व्हाट्सएप एक ऐसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, जो आज हर भारतीय व्यक्ति के लिए काफी काम की साबित हो रही है, क्योंकि इसके द्वारा हम कई महत्वपूर्ण फाइल घर बैठे ही प्राप्त कर ले रहे हैं, साथ ही अपने कई जरूरी काम भी व्हाट्सएप के द्वारा ही निपटा ले रहे हैं। इसलिए हर व्यक्ति नया मोबाइल लेने के बाद या फिर सेकंड हैंड मोबाइल लेने के बाद उसमें आवश्यक एप्लीकेशन के तौर पर व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अवश्य ही इंस्टॉल करता है। आज हम आपको बतायेंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप भी अपने मोबाइल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करने की प्रक्रिया पता होनी चाहिए।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि “व्हाट्सएप क्या है” और “व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें”
व्हाट्सएप क्या है?
व्हाट्सएप बहुत ही शानदार और दमदार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। आप इसे एक बेहतरीन सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी कह सकते हैं, जो कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है और इसके अलावा जिन लोगों के पास आईफोन है, वह भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट रह सकते हैं और एक दूसरे के साथ जरूरी फाइल जैसे की ऑडियो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट इत्यादि को शेयर कर सकते हैं। अगर आप किसी व्यक्ति के साथ फेस टू फेस बात करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है। इसके अलावा आप चाहे तो सामने वाले व्हाट्सएप यूजर के व्हाट्सएप नंबर पर वॉइस कॉलिंग भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में आपको अलग-अलग ग्रुप को ज्वाइन करने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि आप चाहे तो अपना खुद का ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं और उसमें 256 लोगों को शामिल कर सकते हैं। व्हाट्सएप में आपको स्टेटस लगाने की सुविधा भी मिलती है।
आप आसानी से 30 से लेकर के 32 सेकंड का स्टेटस व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं। व्हाट्सएप में आप एक साथ 256 लोगों को ब्रॉडकास्ट मैसेज भी कर सकते हैं अर्थात एक ही मैसेज 256 लोगों के पास एक साथ पहुंच जाएगा। व्हाट्सएप के माध्यम से आप यूपीआई का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप को डाउनलोड करना अर्थात व्हाट्सएप इंस्टॉल करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। इसके लिए बस आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होता है और कुछ आसान सी प्रक्रिया का पालन करना होता है।
ऐसा करने से सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपके मोबाइल में आसानी से इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद आप व्हाट्सएप पर अपने फोन नंबर के द्वारा अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।
एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर का सहारा लेना होगा।
क्योंकि एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड या फिर इंस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है। नीचे आपको आसान भाषा में एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई जा रही है।
1: अपने एंड्राइड मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू कर दे और उसके बाद सीधा गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर ले।
2: गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन होने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अंग्रेजी भाषा में व्हाट्सएप ऐप डाउनलोड लिखें और सर्च कर दें।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
4: अब आपको जो इंस्टॉल वाली बटन हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से डाउनलोडिंग की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
जैसे ही डाउनलोडिंग की प्रोसेस 100 परसेंट कंप्लीट होगी, वैसे ही 1 से 4 सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप मैसेंजर आपके एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा, जिसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं और एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
iPhone में एप स्टोर से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं, वह लोग एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
जिस प्रकार से आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं उसी प्रकार से आप एप्पल एप्लीकेशन स्टोर में भी व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर सकते हैं। नीचे आपको एप्पल मोबाइल में कैसे व्हाट्सएप को डाउनलोड किया जाता है, इसकी प्रक्रिया भी स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताई जा रही है।
1: सबसे पहले आपको अपने एप्पल आईफोन मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू करना है और उसके बाद आपको सीधा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर को ओपन करना है।
2: एप्पल एप स्टोर ओपन हो जाने के बाद सबसे ऊपर जो सर्च बॉक्स आपको दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
3: सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपको व्हाट्सएप मैसेंजर लिखना है और सर्च कर देना है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर सर्चिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद व्हाट्सएप मैसेंजर आ जाएगा।
5: अब बगल में जो गेट वाली बटन आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपके एप्पल मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा और थोड़ी देर के बाद व्हाट्सएप आपके मोबाइल में सही प्रकार से इंस्टॉल हो जाएगा।
वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
