1 क्लिक में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप (2023)

0

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन से हैं? और उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाता है अगर आप भी ये जानना चाहते है कि Youtube Ki Video Kaise Download Kare? तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं, इसके लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

1 क्लिक में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप (2023)


यूट्यूब का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा रोजाना किया जाता है, अगर देखा जाये तो जो भी स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करता है यूट्यूब अवश्य ही चलाता होगा।

यूट्यूब पर हम मनोरंजन, पढ़ाई, खेलकूद, और डांस, म्यूजिक जैसी वीडियो ज्यादा देखते है अब ऐसे में कभी हमें कोई वीडियो बेहद पसंद आ जाती है तो हम उस वीडियो को save या डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि हम उसे किसी को शेयर कर सके या दोबारा देख सके।

हम उस वीडियो को यूट्यूब पर डाउनलोड तो कर सकते है हैं, लेकिन फ़ोन की गैलरी, स्टेटस या किसी को शेयर नहीं कर पाते हैं। तो आज हम खास आपको best Youtube video downloader hindi के बारे में बताएंगे जिन्हे इस्तेमाल करके youtube की किसी भी वीडियो को काफी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और उस वीडियो को शेयर या स्टेटस पर लगा पाएंगे।

तो दोस्तों अगर आप Short Video देखते है तो आप इन एप्प की मदद से उन Short Videos को Download कर सकते हैं, वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर हजारों एप्प्स हैं। लेकिन हम उन सभी एप्प में से सबसे BEST यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में बताएंगे जिनमे से आप किसी App की मदद से यूट्यूब की किसी भी बड़ी से बड़ी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।


यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप

गूगल प्ले स्टोर पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए हजारों ऐप देखने को मिल जाएंगे। पर हम आपको बेस्ट 15 Apps के बारे में बताएंगे जिन्हें इस्तेमाल करके आप यूट्यूब ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक की वीडियोस भी डाउनलोड कर सकेंगे।

हम आपको सभी एप्स के फीचर्स, डाउनलोड्स और रेटिंग्स के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आप तय कर सकते हैं की कौन सा ऐप आपके लिए बेहतर रहेगा।


#1. Snaptube

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में पहेले नंबर पर snaptube app है। Snaptube एक काफी अच्छा और बेहतरीन App है जो कि यूट्यूब वीडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड करता है इस App में वीडियोस और ऑडियो दोनों ही डाउनलोड किये जा सकते हैं। इस App का इस्तेमाल काफी बड़ी संख्या में किया जाता है।

ये यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिय सबसे पुराना भरोसेमंद App है जो गूगल प्ले स्टोर में मौजूद ने होने के बाद भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 240p से लेकर 4k तक वीडियो डाउनलोड की जा सकती है साथ ही फेसबुक और इंस्टग्राम की वीडियो भी इस App की मदद से डाउनलोड की जा सकती है ।

App NameSnaptube.apk
Rating3.2
App Size20.59 MB
Downloader1.3 billion
Official WebsiteClick

Snaptube एक थर्ड पार्टी App है जोकि गूगल क्रोम पर डाउनलोड करना होता है. चलिए हम आपको इसे डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बताते हैं, साथ ही इस App की मदद से यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड करने के बारे में भी बताएंगे अगर आप भी जानना चाहते है तो आपको इस पूरी प्रोसेस को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।


Snaptube से कोई भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

1. सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये, उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में snaptube apk लिखकर सर्च करना होगा। अब आप आपके सामने snaptube की official साइट आएगी जिसे आपको ओपन करना होगा। अब आपको snaptube डाउनलोड करने का बटन दिख रहा होगा जिसपर tap करके आपको उसे डाउनलोड करना होगा (यह आपके मोबाइल के लिए बिलकुल harmful नहीं है)

2. डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टाल करना होगा।

3. snaptube इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है। अब आपको यूट्यूब पर आना है और अपनी favourite वीडियो को ओपन करना है, उस वीडियो के टाइटल के ठीक नीचे शेयर बटन पर क्लिक करके उस वीडियो के लिंक का कॉपी करना है।


4. कॉपी करने के बाद आपको snaptube एप में वापस आना है और सर्च बॉक्स में उस लिंक को पेस्ट कर देना है

5. अब आपके सामने वो वीडियो खुल गयी होगी जो आप डाउनलोड करना चाहते थे। उस वीडियो के नीचे डाउनलोड करने का बटन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करके आप उस वीडियो को अपनी फ़ोन की गैलरी में सेव कर सकते है।

6. अगर आप चाहे तो ऑडियो, म्यूजिक या वीडियो की क्वालिटी भी बदल सकते है।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से snaptube की मदद से आप कोई भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।

#2. Vidmate

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर vidmate है क्यूकी Vidmate एक थर्ड पार्टी App है लेकिन ये आपके मोबाइल के लिए सिक्योर है और इसमें आप यूट्यूब वीडियो, व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल पर यह App उपलब्ध नहीं है इसे आप क्रोम ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए आपको गूगल पर जाकर सर्च करना होगा Vidmate APK सबसे पहली वेबसाइट आएगी जिससे आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Vidmate में हम यूट्यूब की वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी का भी चयन कर सकते है यह एक काफी फेमस एप्लीकेशन है जो यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे आप दूसरे प्लेटफार्म की वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक, इत्यादि इसमें कई गेम भी उपलब्ध हैं जो इसे दिलचस्प बनाते है।

Vidmate में वीडियो क्वालिटी 144p से लेकर 1080p तक देखने को मिल जाती है साथ ही इसमे ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम भी मौजूद है। और यह App आपकी वीडियो को हाईड भी रख सकता है जिसे केवल आप देख सकें।

App NameVidmate APK
App Size15.6 MB
Rating4.5
Downloader500million+
Official WebsiteClick

#3. HD Video Downloader

HD Video Downloader Appके जरिये यूट्यूब वीडियो काफी फ़ास्ट डाउनलोड की जा सकती है और ये प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस App का इस्तेमाल काफी बड़ी संख्या में किया जाता है यह app सिंपल और फ़ास्ट डाउनलोडिंग के लिए मशहूर है। आप इसे मोबाइल और pc दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते है

इस अप्प के रिव्यु भी काफी सकारात्मक हैं जो की इस App के प्रर्दशन को दर्शाता है इस app का इस्तेमाल वीडियो प्लेयर के तौरपर भी किया जा सकता है जोकि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से चलता है

इस App को डाउनलोड करना बेहद आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च करना होगा HD Video Downloader फिर आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

App NameHD Video Downloader
App Size7.8 Mb
Rating4.3
Downloader100 million +
Official WebsiteClick

#4. Tube Video Downloader Master

Tube Video Downloader Master App से हम यूट्यूब की किसी भी वीडियो को HD क्वालिटी में तेजी से डाउनलोड कर सकते है इस App की मदद से हम कई वीडियोस को एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसके एक मिलियन से अधिक डाउनलोडर है और 40 हजार से अधिक पॉजिटिव रिव्यु दिए गए हैं।

इस App का इस्तेमाल वीडियो प्लेयर की तरह  किया जा सकता है जोकि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से इस्तेमाल हो सकता है यह अप्प 360p से लेकर 1080p तक की वीडियो को डाउनलोड करने की अनुमति देता है। इस अप्प की मदद से हम किसी भी सोशल मीडिया की वीडियो को एक क्लिक पर डाउनलोड कर सकते है हम इसमें यूट्यूब की किसी भी मूवी को इंटरनेट की मदद से बड़ी तेजी से डाउनलोड कर पाएंगे

App NameTube Video Downloader Master
App Size13 MB
Rating4.6
Downloader1million +
Official WebsiteClick

#5. TubeMate Android

TubeMate Android अप्प यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए काफी पुराना और बेहतरीन App है यह एक समय में बहुत सी वीडियो को डाउनलोड करने में सक्षम है यह App हमे वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है।

इस App की मदद से हम और भी अन्य जगहों की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है जिसमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, Vimeo शामिल है। हम इसमें 1080p तक क्वालिटी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। टूयूबमेट App हमें किसी भी यूट्यूब वीडियो की ऑडियो भी डाउनलोड करके दे सकता है इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और साथ में इसमें सर्च इंजन भी दिया गया है जिसमे हम किसी भी वीडियो को सर्च कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है।

यह एक थर्डपार्टी अप्प है जो केवल गूगल पर उपलब्ध है इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल पर जाकर tubemate android सर्च करना होगा फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी जिससे हम इसे डाउनलोड कर सकते है इसे डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे भी दिया हुआ है।

