जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? 2023 (Latest Version)

0

आज हम आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? इसके बारे मे बताने वाले हैं। लेकिन इसको डाउनलोड करने से पहले आपको ये जानना बेहद ज़रूरी है की आखिर जीबी व्हाट्सएप (GB Wgatsapp) क्या है? क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है? जीबी व्हाट्सएप ओरोजियल व्हाट्सएप ऐप से कैसे अलग है?

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? 2023 (Latest Version)

जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स क्या है इन सभी चीजों को जानें के बाद ही आपको GB WhatsApp डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें इसके बारे मे जानना चाहिए तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डिटेल मे जीबी व्हाट्सएप के बारे मे सबकुछ बताने वाले है।


भारत में लगभग हर वो व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वो WhatsApp का यूजर जरूर है शायद यही कारण है की ये दुनिया में भी सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वाला मैसेंजर ऐप बन चुका है। लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपनी डे टू डे लाइफ मे मैसेंजर के रूप में सबसे अधिक करते हैं, व्हाट्सएप अपने फीचर्स के कारण लोगो के बीच काफी लोकप्रिय है इसके साथ ही व्हाट्सएप अपने यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नये-नये वर्जन अपडेट लाता रहता है।

जीबी व्हाट्सएप (GB Whatsapp) क्या है?

GB WhatsApp व्हाट्सएप का ही एक क्लोन ऐप है जिसे ऑरिजनल अप्लीकेशन के आधार पर बनाया गया है। WhatsAPP ने अपने यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जो फ़ीचर्स नहीं दिए हैं वही सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स आपको जीबी व्हाट्सएप में मिल जाता है।


जीबी व्हाट्सएप जैसे क्लोन वर्जन ऐप को मोडेड ऐप्स भी कहते है इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA द्वारा डेवलप किया गया था यह ऑफिशल अप्लीकेशन बिलकुल भी नहीं होते है। इसलिए इन्हे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश नही किया जाता है इसी कारण से आप जीबी व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं। इसलिए ये थर्ड पार्टी ऐप स्टोर या वेबसाईट पर मोजूद रहता है जहां से आप इसके mod apk को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकतें है।

नॉर्मल व्हाट्सएप से जीबी व्हाट्सएप बिलकुल भी अलग नहीं है आपको इसमें होम पेज ऐप डिजाइन स्ट्रक्चर सब एक जैसा ही मिलेगा इसके जरिए भी आप नार्मल व्हाट्सएप की तरह ही किसी को भी,ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, फोटो, मैसेज और फाइल शेयर (file share) कर सकते हैं।

लेकिन इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जैसे की आप डायरेक्टली Whatsapp Status Download कर सकते हैं इसके अल्वा किसी का भी स्टेटस कॉपी कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप 600 लोगों को ब्रॉडकास्ट मैसेज एक साथ भेज सकते हो इसके अलावा भी आपको जीबी व्हाट्सऐप में बहुत सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स मिल जायेंगे।


GB WhatsApp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी।

क्या GB WhatsApp सुरक्षित है?

इस सवाल का कोई सीधा जवाब नही है आप कोई भी क्लोन ऐप का उपयोग करते हैं तो वो आमतौर पर सुरक्षित नहीं होते हैं। हालाकी व्हाट्सएप भी आपकों ऑफिशियली इसका इस्तेमाल करने की सलाह नही देता है क्युकी unofficial app में गोपनीयता और सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं रहती है।

GB WhatsApp ओरिजनल वॉट्सऐप का कोई अपडेटेड वर्जन नहीं है ये एक मॉडेड वर्जन है जिसमें आपको ओरिजनल वॉट्सऐप जैसे ही फंक्शन के अल्वा कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी मिलेंगे। जीबी व्हाट्सएप unknon server पर रन करता है जिसके कारण आपका निजी डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है।


व्हाट्सएप के क्लोन और मोडेड ऐप यूज करने वालो यूजर्स को बैन करने की सख्त पॉलिसी है, क्योंकि यह ऐप मूल व्हाट्सएप के रूल्स का उल्लंघन करता हैं। हालाकी व्हाट्सअप बहुत कम ही परिस्थिति मे अपने किसी यूजर को खुद से ban करता है। व्हाट्सअप में आपका मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड रहता है यानी आपके और सामने वाले के बीच क्या बात हो रही ये किसी तीसरे को पता नही चलता वही जीबी व्हाट्सऐप के मैसेज एंड टू एंड इंक्रिप्टेड नहीं होते हें ऐसे में यूजर्स की पर्सनल सिक्योरिटी खतरे मे रहती है।

