठने से लेकर रात सोने तक मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं चाहे स्कूल जाना हो, कॉलेज जाना हो या फिर कोई मार्केट जाना हो! हम हर जगह अपना फोन अपने साथ लेकर जाते है, जिसके वजह से हमारा फोन काफी धूल कणों के संपर्क में आता है।

अतः हम अपने मोबाइल को ऊपर से तो साफ कर लेते हैं लेकिन मोबाइल के अंदर के पार्ट्स जैसे माइक स्पीकर को साफ करने में दिक्कत होती है और लोग उसे साफ करते भी नहीं है!

जिसके वजह से कई बार लोगों को मोबाइल में स्पीकर को लेकर कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती है कभी उन्हें फोन पर बात करने पर सही से आवाज नहीं आती है तो कभी music फटा फटा सुनाई देता है!

अगर आप के स्पीकर में भी किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है और आप जानना चाहते हैं कि अपने मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें!


मोबाइल का स्पीकर क्यों ख़राब होता है?

मोबाइल के स्पीकर को ठीक करना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि आप सोच रहे है लेकिन स्पीकर को ठीक करने के लिए ये जानना जरूरी है कि आपका मोबाइल का स्पीकर सही से काम क्यों नहीं कर रहा है!
मोबाइल का स्पीकर खराब होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे –

1. स्पीकर का टूटना

कुछ लोग अपना मोबाइल बहुत ज्यादा गिराते हैं और जब उनके मोबाइल में कोई scratch वगैरा नहीं होता है तो उन्हें लगता है कि उनका फोन पूरी तरह से ठीक है पर इस तरह के मोबाइल के गिरने की वजह से कई बार मोबाइल का स्पीकर टूट जाता है।


अगर आपके हाथों से भी आपका मोबाइल बहुत ज्यादा गिरता है तो हो सकता है कि आपके मोबाइल का स्पीकर गिर के टूट गया हो इसी वजह से आपके स्पीकर से सही से आवाज ना आ रही हो।

2. स्पीकर में धूल के कण जमा हो जाना

धूल कचरा हर किसी के मोबाइल के स्पीकर में जमा होता है किसी के मोबाइल में थोड़ा कम कचरा जमता है तो किसी के मोबाइल में ज्यादा! लेकिन समय के साथ साथ हर किसी के मोबाइल में धूल के छोटे-छोटे कण जमा होते रहते हैं।

जिसकी वजह से मोबाइल का स्पीकर इन धूल कचरो के वजह से ब्लॉक हो जाता हैं और आवाज आना बंद हो जाता है। अगर आपका मोबाइल गिरता नहीं है लेकिन आपके मोबाइल से फट फट कर आवाज आ रही हैं तो इसका मतलब ये है कि आपके मोबाइल के स्पीकर में कचरा जम गया है।


3. सॉफ्टवेयर परेशानी

कभी-कभी सॉफ्टवेयर के वजह से भी आपका सीकर सही से काम नहीं करता है कुछ ऐसे फोन होते हैं जिसमें स्पीकर की परेशानी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है! ऐसे में अगर आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर काफी पुराना हो गया है या फिर वह काम नहीं कर रहा तो भी आप के स्पीकर में परेशानी देखने को मिल सकती है।

ज्यादातर लोगों के मोबाइल में स्पीकर इन्हीं कुछ कारणों से खराब होता है, तो इन कारणों को जानने के बाद अब आप सही से सोच सकते हैं कि आपका स्पीकर काम क्यों नहीं कर रहा है!

मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे?

जिस तरह से मोबाइल का स्पीकर अलग-अलग कारणों के वजह से खराब होता है या फिर काम करना बंद कर देता है तो उसे ठीक करने का तरीका भी अलग अलग होता है! अगर आपका मोबाइल का स्पीकर किसी कारणवश नहीं से काम नहीं कर रहा है तो आप उसे नीचे बताए गए तरीके से ठीक करा सकते हैं!


Speaker Cleaner App से मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे?

अगर आपके फोन के स्पीकर में पानी चला गया है या फिर धूल जमा हो गया है तो आप इस तरीके से अपने स्पीकर को ठीक कर सकते हैं –

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर Speaker cleaner – Remove Water App को इंस्टॉल करना होगा।install clean speaker

2. इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देने लगेगा।open clean speaker

3. जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां पर आपको clean speaker का एक बटन देखने को मिल रहा है तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।tap on clean speaker

4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद क्लीनिंग का प्रोसेस शुरू हो जाएगा और कुछ सेकेंड में यह प्रोसेस पूरा भी हो जाएगा।cleaning process

तो इस तरीके से आप अपने स्पीकर को आसानी से साफ कर सकते हैं वो भी उसे बिना खोलें।

Website से मोबाइल का साउंड कैसे ठीक करे?

