Jio Caller Tune कैसे सेट करें 2023 [FREE में]

7

Jio Caller Tune कैसे सेट करें? यदि आप भी अपनी JIO SIM में अपनी कोई मनपसंदीदा कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही लेख पर आए हैं। इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं की जिओ फोन या JIO SIM में free Jio Caller Tune कैसे सेट करें? मै आपको जिओ फोन में कॉलर ट्यून Set करने के अलग-अलग तरीके बताने वाला हूं। जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी जिओ सिम में कोई भी Jio Caller Tune को आसानी से स्टेप बाय स्टेप सेट कर सकते हैं।

Jio Caller Tune कैसे सेट करें 2023 [FREE में]

आज के समय में भले ही Smartphone का प्रयोग Technology के रूप से काफी ज्यादा किया जा रहा हो। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो कि अपने स्मार्टफोन नहीं बल्कि सिम में Jio Caller Tune से लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं। क्योंकि उनके अनुसार जब भी उन्हें कॉल आती है तो उन्हें लगता है कि दूसरे व्यक्ति को एक अच्छी कॉलर ट्यून सुनाई देनी चाहिए।


चूंकि वह आपसे बात करने में ज्यादा रुचि लें। हालांकि यह काफी हद तक सही भी है। अगर आपके पास भी Jio SIM है तो आप उसमें बिल्कुल फ्री में बिना किसी Subscription की सहायता से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। यह लेख पूर्ण रूप से “Jio Caller Tune कैसे Set करते हैं” के ऊपर आधारित है। इस लेख के माध्यम से Jio caller Tune से संबंधित जानकारी बताने वाले हैं। इसके साथ ही जिओ कॉलर ट्यून को सेट करने के तरीकों का भी वर्णन इस लेख में किया गया है।

Jio Caller Tune क्या है?

आज के समय में लगभग हर कोई तीसरा व्यक्ति JIO की सिम का इस्तेमाल करता है। क्योंकि जिओ की सिम मुकेश अंबानी द्वारा प्रचलित की गई है। यहां तक कि यह काफी ज्यादा Reliable भी है। Jio Caller Tune के बारे में सभी लोगों को जानकारी प्राप्त नहीं होती है।


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब भी आपको कोई व्यक्ति फोन करता है। उसे उस वक्त जो ट्यून सुनाई देती है उसे Caller Tune कहते हैं। इस प्रकार Jio Caller Tune जिओ की सिम में सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून है।

Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

Jio Caller Tune को Set करने के कई सारे तरीके इंटरनेट पर Available हैं। अगर आपके पास Postpaid या फिर Prepaid जिओ सिम है तो आप उसमें आसानी से नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

अब कुछ लोगों के मन में सवाल होगा की क्या Jio सिम में Caller Tune को सेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी? जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर अपने कोई भी Unlimited या Limited प्लान के साथ रिचार्ज किया है तो आप कॉलर ट्यून को आसानी से सेट कर सकते हैं।


My Jio App से Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

My Jio App का इस्तेमाल करके अपने jio नंबर पर jio कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Jio की Official एप्लीकेशन है। इस ऐप की रेटिंग भी 3+ है और 4.3 स्टार्स भी इस ऐप को दिए गए हैं। इस एप्लीकेशन को 500M से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

इस Application का साइज़ 57 MB के आसपास है। My Jio एप्लीकेशन की सहायता से Caller Tune सेट करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें जिओ नंबर से Login करना होगा। उसके बाद की प्रोसेस नीचे लेख में वर्णित है।

Step 1: सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से My Jio ऐप सर्च करें व इंस्टॉल करें। जैसे ही Jio App इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।


Step 2: अब आपको यहां पर अपना Jio नंबर डालना है उसके बाद Login पर क्लिक कर लेना है।


Step 3: अब आपको एक OTP (One Time Password) प्राप्त होगा। जिसके साथ आपको इस एप्लीकेशन में Verify कर लेना है।

Step 4: अब आप My Jio एप्लीकेशन के होमपेज पर आ जाओगे।

Step 5: अब आपको Jio Caller Tune सेट करने के लिए निचे JioTunes के सेक्शन पर क्लिक कर लेना है। 

Step 6: “Jio Tunes” सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने अलग-अलग केटेगरी वाइज हजारों jiotunes की लिस्ट आ जाएगी।

Step 7: Jio Tunes आपको लगभग सभी Caller Tune को सेट करने की अनुमति देती है। अगर आपको अपनी मनपसंदीदा कॉलर ट्यून को सेट करना है तो आप “Search Jio Tune” पर क्लिक करके सर्च करें।

