दोस्तों दुनिया में जितने भी देश हैं जिनमें सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है उनमें इंडिया का भी नाम आता है क्योंकि इंडिया में हर दूसरा आदमी अपने फोन पर व्हाट्सएप चलाता है। अगर आज के समय में भी आप नहीं जानते कि WhatsApp ID कैसे बनाये?
या फिर अगर आपको व्हाट्सएप में अपना अकाउंट बनाने में किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप में आईडी बनाने का पूरा तरीका बताएंगे।
WhatsApp क्या है?
व्हाट्सएप एक free messaging Application है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी से भी मैसेज करके बातें कर सकते हैं। व्हाट्सएप में आप को end to end encryption की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से व्हाट्सएप को सबसे ज्यादा सुरक्षित मैसेजिंग एप्लीकेशन माना जाता है।
इतना ही नहीं व्हाट्सएप में किसी से बात करने के लिए आपको पैसे देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरों को text करने के साथ-साथ image, document, video, stickers, gif कुछ भी शेयर कर सकते हैं।
अब व्हाट्सएप पहले जैसा नहीं रहा व्हाट्सएप में कई सारे ऐसे फीचर आ चुके हैं, जो आपको पहले सिर्फ WhatsApp Mod APK में ही देखने को मिलते थे लेकिन अब ये सारे फीचर्स आप को व्हाट्सएप के ऑफिशियल वर्जन में भी देखने को मिल जाता है।
WhatsApp Download कैसे करें?
अगर आप भी दूसरों की तरह अपने मोबाइल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरों से चैटिंग करना चाहता है या फिर अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल का मजा लेना चाहते हैं।
तो आप को Google Play Store पर जाकर WhatsApp को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आप Apple store से आसानी से व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (किसी भी फ़ोन में) उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
WhatsApp ID कैसे बनाये?
व्हाट्सएप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेने के बाद आप उसमें आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप ओपन करना होगा।
2. जब आप व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा यहां पर आपको अपना भाषा सिलेक्ट कर लेना हैं! अगर आप व्हाट्सएप को इंग्लिश में सवाल करना चाहते हैं तो आप यहां कुछ मत कीजिए और सीधे आगे बढ़ जाइए।
3. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
4. यहां पर आपको ” Agree and continue ” का एक बटन देखने को मिलेगा तो आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।
5. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर लिख कर डाल देना है और फिर Next के बटन पर सीधा के कर देना है।
6. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का notification आ जाएगा अगर आपने व्हाट्सएप आईडी बनाने में सही नंबर डाला है तो आप ok के बटन पर क्लिक कर दीजिए। लेकिन अगर आपने कोई गलत नंबर डाल दिया है तो आप edit के बटन पर क्लिक करके अपने नंबर को सही कर सकते हैं।
7. इतना कर लेने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए कहां जाएगा। तो आप send OTP via SMS के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
8. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके अपने मोबाइल में ओटीपी चला जाएगा तो आप उस ओटीपी को यहां पर दर्ज कर सकते हैं।
9. ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा यहां पर आपको continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
10. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने permission का एक नया पेज ओपन होगा। तो आप यहां पर Allow के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
11. ये सब हो जाने के बाद आपके सामने इस तरह का एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको अपना DP यानी कि Profile photo लगा लेना है। Profile photo लगाने के साथ आप यहां पर अपना नाम भी लिख सकते हैं।
12. इतना सब कर लेने के बाद आपके व्हाट्सएप की आईडी बन कर तैयार हो जाएगी। अब आप किसी से भी व्हाट्सएप में आसानी से चैटिंग कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो दूसरों के साथ voice या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
WhatsApp अकाउंट ID कैसे बनाये? [Video]
मुझे अपना व्हाट्सएप आईडी कहां मिल सकता है?
