[FREE] गाना डाउनलोड करने वाला ऐप (कोई भी गाना डाउनलोड करें)

2

दोस्तों गाना सुनने का शौक हर किसी को होता है चाहे बच्चा हो या बड़ा हर कोई अपनी पसंद का गाना सुनता है। किसी को romantic songs अच्छे लगते हैं तो किसी को Rap सुनना अच्छा लगता है और वहीँ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पुराने गाने और ग़ज़लों का बहुत शौक होता है। आज इस पोस्ट में हम आपको टॉप बेस्ट फ्री गाना डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में बतायेंगे।

[FREE] गाना डाउनलोड करने वाला ऐप (कोई भी गाना डाउनलोड करें)


यूट्यूब हो या फिर कोई दूसरा गाने वाला एप्लीकेशन किसी में भी आपको गाने को सीधे अपने मोबाइल के स्टोरेज में डाउनलोड करने का option नहीं मिलता है। जिसकी वजह से अधिकतर लोग अपने मोबाइल पर गाना डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। अगर आपको भी गाने सुनने का बहुत ज्यादा शौक है लेकिन आपको अपने मोबाइल पर गाना डाउनलोड करना नहीं आता है।

तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप third party application का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल पर गाना डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता की किस एप्लीकेशन से गाना डाउनलोड किया जाता है तो इस आर्टिकल में हमने आपको गाना डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है तो इसे पूरा जरुर पढ़े।

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप जो प्ले स्टोर पर मौजूद हैं उनकी जानकारी नीचे दी गई है;

कोई भी गाना डाउनलोड कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


1. Audiomack: music downloader

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में यह पहेले नंबर पर है क्यूकी Audiomack गाना डाउनलोड करने वाला सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने पसंद का कोई भी गाना आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको ना सिर्फ गाना डाउनलोड करने में मदद करता है बल्कि इस एप्लीकेशन के जरिए आप गाने को अपने मोबाइल में play करके भी सुन सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको हर तरह के गाने सुनने को मिल जाते हैं। वैसे तो ये एप्लीकेशन एक गाना डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन है लेकिन इसका इस्तेमाल आप music player के तरह भी कर सकते हैं।

इस App के अंदर गाना बहुत ही speed में download होता है अगर आप इस एप्लीकेशन से गाना डाउनलोड करते हैं तो आप पलक झपकते अपने पसंद का गाना डाउनलोड करके सुन सकते हैं और आपका नेट भी खर्चा नहीं होगा। इस ऐप के जरिए आप जो गाने डाउनलोड करते हैं उसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है तो आप को ये भी सोचने की जरूरत नहीं है कि आपको गाने सही से सुनाई नहीं देंगे क्योंकि इस एप्लीकेशन द्वारा डाउनलोड की गई गाने की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।


Audiomack App के features

अगर आप गाना डाउनलोड करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको काफी बेहतरीन गानों का कलेक्शन देखने को मिलेगा और इसमें आप को नए गानों को भी ऑफलाइन डाउनलोड करके सुनने का मौका मिलेगा। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वाले लोगों को कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे –

  • इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने पसंद के किसी भी music category जैसे Hip-Hop, Rap, R&B, EDM, Afropop, और Reggae के गानों को डाउनलोड कैसे सुन सकते हैं।
  • गाना डाउनलोड करने के लिए ये APP और अच्छा इसलिए है क्योंकि इसमें गाना डाउनलोड करने के लिए आपको अपने mobile data का यूज़ करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • सिर्फ एक क्लिक के अंदर आप अपने पसंद का कोई भी music track डाउनलोड करके अपने पसंद के गानों का मजा ले सकते हैं।
  • गाना डाउनलोड कर लेने के बाद आप उस गाने को एप्लीकेशन के अंदर ही प्ले करके सुन सकते हैं।
  • इस App के होम पेज पर आपको trending का एक सेक्शन देखने को मिलेगा उसमें आपको हर तरह के latest और trend कर रहे गाने देखने को मिलेंगे जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड करके सुन सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप अपने मोबाइल के local MP3s, WAV, M4A, AAC जैसी फाइल को Add करके उसे सुन सकते हैं।
  • आजकल गानों का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको आपके दोस्तों से पहले ही ट्रेंड कर रहे सारे गानों की जानकारी मिल जाएगी।
  • इतना ही नहीं इस App के अंदर अलग-अलग तरह के गानों की playlist भी बनाई हुई है जो आप अलग-अलग तरह के मूड में सुन सकते हैं। अगर आपको कोई playlist अच्छी लगती है तो आप उसे भी सीधे डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन गाने सुनने का मजा ले सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आपको हर तरह के Albumbs, playlist, artist, trending song सब कुछ सुनने को मिल जाएगा।

Audiomack: music downloader के बारे में पूरी जानकारी

App nameAudiomack music downloader
Rating4.6 Star
Size19 MB
Downloads500,00,000 + downloads
Offered byAudiomack music Apps

Audiomack App से गाना डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपको अपने मोबाइल पर गाना डाउनलोड करना है तो इसके लिए आप Audiomack एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का use करके गाना डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को play store से डाउनलोड करना पड़ेगा। ‌अगर आपने एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है तो आप गाना डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो कर सकते हैं ।

