दोस्तों आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है चाहे फिर वो बच्चा हो या बूढ़ा! हर किसी का आपको सोशल मीडिया पर अपना एक अकाउंट देखने को मिल जाएगा। लोग जैसे ही सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं वो सोचते हैं कि उनके सोशल मीडिया पर भी बहुत सारी फॉलोअर्स हो जाए जैसा कि बाकियों के पास हैं। इसलिए आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप की लिस्ट शेयर करिंगें।
अगर आपका भी सोशल मीडिया पर कोई पेज है या फिर आप ने नया नया कोई पेज बनाया है तो आपके मन में भी followers बढ़ाने की इच्छा हो रही होगी लेकिन followers बढ़ाना कोई आसान काम नहीं है कुछ लोग तो साल भर मेहनत करने के बाद भी अपने सोशल मीडिया पेज पर फॉरवर्ड नहीं बढ़ा पाते हैं और give up कर देते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिससे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ा सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप के बारे में ही जानकारी दी है।
Follower Badhane Wala App 2023
जहां कुछ लोग सिर्फ टाइम पास करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया के दीवाने होते हैं और सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया का Algorithm न समझ पानी के वजह से वो सोशल मीडिया में पॉपुलर नहीं बन पाते हैं। और ये चीजें ज्यादा इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती है क्योंकि फेसबुक पर लोग ज्यादा पेज नहीं बनाते हैं। लेकिन हम यहां पर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप के बारे में बात कर रहे हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप 1k और 10k followers आसानी से बढ़ा सकते हैं। अगर आप सीधा प्ले स्टोर पर जाकर Followers badhane wala App सर्च करेंगे तो आपको कई सारे रिजल्ट मिल जाएंगे जिसे देख कर आप को सिर्फ confusion होगा! लेकिन वहीं अगर आप गूगल पर Followers badhane wala App सर्च करेंगे तो आपको 90% ऐसे ही एप्लीकेशन मिलेंगे जो नकली है और जो फॉलोवर्स बढ़ाने के नाम पर सिर्फ आपके पैसे लूटते हैं।
इस आर्टिकल में हमने आपको फॉलोअर्स बढ़ाने वाले जिस एप्लीकेशन के बारे में बताया है वो एप्लीकेशन बहुत ही genuine है और इस एप्लीकेशन की मदद से सच में followers बढ़ते हैं।
9 BEST इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप
अगर आपके इंस्टाग्राम पर बहुत ही कम फॉलोअर्स हैं या फिर आपके इंस्टाग्राम पर followers कम बढ़ रहे हैं तो आप नीचे बताए गए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं!
1. Real Followers & Likes via Tag
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप में Real Followers & Likes via Tag App सबसे अच्छा है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं वो भी मुफ्त में!
यह एक बिल्कुल ही सुरक्षित एप्लीकेशन है और इसकी मदद से आप सही में अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपका मोबाइल नेटवर्क तो सुरक्षित रहता ही है पर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी भी सुरक्षित रहती है।
इस एप्लीकेशन को आप Google Play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और App को काफी अच्छी रेटिंग भी दी है।
Real Followers & Likes via Tag के Features
इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिसका use करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं जैसे –
● ये एप्लीकेशन पूरी तरह से मुफ्त है, तो आप इसे प्लेस्टोर से आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
● ये App आप के इंस्टाग्राम पोस्ट को वायरल करने और पोस्ट में लाइक बढ़ाने के काम आता है।
● अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बिल्कुल Real और genuine फॉलोअर्स मिलते हैं जो आपके सभी पोस्ट से engage करते हैं।
● इसके अलावा इस एप्लीकेशन का यूज करने पर आपकी कोई भी जानकारी leak नहीं होती है।
● इस एप्लीकेशन की मदद से आप तेजी से followers बढ़ा सकते हैं।
● इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में आपको daily new quotes और tags की सुविधा मिलती है।
● इस App में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको App द्वारा दिए गए task को पूरा करना होगा।
● इसके अलावा एप्लीकेशन में followers बढ़ाने के लिए coins खरीदना पड़ता है जिसके लिए आप को Advertisement देखना पड़ता है।
● इस एप्लीकेशन को use करना काफी आसान है आप बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
Real Followers & Likes via Tag App का Use कैसे करें?