कई बार ऐसा होता है कि लोग व्हाट्सएप पर अपनी आईडी बना लेते हैं लेकिन अगर कोई दूसरा उनसे व्हाट्सएप आईडी पूछता है तो वो उन्हें अपनी आईडी नहीं बता पाते हैं।
क्योंकि उन्हें खुद ही अपने व्हाट्सएप आईडी के बारे में कुछ पता नहीं होता है। अगर आपको भी अपना व्हाट्सएप आईडी नहीं मिल रहा है तो आप नीचे बताए गए तरीके से अपना व्हाट्सएप आईडी ढूंढ सकते हैं –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर या फिर आईफोन पर व्हाट्सएप ओपन कर लेना है।
2. व्हाट्सएप ओपन कर लेने के बाद आपको ऊपर की ओर दाहिनी तरफ 3 vertical dots देखने को मिलेंगे तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा menu ओपन हो जाएगा, तो यहां पर आपको Settings के बटन पर क्लिक कर देना है।
4. Settings के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो, आपका नाम और आपका व्हाट्सएप नंबर भी देखने को मिल जाएगा।
तो इस तरह से भी आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप पर अपनी आईडी ढूंढ सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के!
WhatsApp पर दूसरी ID कैसे बनाये?
दोस्तों कई बार लोगों की ये चाहत होती है कि वो एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करें। अगर आपको अपने फोन में दो व्हाट्सएप रखने हैं लेकिन आपको नहीं पता की एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं! तो आप नीचे बताए तरीके से एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं।
Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए –
- जैसे कि आप एक नंबर से दो व्हाट्सएप अकाउंट नहीं बना सकते हैं। क्योंकि एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही व्हाट्सएप आईडी बनाई जा सकती हैं।
- एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको दो अलग-अलग नंबरों की जरूरत पड़ेगी।
अगर आपके पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबर है तो आप अपने फोन में दो व्हाट्सएप आसानी से चला सकते हैं आपको सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
1. व्हाट्सएप पर दूसरी आईडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के settings में जाना होगा।
2. सेटिंग में चले जाने के बाद आपको सर्च बार में App clone लिखकर सर्च करना होगा।
3. जैसे ही आप ऐसा लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने App clone का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
4. इस ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको कुछ एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे जिसका आप clone बना सकते हैं तो आपको WhatsApp पर क्लिक कर देना हैं।
5. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको App clone enable बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
6. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपने जो WhatsApp का clone बनाया है आप उसका नाम बदल सकते हैं।
7. जब आप अपने होमपेज पर आएंगे तो आपको एक नया व्हाट्सएप देखने को मिल जाएगा।
तो आप ऊपर बताए गए तरीके से इस व्हाट्सएप में अपनी आईडी बना सकते हैं। ध्यान रहे आपको अपने नए व्हाट्सएप पर आईडी बनाते समय यहां नया नंबर डालना होगा।
Note – वैसे तो आप Clone App करके बड़ी ही आसानी से एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल में किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं चाहिए इसीलिए आप दोनों ही व्हाट्सएप को व्हाट्सएप का ऑफिशियल वर्जन नहीं रखना चाहते।
तो एक व्हाट्सएप को आप WhatsApp original version में डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरे व्हाट्सएप को WhatsApp mod APK या फिर WhatsApp business App में भी चला सकते हैं।
WhatsApp के Features क्या क्या हैं?