  1. मोबाइल पर गाना डाउनलोड करने के लिए Audiomack App को अपने फोन पर इंस्टॉल कर लेने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए।
  2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमें आपको App से संबंधित की जानकारी देखने को मिलेगी और उसके नीचे Continue का एक बटन देखने को मिलेगा। तो आप उस बटन पर सीधा क्लिक कर दीजिए।
  3. उस बटन पर क्लिक करके आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको Login करने के लिए कहा जाएगा।
  4. आप चाहे तो Google, Facebook, email id किसी भी चीज का यूज़ करके लॉगिन कर सकते हैं तो आप लॉगिन कर लीजिए।
  5. Login करने के बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे यहां पर आपको प्रोफाइल create करने के लिए कहा जाएगा और आप से आप की age, gender पूछी जाएगी तो आप अपनी जानकारी डाल दीजिए और फिर complete your profile के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  6.  इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको जिस भी तरह के गाने पसंद है आपको उन गानों में से अपने पसंद के गाने सिलेक्ट कर लेने हैं जैसे अगर आपको पंजाबी गाने सुनने का शौक है तो आप पंजाबी सेलेक्ट कर लीजिए और Rock, Hip hop, Pop में से कुछ भी सिलेक्ट कर लीजिए।
  7. और उसके बाद finish बटन पर क्लिक कर दीजिए। इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले आएंगे। यहां पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

Note – जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां पर आपको कई अलग-अलग तरह के गाने देखने को मिल रहे हैं ऐसे में अगर आपको उन में से कोई गाना पसंद है तो आप उस गाने को डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप नीचे दिखाई दे रहे Search के बटन पर क्लिक करके अपने गाने का नाम लिखकर अपने पसंद का गाना सर्च कर सकते हैं और फिर उस गाने को डाउनलोड कर सकते हैं।


  1.  तो अब आप नीचे दिखाई दे रहे हैं सर्च बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  2. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको search bar में अपने पसंद के गाने का नाम लिख देना है और दाहिने तरफ दिखाई दे रहे search के बटन पर क्लिक कर देना।
  3. जैसे ही आप अपने पसंद का गाना लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने कई सारे गाने के रिजल्ट आ जाएंगे तो उनमें से जो गाना आपको डाउनलोड करना है, आप उसके सामने दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक कर दीजिए।
  4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Download का एक बटन देखने को मिलेगा तो आप उस बटन पर click कर दीजिए।
  5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
  6. कुछ सेकेंड के अंदर ही आप का गाना डाउनलोड हो जाएगा और आपको स्क्रीन पर उस गाने के सामने एक tick का sign देखने को मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आप का गाना आप डाउनलोड हो चुका है और आप इसे ऑफलाइन सुन सकते हैं। ‌
  7. जैसे ही आप इस गाने पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप का गाना बजना शुरू हो जाएगा।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसमें आप जो भी गाना डाउनलोड करते हैं वो इस एप्लीकेशन के cloud में डाउनलोड हो जाता है जिससे आपके मोबाइल का storage नहीं भरता। मतलब यह कि इस एप्लीकेशन के जरिए आप जितना चाहे उतना गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

2. MP3 downloader, youtube player

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है mp3 downloader, अगर आपको इंडिया के टॉप music download करने वाले एप्लीकेशन के जरिए गाना डाउनलोड करना है तो आप इस एप्लीकेशन को आंख बंद करके डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि इस App के अंदर आपको काफी लाजवाब फीचर देखने को मिलते हैं।

इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन के जरिए कोई भी गाना बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं है आप सिर्फ एक click में अपने पसंद का कोई भी गाना डाउनलोड करके सुन सकते हैं।


वैसे तो यह एप्लीकेशन गाना डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन है लेकिन इसे आप music player के तेरा भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें music player बिल्कुल free है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप गानों को डाउनलोड करके ऑफलाइन सुन सकते हैं। इस एप्लीकेशन की एक और खास बात ये है कि इसमें आपको हर तरह के फॉर्मेट में गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है। इस एप्लीकेशन द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले गानो की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।

MP3 downloader, youtube player के features

गाना डाउनलोड करने वाले इस ऐप में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। और इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके ज्यादातर सभी फीचर्स free होते हैं।

  • इस एप्लीकेशन में आप जितने चाहे उतने गाने सुन सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ads बिल्कुल भी नहीं मिलते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के प्रीमियम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको subscription लेने की कोई जरूरत नहीं है।
  • ये एक All in one online streaming music player है जिसके द्वारा आप काफी अच्छे-अच्छे गाने सुन सकते हैं।
  • इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन के अंदर आपको अलग-अलग तरह के गानों का recommendation भी दिया जाता है जिससे आप अपने पसंद के गाने आसानी से सुन सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपनी पसंद के कोई भी song, playlist सर्च कर सकते हैं। इस App के अंदर आपको albums, songs, artists, remixes, singles, covers, FM radio, podcasts जैसी कई अलग-अलग तरह की कैटेगरी मिलती हैं तो आप इनमे से कुछ भी सुन सकते हैं।
  • आप अपने यूट्यूब का music playlist भी यहां पर import कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप अपने Mood के हिसाब से भी अपने पसंद के गाने सर्च कर सकते हैं और अपने पसंदीदा गाने सुन सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको 50 से ज्यादा अलग-अलग theme देखने को मिल जाएंगे।
  • इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में आपको video देखने का भी विकल्प मिलता है और इस App में आप हाई क्वालिटी के वीडियो आसानी से देख सकते हैं।
  • इस App में गाने डाउनलोड कर लेने के बाद आप उसे offline भी सुन सकते हैं मतलब ये कि भले ही आपके पास मोबाइल डाटा हो या ना हो आप गाने सुन सकते हैं।
  • इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको Ringtone maker, MP3 cutter, Sleep timer जैसे काफी cool features भी देखने को मिलते है।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आपको Offline background playback का फीचर मिलता है मतलब आपको गाना सुनने के लिए एप्लीकेशन को स्क्रीन पर ओपन करके रखने की जरूरत नहीं है आप background में भी इसे यूज कर सकते हैं।
  • इस App में हर तरह का audio format play हो जाता है चाहे वो फिर MP3, FLAC, M4B, MP4, 3GP, MID हो या OGG । आपको किसी भी तरह के गाने सुनने में अब कोई परेशानी नहीं होगी।
  • आप चाहे तो एप्लीकेशन का यूज़ करते हुए आप इसके battery saver mode को भी On कर सकते हैं। ‌
  • इस एप्लीकेशन में आपको काफी बेहतरीन Headset Bluetooth controls देखने को मिलते हैं।
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए आप अपने गानों को बहुत ही आसानी से Shuffle, Repeat, Bass boost भी कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के।
  • जब आप इस App में गाना सुनता है तो आपको playback speed का भी फीचर मिलता है जिससे आप अपने गाने के speed को कम ज्यादा कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं ये एप्लीकेशन अपने यूजर को अलग से अच्छे-अच्छे गानों की playlist भी recommend करता है। तो आप अलग-अलग मूड के हिसाब से गाना भी सुन सकते हैं।
  • अगर कोई गाना आपको बहुत अच्छा लगता है और आप उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं या कोई प्लेलिस्ट आपको पसंद आ गई है जिससे आप शेयर करना चाहते हैं तो आप आसानी से share बटन पर क्लिक करके अपने पसंद का गाना किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