जीबी व्हाट्सएप में आपको बहुत ऐसे फीचर्स मिल जाते है जो व्हाट्सएप के आधिकारिक ऐप पर फिलहाल मौजूद नहीं है और इन्हीं फीचर्स के आकर्षण में आकर आप अन ऑफिशियल जीबी व्हाट्सऐप का उपयोग करना चाहते है ये पुरी तरह आप पर निर्भर करता है। अगर आप अपने रिस्क पर इसका इस्तेमाल कर सकते है नीचे हमने आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? इसके बारे मे डिटेल में बताया है क्युकी यह ऐप Google Play Store पर नहीं मिलेगी इसको आपको थर्ड पार्टी से ही डाउनलोड करना होगा।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने से पहेले क्या करे?

जीबी व्हाट्सअप के अंदर कुछ कुछ दिनों पर नए – नए एडवांस Functionalities के साथ अपडेट आता रहता है इसके लिए ये ज़रूरी हैं की जब भी जीबी ऐप डाउनलोड करें तो उसका Latest Version ही डाउनलोड करें। जीबी WhatsApp को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इस्तेमाल करने से पहेले आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


1. जीबी व्हाट्सअप डाउनलोड करने से पहले आपकों अपनी फोन की सेटिंग में जाना है इसके बाद आपको वहां privacy and security का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

2. इसके बाद आपको privacy protection के ऑपशन पर क्लिक करना है।

3. privacy protection पर क्लिक करने के बाद आपको special permission का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

4. special permission के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको install unknown apps का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

5. install unknown apps पर क्लिक करने के बाद Allow from this source के ऑप्शन को enable कर देना है जिसके बाद आपके समाने एक सामने एक warning का पेज आयेगा उस पर ok क्लिक कर दे।

6. इस सेटिंग को करने के बाद आप अपने फोन मे थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल कर सकते है आप चाहे तो अपने फोन की setting मे जाकर सर्च बार में डायरैक्ट install unknown apps सर्च करके यहां तक पहुंच सकते है। 

तो चलिए अब देखते है की आसानी से फ्री में अपने किसी भी मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम को ओपन कीजिए। गूगल में दिए गए सर्च बार में टाइप कीजिए Gb whatsapp download. आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुँच सकते हो।

Download GB WhatsApp

2. अब गूगल द्वारा इस एप्लीकेशन के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने की कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी। उदाहरण के तौर पर यदि आप पहली वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो इस वेबसाइट मैं यहां आपको रेड कलर में Download का बटन दिखाई देगा।

3. जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं, संभव है कि आपकी स्क्रीन पर Ad दिखाई दे, जैसे ही आप उसको skip करते हैं तो Apk फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। 

4. अब इस तरह जीबी व्हाट्सएप का बिल्कुल ताजा अपडेट एपीके फाइल के रूप में आपके स्मार्टफोन में अवेलेबल है और इसे इस्तेमाल करने के लिए बस आपको इसे मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करे?

जीबी व्हाट्सअप इंस्टॉल करने के बाद आपको सबसे पहले अपने Mobile में इस ऐप को खोलना होगा जिसके बाद जैसे आप WhatsApp में अपना अकांउट आईडी बनाते है उसी तरह जीबीव्हाट्सएप मे भी आईडी बनना होगा।

1. सबसे पहले अपने फोन में जीबी व्हाट्सएप ओपन करना है, इसके बाद आपसे सबसे media file का एक्सेस मांगा जाएगा इसको allow कर दे।

2. इसके बाद आपको Agree and Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।

3. जिसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर से अपना जीबीव्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं वही WhatsApp नंबर डाले कंट्री कोड आपका ऑटोमैटिक सलेक्ट होगा फिर नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें। उसके बाद यदि नंबर सही है तो ok बटन पर क्लिक करेें!

4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को टाइप कर दे या फिर एमएसजी आने के बाद ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा। इसके बाद अगर आप व्हाट्सएप वाले नंबर से जीबीव्हाट्सएप बना रहे हैं और सारे डाटा का Backup लेना चाहते हैं। तो आप give permission के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेल आईडी सलेक्ट करके डाटा backup ले सकते है।

5. वही अगर जीबी व्हाट्सअप पर कोई नया नंबर डाला है तो आपको बेकअप का ऑप्शन नहीं मिलेगा। उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल Photo Add करनी है तथा अपना Name Add करना है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें जिसके बाद processing होकर आपके सामने व्हाट्सअप के तरह ही होम पेज आ जायेगा।

जैसा आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह जीबी व्हाट्सअप का इस्तेमाल भी कर सकते है।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?