कुछ लोगों के मोबाइल में स्पेस की हमेशा प्रॉब्लम रहती है अगर आपके मोबाइल में भी कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की जगह नहीं है तो आप इस तरीके को फॉलो करके सॉफ्टवेयर की मदद से अपने मोबाइल के स्पीकर को साफ कर सकते हैं –

1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है जैसे मैंने google chrome को ओपन कर लिया है।open chrome

2. यहां पर आपको fix my speaker लिखकर सर्च करना होगा।search fix my speaker

3. जैसे ही आप ये लिख कर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आप को सबसे ऊपर fix my speaker की वेबसाइट लिंक देखने को मिलेगी तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।open website

4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आप जैसा कि देख सकते हैं आप धूल और पानी का एक बटन देखने को मिलेगा।tap on water

तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए, जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका मोबाइल का स्पीकर क्लीन हो जाएगा और सही से काम करने लगेगा।

Speaker Cleaner ऐप से मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करें?

1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Speaker Cleaner & Volume Booster को डाउनलोड करके इसे ओपन कर लेना है।install speaker cleaner

2. अब आपको Auto Cleaner पर क्लिक करना होगा। ध्यान रखें अपने फोन की आवाज फुल रखें।

3. अब आपको Start Cleaning पर क्लिक करना है। अब आपका फोन क्लीन हो जाएगा।tap on start cleaning

4. अब आप इसे क्लीन होने के बाद अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं।

Diagnostic Menu Speaker Testing करे 

आप सिर्फ आवाज सुनकर ये तय नहीं कर सकते हैं कि आप का स्पीकर खराब हुआ है या नहीं! आपको इसकी पूरी टेस्टिंग करनी होगी। जब आप Diagnostic Menu पर जाकर अपने फोन के स्पीकर को टेस्ट करते हैं तो आपको सही सही पता चल जाएगा कि आपका speaker ठीक है या नहीं !

Diagnostic Menu पर जाने का हर फोन का अपना तरीका होता है तो आप अपने फोन का Diagnostic Menu ओपन करने का तरीका गूगल पर सर्च कर सकते हैं या इस पर वीडियो देख सकते हैं।

जैसा भी हो Diagnostic Menu को ओपन कर लेने के बाद आपको उसमें स्पीकर का ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और फिर उसकी जांच करनी होगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल का स्पीकर ठीक है या खराब हो चुका है।

Do not disturb check करे

Do not disturb हर किसी के फोन में होता है और अगर आपके फोन में ये मोड ऑन है तो हो सकता है कि आप के फोन में कॉल मैसेज ऐसी चीजों की आवाज ना आ रही हो और आपको लग रहा हो कि आप का स्पीकर खराब हो गया है।

आप का स्पीकर खराब हुआ है या नहीं यह तय करने से पहले आपको एक बार अपने मोबाइल के Do not disturb या यूं कहें कि DND को चेक कर लेना है। अगर आप देख रहे हैं कि आपके मोबाइल पर ये मोड enable है या यूं कहें कि on है तो आपको इसे off कर लेना है। क्योंकि इस मोड के off हो जाने के बाद आपके फोन में आवाज पहले जैसा ही हो जाएगा।

Device restart करें

कभी-कभी होता है कि नेटवर्क प्रॉब्लम के वजह से या फिर दूसरे किसी सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम की वजह से सॉफ्टवेयर से सिग्नल स्पीकर तक नहीं पहुंचता है जिसके वजह से स्पीकर से आवाज नहीं आती है।

अगर आपके फोन की स्थिति अच्छी है लेकिन फिर भी आप के स्पीकर में प्रॉब्लम हो रही है तो आप घबराएं बिना अपने फोन को एक बार restart कर सकते हैं। रीस्टार्ट करने से भी कई बार प्रॉब्लम सॉल्व हो जाता है तो आप इस तरीके को जरूर ट्राई कीजिए।

Factory reset करें

अगर आपने ऊपर बताए गए सभी तरीके आजमा लिए हैं लेकिन फिर भी आपका मोबाइल का स्पीकर काम नहीं कर रहा है।