MP3 downloader, youtube player की पूरी जानकारी

App nameMP3 downloader, youtube player
Rating4.0 Star
Size13 MB
Downloads10, 00,00,000 + downloads

Download

3. Music downloader MP3 download

अपने पसंद के गाने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके सुनने के लिए Mp3 Music Downloader एक बहुत ही अच्छा App है। इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपने पसंदीदा गानों को न सिर्फ ऑनलाइन सुन सकते हैं बल्कि ऑफलाइन भी उसे डाउनलोड करके उसके मजे ले सकते हैं।

इतना ही नहीं इस एप के जरिए आप अपने पसंद के गाने को फ्री में डाउनलोड करके सुन सकते हैं। Android operating system में गाना डाउनलोड करने के लिए जितने भी एप्लीकेशन बनाए गए हैं उन सभी एप्लीकेशन में ये App सबसे अच्छा है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस लाजवाब है क्योंकि इसे कोई भी आसानी से यूज कर सकता है। इस एप्लीकेशन को बहुत ही user friendly तरीके से बनाया गया है।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको गाने की हर कैटेगरी देखने को मिलती है तो आपको जिस भी तरह के गाने पसंद है आप उन गानों को डाउनलोड करके सुन सकते हैं ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन के अंदर आप सिर्फ नए गाने सुन सकते हैं अगर आपको पुराने गाने पसंद है तो आप वह गाने भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Music downloader MP3 download के features

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अगर आप गाना डाउनलोड करना शुरू करते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन में काफी अच्छे अच्छे features देखने को मिलेंगे।

  • इस गाना डाउनलोडिंग एप्लीकेशन के अंदर आपको काफी अलग-अलग तरह के themes मिलेंगे जिसे आप अपनी मर्जी के हिसाब से चेंज कर सकते हैं।
  • कुछ लोगों को म्यूजिक सुनने के साथ साथ गाने के लिरिक्स स्क्रीन पर देख कर लिरिक्स पढ़ना भी पसंद होता है। अगर आपको भी ऐसा ही कोई शौक है तो ये एप्लीकेशन यकीन मानिए सिर्फ आपके लिए है क्योंकि इस एप्लीकेशन में जब आप ऑनलाइन गाने सुनते हैं तो आपको उस गाने की lyrics स्क्रीन पर देखने को मिलती है‌।
  • MP3 गाना डाउनलोड करना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस एप्लिकेशन के जरिए आप गानों को काफी आसानी से डाउनलोड करके अपने पसंदीदा गाना का मजा कहीं भी ले सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में अगर आपको कोई गाना खोजना है तो आम गाने से संबंधित कोई भी नाम डाल कर अपने पसंद के गाना सर्च कर सकते हैं क्योंकि ये एप्लीकेशन अपने यूजर को flexible search facility देती है जिसके अंदर आप tracks, artists, albums, genres, instruments, moods, popularity किसी भी चीज के हिसाब से गाना सर्च कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर गाना काफी तेजी से डाउनलोड हो जाता है। एक मिनट या उससे भी कम समय में कोई भी गाना अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। ‌
  • इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन के अंदर आप को MP3 music download storage मिल जाता है तो आप को गाने को डाउनलोड करके अपने मोबाइल का स्टोरेज भरने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। अब गानों को एप्लीकेशन में डाउनलोड करके भी ऑफलाइन सुन सकते है।

Music downloader MP3 download की पूरी जानकारी

App nameMusic downloader MP3 download
Rating4.1 Star
Size14 MB
Downloads10, 000 + downloads

Download

4. Video & music downloader

अपने मोबाइल में गाना डाउनलोड करने के लिए अगर आपको बहुत ही simple और easy to use App का इस्तेमाल करना है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के सबसे अच्छी बात ये है कि यहां से आप वीडियो और म्यूजिक दोनों डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे तो यह एप्लीकेशन बहुत ही सिंपल है लेकिन अगर आप उसके बारे में जानेंगे तो आपका दिमाग हिल जाएगा क्योंकि इस एप्लीकेशन के जरिए आप इंटरनेट में मौजूद किसी भी गाने को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। भले ही आप का गाना फेसबुक पर हो, यूट्यूब पर हो या फिर इंस्टाग्राम पर। आप बड़ी ही आसानी से अपने पसंदीदा गानों को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता तो यह बात मैं आपको बता दूं कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सौ से ज्यादा वेबसाइट से गानों को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको इंस्टाग्राम पर किसी reel या फिर igtv video पसंद आ गया है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक पर मिलने वाले hd quality songs को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Pinterest में कई बार बहुत अच्छे-अच्छे गाने और वीडियो मिल जाते हैं लेकिन उन्हें डाउनलोड करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप उसे भी अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास Twitter Account है और आप ट्विटर चलाते हैं तो Twitter video को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्तों के मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Video & music downloader App के features

गाना डाउनलोड करने के लिए यह एप्लीकेशन सबसे अच्छा है वैसे तो हमने आपको इस एप्लीकेशन की कुछ अच्छी बातें आपको बता दी है। लेकिन इस App के कुछ ऐसे features है जिनके बारे में जानकर आप खुद को App डाउनलोड करने से रोक नहीं पाएंगे –

