अगर आप भी अपने किसी पुराने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके हैं और पुराने ईमेल आईडी को दुबारा लॉगिन करना चाहते हैं। पर ऐसा करने में आपको परेशानी आ रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है आखिर अपने पुराने जीमेल आईडी को लॉगिन कैसे करें? या फिर पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले? पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले?
कई बार हम आपने फोन में बहुत जीमेल एकाउंट बना लेते हैं जिन जीमेल एकाउंट को हम कई जगह पर इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन थोड़े समय के बाद हमारे फोन से कोई पुराना लेकिन जरूरी जीमेल अकाउंट किसी कारण डिलीट हो जाता है।
जिसकी वजह से हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जैसे अगर आपका उस जीमेल account (जो खो चुका है) से फेसबुक एकाउंट बना हुआ है तो आपको अपने facebook आईडी को खोना पड़ सकता है। यदि कभी आप अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप forget password करके भी फेसबुक ओपन नही कर सकेंगे क्योंकि कोड आपके उस जीमेल आईडी पर जाएगा जिससे आपका फेसबुक कनेक्ट है। तो आइए जानते हैं पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले? पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले?
पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले?
दोस्तो जब हम अपने फोन को रीसेट कर देते हैं तो हमारे मोबाइल से हमारी सभी gmail account हट जाती है और कई बार हमें उनका पासवर्ड याद नही होता।
और कई बार हमारे पास वो नंबर भी नही होता, जिससे वह जीमेल अकाउंट बनाया गया था। तो ऐसे में हम आपको बताते हैं किन किन तरीकों से पुराना ईमेल अकाउंट वापस ला सकते है।
Email ID को वापस कैसे लाएं? पुरानी जीमेल या ईमेल आईडी कैसे निकाले?
दोस्तो यह तरीका उन लोगो के लिए है जिनके पास पुरानी ईमेल आईडी का फोन नंबर उपलब्ध होगा। क्योंकि ऐसे लोगों के लिए पुराना ईमेल आईडी को लॉगिन करना बहुत ही आसान है बस उन्हें हमारे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Gmail APP को ओपन कर लेना है।
Step2 जीमेल ओपन करने के बाद आपको left side में सबसे ऊपर 3 लाइन में क्लिक करना है।
Step3 अब आपको सबसे नीचे settings देखने को मिलेगी अब आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है।
Step4 सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको add account देखने को मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है।
Step5 अब आपको सबसे पहले ऑप्शन Google पर क्लिक करना है।
Step6 अब आपके सामने sign in करने का ऑप्शन आएगा पर आपको Forget Email पर क्लिक करना है।
Step7 अब आपको अपने उस नंबर को दर्ज करना है जिससे आपने ईमेल अकाउंट बनाया था।
Step8 नंबर दर्ज करना के बाद आपको First Name और Last Name बताना है जो आपने उस email id में रखा था।
Step9 थोड़े समय Loading होने के बाद आपको वह ID दिखने लग जाएगी। अब आपको उसपर क्लिक करके अपने पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है या फॉरगेट पासवर्ड करके आसानी से पासवर्ड बदल सकते है जिसका कोड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी पुरानी email id को उस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके वापस पा सकते हैं बस आपको इन तरीको को स्टेप बय स्टेप फॉलो करना है आपको ये तरीका कैसा लगा जरूर बताएं।
Phone Reset हो जाने पर ईमेल कैसे लॉगिन करें? या पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले?
कई बार हमे अपने फ़ोन को रिसेट करने की जरुरत पड़ती है जिसके कारण हमारे फ़ोन से सभी gmail आईडी रिमूव हो जाती है और हमे वह ईमेल आईडी व पासवर्ड याद नहीं होते हैं।
अगर आप भी ऐसी परेशानी में फस चुके हैं तो घबराये नहीं हम आपको बताएंगे कैसे आप फ़ोन रिसेट करने के बाद ईमेल आईडी वापस ला सकते है।
1. सबसे पहले Google Play Store को ओपन कर ले।
2. अब आपको Sign In पर क्लिक कर लेना है।
3. अब थोड़ा समय लेने के बाद आपके सामने enter email का ऑप्शन आ जाता है अगर आपको वह ईमेल याद नहीं है तो आप forget email पर क्लिक कर सकते है।
4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और next पर क्लिक कर देना है।
5. अब आपको First और Last name डालना है उसके बाद next पर क्लिक कर देना है।
6. अब आप देख सकते है वह सभी ईमेल आईडी आपको दिखेंगे जो अभी तक आपने बनाये हुए है।
7. अपनी उस आईडी पर क्लिक करने के बाद पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है और यदि आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो forget पासवर्ड करके अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने रिसेट हुए मोबाइल में ईमेल को वापस लॉगिन कर सकते है और अपना ईमेल आईडी को रिकवर कर सकते हैं।
Blocked Email ID कैसे Recover करें?