Step 9. जैसे ही आपको Tune मिल जायेगी उसके आगे आपको “Set JioTune” पर क्लिक करना है।

Step 10: जैसे ही आप “Set JioTune” पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके Jio SIM में वो कॉलर ट्यून सेट हो जायेगी। इस प्रकार अब जब भी कोई व्यक्ति आपको कॉल करेगा। उसको वही कॉलर ट्यून सुनाई देगी जोकि अपनी My Jio एप्लीकेशन की सहायता से सेट की है।

इस तरह बहुत ही आसानी से आप JIO SIM में फ़्री में Caller Tune लगा सकते हो। अगर आपको अभी भी Caller Tune लगाने में कोई समस्या आती है तो आप वीडियो भी देख सकते हो।

Jio Saavn App से Jio में Caller Tune कैसे सेट करें?

अगर आप Jio की ऑफिशियल एप्लीकेशन की सहायता से कॉलर ट्यून सेट नहीं कर पा रहे हैं! तो आप Jio Saavn App के द्वारा भी Jio कॉलर ट्यून अपने JIO नंबर में सेट कर सकते हैं। इस ऐप को 4.2 स्टार्स मिले हैं। इस ऐप की भी रेटिंग 3+ है और इसका साइज़ 26MB है। यह ऐप 100 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इस ऐप के द्वारा Jio कॉलर ट्यून अच्छे से सेट कर सकते हैं।

Jio Saavn App से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कुछ बातों को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले फोन में प्ले स्टोर से Jio Saavn ऐप सर्च करके इंस्टॉल करें।

Step 2: एप्लीकेशन को Install होने के बाद इसे Open करें। अब आपको इसमें अपनी भाषा, कैटेगरी तथा पसंदीदा Artist को चुन लना है।

Step 3: इसके बाद jio Saavn ऐप का होम पेज ओपन होगा। अब आपको वहां पर Music, Podcasts, Jio tune ऑप्शन दिखाई देंगे।

अब जैसे की आप Jio कॉलर ट्यून Set करना चाहते हैं तो यहाँ “Jio Tunes” के सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 4: Jio Tunes पर क्लिक करने के बाद जो गाना ट्यून के रूप में सेट करना है उसे सर्च icon पर क्लिक करके सर्च करें।

Step 5: गाने सर्च करने पर गानों की लिस्ट आ जायेगी। अब आपको लिस्ट में से जो गाना पसंद है उस पर क्लिक करें।

Step 6. गाना पर क्लिक करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा। वहाँ पर आपको उस गाने का Jio Tune को सेलेक्ट करना है।

Step 7. Jio Tune सेलेक्ट करने के बाद आपको गाने के सामने “Play” के आइकॉन पर क्लिक करना है। अब आपको jiotune सेट करने के लिए आपको “Set” के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 8. Set ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद jio कॉलर ट्यून एक्टिवेशन का मैसेज आयेगा। उसके थोड़ी देर बाद ही आपके jio नंबर पर jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर दी जायेगी।

SMS के द्वारा Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

फोन में jio कॉलर ट्यून SMS के द्वारा भी सेट कर सकते हैं। बिना कोई ऐप डाउनलोड करें मैसेज के द्वारा भी jio कॉलर ट्यून फ्री में सेट की जा सकती है। SMS के द्वारा jio कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कुछ बातों को फॉलो करें।

Step 1: सबसे पहले अपने फोन के इनबॉक्स या मैसेज बॉक्स को ओपन करें। मैसेज बॉक्स ओपन करने के बाद जहाँ मैसेज लिखते हैं वहाँ कैपिटल लेटर में JT टाइप करें और 56789 नंबर पर सेंड करें।

Step 2: मैसेज सेंड करने के बाद jio की तरफ से एक मैसेज भेजा जाएगा। इस मैसेज में तीन ऑप्शंस होगें Bollywood, Regional, International जिसमें से अपने हिसाब से ऑप्शन चुनें।

Step 3: बॉलीवुड में फिल्मी गाने होगें, रीजनल में विभिन्न भाषाओं के गाने होगें जैसे पंजाबी, बंगाली, तेलुगू, तमिल, गुजराती आदि और इंटरनेशनल में विदेशी भाषा जैसे चीन, ब्रिटेन, अमेरिका आदि की भाषा होगी।

Step 4: अब एक मैसेज आएगा जिसमे आपको 1. Songs of the Day, 2. Top 10 Songs, 3. Popular Songs का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको अपने हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है। जैसे तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए तीन टाइप करके सेंड कर दें।