  • इस एप्लीकेशन के द्वारा गाना बहुत ही जल्दी डाउनलोड हो जाता है इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सौ से ज्यादा वेबसाइट से गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर आपको इंटरनेट में मौजूद कोई भी म्यूजिक या फिर वीडियो डाउनलोड करना है तो इस एप्लीकेशन को यूज करके आप आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना 100% free हैं ऐसे में अगर आप App का इस्तेमाल करते भी हैं तो आपको किसी भी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
  • जैसा कि हमने आपको बताया इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप WhatsApp Facebook Instagram Twitter किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन से म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं तो देर किस बात की। जल्दी से App डाउनलोड कीजिए और अपने पसंदीदा गाना सुनना शुरू कर दीजिए।
  • अगर आपको गाना सुनने के साथ-साथ उसका lyrics भी पढ़ना है तो आप offline गाने सुनने के साथ साथ scree पर lyrics देख भी सकते हैं।
  • एप्लीकेशन की अच्छी बात यह भी है कि आपको गाना सुनने के लिए या फिर वीडियो देखने के लिए इसे हमेशा on करके रखने की जरूरत नहीं है।
  • वैसे म्यूजिक तो background में भी चल जाता है लेकिन वीडियो अगर आप देख रहे हैं तो इस एप्लीकेशन की floating window भी होती है मतलब आपको वीडियो देखने में कोई परेशानी नहीं होगी आप दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए भी इस App में video देख सकते हैं।

Video and music downloader App की पूरी जानकारी

App nameVideo and music downloader App
Rating4.4 Star
Size14 MB
Downloads10,00, 000 + downloads

Download

5. Songily

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में songily app भी काफ़ी पॉपुलर है। वैसे तो प्ले स्टोर में कई सारे गाना डाउनलोड करने वाले Apps हैं, लेकिन अगर आप मेरी राय माने तो उन सभी एप्लीकेशन में Songily गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इस App के इंटरफ़ेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

इस एप्लीकेशन को use करना इतना ज्यादा आसान है कि आप को App को चलाने के लिए किसी technical knowledge की जरूरत नहीं पड़ेगी आप आराम से इस एप्लीकेशन का यूज करके 1 मिनट से भी कम समय में अपने मनपसंद गाने को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

गाना डाउनलोड करने वाले इस एप्लीकेशन के developers songily हैं और play store में इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और अगर लोगों के response की बात करें तो इस App को 4.1 star की रेटिंग दी गई है जो कि काफी अच्छी है। ‌

Songily App के features

अगर आप गाना डाउनलोड करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गाना डाउनलोड करने की सुविधा तो मिलेगी ही पर साथ ही साथ आप इसके दूसरे फीचर्स को भी enjoy कर पाएंगे जैसे –

  • गाने डाउनलोड करने के बाद आप उस गाने को offline background में सुन सकते हैं।
  • अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा गाना डाउनलोड करते हैं तो आपको काफी अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा क्योंकि इस एप्लीकेशन के सभी bugs को fix कर दिया गया है।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आपको dark theme जैसे कई और interesting features देखने को मिलेंगे।
  • अगर आपकी फोन में बहुत कम storage है तो भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस एप्लीकेशन के file size को घटाकर कम कर दिया गया है।

इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी है जिसका पता आपको एप डाउनलोड करने के बाद ही लगेगा। तो आप एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसका मजा लीजिए।

Songily App की पूरी जानकारी

App nameSongily App
Rating4.1 Star
Size3 MB
Downloads10,00, 000 + downloads

Download

6. Spotify

अगर आपको गाना सुनने का शौक है तो आपने इस एप्लीकेशन के बारे में जरूर सुनना होगा क्योंकि इस एप्लीकेशन का Ads टीवी में भी दिया जाता है। Spotify एक काफी फेमस गाना डाउनलोड करने वाला App हैं, यहां पर आपको हर तरह के गाने मिलते हैं।

Music सुनने के लिए Spotify को इंडिया का best App माना जाता है। तो अगर आपको अच्छे एक्सपीरियंस के साथ गाना सुनना है तो आप बिना देर किए इस एप्लीकेशन को install कर लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस App को play store पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को 4.3 star की रेटिंग दी है तो आप समझ ही सकते हैं ये कितना अच्छा एप्लीकेशन है।

Spotify App के features

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप Spotify को इंडिया का बेस्ट एप्लीकेशन इसके फीचर्स के वजह से माना जाता है और ये इस App के फीचर्स का कमाल है कि इसे इतने ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप्लीकेशन को ज्यादा लोगों ने क्यों डाउनलोड किया है इसके पीछे की वजह और इसके features के बारे में हमने आपको नीचे बताया है-

  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप 80 मिलियन से ज्यादा songs और 4 मिलियन से ज्यादा podcast सुन सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के जरिए आप आसानी से अपने पसंदीदा music और original podcast सुन सकते हैं।
  • इस App में अपने पसंद का गाना सुनना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि यहां पर आप गाने का नाम, गाने की लिरिक्स या फिर आर्टिस्ट का नाम डालकर भी अपने पसंद का गाना ढूंढ सकते हैं।
  • इस App में यूजर को काफी अच्छा यूजर एक्सपीरियंस मिलता है क्योंकि इसमें काफी high quality के गाने और podcast आप सुन सकते हैं। ‌
  • इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आप अपने पसंद के हिसाब से गानों की अलग और creative playlist बना सकते हैं आपका जब जो मूड हो आप इस तरह के गाने सुन सकते हैं।
  • इस App में आप को अलग-अलग तरह के गानों की remix भी देखने को मिलेगी।
  • इस एप्लीकेशन में आपको lyrics के भी features देखने को मिलते हैं। मतलब कि आप गाने सुनते हुए अपने पसंद के गानों की lyrics पढ़कर गानों का पूरा मजा ले सकते हैं।
  • आप चाहे तो अपने favourite Netflix show का गाना भी स्पॉटिफाई में सुन सकते हैं।
  • जैसा कि मैंने आपको बताया यहां पर आपको कई अलग-अलग चीजों के ऊपर podcast मिल जाते हैं तो आप अपने पसंदीदा पॉडकास्ट को subscribe कर सकते हैं ताकि आपका एक भी एपिसोड मिस ना हो।
  • आप एक playlist में अलग से एक podcast को bookmark भी कर सकते हैं। ‌
  • अगर आप इस एप्लीकेशन का premium version लेते हैं तो इसमें आपको गाना ऑफलाइन डाउनलोड करने और म्यूजिक प्ले करने का ऑप्शन बन जाएगा।
  • ये एप्लीकेशन mobile, tablet, desktop, PlayStation, Chromecast, TV सभी जगहों पर चलता है तो आप जहां चाहे वहां अब अपने पसंद का गाना चला सकते हैं।