जब हम अपने फ़ोन में मौजूद ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते है और बार बार अलग पासवर्ड डालकर लॉगिन करने का प्रयास करते हैं तो गूगल को लगता है की कोई ईमेल ID को हैक कर रहा है।
इसलिए वह आपके जीमेल आईडी को ब्लॉक या बैन कर देता है यदि आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे है तो चिंता न करे आप उस जीमेल आईडी को रिकवर कर सकते है आईये जानते है।
1. सबसे पहले आपको gmail आप्लिकेशन को ओपन कर लेना है।
2. उसके बाद आपको लेफ्ट Side में दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करना है।
3. अब आपको सबसे नीचे दिए गए Help & Feedback पर क्लिक करना है।
4. उसके बाद आपको Send Feedback पर क्लिक करना है।
5. आपको इंग्लिश में अपनी परेशानी को लिखना होगा और स्क्रीनशॉट जरूर ऐड करें।
Note:- आप इस मैसेज को भी कॉपी पेस्ट कर सकते है अगर आपको लिखने में परेशानी आ रही है।
“Dear Google, I have lost my Gmail account password and I can’t login my Gmail I have no recovery phone and email so please help me how I can login again with my Gmail and what I can do change my password”
This is my email
Thank you’’
6. इतना लिखने को बाद आपको Right Side में दिए गए send your feedback पर क्लिक करके ,मैसेज सेंड कर देना है।
दोस्तों इसके बाद आपको 48 घंटे तक इंतजार करना होगा फिर आपके पास आपकी जीमेल पर एक लिंक भेजा जायेगा। जिसपर क्लिक करने के बाद आप उस gmail आईडी का new पासवर्ड डाल पाएंगे और इस तरह से आप अपना पुराना अकाउंट वापस पा सकते हैं।
ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करें?
आज कल पासवर्ड याद रख पाना बेहद मुश्किल भरा काम है जब भी हम किसी चीज का पासवर्ड सेव करते है तो हमे उसे कही पर लिख लेना चाहिए जिससे वक़्त आने पर हम देख सके।
अगर आप अपने फ़ोन में मौजूद जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं और उसे पता लगाना चाहते हैं तो हम आपके मदद करेंगे बस इन स्टेप्स को दोहराते रहिये।
Step1 सबसे पहले आपको जीमेल App Open कर लेना है और उस जीमेल को सेलेक्ट कर लें जिसका पासवर्ड पता लगाना चाहते है।
Step2 अब आपको प्रोफाइल पर क्लिक करके manage your google account पर क्लिक करना है।
Step3 अब आप home पर आ गए होंगे आपको security का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना है।
Step4 Security में आने के बाद आपको थोड़ा नीचे Password का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।
Step5 अब आपके सामने Enter Your Password का पेज ओपन हो जायेगा आपको Forget Password पर क्लिक कर देना है।
Step6 आपको कुछ सिक्योरिटी के लिए screen लॉक पूछा जा सकता है व OTP भी भेजा जा सकता है जिसके बाद आपको नया पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा
Step7 अब आपको new password डालकर सेव कर लेना है। इतना करते ही आपका नया पासवर्ड बन जायेगा जिसे आप सेव कर सकते हैं।
बिना Mobile Number के Gmail अकाउंट को कैसे खोलें?