किसी कारणवश अगर आप गूगल प्ले स्टोर से या एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को डाउनलोड कर पाने में असमर्थ है तो ऐसी अवस्था में आपको निराश नहीं होना है।
आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके और हमारे द्वारा नीचे जो प्रक्रिया आपको दी जा रही है उसे फॉलो करके आसानी से वेबसाइट से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट से व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के बाद आपको व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है। नीचे इसकी पूरी प्रक्रिया आपको बताई जा रही है।
1: वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको डिवाइस में डाटा कनेक्शन चालू करने के बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। आपको बता दें कि हम यहां पर यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
2: जब आप ब्राउज़र को ओपन कर लेते हैं तो उसके बाद आपको ब्राउज़र के ऊपर जो सर्च बॉक्स है उस पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
3: ब्राउज़र के सर्च बॉक्स पर जब आप क्लिक कर लेते हैं तो इसके बाद आपको डाउनलोड व्हाट्सएप अंग्रेजी भाषा में लिखना होता है और सर्च करना होता है।
4: सर्चिंग कर लेने के बाद आपके डिवाइस की स्क्रीन पर व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाती है। आपको इसी ऑफिशियल वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है।
5: अब आपको हरे रंग के बॉक्स में जो डाउनलोड वाला बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
6: अब आपकी स्क्रीन पर एक अन्य डाउनलोड वाली बटन आएगी, उस पर भी क्लिक कर दें। ऐसा करने से व्हाट्सएप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा।
7: व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल के डाउनलोड वाले फोल्डर में जाना है, वहां पर आपको व्हाट्सएप की एपीके फाइल मिलेगी, आपको इसी एपीके फाइल पर क्लिक करना है।
8: अब आपको कैंसिल और इंस्टॉल जैसे ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
जैसे ही इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं वैसे ही व्हाट्सएप इंस्टॉल होना चालू हो जाता है और थोड़ी ही देर में व्हाट्सएप पूर्ण रूप से इंस्टॉल हो जाता है।
Jio Phone में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
आज से कुछ महीने पहले हम लोगों को जियो फोन में व्हाट्सएप का फीचर देखने को नहीं मिलता था पर हाल ही में जियो फोन पर हम लोगों को व्हाट्सएप का फीचर देखने को मिल जाता है अगर हम लोग जियो फोन के बारे में बताएं तो जिओ फोन एक बहुत ही सस्ता फोन है जहां पर हम लोगों को एंड्राइड का सभी फीचर देखने को मिल जाता है। Jio Phone में whatsapp डाउनलोड (Download) करने का जो तरीका है वह है-
1. सबसे पहले आप लोगों को jio phone में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेना होगा।
2. jio phone में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर लेने के बाद आप लोगों को jio store ऐप को ओपन कर लेना होगा।
3. jio store ऐप को ओपन कर लेने के बाद आप लोगों एक नया पेज पर चले जाएंगे उस पेज पर आप लोगों को एक सर्च बॉक्स देखने को मिलेगा उस सर्च बॉक्स पर आप लोगों को व्हाट्सएप लिखकर सर्च करना होगा।
4. सर्च बॉक्स पर व्हाट्सएप लिखकर सर्च कर देने के बाद आप लोगों के सामने व्हाट्सएप का एक आईकॉन show होगा आप लोगों को उस आइकॉन पर क्लिक करना होगा
5. Whatsapp के आइकॉन में क्लिक करने के बाद आप लोगों को install करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस ऑप्शन पर आप लोगों को क्लिक करना होगा फिर आप लोगों के jio phone में Whatsapp डाउनलोड हो जाएगा।
लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
एंड्राइड मोबाइल में आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं और आईफोन में आप आसानी से एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं।
परंतु जब बात लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में व्हाट्सएप मैसेंजर को डाउनलोड करने की आती है तो यह प्रक्रिया थोड़ी सी जटिल हो जाती है, क्योंकि लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको डायरेक्ट कोई तरीका नहीं मिलता है।
हालांकि आप चाहें तो whatsapp web का इस्तेमाल लैपटॉप में कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप एप्लीकेशन को लैपटॉप में इंस्टॉल करने के लिए आप चाहे तो किसी बेहतरीन एम्युलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लैपटॉप में एम्युलेटर को इंस्टॉल करने के बाद आपको उसके अंदर गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होता है और फिर सर्च करके व्हाट्सएप मैसेंजर को लैपटॉप में डाउनलोड कर लेना होता है।
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?
कई ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो व्हाट्सएप के पुराने वर्जन को डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को हम बता देना चाहते हैं कि आप इंटरनेट से व्हाट्सएप के पुराने वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको इंटरनेट पर जाना है और सर्च बॉक्स पर क्लिक करके अंग्रेजी भाषा में व्हाट्सएप ओल्ड वर्जन डाउनलोड लिखकर सर्च करना है।
अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग वेबसाइट आती है, जिनमें से किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप को डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? 1 मिनट में पुराना व्हाट्सएप कैसे लाए? उसकी पूरी जानकारी यह है।
हालांकि हमारी सलाह के अनुसार आपको व्हाट्सएप के अपडेटेड वर्जन का ही इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए, क्योंकि आपको व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में लेटेस्ट सुविधाएं प्राप्त होती है। आपको यह सुविधाएं व्हाट्सएप के पुराने वाले वर्जन में नहीं मिलती है।
व्हाट्सएप कैसे चालू करें?