अगर आप जीबी व्हाट्सएप यूज करते है तो नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह आप इसका अपडेट गूगल प्ले स्टोर से नही कर सकते हैं। बिना डीलीट किए जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

1. सबसे पहले आपको GB WhatsApp ऐप को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको होम पर थ्री डॉट दिख रहा होगा उस पर पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

2. Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Check For Update के उपर पर क्लिक करना है।

3. अगर जीबी व्हाट्सएप्प का नया अपडेट आया होगा तो आपको वहां पर Notification दिख जायेगा जिसके बाद आप New Update पर क्लिक करके GB WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं।

4. वही अगर कोई नया वर्जन का अपडेट नही आता होगा तो NO update available का एमएसजी दिखाई देगा।

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

जीबी व्हाट्सएप के जरूरी सेटिंग की जानकारी

जीबी व्हाट्सअप के एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद उसमे कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी होगी जैसे की:

Media Sharing: जीबी व्हाट्सअप की Setting में आपको Media Sharing का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप आपके द्वारा सेंड की जाने वाली मीडिया फाइल की मैक्सिमम अपलोड लिमिट 100 एमबी तक बढ़ा सकते है।

Change App Fonts: अगर आपको जीबी व्हाट्सएप का डिफॉल्ट फ़ॉन्ट स्टाइल पसंद नही आ रहा है तो आप सैटिंग मे जाकर फ़ॉन्ट स्टाइल चेंज कर सकते है वहां पर आपको कई सारे fonts देखने को मिल जायेंगी।

Auto Reply Message: अगर आप busy रहते हैं तो किसी का मेसेज रिप्लाई करने के लिए आप Auto Reply Message का सेटिंग कर सकते है जिसके जरिए आपके द्वारा सेव की हुई Message अपने आप ही सेंड हो जाता है।

Themes: जीबी व्हाट्सएप में आपको बहुत सारे थीम्स देखने को मिल जायेंगे। आप सैटिंग मे जाकर थीम स्टोर पर क्लिक करके अपने अनुसार थीम लगा सकते है।

Message Schedular: जीबी व्हाट्सएप के होम पेज पर जब आप थ्री डॉट पर क्लिक करेगें तो वहां पर Message Schedular का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप किसी भी पार्टिकुलर कांटेक्ट के लिए मैसेज लिख कर शेड्यूल कर सकते है जिसके बाद उस समय पर एसएमजी अपने आप सेंड हो जायेगा।

Other Mods: जीबी व्हाट्सएप में आपको other mods का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां आपको बहुत सी तरह की सैटिंग कर सकते है आप यहां दिए गए ऑप्शन से लॉन्चर आइकन को भी बदल सकते हैं। और नोटिफिकेशन बार आइकन, आलवेज ऑनलाइन ,बैकअप डेटा आदि की Setting चेंज कर सकते है।

Lock: जीबी व्हाट्सएप्प में आपको लॉक की सैटिंग देखने को मिल जायेंगी जहां आप अपनी पर्सनल चैट को छिपा सकते है।

जीबी व्हाट्सएप के बेस्ट फीचर्स

नीचे हमने आपको जीबी व्हाट्सऐप के बहुत ही इंट्रेस्टिंग फीचर्स के बारे मे बताया है जिसके कारण लोग इसका इस्तेमाल करने को लेकर बहुत उत्सुक रहते है जैसे की:

डिलीट किए मैसेज को पढ़े सकते है

व्हाट्सएप मे आपने देखा होगा की जब से message डिलीट करने का ऑप्शन दिया है तब से लोग कई बार मैसेज भेजकर डिलीट कर देते है और मेसेज डिलीट होने के बाद हमे this message was deleted नजर आता है।

ऐसे में हमारे किसी खास ने msg भेजकर डीलीट किया होता है तो हमे उस चीज को जानने की बहुत उत्सुकता रहती है लेकिन नॉर्मल व्हाट्सएप में मैसेज डिलीट होने के बाद ये नही जान सकते हैं की सामने वाले ने क्या भेजा था? वहीं अगर आप जीबी व्हाट्सएप का यूज करेंगे तो अगर कोई मैसेज भेजकर डीलीट भी कर देगा तो जीबी व्हाट्सऐप में  डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने का विकल्प मिल जायेगा।

