दोस्तों आजकल लोग अपने व्हाट्सएप में अलग-अलग फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप के mod version का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अगर आप भी अपने मोबाइल में FM WhatsApp इस्तेमाल करते हैं। और आप अपने एफ़एम व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीक़ा तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे 2023 (Latest Version)
तो मैं आपको बता दूं FM WhatsApp का एक नया अपडेट आ चुका है तो अब आप अपने पुराने FM WhatsApp को अपडेट करके नया व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता कि एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?
तब आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको FM WhatsApp update के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
आप इस जानकारी को पढ़कर आसानी से अपने FM WhatsApp को अपडेट कर के नए FM WhatsApp के फीचर्स तमाशा अपने फोन में ले सकते हैं।
FM WhatsApp क्या है?
FM WhatsApp, WhatsApp का एक mod apk हैं जो काम तो बिल्कुल व्हाट्सएप के तरह करता है लेकिन इसमें आपको अनगिनत एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जो आपको साधारण व्हाट्सएप पर नहीं मिलते है।
FM WhatsApp का पूरा नाम “Fouad Mokdad Whatsapp” हैं शायद आपको इसका नाम थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन FM WhatsApp का नाम उनके डेवलपर Fouad Mokdad के नाम के ऊपर रखा गया है।
एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?
जैसा कि हमने आपको बताया FM WhatsApp का नया अपडेट आ चुका है और इस अपडेट का नाम FM WhatsApp 9.52 हैं। ऐसे में अगर आप अपने FM WhatsApp को update करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें –
1. अगर आप अपने FM WhatsApp को खुद अपडेट करना चाहते हैं तो जब आप अपने FM WhatsApp को ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा और यहां पर आप को सबसे ऊपर red color के notification में update का alert मिल जाएगा।
Note – आप जब तक अपने FM WhatsApp को update नहीं करेंगे तब तक ये alert आपको ऐसा ही दिखात रहेगा।
2. तो अगर आप अपने एफएम व्हाट्सएप को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और फिर सर्च बार में fm mods लिखकर सर्च करना है।
3. जैसे ही आप ये लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाएगा।
4. आपको यहां पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं website Fouad WA पर क्लिक कर देना है।
4. जब आप उस वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। आपको इस पेज को स्क्रोल करते जाना है! हो सकता है कि जब आप पेज को स्क्रॉल करेंगे तो आपको ads दिखाई दे आपको close के बटन पर क्लिक कर देना है।
5. इसके बाद आपको फिर से पेज को नीचे करते जाना है आपको कई सारे स्क्रीनशॉट देखने को मिलेंगे आपको उसे भी scroll कर देना है! इतना कर देने के बाद आप को सबसे नीचे Fouad WA देखने को मिलेगा और फिर उसके नीचे download का एक बटन देखने को मिलेगा।
6. जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका FM WhatsApp update download होना शुरू हो जाएगा, जिसे आप अपने Chrome browser के 3 dots पर क्लिक करके download के ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं। जब डाउनलोडिंग की ये process पूरी हो जाएगी, तो आपको इस तरह का file देखने को मिलेगा।
7. आपको उस पर click कर देना है, इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरह का pop up देखने को मिलेगा तो आपको अब update के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
8. अपडेट के बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपका जो FM WhatsApp हैं वो अपडेट हो जाएगा।
FM WhatsApp update आ जाने के बाद भी अगर आप अपने FM WhatsApp को अपडेट नहीं करते है तो आप को कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा और ये पेज तब तक नहीं हटेगा जब तक कि आप अपने FM WhatsApp को update ना कर लें।
ऐसे हालात में आप ऊपर बताए गए तरीके से अपने FM WhatsApp को अपडेट कर के बिना किसी परेशानी के ज्यादा फीचर्स के साथ व्हाट्सएप चला सकते हैं और अपने दोस्तों से बातचीत करने के साथ-साथ FM WhatsApp के cool features सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?
अगर आपके मोबाइल में पहले से ही एफएम व्हाट्सएप मौजूद है तो आप ऊपर बताए गए तरीके से अपने एफएम व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं लेकिन अगर आपके मोबाइल में ये App है ही नहीं तो उसे डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ब्राउज़र ओपन करना है और वहां पर FM WhatsApp download लिखकर सर्च करना है।
2. सर्च करने के बाद आपके सामने इस तरह का रिजल्ट पेज ओपन हो जाएगा !
3. आपको यहां पर gbplus.net पर क्लिक कर देना है आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आप वेबसाइट पर चले जाएंगे यहां पर आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा, आप को नीचे दिखाई दे रहे download के बटन पर सीधा क्लिक कर देना है।
4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन हो जाएगा, आपको यहां पर click here के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक pop notification open हो जाएगा।
6. यहां पर आपको Download anyway के बटन पर क्लिक कर देना है।
7. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही fm WhatsApp आपके मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल पर सिर्फ कुछ आसान steps को फॉलो करके fm WhatsApp download कर सकते हैं।
FM WhatsApp Update करने पर आपको मिलिंगें यह फीचर
जैसे कि आपकी बात जानते हैं कि हर अपडेट अपने साथ नया फीचर लेकर आता है। FM WhatsApp के नए update में भी आपको एक नहीं बल्कि कई सारे नए-नए और मजेदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे –