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Real Followers & Likes via Tag App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए steps को फॉलो करें –
1. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को open करना होगा। आप नीचे दिए गए डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके भी App install कर सकते है।
2. आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा। इसके बाद आपके सामने login page आ जायेगा। आप उसमे लॉगिन कर लीजिए।
3. लॉगिन करने के बाद आप के सामने एप का होमपेज ओपन हो जाएगा।
4. यहां पर आप को कई सारे likes Wale Quotes देखने को मिलेंगे। तो अगर आप अपने कैटेगरी के मुताबिक इन्हे अपने insta पर डालेंगे तो आप के फॉलोवर्स बढ़ जायेंगे।
Real Followers & Likes via Tag की पूरी जानकारी
App name Real Followers & Likes via Tag
Size 14 MB
Ratings 4.8 star
Downloads 50L
2. Turbo Followers for Insta like
वैसे तो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे लेकिन उनमें से Turbo Followers App बहुत ही अच्छा काम करता है और इसकी मदद से आप बहुत ही तेजी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस एप्लीकेशन में आपको हर दिन 1000 followers बढ़ाने की भी सुविधा मिलती है तो आप समझ सकते हैं कि इस एप्लीकेशन को यूज करके आप कितनी तेजी से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। ये एप्लीकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर आसानी से फ्री में मिल जाएगी। बहुत से लोगों ने इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया है और इसका इस्तेमाल करने के बाद अपने अच्छे reviews भी दिए हैं।
Turbo Followers for Insta like App के Features
इस एप्लीकेशन की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोवर्स बढ़ाना काफी आसान है इसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम post में followers के engagement को भी बढ़ा सकते हैं।
● इस App का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स आफ काफी तेजी से बढ़ा सकते हैं।
● ये App आपको एक ही दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देता है।
● इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
● इस एप्लीकेशन का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप न सिर्फ अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं बल्कि अपने पोस्ट और reels पर लोगों का इंगेजमेंट भी बढ़ा सकते हैं।
Turbo Followers for Insta like की पूरी जानकारी
App name Turbo Followers for Insta like
Size 10 MB
Ratings 4.3 star
Downloads 10k
3. Fast Followers & Real likes
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको इससे अच्छा दूसरा कोई एप्लीकेशन नहीं मिलेगा, इस एप्लीकेशन में आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कई सारे सुविधाएं मिलती हैं। जैसा कि आपको पता है इंस्टाग्राम पर followers तभी बढ़ते हैं जब लोगों के पोस्ट और वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं। जो कि सिर्फ अच्छे hashtag का इस्तेमाल करने से ही मुमकिन होता है।
इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे अच्छे-अच्छे hashtag मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पोस्ट वायरल कर सकते हैं।
Fast Followers & Real likes के features
अगर आप एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होना चाहते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी जो आप इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कई बेहतरीन features मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं जैसे –
● इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को organic तरीके से बढ़ा सकते हैं और अपने audience को customize कर सकते हैं।
● इस App में आपको अपने post और videos में real views और likes पाने की सुविधा मिलती है।
● इस एप्लीकेशन में आपको अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के campaigns set up करने के लिए आपको password लगाने की जरूरत नहीं होती।
● इस App में आपको पूरा का पूरा business dashboard मिल जाता है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के insight को देख सकते हैं।
● इस एप्लीकेशन में आपको इंस्टाग्राम इंगेजमेंट बढ़ाने की भी सुविधा मिलती है।
● इस एप्लीकेशन में आपको user friendly interface मिलता है तो आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
● यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगा तो आप वहां से इसे free में डाउनलोड कर सकते।
● इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।
Fast Followers & Real likes की पूरी जानकारी
App name Fast Followers & Real likes
Size 14 MB
Rating 4.3 star
Download 5L +
4. Fast Followers & Likes Pro X
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अगर आप किसी अच्छे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो ये एप्लीकेशन सिर्फ आपके लिए ही है। ये एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ।
अपने इंस्टाग्राम पेज पर like, comment, share जैसी चीजों को भी बढ़ा सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको followers बढ़ाने के लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है इतना ही नहीं ये एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है।
प्लेस्टोर पर इस एप्लीकेशन को भी काफी लोगों ने डाउनलोड किया है! तो आप भी निश्चिंत होकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को काफी अच्छी रेटिंग दी गई है ।
Fast Followers & Likes Pro X के features
इस एप्लीकेशन में आपको followers बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जैसे –
● इस एप्लीकेशन को यूज करने पर आपके followers जो बढ़ते हैं वो असली followers होते हैं जो आपके अकाउंट पर सलाम के लिए नहीं होते बल्कि आपके पोस्ट वीडियो पर लाइक और शेयर भी करते हैं।
● अगर आप यह सोच कर परेशान है कि इस एप्लीकेशन में आपको complicated interface देखने को मिलेगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि इस App में आप को easy to use interface मिलता है जिसकी मदद से आप आसानी से आपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।
● इस एप्लीकेशन में आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहती है तो आपको अपने security को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Fast Followers & Likes Pro X की पूरी जानकारी
App name Fast Followers & Likes Pro X
Size 33 MB
Rating 4.3 star
Download 10L
5. Followers pro, get insta likes
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में अगर आपको भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आप भी उनके तरह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आप बिना पैसा लगाए followers बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने पोस्ट को बहुत ही जल्दी वायरल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने पर जो फॉलोअर्स आपके अकाउंट पर बढ़ते हैं वो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक, comment, शेयर सब कुछ करते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाकर आप एक इनफ्लुएंसर बन सकते हैं।
Followers Pro, get insta likes के features
इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं जैसे –
● इस एप्लीकेशन में आपको बिल्कुल ओरिजिनल followers मिलते हैं तो आपको ये सोच कर परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आगे बढ़ने के लिए आपने शॉर्टकट का इस्तेमाल किया है तो आपको fake followers मिलेंगे।
● इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप एंड्रॉयड मोबाइल में करने के साथ-साथ आईफोन में भी कर सकते हैं।
● इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है तो आप आसानी से इसका यूज कर सकते हैं।
● इस एप्लीकेशन में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको कई सारे अलग-अलग tools मिल जाते हैं, जिसका यूज करके आप आसानी से अपने post को वायरल कर सकते हैं।
Followers pro, get insta likes की पूरी जानकारी
App name Followers pro, get insta likes
Size 7.7 MB
Ratings 4.3 star
Download 1L +
6. Ins followers by hashtag
अगर आपको इंस्टाग्राम पर असली फॉलोअर्स चाहिए तो आप के लिए ये एप्लीकेशन सबसे अच्छा है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कम समय में न सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं बल्कि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक और शेयर भी बढ़ा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं तो आप को security को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर काफी सारे लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे काफी अच्छी रेटिंग दी है।
Ins followers by hashtag के Features
इस एप्लीकेशन में आपको इंस्टाग्राम followers बढ़ाने के लिए कई सारे features मिलते हैं जैसे –
● इस एप्लीकेशन में आपको फॉलोवर्स बढ़ाने के साथ-साथ पोस्ट पर views और like भी ज्यादा मिलता है।
● इस एप्लीकेशन में आपको कई सारी मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं।
● इस एप्लीकेशन को use करना बहुत आसान होता है तो आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
● इस एप्लीकेशन में आपको customer support भी मिलता है तो आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Ins followers by hashtag की पूरी जानकारी
App name Ins followers by hashtag
Size 5.3 MB
Rating 4.7 star
Download 10L
7. Followeers & likes -Tag
इंस्टाग्राम में अपने अकाउंट में कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए Followeers & likes -Tag + बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत ही कम समय में बड़े आसानी से फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं और प्रसिद्ध बन सकते हैं।
यह आपको कई तरह के टिप्स और suggestion देते हैं अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए और अपनी पोस्ट और reels में ज्यादा लाइक और कमेंट पाने के लिए। यह ऐप आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए बेहद जरूरी है, जिस पर ध्यान देकर आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को आसानी से संभाल सकते हैं और अपने इंस्टा अकाउंट के फॉलोअर्स को भी बना सकते हैं।
Followeers & likes -Tag + के features
● इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टा पोस्ट को सुधार सकते हैं और उन्हें काफी आकर्षक बना सकते हैं जिससे कई सारे लोग आपके अकाउंट को फॉलो करें और आपके पोस्ट को लाइक करें।
● Followeers & likes ऐप आपको अपने इंस्टा अकाउंट को और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए कई सारे फीचर्स प्रोवाइड करता है।
● यह एप्लीकेशन आपको अभी के ट्रेंडिंग सोंग्स के बारे में भी बताता है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी जींस और पोस्ट को और भी ज्यादा यूनिक बना सकते हैं।
● इस एप्लीकेशन के फीचर्स का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अगर आप इस एप्लीकेशन के नियमों का पालन सही तरीके से करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में अपने इंस्टा अकाउंट में अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं जिनसे आपकी पोस्ट और reels में लाइक और कमेंट की संख्या भी बढ़ जाएगी।
Followeers & likes -Tag की पूरी जानकारी
App name Followeers & likes -Tag
Size 7.2 MB
Rating 4.8 star
Downloads 10T
8. Real followers & likes
अगर आप अपने इंस्टा अकाउंट में अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए एक बहुत ही आसान और जल्दी तरीके के बारे में सोच रहे हैं तो इस काम में यह Real followers & likes ऐप आपकी मदद करेगा। इस ऐप के मदद से आप अपने पोस्ट स्टोरीज प्रोफाइल आदि को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं जिससे कई लोग आपको फॉलो करें और इंस्टाग्राम में आपके फॉलोअर्स पड़ जाए।
इस ऐप की मदद से आप बहुत ही कम समय में एक अच्छे सोशल मीडिया इनफ्लुएंस बन सकते हैं और इससे आप कई सारे पैसे भी कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपकी तरह के टिप्स और सजेशन देता है अपने अकाउंट को मजेदार बनाने के लिए। इस ऐप के फीचर्स का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह आप आपको बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर में भी मिल जाता है।
Real followers & likes के features
● यह एप्लीकेशन आपको अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को अच्छा बनाने में आपकी मदद करता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने इंस्टा पोस्ट को एडिट कर सकते हैं और उनमें अपने पसंद के सारे element भी डाल सकते हैं, ऐसा करने के बाद यह ऐप आपके पोस्ट पर कई सारे लाइक और कमेंट दिलवाता है।
● इस एप्लीकेशन में आप अपने खुद के पोस्ट बना सकते हैं। पोस्ट बनाते समय आप अपने खुद के लिखे हुए quotes डाल सकते हैं पोस्ट के बैकग्राउंड को चुन सकते हैं उसमें फ्रेम डाल सकते हैं।
● एप्लीकेशन आपके इंस्टा अकाउंट को संभालता भी है और जब भी आपके फॉलोअर्स घटने लगे तो उसे मैनेज करने में आपकी मदद करता है।
● Real followers & likes ऐप के फीचर से आप जान सकते हैं कि आपके इंस्टा अकाउंट में में कौन सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करता है और कौन आपका सबसे अच्छा और असली फॉलोअर है।
● अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कोई पोस्ट करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके पोस्ट को कई सारे इंस्टा यूजर्स में फैला देता है जिससे आपके पोस्ट को कई सारे लाइक और कमेंट मिलते हैं।
Real followers & likes की पूरी जानकारी
App name Real followers & likes
Size 9.7MB
Rating 4.2 star
Download 10L
9. Get followers like
Get followers like ऐप की मदद से आप इंस्टाग्राम में अपने अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ा सकते हैं , और अपनी पोस्ट और reels में कई सारी लाइक और कमेंट भी पा सकते हैं। इस ऐप से पोस्ट करते रहने से आपके फॉलोवर्स नहीं बढ़ेंगे इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट पाने के लिए आपको कुछ टूल्स का इस्तेमाल करना होगा जो App में मिल जाएगा।
इसके फीचर्स बहुत ही अच्छे है जिसके इस्तेमाल से आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं और अपने इंस्टा प्रोफाइल को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं जिससे आपके हर दिन फॉलोअर्स बढ़ते रहेंगे।
Get followers like के features
● Get followers like आपको अपने पोस्ट को और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए के सारे फीचर देता है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने पोस्ट और Reels को एडिट कर सकते हैं और फिर यह आपकी पोस्ट में कई सारे लाइक ले आता है।
● इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्टोरीज में कई तरह के एडिट कर सकते हैं।
● इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है तो इस ऐप की मदद से आप बहुत ही कम समय में अपनी इंस्टा प्रोफाइल को खास बना सकते हैं।
● अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कुछ पोस्ट करने के बाद ही यह एप के आपको कई सारे फॉलोअर्स ला कर देता है जिससे आपकी पोस्ट में लाइक और कमेंट की संख्या काफी बढ़ जाती है और इससे आपका पोस्ट भी काफी फेमस होने लगता है।
● यह ऐप आपको hashtag के इस्तेमाल को भी अच्छे से बताता है जिससे अगर आप अपनी किसी पोस्ट में या स्टोरी में hashtag का इस्तेमाल करते हैं तो यह उसको काफी वायरल कर देता है और इससे आपका अकाउंट बहुत वायरल हो जाता है जिससे आपके फॉलोवर्स ही बढ़ जाते हैं।
Get followers like की पूरी जानकारी
App name Get followers like
Size 48 MB
Ratings 4.7 star
Download 10L
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाते हैं?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बनाना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है जितना कि लोग समझते हैं। अधिकतर लोग इंस्टाग्राम पर लंबे समय तक काम करते ही नहीं और सोचते हैं कि वो रातों-रात सक्सेसफुल हो जाएंगे। और जब ऐसा नहीं होता है तो वो followers बढ़ाने के अलग अलग तरीके खोजने लगते हैं। क्योंकि उन्हें किसी भी तरह से इंस्टाग्राम पर फेमस होना होता है। उल्टे सीधे तरीकों से इंस्टाग्राम पर आप followers बढ़ा सकते हैं लेकिन इस तरीके से followers बढ़ाने का कोई फायदा नहीं है।
क्योंकि जो दूसरे लोग होंगे वह आपके अकाउंट को देखते ही पहचान लेंगे कि आपने अपनी मेहनत से नहीं बल्कि शॉर्टकट का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बढ़ाया है। इसीलिए वो आपको कोई ऐसा मौका भी नहीं देंगे जिससे आप पैसे कमा सके! मतलब ना तो आपको कोई sponsorship मिलेगी और ना ही कोई आपको guest post डालने के लिए कहेगा।
तो इस तरीके से आप समझ सकते हैं कि ऐसे फॉलोअर्स बढ़ाने का कोई मतलब ही नहीं है। लेकिन परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है! एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप सही तरीके से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
1. Regular post करें
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो consistency के ऊपर चलता है अगर आप इस प्लेटफार्म पर कंसिस्टेंट होकर post करते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। लेकिन वहीं अगर आप एक दिन post करके 4 दिन गायब हो जाते हैं तो आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा।
