Kinemaster का Watermark कैसे हटाये? (1 मिनट में)

7

अगर आप YouTube, Facebook, Instagram इत्यादि सोशल मीडिया साइट्स में वीडियो अपलोड करते हैं तो आप KineMaster Video Editor Software के ऐप के बारे में जरूरी सुने होंगे। आज हम इस पोस्ट में आपको Kinemaster का Watermark कैसे हटाये? इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप से देंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Kinemaster का Watermark कैसे हटाये? (1 मिनट में)


सामान्यतः काइन मास्टर को हम प्ले स्टोर से डाउनलोड करके करते है लेकिन काइन मास्टर के policy के अनुसार जब तक आप एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन परचेस (Purchase) नहीं करेंगे तब तक विडियो से वॉटरमार्क रिमूव (हटेगा) नहीं होगा। इसी का तोड़ हम आज आपको इस पोस्ट में देने वाले है।

काइन मास्टर के नए यूजर को यह बात पता नहीं होता है की बिना वॉटरमार्क के भी काइन मास्टर का उपयोग किया जा सकते है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है। और जानते हैं Kinemaster का Watermark कैसे हटाये?

Kinemaster क्या है?

KineMaster एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसकी सहायता से हम एक प्रोफेशनल वीडियो Edit कर सकते हैं। इस ऐप का प्रयोग बड़े से लेकर छोटे क्रिएटर वीडियो Create करने में करते हैं। काइनमास्टर मोबाइल डिवाइस में उपयोग किया जाने वाला सबसे पोपुलर एडिटिंग एप्लीकेशन है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।


यदि आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड काइनमास्टर से विडियो एडिट करेंगे तो आपको वॉटरमार्क देखने को मिलेगा जब तक आप इसका प्रीमियम खरीद न ले लेकिन आगे हम आपको बताएँगे कैसे फ्री ने काइनमास्टर का वॉटरमार्क हटा सकते है।

KINEMASTER का WATERMARK हटाने के लिए और KINEMASTER को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए आप KINEMASTER MOD APK का इस्तेमाल कर सकते हो। उसी की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Kinemaster का Watermark कैसे हटाये?

वैसे तो हम KineMaster Apk आपको प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल स्टोर में भी आसानी से मिल जाएगा लेकिन हमें Kinemaster Apk को ना प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और ना ही एप्पल स्टोर से, अगर KineMaster Apk प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करके यूज़ करते हैं तो वीडियो को एडिट करके सेव करते समय वीडियो में KineMaster का Logo रह जाता है।


जिससे वीडियो प्रोफेशनल होने के बाद भी देखने में प्रोफेशनल नहीं लगता है। यदि आप Kinemaster watermark को हटाना भी चाहे तो इसके लिए हमें paid subscription खरीदना होगा। इसी कारण से हम आपको सलाह देंगे कि आप KineMaster Apk को प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ना डाउनलोड ना करे। काइन मास्टर ऐप में मुख्यता इस प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं। अगर आप इन फीचर्स को जानने के बात आप अगर काईनमास्टर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आगे बताएंगे।

KineMaster Watermark को फ्री में हटाने के लिए हम आपको ट्रिक बताएंगे। जिसे फॉलो करके आप फ्री में KineMaster का watermark को हटा पाएंगे। काइन मास्टर का वाटरमार्क हटाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1 : यदि आपके फ़ोन में पहले से ही Kinemaster Apk को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया है तो पहले आप इसे Uninstall करें।

स्टेप 2 : अनइनस्टॉल करने के बाद बिना वॉटरमार्क वाला कनवर्टर डाउनलोड करने के लिए पहले हमें अपने मोबाइल के chrome browser को ओपन करे।


स्टेप 3 : बिना logo वाला Kinemaster डाउनलोड करने के लिए chrome browser में “kinemaster modapk.net” टाइप कर सर्च करे या फिर इस लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर पहुच सकते है।