दोस्तों यदि आपने किसी ऐसी जीमेल आईडी को खो दिया है जिसमे आपका कोई फ़ोन नंबर ऐड नहीं है तो आप उसे कैसे रिकवर कर सकते है? क्योंकि, कई बार हम gmail अकाउंट किसी ऐसे नंबर से बना लेते हैं।
जो बाद में हमारे पास नहीं होता या उस नंबर को हम बंद कर देते है अब ऐसे में अगर हमे उस Gmail आईडी की जरुरत हो तो कैसे रिकवर करे? ये बहुत मुश्किल काम होता है पर घबराये नहीं मैं आपको बताने वाला हूँ। आईये जानते है।
1. सबसे पहले गूगल पर जाये और प्रोफाइल पर क्लिक उसके बाद Add Another Account पर क्लीक करे।
2. अब आपको Google पर क्लिक करना होगा उसके बाद स्क्रीन लॉक पूछा जा सकता है।
3. अब आपको उस जीमेल आईडी को डालना होगा जिसे आप वापस पाना चाहते है।
4. अब आपको पासवर्ड तो याद नहीं होगा इसलिए Forget Password पर क्लिक करना होगा
5. उसके बाद Try another way पर क्लिक करना होगा। और I do not have my Phone number पर क्लिक करना होगा।
6. जिसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछा जायेगा फिर आपको 72 घंटे बाद आपकी ईमेल आईडी पर लिंक भेजा जायेगा जिसपर क्लिक करके आप नया फ़ोन नंबर ऐड कर पाएंगे।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने जीमेल को बिना फ़ोन नंबर के पता लगा सकते हैं।
जरूरी सूचना:– ये जानकारी हमने इंटरनेट के माध्यम से इकठ्ठा करी है आशा करते हैं ये तरीका जरूर काम करेगा।
Mobile नंबर से Gmail ID कैसे ढूंढे?
दोस्तों कई बार हमारे फोन से जीमेल ID गुम हो जाती है या हमारे फ़ोन से रिमूव हो जाती है लेकिन हमे वह जीमेल आईडी याद नहीं होती इस कारण हम उसे दुबारा निकाल नहीं पाते।
लेकिन आपका जो जीमेल गुम हो चूका है और वह आपके मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड है तो हम आपको बताते है आप उसे कैसे निकालें जो बेहद ही आसान है आईये जानते है।
1. सबसे पहले Google Sign In में जाये या इस लिंक में क्लिक करें।
2. अब आप Forgot Email? पर क्लिक करे।
3. उसके बाद Find Your Mail वाला पेज ओपन हो जायेगा। उसमे आपको अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो उस gmail आईडी से रजिस्टर्ड था।
4. उसके बाद आपको उस आईडी के First और Last Name को डालना होगा।
5. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर CODE जायेगा जिसे आपको वहां डालना होता है।
6. अब आप देखेंगे की उस नंबर और नाम से जो भी ईमेल आईडी होगी वह आपकी स्क्रीन पर दिखने लग जाएगी
7. अब आपको पासवर्ड पूछा जायेगा आपको यदि पासवर्ड याद हो तो आप डाल दीजिये वरना Forgot Password पर भी क्लिक कर सकते हैं और नया पासवर्ड बना सकते हैं।
तो दोस्तों मोबाइल नंबर से पासवर्ड पता लगाने वाली जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये इसी के साथ हमने आपको यह जानकारी भी दे दी आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपनी ईमेल आईडी को वापस पा सकते है।
FAQ:-
अपने किसी भी पुराने जीमेल अकाउंट को निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर उस जीमेल से रजिस्टर्ड होना चाहिए जिसके बाद आपको Google Sign In पर जाना है और forgot email पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपना वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद आप अपने उस ईमेल को वापस निकाल सकते है।
जीमेल आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको google account में जाकर security पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको recovery phone का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लीक करें और पासवर्ड डाले उसके बाद मोबाइल नंबर को बदल लें।
Old Email account का पासवर्ड निकालने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए फिर आपको forgot password करना होगा और OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जिसके बाद आप new password generate कर पाएंगे।
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले? पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? हमने आपको इस आर्टिकल में लगभग सभी तरीको से ईमेल आईडी वापस लाने के बारे में विस्तार से समझा दिया है।
- जीमेल अकाउंट हैक कैसे करे किसी का भी (5 मिनट में)
- जीमेल अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाये (6 टिप्स)
- Email/Gmail Account (ID) Recover Kaise Kare?
यदि फिर भी आपको कोई जानकारी में दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे और यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर कर दें।