Whatsapp Status Download कर सकते है

व्हाट्सएप ने कुछ सालो पहले अपने प्लेटफार्म पर स्टेट्स लगाने का भी फीचर्स एड किया था जिसके जरिए आप 24 घंटे के लिए फ़ोटो, विडियो, या phir text मैसेज को स्टेट्स लगा सकते है लेकिन जब हम नॉर्मल व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है।

और कोई हमारे कांटेक्ट मे से स्टेट्स लगाता है वो स्टेट्स हमे पसंद आता है तो उसको डाउनलोड करने का ऑपशन नही मिलता है। हालांकि इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कोई स्टेट्स लगाता है तो उसको थर्ड पार्टी ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन व्हाट्सएप स्टेट्स डाउनलोड करने के लिए ऐसा कुछ नही कर सकते है इसी का सोल्यूशन आपको जीबी व्हाट्सऐप में मिल जाता है अगर कोई आपके कांटेक्ट मे वीडियो और इमेज का व्हाट्सएप स्टेट्स लगता है तो उसको डाउनलोड करने का ऑप्शन आपकोGB whatsapp मिल जाता है।

हाइड ब्लू-टिक (Hide bluetick)

अगर हमें कोई नॉरमली व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता है वो मैसेज हम देख लेते है तो सामने वाले के Whatsapp पर Bluetick देखने को मिलता है पर यदि हम नही चाहते हैं की सामने वाले को ये पता चले की हमने उसका मैसेज देखा है।

तो हम नॉर्मल वाले व्हाट्सऐप मे read receipt के ऑप्शन को ऑफ करके ऐसा कर सकते है लेकिन उसमे दिक्कत ये है की अगर हमने किसी को मैसेज भेजा और उसने msg देख लिया तो हमारे में भी ब्लू टिक नही दिखेगा।

वही अगर हम जीबी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है तो उसमे आप उस ब्लूटिक को छुपा सकते हैं जिससे ये होगा की अगर आपने किसी को मैसेज भेजा और उसने पढ़ लिया तो आपको ब्लू टिक दिखेगा। वहीं अगर सामने वाले ने मैसेज भेजा और अपने पढ़ लिया तो उसको ब्लू-टिक नही दिखेगा।

शेड्यूल मैसेज (schedule massage)

आप ऐसा चाहते है की आप फ्री नही भी हो तब भी कोई पार्टिकुकर मैसेज ग्रुप में या किसी के chat में चला जाए तो आप massage को शेड्यूल कर सकते हो। लेकीन ये एडवांस फीचर आपको नॉर्मल वाले व्हाट्सएप में देखने को नही मिलता, यदि आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोगे तो किसी भी डेट और टाइम के लिए मैसेज को शेड्यूल कर सकते हो।

टाइपिंग स्टेट छिपा सकते हो

जब हमे कोई मैसेज भेज रहा होता है तो हमें उसके नाम के आगे Typing का नोटीफिकेशन show होता है जिससे हमे ये पता चलता है की सामने वाला कुछ लिख रहा है ठीक इसी तरह जब हम मैसेज टाइप करेंगें।

तो सामने वाले को ये दिखेगा की आप के द्वारा टाइप किया जा रहा है अगर आप इसको छुपाना चाहते है तो Typing वाला नोटिफिकेशन जीबी व्हाट्सएप में छिपा सकते है।

बड़ी साइज की फाइलें सेंड कर सकते है

व्हाट्सएप के ऑफिशल एप्लीकेशन मे सबसे बड़ी खामी ये है की उसमे यूज़र्स 16MB से बड़ी फाइल को सेंड नहीं कर सकते हैं वही जीबी व्हाट्सऐप मे आप 100MB तक की फाइल को आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं।

ऑनलाइन स्टेट छिपाएं

नॉर्मल वाले व्हाट्सएप पर अगर आप ऐसा करना चाहते है की सामने वाले को नही पता चले की आपका last seen कब था और आप अभी ऑनलाइन है या नही तो ऐसा प्राइवेसी पॉलिसी मे जाकर कर सकते हैं।

लेकिन उसमे दिक्कत ये है की आप सामने वाले का भी लास्ट सीन और करेंट ऑनलाईन स्टेट्स नही देख सकते। वहीं GB WhatsApp पर आपको प्राइवेसी के लिए ज्यादा कंट्रोल मिलते हैं जहां आप अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन छुपा सकते हो साथ ही आप सामने वाले का लास्ट सीन और ऑनलाईन देख भी सकते हो।

