How to remove watermark from videos in hindi? अगर आपके पास कोई ऐसा वीडियो है, जिससे आप watermark और logo हटाना चाहते हो तो, आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की कोई भी वीडियो वॉटरमार्क रिमूव (Video Watermark Remove) कैसे करें? Video Se Watermark Kaise Remove Kare (New Method)
ज्यादातर हर किसी वीडियो में आपको कोई ना कोई, किसी ना किसी site का brand का logo या watermark जरूर मिलेगा, अगर आपके पास कोई ऐसा video है जिसमे कोई watermark है, और आप उसको हटाना चाहते हो वो भी बिना video crop किये।
ज्यादातर video editors paid होते है, और अगर आप उनका free trial use करके अपनी video edit करते हो तो, उसमे कोई ना कोई watermark Add हो ही जाता है, और आप उसको आसानी से हटा भी नहीं सकते, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Video Se Watermark Kaise Remove Kare?
किसी भी Image और Photo से Watermark कैसे हटाए? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
Alert: यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए है , इसका कोई भी गलत उपयोग ना करें। 😉
Video Se Watermark Kaise Remove Kare?
किसी भी वीडियो से watermark remove करने के लिए आपको एक इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। follow the steps given below.
Step1: सबसे पहले अपने नीचे दिए गए लिंक से 123 Apps की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step2: अब आपको स्क्रॉल डाउन करना है तथा Remove Logo From Video को सेलेक्ट करना होगा।
Step3: अब आपको Open File पर क्लिक करना है तथा अपनी गैलरी से उस वीडियो को सेलेक्ट करना होगा जिसका वाटरमार्क आप हमेशा के लिए हटाना चाहते हो।
Step4: अब आपको उस एरिया को Crop की मदद से सेलेक्ट कर लेना है जिस वाटर मार्क को आप उस वीडियो से हटाना चाहते हो।
Step5: अब आपको Save पर क्लिक करना है तथा आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाओगे।

Note:- This tutorial is only for educational purpose. We strictly prohibiting you not to use this tool for commercial videos and share them publicly without owner permission.
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी वीडियो से आसानी से watermark remove कर सकते हो, उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Video Se Watermark Kaise Remove Kare? Video se Watermark kaise hataye aasaan tarika in hindi.
FAQ
Ans: अगर आप किसी भी छोटी या बड़ी वीडियो का वाटरमार्क रिमूव करना चाहते हैं तो आप 123Apps.com, online-video-cutter.com, media.io, veed.io, beecut.com इत्यादि का प्रयोग कर सकते हैं।
Ans: जी नहीं, अगर आप किसी व्यक्ति के द्वारा बनाई गई वीडियो को बिना उसकी परमिशन के प्रयोग करते हैं तो यह पूर्ण रूप से इल्लीगल है। इस स्थिति में वीडियो बनाने वाले मालिक द्वारा केस भी किया जा सकता है। अगर उसके पास उसके कॉपीराइट है तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसलिए किसी भी वीडियो का वाटरमार्क रिमूव करके उसे बिना उस वीडियो के मालिक की परमिशन के प्रयोग ना करें।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
mere liye bhut he helpful post hai ye sir. thanks.
thanks & keep visit.
Wow good article.
thanks & keep visit.
Good post par kya hum mobile se vi watermark hata sakte hai