Link: Kinemaster Mod Apk

स्टेप 4 : लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के Kinemaster download page पर पहुच जायेंगे जिसका इंटरफ़ेस निचे दर्शाए चित्र के जैसा होगा। यहाँ आपको KInemaster से related कई साड़ी इनफार्मेशन मिलेगी। जैसे – Genres, Version, Developer, Requires, Size, Updated date, e.t.c


स्टेप 5 : काइन मास्टर को डाउनलोड करने के लिए इस पेज को थोडा निचे स्क्रॉल करे जहाँ आपको Download APK बटन हरे रंग में देखने को मिलेगा जैसा की निचे चित्र में भी देख सकते है। इस बटन पर क्लिक करेंगे।

Kinemaster download app

स्टेप 6 : यहाँ मई आपके जानकारी के लिए बता दूँ यदि आप काईनमास्टर ऐप से जुडी और जानकारी विस्तार में जानना चाहते है तो पेज को स्क्रॉल करके निचे पढ़ सकते है।

स्टेप 7 : Download APK पर क्ल्सिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। APK download लिंक मिलने तक आपको कुछ 10 सेकंड का इन्तेजार करना होगा। समय की जानकारी कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा।

kinemaster ka watermark kaise hataye?

स्टेप 8 : 10 सेकंड प्रतीक्षा करने के पश्चात अब आपको Without Watermark Kinmaster Apk डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। जैसा की निचे चित्र में भी देख सकते है। यहाँ आपको तीन लिंक kinemaster download करने के लिए मिलेंगे। इनमे से आप अपने अनुसार किसी भी version को डाउनलोड कर सकते है। 

स्टेप 9 : download करने के लिए किसी एक किसी एक version पर क्लिक करेंगे। 

download kinemaster without watermark

स्टेप 10 : इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जहाँ आपको Chrome browser की तरफ से alert notification दिया जायेगा जिसमे यह बताया गया है की इस file को डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं है। आगे बढ़ने के लिए Ok के बटन पर क्लिक करना है।

kinemaster apk

स्टेप 11 : Ok बटन पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस पर without watermark kinemaster download होना शुरू हो जायेगा जिसकी जानकारी आप Notification panel को खोलकर देख सकते है जो कुछ निचे दिए गये चित्र की तरह देखने को मिलेगा।

kinmaster app download free

स्टेप 12 : इसके अलावा डाउनलोड हो रहा है या नहीं सुनिश्चित करने के लिए आप browser के दाहिने कोने में उपस्थित तीन बिन्दो पर क्लिक करेंगे। सहायता के लिए निचे चित्र में देखे।

downloads

स्टेप 13 : तीन बिंदु पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आयेंगे। इनमे से आपको downloads याले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको यहाँ download हो रहे kinemaster apk देखने को मिलेगी।

chrome downloads

तो कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल या किसी भी डिवाइस में हमारे द्वारा बताये गये ऊपर तरिको को फॉलो करके फ्री में Kinemaster se watermark हटाये हुए apk डाउनलोड कर सकते है।

यह बहुत सरल और सटीक तरीका है वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से माध्यम है लेकिन हमने आपको सबसे सही और सुरक्षित तरीका बताने की कोशिश की।

KineMaster Mod Apk के फायदे?

दोस्तों क्या आप जानते हैं अगर आप अपने मोबाइल में Kine मास्टर की मोड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको न सिर्फ वाटर मार्क बल्कि कई और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। काइन मास्टर का ऑफिशियल ऐप जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है उसे अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो ऐसी सर्विस के लिए आपको पैसा Pay करना पड़ेगा जो कि Kine Master में आपको फ्री में मिलती हैं।

आइए जानते हैं कौन कौन से स्पेशल फीचर्स काइन मास्टर के इस Mod एपीके में आपको मिलते हैं।