App NameTubeMate Android
App Size24.3MB
Rating4.4
Downloader53 million
Official WebsiteClick

#7. Videoder

Videoder एक मेड इन इंडिया सोशल मीडिया वीडियो डाउनलोड करने वाली ऐप है। जिसकी मदद से आप यूट्यूब ही नहीं फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे कई सारे प्लेटफार्म की वीडियोस को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

खास बात है इस एप्लीकेशन का इंटरफेस जो आपको किसी भी वीडियो को सरलता पूर्वक डाउनलोड करने की अनुमति देता है, आप यूट्यूब पर वीडियोस को देखते देखते ऐप की मदद से वीडियो सीधा गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

बस आप जिस वीडियो को देख रहे हैं उस में दिए गए शेयर आइकन पर क्लिक करना है पर यहां वीडियोडर एप को सेलेक्ट करना है जिसके बाद आप जैसे ही क्वालिटी को सेलेक्ट करते हैं। डायरेक्टली वह वीडियो आपकी गैलरी में डाउनलोड हो जाती है यहां पर आप MP3 में भी यूट्यूब की वीडियोस को डाउनलोड कर पाएंगे।

App NameVideoder
App Size10.38MB
Rating3.7
Downloader7cr.
Official WebsiteClick

#8. Savefrom

अपनी यूट्यूब की पसंदीदा वीडियोस को सीधे स्मार्टफोन/ ऑफलाइन देखने के लिए Savefrom Apk एक शानदार एप्लीकेशन है इसकी ऑफिशियल वेबसाइट भी है जहां से यूज़र्स किसी भी यूट्यूब वीडियो की लिंक को कॉपी करके पेस्ट करते हैं।

और सीधा वहां से डाउनलोड करते हैं लेकिन अगर आप इसके सारे फीचर्स को एप्लीकेशन के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेव फ्रॉम की एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस विडियो डाउनलोडिंग एपीके की मदद से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, विमियो, यूट्यूब डेलीमोशन जैसे कई प्लेटफार्म पर अवेलेबल वीडियोस को सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं इस ऑफिशल एपीके को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के बाद आपको कहीं सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि आप किसी भी mp3 फाइल को MP4 में कन्वर्ट कर सकते हैं। तो चाहे अब आपको यूट्यूब वीडियोस को MP3 में सुनना हो या फिर पसंदीदा मूवीस, वीडियोस को यूट्यूब से सीधा डाउनलोड करना हो सेव फ्रॉम एक बेहतरीन एप्लीकेशन आपके लिए अल्टरनेटिव के तौर पर बन जाती है।

App NameSavefrom
App Size16.4MB
Rating4.8
Downloader10M
Official WebsiteClick

#9. Keepvid video downloader

वैसे तो स्टार्टिंग के किसी भी टॉप 3 एप्लीकेशन में से आप किसी भी एप को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर यूट्यूब की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए यूज कर सकते हैं। लेकिन अगर भरोसेमंद और पॉपुलर यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप की बात की जाए तो Keepvid का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

यह ऑनलाइन टूल कैसे काम करता है? यह जानने के लिए आप Keepvid की  ऑफिशियल वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर जाकर आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो के लिंक को सीधा पेस्ट करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीँ इसके सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आप इनके एपीके फाइल को भी इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात यह है यहां से वीडियो फास्ट डाउनलोड होती है और आपको किसी थर्ड पार्टी plugin की भी जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं इस ऐप का नुकसान यह है की इसके अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके paid version  का इस्तेमाल करना होगा अन्यथा फ्री में आपको इसमें कुछ Ads देखने को मिल सकते हैं।

App NameKeepvid
App Size10.5MB
Rating4.0
Downloader10M
Official WebsiteClick

#10. Instube

अब यह संभव है की पहली बार आप इस ऐप का नाम सुन रहे होंगे लेकिन बता दें अगर आपको जल्दी से यूट्यूब वीडियोस डाउनलोड करने हैं तो keepvid नामक यह एप्लीकेशन भी आपके लिए एक बेस्ट एप साबित हो सकती है।