Spotify App की पूरी जानकारी

App nameSpotify
Rating4.2 Star
Size28 MB
Downloads100,00,00,000 + downloads

Download

7. Ganna

जिसके नाम में ही गाना आता हो, सोचिए वो एप्लीकेशन गाना डाउनलोड करने के लिए कितना अच्छा एप्लीकेशन होगा। Ganna एक बहुत ही पॉपुलर App हैं जो इंडिया में बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। इस एप्लीकेशन में आपको 4.5 करोड़ से भी ज्यादा गाने सुनने को मिल जाते हैं।

वैसे तो यह एप्लीकेशन ऑनलाइन एप्लीकेशन है जहां आप ऑनलाइन गाना सुन सकता है पर अगर आप इसका Paid version ले लेते हैं तो आप गानों को ऑफलाइन डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं। ‌ ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन में आप गाने सुन नहीं सकते यहां पर आपको कई सारे free song मिलते है जिसे आप अपने पसंद के गानों की playlist बना सकते। ‌

कुछ लोगों को गाने सुनने का बहुत ज्यादा शौक होता है और वह हमेशा ही गाना सुनना चाहते हैं। अगर आपको भी गाना सुनना बहुत पसंद है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें एक तो आपको बाकि ऑनलाइन एप्लीकेशन के मुकाबले थोड़े कम ads देखने को मिलते हैं और दूसरा इसमें आपको HD quality sound में गाने सुनने को मिलता है जो कि बहुत ही अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देता है।

इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में लोगों को गानों की काफी अलग category जैसे बॉलीवुड, हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल, मलयालम, तेलुगु, पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती, राजस्थानी, कन्नड हर तरह के गाने व म्यूजिक सुनने को मिल जाते हैं।

इतना ही नहीं अगर आपको study करते समय गाना सुनना है या फिर आप को workout के समय आपको गाना सुनना है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको mp3 songs, podcasts, devotional music, mp3 music playlists और live concerts भी सुनने को मिलता है जो कि हर किसी को बहुत अच्छा लगता है।

अगर आप Bollywood के गाने सुनना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं तो आप Pop music, Classic music, EDM music, Rock music, Folk music, Rap music, Jazz music, hip hop, k-pop, bhajans, nursery rhymes का मजा भी इस एप्लीकेशन में ले सकते हैं।

Ganna App के features

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप Gaana के इतने ज्यादा फेमस होने के पीछे की वजह ‌इसका लाजवाब फीचर्स का collection हैं, इस एप्लीकेशन में आपको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं-

  • इस एप्लीकेशन में आप जो चाहे वो गाना सुन सकते हैं क्योंकि इसमें आपको हर तरह के गाने मिल जाएंगे। ‌
  • गाना सुनने के साथ ही आप अपने पसंदीदा गानों का playlist बनाकर अलग-अलग mood के हिसाब से गाने सुन सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको आपके reasonal गाने भी मिल जाते हैं तो आप अपनी भाषा में गाने सुनने का मजा ले सकते हैं।
  • इस App में subscription ले लेने के बाद आप आसानी से गानों को offline डाउनलोड करके सुन सकते हैं।
  • जब आप इस एप्लीकेशन में गाना सुनते हैं और आपको कोई गाना पसंद आ जाता है तो आप उसे आसानी से like और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में अगर आपको गाना डाउनलोड करते हैं तो उस गाने को भी आप सिर्फ Gaana App के द्वारा ही चला सकते हैं।
  • Gaana App का premium version आप को 99 रुपए में ही मिल जाता है ऐसे में अगर आपको बिना किसी परेशानी के unlimited गानों का मजा लेना है तो आप इसका Subscription भी ले सकते हैं।

Gaana App की पूरी जानकारी

App nameGaana App
Rating4.4 Star
Size32 MB
Downloads10,00,00,000 + downloads

Download

8. JioSaavn

JioSaavn दुनिया का सबसे no .1 add free app है, जिसमें लगभग 8 करोड से भी ज्यादा गाने उपलब्ध है। JioSaavnइंटरनेट पर छाया जाने वाला सबसे popular app इसमें लोगों के पसंद के अनुसार सारे गाने उन्हें मिल जाते हैं। JioSaavnमें मिलने वाले गानों को आप दूसरे गाने app में आसानी से नहीं ढूंढ सकते हैं। JioSaavnमें आप अपने पसंद के गानों  को अपने फोन के  jio tune(caller tune) भी लगा सकते हैं ।

जिओ सावन में आप अपनी इच्छा अनुसार Hindi music, English music, Punjabi music ,tamil music, pop music, classical music,kpop music ,Bengali music, Marathi music, Gujarati music , Bhojpuri music किसी भी भाषा में अपने पसंद के अनुसार सुन सकते हैं।

जिओ सावन से कनेक्ट होकर आप अपने favourite legends के favourite songs   all time free आते हैं चाहे वह legends Justin Bieber , Shreya Ghoshal ,Shri Shriram , jubin Nautiyal Diljit dosanjh Alka Yagnik Michael Jackson के गानों को सुन सकते हैं बिना कोई fees दिए।

आप अपनी गानों  favourite genre के गानों को जिओ सावन में ढूंढ सकते हैं । जिओ सावन में कई तरह के  songs genre मौजूद है जैसे pop song ,k-pop songs, trending songs,  Bollywood songs ,Bollywood retro songs ,folk songs ,Indian classical songs, English beat songs, remix songs, rap song, Rock song etc .