DND (Do not Disturb)

अगर आप ऐसा चाहते हैं कि आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी चालू रहे लेकिन कुछ देर के लिए आपके व्हाट्‌सऐप पर मैसेज आने बंद हो जाए तो ऐसा आप नॉर्मल व्हाट्सअप में नही कर सकते हैं। वही आपको जीबी व्हाट्सऐप मे डू-नॉट-डिस्टर्ब का फ़ीचर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं।

Password Protection

जीबी व्हाट्सएप्प में आपको Password Protection का एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग फीचर मिलता है जिसके जरीए सभी चैट्स और मेसेज में आप पासवर्ड प्रोटेक्शन लगा सकते है और यह फीचर आपको नॉर्मल व्हाट्सप्प में नहीं मिलता है।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको gb whatsapp को डाउनलोड और install करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से किसी भी फ़ोन से जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

Frequently Asked Questions

1.क्या जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप एक ही ऐप हैं?

GB WhatsApp (जीबी व्हाट्सऐप) और ऑरिजनल व्हाट्सऐप (WhatsApp) दोनो ही बिलकुल अलग एप्लीकेशन है जीबी व्हाट्सएप एक क्लोन अप्लीकेशन है जो की ऑरिजन ऐप के कोड पर आधारित है इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA ने जीबी व्हाट्सएप को डेवलप किया है।

2.क्या जीबी व्हाट्सऐप यूज करने पर व्हाट्सऐप बैन कर सकता है?

हां व्हाट्सऐप ने अब अपनी प्राइवेसी पॉलिसी मे इस बात का मेंशन किया है की अगर कोई यूजर मोडेड या फिर क्लोन ऐप यूज करेगा और उसे यह पता चल गया की कोई जीबी व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहा है तो वॉट्सएप उसे अपने प्लेटफ़ॉर्म से स्थाई या फीर परमानेंट बैन कर सकता है।

3.क्या जीबी व्हाट्सएप ओरिजनल व्हाट्सएप से बेहतर है?

भले ही आपको GB WhatsApp में ओरिजिनल WhatsApp के मुकाबले काफी अधिक और शानदार Advanced फीचर्स देखने को मिल जाते हैं लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता के मामले में जीबी व्हाट्सएप बिलकुल भी सेफ नहीं है क्युकी यहां आपकी प्राइवेसी खतरे में रहती है साथ ही फोन में वायरस घुसने की संभावना भी बढ़ जाती है इसलिए सुरक्षा और प्राइवेसी के नज़रिए से ओरिजिनल WhatsApp ही अच्छा है।

4.क्या GB WhatsApp इनस्टॉल करने के लिए फोन रूट करना पड़ेगा?

नहीं, जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने फोन को रूट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी हालाकी आपको फोन की सेटिंग से इंस्टॉल अननोन सोर्स के ऑप्शन को enable करना होगा तभी जाकर GB WhatsApp इनस्टॉल कर सकतें है।

5.जीबी व्हाट्सएप प्ले-स्टोर में अवेलेबल क्यों नहीं है?

प्ले-स्टोर पर सिर्फ ऑफिशियल और जेनुइन ऐप ही अपलोड होते हैं। जीबी व्हाट्सएप प्ले-स्टोर में उपलब्ध इसलिए नहीं है, क्योंकि आधिकारिक रूप से इसे व्हाट्सएप के द्वारा जारी नहीं किया गया है इस apk के कोड जो है वो सिक्योर नही है। क्योंकि ये क्लोन यानी किसी ओरिजिनल प्रोडक्ट का डमी वर्जन है इसलिए ये प्ले-स्टोर की बजाय इंटरनेट पर उपलब्ध थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अवेलेबल है।

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप ये जान गए होंगे कि जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें? इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? जैसी सभी बातो पर हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में सारी जानकारी प्रदान की है।

ताकि आपको GBWhatsApp download करने से सम्बन्धित किसी प्रकार की परेशानी न हो, हम सभी जानते हैं कि WhatsApp एक लीगल ऑफिसियल एप्लीकेशन है और जीबी व्हाट्सएप एक मॉडेड वर्जन है।

इसलिए गूगल अपने यूजर्स की सिक्यूरिटी और प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए प्ले स्टोर पर Unauthourized Apps को लिस्ट नही करता है इसलिए आप उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते है अपने रिस्क पर! बाकी आपको GB WhatsApp के संबंध मे कोई सवाल पूछना है या कोई सुझाव देना है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करें सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here