जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें (GBWhatsApp APK)

0

अगर आप अपने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चलिए देखते हैं की आसनी से फ्री में अपने किसी भी फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप (GBWhatsApp APK Latest Version) डाउनलोड कैसे करें? 

अगर आप अपने फ़ोन में पहेले से gb whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसको अपडेट करना चाहते हैं तो जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें? का यह पोस्ट पढ़ें।


जीबी व्हाट्सएप क्या है?

GB WhatsApp व्हाट्सएप का ही एक क्लोन ऐप है जिसे ऑरिजनल अप्लीकेशन के आधार पर बनाया गया है। WhatsAPP ने अपने यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए जो फ़ीचर्स नहीं दिए हैं वही सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स आपको जीबी व्हाट्सएप में मिल जाते है।

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

1: GBWhatsApp APK Latest Version को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहेले आपको नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना है।

Download GBWhatsApp Apk

2: अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिसमे आपको पहेले डाउनलोड और फिर Download Anyway वाले बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में gb whatsapp apk को डाउनलोड कर लेना है।


3: अब डाउनलोड होने के बाद जैसे ही आप उसको इनस्टॉल करने के लिए उसपर क्लिक करोगे, आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे आपको unknown source को इनेबल करने के लिए कहा जाएगा। आपको सेटिंग पर क्लिक करना है।


4: अब आपको allow unknown source पर क्लिक करके इसको इनेबल कर देना है।

5: अननोन सोर्स को इनेबल करने के बाद आपको वापस क्रोम ब्राउज़र में आकर gb whatsapp apk फाइल पर क्लिक करके उसको इनस्टॉल कर लेना है। और फिर ओपन करना है। 


6: अब जैसे ही आप जीबी व्हाट्सएप को ओपन करोगे, आपको फोटो, वीडियो और फ़ाइल्स के परमिशन को अलाउ करने के लिए कहा जाएगा। आपको बस Allow बटन पर क्लिक करना है।

7: अब आपके फ़ोन में gb whatsapp ओपन हो जाएगा, बस आपको अपना language choose करके agree and continue बटन पर क्लिक करना है।


8: अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है, उसपर एक otp आएगा, उसको एंटर करके आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

9: अब आपको अपना नाम और प्रोफाइल फोटो डालना है।

10: बस इतना सब करने के बाद आपका जीबी व्हाट्सएप चालू हो जाएगा।

तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में फ्री में जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हो।

क्या जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना है Safe है?

ओरिजिनल व्हाट्सएप आपको किसी भी तरह के मॉड व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं देता है। और एसा करना व्हाट्सएप की टर्म्स का उलंघन करना है और एसा करने से आपका whatsapp अकाउंट banned भी हो सकता है।

लेकिन बहुत सारी जगहाओ पर देखा गया है की अगर आप gb whatsapp को normally use करते हैं और उसके ज़्यादा प्रो फ़ीचर्स को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर कोई दिक़्क़त नहीं आती है।

अगर किसी भी वजह से आपका व्हाट्सएप अकाउंट banned हो गया है तो Banned WhatsApp Number Ko Unbanned Kaise Kare? की यह पोस्ट पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Previous articleटॉप 12 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games in Hindi
Next articleGB WhatsApp Update कैसे करें? (Latest Version)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here