Jio Saavn app में ना केवल आपको आपके favourite गाने मिल जाते हैं ,पर आपको उन गानों के साथ उन गानों के lyrics  भी show किया जाता है,जिससे आपको अपने पसंद के गानों को सुनने में और भी ज्यादा मजा आता है।

JioSaavn के features

जिओ सावन App को अगर आप इंस्टॉल करते हैं तो आपको निम्नलिखित फीचर्स देखने को मिलेंगे –

  • इस एप्लीकेशन में आपको हर तरह के गानों का collection देखने को मिलेगा चाहे आप कोई भी गाना सुनना चाहते हो वह गाना आपको यहां पर मिल जाएगा। ‌
  • इस एप्लीकेशन में गानों की playlist बनानी बहुत आसान होती है इसके अलावा आप पहले से बने बनाए playlist का मजा भी इस एप्लीकेशन में ले सकते हैं।
  • यहां आपको अलग-अलग Mood, situation के हिसाब से तो गाने मिलते ही है साथ ही आपको हर तरह के trending songs भी सुनने को मिल जाते हैं ऐसे में अगर आप नहीं जानते कि अभी top पर क्या चल रहा है तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में गाना सुनने के साथ साथ आप गाने की lyrics को भी याद कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको हर गाने की lyrics आपके मोबाइल के स्क्रीन पर display हो जाती है तो आप गाना सुनने के साथ साथ उसकी lyrics को पढ़ भी सकते हैं।
  • अगर आप एक jio customer है तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने पसंद का कोई भी गाना अपने नंबर पर jio tune रख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे trending jio tunes भी मिल जाता है तो आप वहां से भी अपना पसंदीदा गाना jio tune में set कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको गाना सुनने के साथ साथ वीडियो देखने का भी ऑप्शन मिलता है तो आप चाहे तो गाने के साथ साथ video का भी मजा ले सकते हैं।

JioSaavn app की पूरी जानकारी

App nameJioSaavnapp
Rating4.2 Star
Size26 MB
Downloads10,00,00,000 + downloads

Download

9. Hungama Music

Play store में जितने भी गाने सुनने वाले एप्लीकेशन है उनमें से Hungama भी एक है । इस सॉन्ग ऐप अपने पसंद  के music, movies, podcast और live concert सुन सकते हैं। Hungama music app मे आपको 3  करोड़ से ज्यादा गाने और 8 हजार से ज्यादा मूवीस देखने को मिल जाते हैं,  इस ऐप में आपको show original shows, music video और भी कई सारी चीजें देखने को मिल जाती है।

इस एप्लीकेशन में आपको Latest music, Blockbuster movies, Hit movies और popular podcast सुनने को मिलते हैं तो अगर आपको podcast का सुनने का शौक है तो आप अपने पसंदीदा podcast यहां पर सुन सकते हैं। 

इस Music app में आप किसी भी geners के  all new songs को access कर सकते हैं साथ ही साथ Indian and international artists के गाने भी सुन सकते हैं। Hungama music app आपको आपके पसंद के गाने आपके पसंद के भाषा में सुनने का मौका देता है इस एप्लीकेशन में आप English, Hindi, Bhojpuri,Tamil, Marathi, Gujarati, Telugu, Tamil, Oriya, Malayalam में सुन सकते है।

Hungama app के features

  • Hungama app 3 crore + ज्यादा गानों से भरी library है जिसमें आप अपनी पसंद के सभी गाने और म्यूजिक वीडियोस देख सकते हैं।
  • Mp3 Player-यहां म्यूजिक ऐप आपके music playlist को और भी ज्यादा मजेदार बना देता है।
  • आप इस music Apps से गाना सुनते सुनते पैसा भी कमा सकते हैं।
  • ऐसे में इस ऐप में आप गाने सुनने के अलावा BOLLYWOOD collection के biggest hits भी देख सकते हैं और इसके साथ ही HOLLYWOOD collection भी आपके लिए एक अच्छा entertainment जरिया बन सकते हैं अगर आप को हॉलीवुड फिल्म नहीं देखनी है तो आप हॉलीवुड के गाने भी सकते हैं।

Hungama की पूरी जानकारी

App nameHungama
Rating3.8 star
Size18MB
Downloads50,00,00,000 + downloads

Download

10. Wynk Music

Wynk Music गाना सुनने के लिए ये एक बहुत ही अच्छा और पॉपुलर म्यूजिक ऐप है जिससे आप अपने पसंद के किसी भी गाने को सुन सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आप किसी भी लैंग्वेज के गाने को सुन सकते हैं। यह  app ना केवल आपको trending गाने सुनाता है और साथ ही podcasts भी सुन सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको 20 मिलियन से ज्यादा फ्री गाने मिल जाएंगे। यहां पर आपको new Hindi songs, Bollywood, Hollywood Pop, EDM, Lo-fi Songs, Old Hindi Songs, Retro Music, Punjabi gane, Hip Hop, K-Pop हर तरह के गाने सुनने को मिल जाते हैं।

कुछ लोगों को लोकल गाने सुनने का बहुत शौक होता है अगर आपको अपनी भाषा में गाना सुनना है तो भी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि यहां पर आपको पंजाबी, हरियाणवी, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली कई सारी भाषाओं में गाना सुनने को मिलता है।

Wynk Music के features

वैसे तो Wynk Music के बारे में काफी कुछ हमने आपको पहले ही बता दिया है लेकिन इसके features को जानकर आप दंग रह जाएंगे। इस एप्लीकेशन के best features के बारे में हमने आप को नीचे बताया हैं –