Step 5: ऑप्शन सेलेक्ट कर सेंड करने पर मैसेज आएगा। जिसमें 10 गानों की लिस्ट होगी। जो गाना चाहिए उसका नंबर लिखकर जैसे एक नंबर का गाना चाहिए तो एक टाइप करके सेंड करें।

मैसेज सेंड करने के लिए इस प्रकार कोड का प्रयोग करें –

Movie<movie name> send it to 56789
Album<album name>send it to 56789
Singer<singer name>send it to 56789

Step 6: फिर एक मैसेज आयेगा जिसमें पूछा जाएगा कि इसे all callers के लिए सेट करें। आप एक टाइप करके सेंड करें।

Step 7: एक टाइप कर सेंड करने के बाद received requested message आएगा जो कंफर्मेशन मैसेज होता है। कन्फर्मेशन मैसेज के बाद एक और मैसेज आएगा jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए होगा उसके लिए Y टाइप करके सेंड करें।

Step 8: “Y” टाइप करके सेंड करने के बाद एक मैसेज आयेगा जिसके रिप्लाई में Y type करके सेंड करें। करीब आधे घंटे के अंदर jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी।

Toll Free से जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

Toll free नंबर के द्वारा jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए अपने jio नंबर से भी jio कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। यह Jio कॉलर ट्यून सेट करने का आसान और सरल तरीका है। कॉल करने में किसी प्रकार की पेमेंट नहीं करनी होती है। सभी प्रकार के मोबाइल से jio नंबर से कॉल करने पर tune सेट हो जाती है।

Toll free नंबर से jio कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कुछ बातों को फॉलो करें:

Step 1: सबसे पहले जिस jio के नंबर पर आप कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं उस पर jio कॉलर ट्यून के toll free नंबर 56789 पर कॉल कीजिए।

Step 2: कॉल करने पर भाषा पूछी जायेगी उसका चुनाव कीजिए और दिए गए instructions को फॉलो करें।

Step 3: कॉल के दौरान गाने की कैटेगरी भी पूछी जायेगी उसे चुनें और आगे के instructions के हिसाब से फॉलो करें।

Step 4: जो कैटेगरी आपने चुनी है उससे संबंधित गाने सुनाए जायेगें जो आपको पसंद हो उसे चुनें और उसे अपने कॉलर ट्यून में सेट कीजिए।

जिओ में किसी दूसरे की कॉलर ट्यून को कॉपी कैसे करे?

Jio कॉलर ट्यून सेट करने का एक और बहुत आसान तरीका है। जिसमें आप किसी और की jio कॉलर ट्यून को कॉपी करके अपनी jio कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं। दूसरे की jio कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए कुछ बातों को फॉलो करें:

1. सबसे पहले जिस दूसरे व्यक्ति के jio कॉलर ट्यून को आप कॉपी करना चाहते हैं उसे कॉल करें।
2. जैसे ही आप कॉल करें और कॉल लग जाए ट्यून सुनाई दे तो तुरंत * पर क्लिक करें।
3. * पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर में एक consent message आयेगा जिसका जवाब Y में 30 मिनट के अंतर्गत रिप्लाई के रूप में टाइप करके भेजें।
4. इस तरह दूसरे की jio कॉलर ट्यून कॉपी करके आपकी jio कॉलर ट्यून सेट हो जायेगी।

जिओ में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं?

अगर आप अपने jio नंबर पर अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो कुछ बातों को फॉलो करें :

Step 1: अपने फोन में सबसे पहले मैसेज ऐप ओपन करें। मैसेज ऐप ओपन करने के बाद मैसेज में Album Name Tune लिखें व 56789 पर सेंड करें।

Step 2: मैसेज सेंड करने के बाद नाम की लिस्ट आयेगी जिसमें view all पर क्लिक करें तो अन्य नाम भी देखे जा सकते हैं। नाम मिलने पर नाम के आगे नंबर लिखा होगा उस नंबर को मैसेज में लिख कर सेंड करें। इस तरह आपके नाम की jio ट्यून सेट कर दी जाएगी।

Step 3: अगर लिस्ट में नाम नहीं मिलता है तो मैसेज में more लिखें और 56789 नंबर पर सेंड करें। आपके सामने दूसरे alphabets के नाम दिख जायेगें वहाँ से अपना नाम ढूँढ़ कर अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

Jio कॉलर ट्यून सेट करने के फायदे

Jio कॉलर ट्यून लगाने के फायदे भी है जो इस प्रकार हैं :

  • अपने jio नंबर में कॉलर ट्यून सेट करने से आप खुद को और दूसरों को कुछ संगीतमय सुना के अच्छा फील करा सकते हैं।
  • कॉलर ट्यून लगाने से टेंशन में राहत का काम करता है। जब भी हम टेंशन में अपने किसी दोस्त को कॉल करें और मधुर संगीत सुनाई दे अच्छा महसूस होता है जो हमारी टेंशन को थोड़ा कम कर देता है।
  • कॉलर ट्यून सुनने से मन को अच्छा लगता है और शांति मिलती है। इसके साथ ही हम सहज महसूस करते हैं।
  • कॉल करने पर मधुर संगीत सुनाई दे तो खुशी का अहसास होता है मन को सुकून सा मिलता है।

Jio Caller Tune कैसे हटाये?