Edit Videos In 4k

अगर आप हाई क्वालिटी वीडियोस मोबाइल से Edit करना चाहते हैं तो काइन मास्टर एक नंबर वन एप्लीकेशन है। आप Kine Master के इस Mod APK को install करते हैं तो इसमें आप वीडियोस को 4K क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं।

Free 3D Effects and Transition

काइन मास्टर के मोड एपीके में आपको कई सारे 3D इफेक्ट और ट्रांजिशन देखने को मिलते हैं। जो कि आपको ऑफिशियल ऐप में नहीं मिलते इस मोड एपीके में कई सारे फीचर्स फ्री में अनलॉक होते हैं जिनका इस्तेमाल आप वीडियो को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते है।

Chroma Key

अगर आप अपनी वीडियो का सिंपल बैकग्राउंड हटा कर एक शानदार बैकग्राउंड ऐड करना चाहते हैं तो काइन मास्टर में यह काम आप चुटकियों में कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप जब भी अपनी वीडियो को सूट करें तो पीछे से एक हरा पर्दा या ग्रीन वॉल होनी चाहिए वीडियो शूट करने के बाद आप उस वीडियो को काइन मास्टर में क्रोमा की से बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं!

All Premium Features Unlocked

वे सारे features जिनका इस्तेमाल करने के लिए काइन मास्टर अपने उपयोगकर्ताओं से पैसे लेता है वह सारे फीचर्स आपको फ्री में इस मोड एप्लीकेशन में मिल जाते हैं। तो इस तरह एक तरीके से यह application आपको प्रों वीडियो एडिटिंग का लाभ देती है और आपके कई सारे पैसे बचाती हैं।

No Ads

इससे भी शानदार बात यह है कि काइन मास्टर की यहां mod application में यह सारे फीचर्स तो मिलेंगे लेकिन इंटरनेट ऑन होने पर कोई भी ऐड आपको स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा जिससे स्मूथली आप वीडियो एडिटिंग कर पाएंगे बिना रुकावट

तो इस तरह ढेरों फीचर्स आपको काइन मास्टर की मोड एप्लीकेशन में मिलते हैं मैं स्वयं पर्सनली Mod Apk का इस्तेमाल करता हूं। दोस्तों इसके अलावा अंत में कहना चाहूंगा अगर आपको काइन मास्टर के किसी विशेष वर्जन का मोड एपीके डाउनलोड करना है तो भी आप इंटरनेट पर यह फाइंड कर सकते है।

Kinemaster को ही उपयोग क्यों करें?

वैसे तो वीडियो के लिए कई सॉफ्टवेयर हैं जिसके मदद से हम वीडियो Edit भी कर सकते हैं लेकिन KineMaster एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से हम मोबाइल में बहुत ही आसानी से वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर पाएंगे।

KineMaster के प्रमुख फीचर्स:

वैसे तो KineMaster Apk में वीडियो एडिटिंग के लिए कई सारे फीचर्स होते हैं।लेकिन हम आपको इस पोस्ट में इसके कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में बताएंगे तो आइए जानते हैं। KineMaster Apk के कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में :-

काइन मास्टर को ओपन करने पर शरुआती इंटरफ़ेस में विडियो का साइज देखने को मिलता है जिसे हम अपने हिसाब से सेट करके अपने लिए एक प्रोफेशनल वीडियो के लिए साइज चुन सकते हैं। जैसे – 16:9, 9:16, 1:1 इसके अलावा हमें कई मास्टर के अंदर वीडियो एडिटिंग के कुछ बेसिक फीचर्स को देखने को मिलता है। जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है।

मीडिया ब्राउजर (Media Browser)

मीडिया ब्राउज़र में हमे फोटो या विडियो को add करने के आप्शन मिलता है। जिसे हम एडिटर में एडिट करेंगे।

ऑडियो लाइब्रेरी (Audio Library)