  • ऑफलाइन गाना सुनने के लिए Wynk Music एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप HD music streaming आसानी से हो जाती है।
  • अगर आपको offline में कोई गाना सुनना है तो आप आसानी से उसे डाउनलोड करके ऑफलाइन सुन सकते हैं।
  • आप दुनिया के बेस्ट पॉडकास्ट भी फ्री में सुन सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप अपने पसंदीदा गानों को आराम से HelloTunes भी set कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने पसंदीदा गाने और podcast की playlist बना सकते हैं।
  • अगर आपके मोबाइल पर डाटा नहीं है तो भी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से online music streaming कर सकते हैं।
  • और अगर आप इस एप्लीकेशन का subscription ले लेते हैं तो आप अपने पसंदीदा बॉलीवुड, पंजाबी गानों को बिना किसी ads के सुन सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप जितना चाहे उतना गाना आराम से सुन सकते हैं और उसे ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Wynk Music की पूरी जानकारी

App nameWynk Music
Rating4.5 star
Size23MB
Downloads100,00,00,000+ downloads

Download

गूगल से गाना डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप

वैसे इस बात में कोई शक नहीं है कि प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिसके द्वारा आप गानों को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन परेशानी ये आ जाती है कि अगर आपको अपने मोबाइल के storage में कोई गाना डाउनलोड करके सुनना है तो आप ये काम Play Store से गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की मदद से नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि इस तरह के एप्लीकेशन के द्वारा आप जो भी गाने डाउनलोड करते हैं वो गाने उसी एप्लीकेशन में डाउनलोड होते हैं। कहने का मतलब यह है कि गाना डाउनलोड करने के बाद अगर आप सोचते हैं कि मैं एप्लीकेशन install कर दूंगा तू ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि ऐसा करने से आप ने जो गाना डाउनलोड किया है वह सारे गाने भी delete हो जाएंगे।

ऐसे में अगर आपको अपने मोबाइल डिवाइस के storage में गाना डाउनलोड करना है तो आप को ऐसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जिसमें ये फीचर है और इस तरह के फीचर वाले एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर है ही नहीं। अगर आपको ऐसा एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है  जिससे आप अपने पसंदीदा गानों को सीधे मोबाइल के storage में डाउनलोड कर सकते हैं तो नीचे बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें क्योंकि नीचे हमने आपको ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताया है।

1. Snaptube

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट में snaptube भी काफ़ी पॉपुलर ऐप है। अधिकतर लोग जब गाना डाउनलोड करने के बारे में सोचते हैं तो वे ऐसे ही एप्लीकेशन की तलाश करते हैं जिसके द्वारा वो अपने पसंदीदा गानों को सीधे अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सके। Snaptube एक फ्री Android device है जिसकी मदद से आप MP3, video कुछ भी बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अगर आप कोई वीडियो डाउनलोड करते हैं तो आप को अपने पसंदीदा वीडियो को 144p, 720p, 1080p HD, 2K HD, 4K HD  जैसे फॉर्मेट में डाउनलोड करने का मौका मिलता है और अगर आप कोई ऑडियो या फिर कोई गाना डाउनलोड कर रहे हैं तो आप MP3 और M4A फॉर्मेट में अपने पसंद का कोई भी गाना डाउनलोड करके अपने storage में Save कर सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके द्वारा आप Facebook, Instagram, TikTok जैसे जितने भी एप्लीकेशन होते हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ‌वो भी बिना किसी एप्लीकेशन को ओपन किए। इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है।

Snaptube के मजेदार Features

गाना डाउनलोड करने वाला ऐप Snaptube को अगर आप एक बार इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी आदत लगने में देर नहीं लगेगी क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको features ही ऐसे मिलते हैं –

  • Snaptube एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी एप्लीकेशन को मैनेज कर सकते हैं और अगर आपको कोई वीडियो या ऑडियो पसंद आ जाता है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी गाने को सिर्फ एक click में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में जब आप गाना डाउनलोड करते हैं तो गाना डाउनलोड करते समय आपको उसकी size के भी ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
  • इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन में गाना बहुत ही तेज डाउनलोड होता है तो आप 1 मिनट से भी कम टाइम में अपने पसंदीदा गाने अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

Snaptube App से गाना डाउनलोड कैसे करें?

Snaptube App से अगर आपको अपने मोबाइल के स्टोरेज में गाना डाउनलोड करना है तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो कर सकते हैं। क्योंकि नीचे हमने आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का step by step तरीका बताएंगे।

1. सबसे पहेले Snaptube App को अपने अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। ‌

2. Snaptube App ओपन कर लेने के बाद आपके सामने एक छोटा सा pop up open हो जाएगा जिसमें आप को आपके डिवाइस के photo, video, music, audio जैसे फाइल को access करने का permission मांगा जाएगा तो आप Allow बटन पर क्लिक कर दीजिए।

3. अब आप के सामने Snaptube App का Home page open हो जाएगा। जैसे कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देखी सकते हैं। यहां पर आपको YouTube, Instagram, Facebook सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। ‌

4. ऐसे में अगर आपको कोई गाना यूट्यूब में पसंद आया है तो आप youtube के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

5. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इस एप्लीकेशन में ही आपका youtube ओपन हो जाएगा। तो आप को यहां पर जो भी गाना डाउनलोड करना है आप उसे सर्च कर सकते हैं जैसा की मैंने screenshot में आपको करके दिखाया है।

6. जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके लिए सामने आकर पसंदीदा गाने आ जाएंगे।

7. अब आपको उनमें से जो गाना डाउनलोड करना है उसके सामने दिखाई दे रहे download के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

8. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने music के कई अलग अलग format देखने को मिल जाएंगी।

9. तो आप अपनी मर्जी से कोई भी फॉर्मेट चुन सकते हैं और उस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपने पसंदीदा गानों को बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन गानों का मजा ले सकते हैं।