Jio कॉलर ट्यून सेट करने के बाद अगर आप ज्यादा दिनों तक वो ट्यून नहीं चाहते हैं तो उसे deactivate कर सकते हैं। Jio कॉलर ट्यून को deactivate करने के कुछ तरीके इस प्रकार हैं:

कॉल करके जिओ में कॉलर ट्यून कैसे हटाये?

कॉल करके jio कॉलर ट्यून deactivate कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके jio नंबर में सेट की गई कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो जाए तो उसके लिए jio कस्टमर केयर में कॉल करके jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट के लिए बोल सकते हैं।

इसके लिए कस्टमर केयर के नंबर 155223 पर कॉल करें। कस्टमर केयर में कॉल करने पर आईवीआर की तरफ से jio नंबर पर इंस्ट्रक्शंस दी जाएगी उसे फॉलो करें। इंस्ट्रक्शंस अच्छे से फॉलो करने पर jio कॉलर ट्यून सर्विस डीएक्टिवेट कर दी जाएगी।

My Jio App से Jio Caller Tune Deactivate कैसे करे?

My Jio ऐप के द्वारा jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट कर सकते हैं। My jio ऐप से jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए कुछ बातें फॉलो करें:

Step 1: Jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए My Jio ऐप ओपन करें। My jio ऐप ओपन करने के बाद वहाँ ऐप के होम पेज में Music का ऑप्शन होगा उसे क्लिक कीजिए।

Step 2: म्यूजिक ऑप्शन को क्लिक करने के बाद वहाँ jio ट्यून का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।

Step 3: Jio ट्यून ओपन करने के बाद activate jiotune show होगा। उसे डीएक्टिवेट करने के लिए डीएक्टिवेट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4: डीएक्टिवेट पर क्लिक करने के बाद jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट संबंधित एक मैसेज आएगा। जिसमें लिखा होगा “your caller tune is deactivated” यह मैसेज आने के बाद कॉलर ट्यून सर्विस डीएक्टिवेट कर दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

SMS करके जिओ में कॉलर ट्यून कैसे हटाये?

SMS के द्वारा भी jio कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट किया जा सकता है। SMS के द्वारा jio कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के लिए कुछ बातें फॉलो करें :

Step 1: Jio कॉलर ट्यून डीएक्टीवेट SMS के द्वारा करने के लिए सबसे पहले इनबॉक्स या मैसेज बॉक्स को ओपन कीजिए।

Step 2: मैसेज बॉक्स को ओपन करने पर मैसेज टाइप करने के लिए + को क्लिक करें।

Step 3: (+) पर क्लिक करने के बाद किस नंबर पर मैसेज सेंड करना है। उसके लिए जहाँ To लिखा है वहाँ पर 56789 नंबर लिखें। इसके बाद मैसेज जहाँ लिखते हैं वहाँ पर कैपिटल लेटर्स में STOP लिखें और सेंड करें।

Step 4: STOP लिखकर सेंड करने के बाद एक मैसेज आएगा जिसमें caller tune deactivate confirmation लिखा होगा। उसके रिप्लाई में 1 टाइप करके सेंड करें।

Step 5: 1 टाइप करके जैसे ही आप सेंड करेगें एक और मैसेज आएगा उसमें लिखा होगा caller tune successfully deactivated । इस तरह आपकी jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगी।

Jio कॉलर ट्यून सेट करने के पैसे लगते हैं या नहीं?