ज्यादातर YouTube video downloading apps की तरह ही यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की वीडियोस को डाउनलोड करने की सुविधा देता है लेकिन अगर आप हाई क्वालिटी वीडियो यानी 4K में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं।

साथ ही अगर आप अक्सर यूट्यूब से वीडियो सोंग्स को mp3 में डाउनलोड करते हैं तो आप एक अलग से डाउनलोड फोल्डर भी इस एप्लीकेशन में बना सकते हैं। ऐप का एक बड़ा नुकसान यह है बड़ी साइज की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए आपको वाईफाई कनेक्टविटी की आवश्यकता पड़ेगी।

App NameInstube
App Size8.47MB
Rating4.0
Downloader10M
Official WebsiteClick

#11. Yt3 Downloader

गूगल पर जैसे ही आप yt3 सर्च करते हैं तो एक पॉपुलर वेबसाइट आपके सामने आएगी जहां से आप यूट्यूब की वीडियोस को आसानी से MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। बात की जाएगी इस yt3 डाउनलोडर नामक एपीके की तो यह इजी टू यूज होने के साथ ही कम एमबी की एप्लीकेशन है जिसको आसानी से किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टॉल कर इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो फिर यह स्मूथली आपके स्मार्टफोन में काम करेगी और यहां से आप मूवीस, वीडियोस इत्यादि जो कुछ डाउनलोड करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं। यदि App के नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो यहां से सिर्फ अभी आप यूट्यूब की वीडियोस को ही डाउनलोड कर सकते हैं बाकी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कि नहीं कर पाएंगे।

App NameYt3 downloader
App Size3MB
Rating4.0
Downloader10M
Official WebsiteClick

#12. itube go video downloader

यूट्यूब ही नहीं बल्कि हजार से ज्यादा website पर उपलब्ध वीडियोस को सीधा डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए itube आपको वन स्टॉप सर्विस प्रदान करता है, यहां पर आपको MP3 वीडियो से लेकर हाई क्वालिटी 4K वीडियोस को गैलरी में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है।

यही नहीं अगर आप कंप्यूटर में यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके पीसी वर्जन को भी अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में इंस्टॉल करके रन कर सकते हैं। अब तक हजारों यूज़र्स द्वारा इस एप्लीकेशन की सेवाएं ली गई है।

और काफी अच्छे इसको रिव्यूज मिले हैं, तो आप भी इस ऐप को एक बार ट्राई कर सकते हैं एप की खास बात यह है की आप यहाँ से हाई क्वालिटी में किसी भी वेबसाइट से वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीँ नेगेटिव पॉइंट् यह है कि इस ऐप के शानदार फीचर्स जैसे वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके paid वर्जन को खरीदना होगा।

App NameItube GO
App Size5.9mb
Rating4.0
Downloader10M
Official WebsiteClick

#13. Box movie browser download

Box movie मल्टीमीडिया downloading application है जिसे दुनिया में अधिकतर उन लोगों द्वारा डाउनलोड और उपयोग किया जाता है जो मूवीस, टीवी शोज इत्यादि देखने के शौकीन रहते हैं।

यहां पर आप फुल रेजोल्यूशन के साथ एचडी क्वालिटी में किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे उन्हें मूवीस देखने में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।

खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में आप हॉलीवुड की पॉपुलर मूवीस को इंसटैंटली अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं यूट्यूब का इस्तेमाल करने वाले तथा फेसबुक यूजर्स भी इस प्लेटफार्म से किसी भी शोर्ट या लोंग वीडियोस को अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।

App NameBox movie browser
App Size25MB
Rating4.0
Downloader10M
Official WebsiteClick

#14. Videobuddy

पूरी दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजिन होने की वजह से सबसे ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म पर वीडियो देखते हैं। इसलिए videobuddy एक ऐसा प्लेटफॉर्म है उन सभी यूजर्स के लिए जो यूट्यूब पर अक्सर वीडियोस को देखने के दौरान उन्हें सेव करने का मन बनाते हैं।

लेकिन उन्हें कोई तरीका पता नहीं होता, Videobudddy की मदद से आप इंसटैंटली किसी भी वीडियो को यूट्यूब के आसानी से 360p, 480p या फिर एचडी में डाउनलोड कर सकते हैं। तो वे लोग जो अक्सर फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर अपना ज्यादा समय वीडियो दिखाने में बिताते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन और सहायकमंद एप है।