ऑडियो लाइब्रेरी से हम वीडियो के अंदर जो वॉइस डालने का रहता है। वह सारी ऑडियो हम यहीं से डाल सकते हैं। अगर आपने पहले से ही वॉइस ओवर करके सेव करके रखा है और आप उस ओडियो को अपनी मीडिया में यूज़ करना चाहते हैं, तो इस ऑडियो को हम इसी ऑडियो लाइब्रेरी की मदद से अपनी मीडिया फाइल में यूज़ करते हैं।

वॉइस रिकॉर्डिंग (Voice Recording)

KineMaster Apk के अंदर हमें वॉइस रिकॉर्डिंग करने के लिए भी ऑप्शन दिया जाता है जो किसी दूसरे एप्लीकेशन में ना के बराबर दिया जाता है। हम इसके अंदर अपने हिसाब से वॉइस को रिकॉर्ड करके अपने मीडिया में अपने हिसाब से डाल सकते हैं जिससे वीडियो काफी अच्छी बनती होती है।

लेयर्स (Layers)

लेयर्स के अंदर हम 5 फीचर्स और देखने को मिल जाते हैं। जो इस प्रकार से है:-

  1. मीडिया (Media) – यहां पर हमें सबसे पहले हमे मीडिया का ऑप्शन दिखाई पड़ता है इस मीडिया फाइल का यूज़, पहले से जो मीडिया लिया गया है उसके ऊपर और एक मीडिया डालने के लिए करते हैं।
  2. इफेक्ट (Effect)- लेयर्स के अंदर हमें एक इफेक्ट नाम का फीचर्स में देखने को मिल जाता है जिसकी सहायता से मीडिया में इफेक्ट डालकर अपने वीडियो को अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल बना सकते हैं जिससे वीडियो काफी अच्छी बनती है।
  3. ओवरलै – ओवरले की सहायता से हम वीडियो में कई प्रकार के स्टीकर को डाल सकते है।
  4. टेक्स्ट (Text) – काइन मास्टर में वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग करने के लिए टेस्ट नाम का विचार बहुत ही उपयोगी होता है क्योंकि इसी की मदद से हम अपने मीडिया फाइल में अपने हिसाब से ट्रस्ट डालते हैं जैसे वीडियो काफी अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल बनती है।
  5. हैंडराइटिंग (Hand Writing) – लेयर्स के अंदर आख़री पिक्चर्स हैंडराइटिंग होता है इस फीचर्स की मदद से हम वीडियो में अपने हाथ के द्वारा कुछ भी राइटिंग कर सकते हैं।

Trim/Split

ट्रिम या स्प्लिट की मदद से हम वीडियो को कट कर सकते हैं अगर वीडियो की लेंथ ज्यादा है तो हम इसमें कट करके छोटा कर सकते हैं इसके अंदर तीन प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाती है,जो इस प्रकार से है:-

  1. Trim to left Playhead – Trim to left Playhead की मदद से हम मीडिया के लेफ्ट साइड के एक्स्ट्रा पार्ट को कट कर सकते हैं, अलग कर या हटा सकते है।
  2. Trim to Right Playhead – Trim to Right Playhead की मदद से हम वीडियो के Right साइड के एक्स्ट्रा पार्ट को काट सकते हैं, अलग कर या हटा सकते है।
  3. Split to Playhead – Split to Playhead की मदद से मीडिया फाइल को अपने हिसाब से अलग-अलग कर सकते हैं।

Cropping – क्रॉपिंग की मदद से हम अपने मीडिया फाइल का अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

Volume – वॉल्यूम मैं हम मीडिया के साउंड को बढ़ा या घटा सकते हैं साथ में मीडिया के पिच को बढ़ाने या घटाने का ऑप्शन भी मिलता है तो इस पर आप अपने हिसाब से पिच कुछ चेंज भी कर सकते हैं।

Clip Graphic – क्लिप ग्राफिक्स में हम अपने मीडिया फाइल में कई प्रकार की डिजाइन को डाल सकते हैं जिसे डालने के बाद वीडियो काफी अट्रैक्टिव लगती है।

