पुराना जीमेल अकाउंट कैसे खोले? पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले?

0

अपना पुराना जीमेल अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी पुरानी जीमेल (Email) आईडी से जुड़े हुए मोबाइल नंबर (जिससे आपने वो ईमेल आईडी बनाया था) या रिकवरी मेल का होना जरूरी है। यदि आपके पास इनमें से कोई भी एक चीज अवेलेबल है, तो आप आसानी से अपने पुराने जीमेल अकाउंट को ओपन कर सकते हैं।

आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपना कोई भी पुराना जीमेल या ईमेल अकाउंट (ID) कैसे खोल सकते हैं?


पुराना जीमेल या ईमेल अकाउंट कैसे खोले?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में दिख रहे प्रोफाइल बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आप Add Another Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: अब आप Google ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप गूगल के साइन इन पेज पर आ जायेंगे। यहां पर Forget Email बटन पर क्लिक करें।


3: इसके बाद अपने गूगल अकाउंट या जीमेल से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को एंटर करें। अब Next पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पहला और अंतिम नाम एंटर करें। अब नीचे दिख रहे Next बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: यदि आपको अपनी पुरानी जीमेल आईडी याद है तो आप जीमेल आईडी भी एंटर कर सकते हैं।


4: इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी एंटर करें।

5: वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर से जुड़े हुए जीमेल अकाउंट दिखेंगे। जिस भी अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। अगले पेज पर Update Password ऑप्शन को सेलेक्ट करें।


6: इसके बाद अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करें। अब आप सेव पासवर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद पॉप अप में चेंज पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

7: यहां पर आप अपने अकाउंट के लिए अपने मोबाइल नंबर को रिकवरी मोबाइल नंबर के रूप में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए Yes, Use Phone ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद I Agree ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अब अपना अकाउंट सेट अप कर लें।


आपका पुराना जीमेल अकाउंट खुल चुका है।

पुराना जीमेल भूल गए तो कैसे निकाले?

अपने किसी भी पुराने जीमेल अकाउंट को निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर उस जीमेल से रजिस्टर्ड होना चाहिए जिसके बाद आपको Google Sign In पर जाना है और forgot email पर क्लिक करना होगा उसके बाद अपना वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद आप अपने उस ईमेल को वापस निकाल सकते है।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी वीडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये? (1 क्लिक में)
Next articleविडियो एडिट कैसे करें? वीडियो एडिटिंग करना सीखें
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here