Jio कंपनी अपने कस्टमर्स को jio कॉलर ट्यून सेट करने की फ्री सर्विस देती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। Jio कॉलर ट्यून सेट करना पूरी तरह से फ्री है किसी प्रकार से पैसे नहीं देने होते हैं। Jio कॉलर ट्यून को आप बदल भी सकते हैं।

जब भी आप jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट करते हैं तो jio की तरफ से आपको एक मैसेज आता है। जिसमें jio कॉलर ट्यून की वैलिडिटी लिखी होती है। जैसे jio tune valid for 30 days इसका मतलब है कि 30 दिनों तक jio कॉलर ट्यून आपके jio नंबर पर एक्टिवेट रहेगी।

वैसे 30 दिनों के बाद auto renewal हो जाता है या इन्फॉर्मेशन के लिए कॉल या मैसेज आ जाता है। फिलहाल jio कॉलर ट्यून सेट करने की सर्विस फ्री ऑफ कोस्ट है और इसका टाइम भी अनलिमिटेड है।

आप अपनी jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं और अपने हिसाब से डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं। आने वाले सालों में jio कॉलर ट्यून सेट करने के चार्ज लगेगें या नहीं यह जानकारी आपको jio ऐप के माध्यम से हो जायेगी।

Jio कॉलर ट्यून कैसे बदलें?

Jio कॉलर ट्यून अगर आप बदलना चाहते हैं तो आपको एक्टिवेट किए गए प्रोसेस के ज़रिए दुबारा jio कॉलर ट्यून सेट करनी पड़ेगी। पुरानी jio कॉलर ट्यून की जगह नई jio कॉलर ट्यून बदलने के लिए एक्टिवेट प्रोसेस को फॉलो करके पहले वाले कॉलर ट्यून की जगह दूसरी वाली कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर दें।

इस तरह आपकी पहले वाली jio कॉलर ट्यून की जगह नई वाली jio कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी और आप अपनी नई jio कॉलर ट्यून का आनंद ले सकते हैं।

Jio कॉलर ट्यून कब तक एक्टिवेट रहता है?

Jio फोन में अनेक तरीकों से jio कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। Jio कॉलर ट्यून सेट करने के बाद एक समय के पश्चात दुबारा ट्यून एक्टिवेट कराना होता है या ऑटोमैटिक रिन्यूअल हो जाती है। Jio कॉलर ट्यून लगभग 1 महीने तक एक्टिवेट होती है या ज्यादा से ज्यादा 3 महीने तक एक्टिवेट रहती है।

समय अवधि पूरी करने के बाद अगर jio कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट हो जाए तो दुबारा एक्टिवेट प्रोसेस फॉलो करके एक्टिवेट किया जा सकता है। Jio कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कराना हो या डीएक्टिवेट करना हो या बदलना हो तो किसी भी प्रकार से पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

Jio की तरफ से कॉलर ट्यून सेट करने की सर्विस फ्री में दी जाती है। जिसका प्रयोग सहज व आसान रूप से कर सकते हैं। अब हम आशा करते हैं की अब आपको जिओ कॉलर ट्यून से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी। इसके साथ ही आप जान गये होंगे की आसानी से Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

FAQ (सम्बन्धित प्रश्न)

प्रश्न) Jio कॉलर ट्यून सेट करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

उत्तर) Jio कॉलर ट्यून सेट करने का टोल फ्री नंबर 56789 है।

प्रश्न) क्या jio कॉलर ट्यून ऑफलाइन तरीके से सेट कर सकते हैं?

उत्तर) हाँ, jio कॉलर ट्यून ऑफलाइन तरीके जैसे मैसेज के द्वारा या कॉल के द्वारा सेट कर सकते हैं।

प्रश्न) क्या jio कॉलर ट्यून को बदल सकते हैं?

उत्तर) हाँ, jio ऐप की सहायता से जहाँ ट्यून सेट किया था वहाँ से दूसरी ट्यून सेलेक्ट करके बदल सकते हैं।

प्रश्न) क्या jio कॉलर ट्यून सेट करने में अधिक समय लगता है?

उत्तर) Jio कॉलर ट्यून सेट करने में अधिक समय नहीं लगता है बल्कि jio कॉलर ट्यून आसानी से जल्दी सेट हो जाती है।

प्रश्न) क्या jio कॉलर ट्यून सेट करने के पैसे लगते हैं?

उत्तर) अभी तक तो jio कॉलर ट्यून सेट करने के लिए किसी प्रकार से कोई पैसे नहीं लिए जाते हैं।

Jio कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है और अपने फोन को संगीतमय बनाया जा सकता है। विभिन्न ट्यून को अपने फोन की कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर म्यूज़िक का आनंद लिया जा सकता है।

इस लेख के माध्यम से आप jio कॉलर ट्यून सेट करने के अलग अलग तरीके जान जायेगें। इस लेख में इन तरीकों को विस्तार से बताया गया है उसके साथ ही डीएक्टिवेट करने के तरीके बताए गए हैं।

इस तरह आप अपना मनपसंद jio कॉलर ट्यून सेट भी कर सकते हैं और डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे जुड़े तथ्यों को भी जान सकते हैं।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here