2. VidMate

अपने पसंदीदा गानों को सीधा मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है और उस एप्लीकेशन का नाम VidMate है।‌ इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने पसंद के आप अपने पसंद के गाने अपने मोबाइल के storage file में डाउनलोड कर सकते हैं।

ये एप्लीकेशन आपको अपने पसंद के गाने ढूंढने और उसे डाउनलोड करने का मौका देता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप कभी भी गानों को search कर सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और play कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल में लोगों ने डाउनलोड किया है और यहां पर इसकी रेटिंग 4.6 star है।

VidMate के features

अगर आप गाना डाउनलोड करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो इस एप्लीकेशन में आपको निम्नलिखित फीचर्स देखने को मिलेंगे –

  • गाना डाउनलोड करने वाला ऐप Vidmate की मदद से आप अपने पसंदीदा गाना को HD video में डाउनलोड कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात ये है कि इस App में आप को YouTube/Facebook/Twitter/Instagram/Tiktok जैसे एप्लीकेशन से गाने डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है‌‌।
  • इस एप में आप 4K, 2K, 1080P, 720P क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • vidmate के द्वारा आप आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते हैं और उसे manage कर सकते हैं। ‌
  • इस App में आप अपने पसंद के गानों को
  • MP4, MP3, MAV, M4A, M4V, MOV, AVI, WMV, APK, torrent files, Magnet link किसी भी फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको 10 मिलियन से ज्यादा mp3 tracks मिलते हैं।
  • आप अपने पसंदीदा गाना को डाउनलोड करके उसे ringtone set कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अच्छी बात ये है कि आप इसमें गाने बिना wifi / Data के भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वैसे तो ये गाना डाउनलोड करने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है लेकिन इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से install नहीं कर सकते हैं। ये App आप को सिर्फ Apk version में ही डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आपको Google पर मिलेगा।

Vidmate Apk से गाना डाउनलोड कैसे करें?

Vidmate Apk से गाना डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताएंगे गए steps को फॉलो कीजिए –

1. अपने पसंदीदा गाना डाउनलोड करने के लिए आप को Vidmate Apk को डाउनलोड करके open करना होगा। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपको ऐसा होम पेज देखने को मिलेगा।

2. जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां पर आपको YouTube, instagram के ऑप्शन मिलेंगे आपको उसमें से YouTube पर क्लिक करना है और अपना पसंदीदा गाना search करना है। ‌

3. गाना सर्च कर लेने के बाद आपके सामने वो गाना आ जाएगा जो आपने search किया था।

4. तो आप उसके सामने दिखाई दे रहे 3 dots पर क्लिक कर दीजिए। यहां पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप उस पर click कर दीजिए। या फिर अगर आपने यूट्यूब से अपने पसंदीदा गाने का यूआरएल ले लिया है तो आप उसे search bar में डाल सकते हैं। उसके बाद सीधा आपको download एक बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

5. अब आप नए page पर आ जाएंगे यहां पर आपको अपने पसंदीदा गाने का अलग अलग format देखने को मिलेगा। तो ‌ आपको अपने गाने को audio format में इंस्टॉल करना है इसीलिए आप mp3 डाउनलोड पर कर दीजिए।

6. अपना format सिलेक्ट कर लेने के बाद आप नीचे दिखाई दे रहे हैं download के बटन पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरीके से आप बहुत आसानी से अपने पसंदीदा गानों को मोबाइल पर ऑफलाइन डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे कुछ ज़बरदस्त गाना डाउनलोड करने वाला ऐप की लिस्ट। आशा करते हैं की आपको पसंद आयी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

FAQ

गाना डाउनलोड करने वाला एप्स कौन सा है ?

गाना डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद थे जिनमें से सबसे अच्छा एप्लीकेशन Music downloader MP3 download,‌ Gaana, jio Saavn, wynks music आदि है।

क्या गाना डाउनलोड करने वाला App फ्री होता है ?

जी हां, गाना डाउनलोड करने वाला App बिल्कुल फ्री होता है।

Mp3 में गाना डाउनलोड करने वाला app?

MP3 गाना डाउनलोड करना आप काफी आसान हो गया है आप MP3 music downloader जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आसानी से गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

Video डाउनलोड करने वाला एप्स कौन सा है ?

आर्टिकल में हमने कुछ आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप गाना डाउनलोड करने के साथ-साथ वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। ‌

क्या हम अपने मोबाइल के डिवाइस पर गाना डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हां, कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से गाना अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके सुन सकते हैं यह गाना आपके मोबाइल के स्टोरेज में डाउनलोड हो जाता है ऐसे में अगर आप चाहें तो इन दोनों को किसी वीडियो Add भी कर सकते हैं।

दोस्तों गाना डाउनलोड करने वाला ऐप ढूंढने में लोगों की हालत खराब हो जाती है क्योंकि प्लेस्टोर पर और गूगल पर भी बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन उन सभी में जो सबसे अच्छे एप्लीकेशन हैं उसके बारे में हमने आपको आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे कि आपको गाना डाउनलोड करने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है। और गाना डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है। अगर आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आप को किसी भी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाए। ऐसे में अगर आपके मन में गाना डाउनलोड करने वाला ऐप के इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Previous articleजिओ का नंबर कैसे निकाले? (1 सेकंड में)
Next articleवीडियो कॉल कैसे करे? [7 तरीक़े, स्टेप by स्टेप]
Abhishek Singh
अभिषेक सिंह बिहार (पटना) के निवासी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी एवं स्मार्टफ़ोन में काफ़ी रुचि है और यह इस क्षेत्र में पिछले काफ़ी समय से हैं। यह FutureTricks ब्लॉग के लिये टेक्नोलॉजी, स्मार्टफ़ोन एवं एंड्राइड ऐप्स से सम्बंधित लेख लिखते हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here