इस ऐप में कई सारे अपडेट्स लगातार आते रहते हैं तो आप चाहे तो इसको भी ट्राई कर सकते हैं। ऐप के बारे में अधिक जानकारी आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं बहरहाल यूजर्स द्वारा अब तक इस ऐप को काफी अच्छा रिस्पांस दिया गया है।

App NameVideobuddy
App Size18MB
Rating4.0
Downloader10M
Official WebsiteClick

#15. Az video downloader

जब बात होती है मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट, फास्ट और फ्री एप्लीकेशन की तो AZ वीडियो डाउनलोडर का नाम यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए कई सारे लोगों द्वारा लिया जाता है। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में यह ऐप सबसे आख़िरी में आता है।

अब यह ऐप प्ले स्टोर पर तो आपको नहीं मिल पाएगी लेकिन थर्ड पार्टी वेबसाइट्स की मदद से आप ब्राउज़र से इसको जरूर अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर आपके घर में या ऑफिस में वाई फाई लगा हुआ है तो लंबी वीडियोस को यूट्यूब से डाउनलोड करने के लिए एक बढ़िया एप्लीकेशन है।

यह application MP3 वीडियो जैसे सभी फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है। हाल ही में इस एप्लीकेशन का नया वर्शन अपग्रेड किया गया है अगर आपका स्मार्टफोन सिक्स पॉइंट जीरो version से ऊपर का है तो आप इस एप्लीकेशन को एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं।

App NameAz video Downloader
App Size13.91MB
Rating4.0
Downloader1 M
Official WebsiteClick

क्या यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

आमतौर पर इस तरह के एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में किस तरह की दिक्कत नहीं आती है लेकिन फिर भी यदि आपको अपने डेटा और प्राइवेसी की चिंता है तो आपको एक एप्लीकेशन को बनाने वाले डेवलपर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

और साथ ही जब आप इस तरह की किसी भी एप्लीकेशन को स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करते हैं तो देखिएगा वह किन किन चीजों का एक एक्सेस ले रहे हैं अगर वह कॉल या अन्य तरह की संवेदनशील जानकारियों को लेते हैं तो आपको ऐसी एप्लीकेशन को तुरंत अपने स्मार्टफोन से इंस्टॉल कर देना चाहिए।

सबसे बेहतर तरीका है कि आप ऑफिशियल साइट का प्रयोग करें वहां से आप के वेबसाइट से सीधा यूट्यूब वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी कुछ यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप की लिस्ट। उम्मीद है की आपको यह लिस्ट ज़रूर पसंद आयेगी और हेल्पफुल लगेगी।

FAQ :

Q: यूट्यूब से गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: हिंदी अंग्रेजी जैसे किसी भी क्षेत्रीय भाषा के सोंग्स को youtube से सीधा MP3 MP4 में डाउनलोड करने के लिए आप vidmate, Snaptube एपीके का इस्तेमाल कर सकते हैं

Q: क्या सभी यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर एप प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे?

Ans: जी नहीं आपको कई सारे वीडियो डाउनलोडर एप्स को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट या फिर थर्ड पार्टी साइड से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा।

Q: यूट्यूब से वीडियो मेमोरी कार्ड में कैसे डाउनलोड करें?

Ans: आप इसके लिए स्नैपट्यूब या विडमेट एपीके या फिर वीडियोडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो साथियों इस तरह आज हमने जाना की यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने वाला बेस्ट ऐप कौन सा है? उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद यूट्यूब की वीडियो करना आपके लिए चुटकियों का खेल साबित होगा।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो कृपया इसको अधिक से अधिक सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है।

Previous articleMP3GOO 2023 – Free Mp3 Songs Download & Listen Online
Next articleइंटरनेट डाटा (MB) ट्रांसफ़र कैसे करे किसी भी सिम में
मेरा नाम अभिषेक सिंह है मैं बिहार के पटना का निवासी हूं। मैंने B.Sc (Physics) से ग्रेजुएशन किया है और मुझे एंड्राइड मोबाइल की काफ़ी जानकारी है। में इस ब्लॉग पर बेस्ट एंड्राइड ऐप्स से जुड़े लेख लिखता हूँ जिनको पढ़ कर आप अपने मोबाइल में बेस्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here