और इंस्टाग्राम पर यह चीज ज्यादा होती है इंस्टाग्राम पर जो लोग रेगुलर पोस्ट नहीं डालते हैं उन लोगों के पोस्ट ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचते हैं। और जब उनके पोस्ट दूसरों को दिखते ही नहीं है तो उन्हें followers तो क्या, उनके पोस्ट पर कोई लाइक और कमेंट भी नहीं आता है।
इसलिए अगर आपको इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाना है तो आपको इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट डालने की आदत बनानी पड़ेगी।
2. Normal से professional Account में बदले
इंस्टाग्राम पर अगर आपका कोई normal account है तो जितनी जल्दी हो आपको अपने normal account को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल देना चाहिए क्योंकि जब आप अपने अकाउंट को स्विच करते हैं तो आपके अकाउंट में professional features enable हो जाते हैं।
जिसमें कई सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जिसकी मदद से आप अपने फॉलोअर्स को समझ सकते हैं और insight देखकर जान सकते हैं कि आपके फॉलोअर किस समय ज्यादा active होते है और उन्हें किस तरह की चीजें पसंद आ रही है।
3. Instagram profile को customize करें
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बना देने के बाद उन्हें और कुछ करने की जरूरत ही नहीं है लेकिन अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको आपने प्रोफाइल को भी एडिट करना पड़ेगा और उसे बिल्कुल प्रोफेशनल जैसा बनाना होगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़े तो आपको अपने प्रोफाइल को अपनी कैटेगरी के किसी ज्यादा फॉलोअर्स वाले प्रोफाइल के तरह ही बना देना चाहिए। कहने का मतलब ये है कि आपको अपने प्रोफाइल में भी वो सारी चीजें लिखनी होगी जो आपकी कैटेगरी के लोगों ने लिख रखी है। ऐसा करने से आपका अकाउंट प्रोफेशनल जैसा लगेगा जिसकी वजह से जब लोग आपके प्रोफाइल को देखेंगे तब वो आपके प्रोफाइल को फॉलो कर लेंगे।
4. Niche को ध्यान में रखकर पोस्ट करें
कुछ लोग इंस्टाग्राम पर बेवकूफों की तरह सिर्फ पोस्ट करते जाते हैं और ये तक नहीं देखते कि लोग उनके पोस्ट को पसंद कर भी रहे हैं या नहीं! जिसकी वजह से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स नहीं बढते हैं और उन्हें लगता है कि ये उनकी बस की बात नहीं है।
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह के पोस्ट डाल रहे हैं तो आपको जल्दी ये करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम पर कोई follower नही बढ़ेगा। Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर आपने इंस्टाग्राम पेज के niche यानी के टॉपिक के हिसाब से ही पोस्ट करना होगा।
ऐसे में अगर आप इन जरूरी बातों को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। तो दोस्तों आशा करते है की अब आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप और इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
FAQ
इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स पाना काफी आसान है इसके लिए आपको सिर्फ आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कस्टमाइज करना होगा, प्रोफाइल को सेट अप करना होगा और रेगुलर पोस्ट डालना पड़ेगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके इंस्टाग्राम पर 1,000 फॉलोअर्स आसानी से बन जाएंगे।
अगर आप फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन
Crowdfire, Followers & Unfollowers सबसे अच्छा ऐप है।
अगर आपको अपने सोशल मीडिया पर फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आर्टिकल में हमने आपको कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताया जिस का यूज करके आप फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
आर्टिकल में बताए गए Apps का इस्तेमाल करके आप आसानी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी है साथ ही आपको अलग से बताया है कि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन-कौन से हैं!
तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।
उम्मीद है की आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप की लिस्ट पसंद आयी होगी, और आप जान गये होगे की इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाया जाता है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.