व्हाट्सएप चालू करने का मतलब व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना होता है। व्हाट्सएप चालू करने के लिए आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना है और उसके बाद एग्री एंड कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको निश्चित जगह में अपना फोन नंबर डालना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर व्हाट्सएप के द्वारा अब जो ओटीपी सेंड किया जाएगा, उसे व्हाट्सएप ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा। अब आपको प्रोफाइल इंफॉर्मेशन वाला ऑप्शन मिलेगा।
इसके अंतर्गत आपको प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है और नेम के अंदर अपना नाम लिख देना है और फिर नेक्स्ट बटन दबाना है। इस प्रकार से आसानी से व्हाट्सएप चालू हो जाता है अर्थात व्हाट्सएप पर आपकी आईडी बन जाती है।
व्हाट्सएप चलाने के फायदे
व्हाट्सएप चलाने के फायदे निम्नानुसार हैं।
- व्हाट्सएप के द्वारा आप दूसरे व्यक्ति को वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल कर सकते हैं। फोटो, कांटेक्ट, दस्तावेज या फिर वीडियो इत्यादि सेंड कर सकते हैं। इसके अलावा लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। यही चीज सामने वाला व्यक्ति भी कर सकता है।
- व्हाट्सएप के द्वारा आप यूपीआई का इस्तेमाल करके दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा सेंड कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा।
- आप आसानी से व्हाट्सएप में आए हुए किसी मैसेज को दूसरे ग्रुप में या फिर दूसरे व्यक्ति को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप को अपडेट करना आसान है साथ ही व्हाट्सएप को मोबाइल से निकालना अर्थात अनइनस्टॉल करना भी सरल है।
- व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर आप किसी भी ग्रुप में शामिल हो सकते हैं अथवां अपना खुद का ग्रुप बना सकते हैं और उसमें 256 लोगों को शामिल कर सकते हैं।
- आप अपने दोस्त को और आपका दोस्त आपको वॉइस रिकॉर्ड करके भी सेंड कर सकता है।
- अपनी दैनिक एक्टिविटी को दिखाने के लिए आपको व्हाट्सएप में स्टेटस लगाने का ऑप्शन भी हासिल हो जाता है।
- किसी भी चीज को सर्च करने के लिए व्हाट्सएप में आपको सर्च बार मिल जाता है।
- व्हाट्सएप का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं, बस आपके पास इंटरनेट डाटा कनेक्शन होना चाहिए।
- व्हाट्सएप में समय-समय पर नए अपडेट आते रहते हैं, जिसकी वजह से आपको नई सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलता है।
व्हाट्सएप चलाने के नुकसान
व्हाट्सएप चलाने के नुकसान निम्नानुसार हैं।
- व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप ऑफलाइन नहीं कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में डाटा कलेक्शन होना चाहिए।
- व्हाट्सएप पर कई फर्जी मैसेज भी आते रहते हैं जिन्हें देखने पर आप के समय की काफी बर्बादी होती है।
- व्हाट्सएप के ग्रुप में कई बार अशोभनीय चीजें भी आ जाती है, जिससे आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
- व्हाट्सएप की वजह से आपके मोबाइल की काफी जगह कवर हो जाती है जिससे मोबाइल हैंग करने लगता है।
- व्हाट्सएप के द्वारा हम अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते है, परंतु इसकी वजह से हम अपने परिवारिक मेंबर को उचित समय नहीं दे पाते हैं।
व्हाट्सएप अनइनस्टॉल कैसे करें?
व्हाट्सएप अनइंस्टॉल करने के लिए आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर लोंग प्रेस करना है। ऐसा करने से आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमें से आपको जो अनइनस्टॉल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको ओके वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से सिर्फ 3 से 5 सेकेंड के अंदर ही व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपके मोबाइल से अनइनस्टॉल हो जाती है।
FAQ:
ANS: इसकी प्रक्रिया आर्टिकल में दी गई है।
ANS: इंटरनेट से आप डाउनलोड कर सकते हैं।
ANS: कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा
ANS: नहीं
ANS: हां
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? इस बारे में पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिश की और साथ ही आपको व्हाट्सएप चलाने के फायदे भी बता दिया है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? में किसी तरह की कोई दिक्कत होगी।
अगर आपको आर्टिकल में बताई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी बता सकते हैं।