ये बात तो आप सभी को पता होगी कि बाकी सारे मैसेजिंग एप्लीकेशन की तुलना में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इसकी सबसे बड़ी वजह इसके फीचर्स है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है –
1. Text privacy
व्हाट्सएप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को Text message में प्राइवेसी दी जाती है कई सारे एप्स एप्लीकेशन होते हैं जो यूजर्स के text को अपने पास store करके रखते हैं।
लेकिन व्हाट्सएप में ऐसा नहीं होता है व्हाट्सएप में जो मैसेज भेजे जाते हैं उन्हें सिर्फ मैसेज भेजने वाला और मैसेज रिसीव करने वाला ही देख सकता है उसके अलावा उस मैसेज को कोई नहीं देख सकता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि व्हाट्सएप में end to end encryption का इस्तेमाल किया जाता है।
2. Group chat
कई बार ऐसा होता है कि हमें एक साथ कई लोगों से बात करने की जरूरत पड़ती है तो व्हाट्सएप यहां भी आगे बढ़ कर हमें group क्रिएट करने की फैसिलिटी देता है व्हाट्सएप में आप 256 लोगों का ग्रुप बना सकते हैं और इसे पर्सनल प्रोफेशनल किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं। और अच्छी बात ये है कि व्हाट्सएप ने हाल ही में group video call का भी फीचर दे दिया है तो उसका इस्तेमाल करके आप अपने ग्रुप के लोगों के साथ आसानी से वीडियो कॉल भी कर सकते है।
3. WhatsApp voice और video calls
व्हाट्सएप में आप को मैसेज भेजने के साथ-साथ कॉल करने की भी सुविधा मिलती है आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके WhatsApp पर voice और video call दोनों कर सकते हैं। और अच्छी बात यह है कि व्हाट्सएप पर आपको ज्यादा अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल करने को मिल जाता है।
4. Photos और Videos
व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप दूसरों को फोटोस और वीडियोस भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं व्हाट्सएप में आपको instant camera भी मिल जाता है तो आप उसका इस्तेमाल करके real time photos click करके और वीडियो बना कर भी दूसरों को भेज सकते हैं।
5. Voice Message
अगर आपको किसी से कॉल पर बात नहीं करनी है लेकिन आपको उन तक अपनी आवाज पहुंच आनी है तो आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरों को वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं।
वॉइस मैसेज में भी अब आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे आप अपने वॉइस को रिकॉर्ड करके सुन सकते हैं और अगर आपको आपका रिकॉर्डिंग सही लगता है तो आप उसे दूसरे को भेजे लेकिन अगर आपको अच्छा नहीं लगता है तो आप उसे डिलीट करके दोबारा से वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।
6. Documents
व्हाट्सएप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका इस्तेमाल करके आप किसी को भी docs, pdf, excel, PowerPoint जैसा कोई भी डॉक्यूमेंट आसानी से शेयर कर सकते हैं। आपको व्हाट्सएप पर किसी को डॉक्यूमेंट शेयर करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।
क्योंकि जब आप यहां पर अपना डॉक्यूमेंट किसी को शेयर करेंगे तो आप देख पाएंगे कि आपका डॉक्यूमेंट दूसरे के पास गया है या नहीं! लेकिन ध्यान रहे आप व्हाट्सएप पर सिर्फ 100MB तक की डॉक्यूमेंट फाइल ही शेयर कर सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको whatsapp डाउनलोड करने से लेकर account बनाने तक की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की WhatsApp ID कैसे बनाये?
FAQ
व्हाट्सएप पर अगर आपकी आईडी नहीं बन रही है तो वह सकता है कि व्हाट्सएप में आपके मोबाइल नंबर को बैन कर दिया हों।
आप अपने प्रोफाइल में जाकर अपना व्हाट्सएप नंबर पता कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर आपको कई तरह के प्राइवेसी सेटिंग मिलती है जिसमें से आप खुद ही ये तय कर सकते हैं कि आपका नाम व्हाट्सएप पर कौन-कौन देख सकता है।
जी नहीं!
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको समझ में आ गया होगा कि WhatsApp ID कैसे बनाये? इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप में आईडी बनाने के तरीके बताने के साथ-साथ व्हाट्सएप के बारे में और भी कई सारी जानकारी दी है मुझे लगता है कि आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल से किसी भी तरह की मदद मिली हो तो इसे आप दूसरों के साथ में जरूर शेयर कीजिए ताकि वो लोग भी व्हाट्सएप पर अपनी आईडी बनाकर दूसरों के साथ बात कर सके।
thanks sir, yeh bohut asan trika hai.