Speed Control – स्पीड कंट्रोल में हम अपनी मीडिया फाइल का स्पीड को अपने हिसाब से बढ़ाया घटा सकते हैं जैसा कि कहीं पर हमें अगर मीडिया फाइल की जल्दी-जल्दी चलाना हो तो उस जगह पर हम मीडिया को स्पीड कर देते हैं।

Rotate/ Mirroring – अक्सर हम जब वीडियो को मोबाइल से शूट करते हैं और सूट करके देखने के बाद हमें वीडियो उल्टा प्रतीत होता है। मीडिया को सीधा करने के लिए हम रोटेट/मिररिंग का यूज़ करते हैं।

Colour Filter – इस फीचर्स के अंदर कई प्रकार की कलर देखने को मिलती है जिसे डालकर हम अपनी मीडिया फाइल का क्लर्क चेंज कर सकते हैं।

Colour Adjustment – कलर एडजेस्टमेंट मे हम कलर को है चेंज करते हैं किंतु इस फीचर्स में हम कलर को अपने हिसाब से चेंज करते हैं यहां हमें अपने हिसाब से कलर को सेट करने का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी सहायता से हम अपने मीडिया फाइल का कलर अपने हिसाब से बदल सकते हैं।

Volume Envelope – वॉल्यूम एनवेलप से मीडिया फाइल का वाल्यूम बढ़ाया जाता है, लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप वीडियो के जिस जगह में वॉल्यूम डाउन रहता है, उस जगह का वॉल्यूम आप अपने हिसाब से बराबर कर सकते हैं या उससे भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

Audio Filter – ऑडियो फिल्टर में हम अक्सर अपनी मीडिया फाइल की आवाज को ही बदलते हैं लेकिन इसमें खास बात यह होती है कि इस फीचर्स की मदद से हम अपनी मीडिया फाइल के आवाज को बच्चे, रोबोटिक इत्यादि की तरह बना सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको kinemaster, kinemaster mod और kinemaster को फ्री में इस्तेमाल करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी फ़ोन में Kinemaster का Watermark कैसे हटाये?

FAQs

काइन मास्टर कैसे काम करता है?

काइन मास्टर ऐप वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिससे आप अपने मोबाइल में वीडियो एडिट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इसे अपने फोन में इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर रिया काइन मास्टर की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें और बताए गए इस पोस्ट में फीचर का इस्तेमाल कर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

क्या काइन मास्टर ऐप को बिना वाटर मार्क करके इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, बिना वाटर मार्क के काइन मास्टर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है लेकिन यदि आप बिना पैसा लगाए काइन मास्टर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

क्या मैं अपनी टैबलेट पर काइन मास्टर से वीडियो एडिट कर सकता हूं?

हां, काइन मास्टर टेबलेट पर भी को भी सपोर्ट करता है अर्थात आप गूगल प्ले स्टोर से काइन मास्टर को डाउनलोड करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं

क्या मैं काइन मास्टर एप्लीकेशन पर वीडियो को एडिट कर सकता हूं?

हां काइन मास्टर के इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से काइन मास्टर ऐप डाउनलोड करें और अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद अपने फाइल को काइन मास्टर एप्लीकेशन अपलोड कर एडिट कर सकते हैं।

बिना नाम वाला काइन मास्टर क्या है?

काइन मास्टर का फ्री वर्जन इस्तेमाल करने पर काइन मास्टर द्वारा वीडियो को एक्सपोर्ट करने के वक्त वाटर मार्क लगाया जाता है। यदि हम बिना वाटर मार्क के काइन मास्टर का इस्तेमाल करे तो उसे बिना नाम वाला काइन मास्टर भी कह सकते हैं।

Hope आपको Kinemaster का Watermark कैसे हटाये? की यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके पास कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट करे और पसंद आने पर सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते है।

Previous articleWhatsApp Hack Kaise Kare? 2023 (11 Tarike)
Next articleFacebook Account Hack Kaise Kare? (9 Tarike)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here