तो अपने स्पीकर को सही करने के लिए आपको लास्ट में अपने मोबाइल को Factory reset करना पड़ेगा क्योंकि अगर आप के स्पीकर में कोई सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम हुआ होगा तो ऐसा करने से वो प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा और आपका स्पीकर सही से काम करने लगेगा।

Speaker clean करके मोबाइल का साउंड ठीक करे

जैसा कि हमने आपको बताया कि कई बार स्पीकर में गंदगी जमा हो जाने के वजह से भी स्पीकर ठीक से काम नहीं करता है। क्योंकि स्पीकर से सही से आवाज आने के लिए उसके अच्छे हालत में होना बहुत जरूरी होता है।

अगर आपके स्पीकर में कचरा जमा हो गया है तो उसे आप को साफ करना होगा आप कोई भी छोटा कपड़ा लेकर अपने स्पीकर को क्लीन कर सकते है।

अगर आप अपने फोन को खोल सकते है तो आप उसे खोल कर brush से भी साफ कर सकते हैं। लेकिन इस तरह से भी अगर आपका स्पीकर साफ नहीं होता है तो आप अपने स्पीकर को किसी एक्सपर्ट से साफ करवाए।

रेडमी (MI) मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे?

अगर आप के पास रेडमी का मोबाइल है और आपके मोबाइल के स्पीकर से किसी कारण आवाज नहीं आ रहा है, तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके अपने रेडमी फोन के स्पीकर को ठीक कर सकते हैं –

1. रेडमी फोन का स्पीकर ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करना है और उसके सेटिंग में जाना है।Open Settings

2. सेटिंग में चले जाने के बाद आपको sound and vibration के बटन पर क्लिक कर देना हैं।tap on sound vibration

 

3. इस बटन पर क्लिक कर लेने के बाद आपको चेक करना है कि आपके मोबाइल के स्पीकर से संबंधित सारे सेटिंग सही है या फिर नहीं।see volume

Note – अगर आपने फोन में voice को high low करके रखा है तो आप उसे adjust कर लीजिए। लेकिन अगर सारा सेटिंग सही है तो आप अगले स्टेप को फॉलो कीजिए।

4. अगर आपका ये सेटिंग सही है तो आपको अपने मोबाइल के About phone में चले जाना है! क्योंकि कभी-कभी फोन का सिस्टम अपडेट ना होने की वजह से भी स्पीकर प्रॉब्लम करने लगता है।tap on about phone

5. यहां जाने के बाद आपको system update पर क्लिक कर लेना है।tap on system update

6. अगर आपके फोन में कोई नया सिस्टम अपडेट दिखा रहा है तो आप अपने सिस्टम को अपडेट कर लीजिए।

ये सारे तरीके आजमा लेने के बाद भी अगर आप का स्पीकर किसी वजह से सही नहीं होता है तो आप रेडमी के किसी नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर अपना स्पीकर ठीक करवा सकते हैं।

FAQ

मोबाइल का स्पीकर खराब हो जाए तो क्या करना चाहिए?

मोबाइल का स्पीकर खराब हो जाने पर आपको उसे एक बार साफ करने की कोशिश करनी चाहिए या तो आप कपड़े से साफ कर सकते हैं या फिर सॉफ्टवेयर की मदद से भी साफ कर सकते हैं।

मोबाइल का स्पीकर कैसे साफ किया जाता है?

मोबाइल का स्पीकर साफ कपड़े से या फिर ब्रश से ही साफ हो सकता है।

स्पीकर में आवाज कैसे ठीक करें?

स्पीकर में आवाज ठीक करने के कई अच्छे तरीके हमने आपको आर्टिकल में बताए हैं तो आप उसे फॉलो कर सकते हैं।

मेरे फोन पर साउंड काम क्यों नहीं कर रहा है?

अगर आपके फोन में साउंड काम नहीं कर रहा है तो हो सकता है कि आपके फोन में DND mode ऑन हैं।

दोस्तों इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? आप आर्टिकल में बताए गए बातों को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल का स्पीकर ठीक कर सकते हैं अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।

Hope अब आपको मोबाइल का स्पीकर कैसे ठीक करे? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की आप कैसे अपने मोबाईल के स्पीकर को ठीक कर सकते है। 

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleसाइबर क्राइम क्या है और इसके प्रकार (Cyber Crime in Hindi)
Next articleमोबाइल को टीवी से कनेक्ट कैसे करे? (Normal & Smart कोई भी TV)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here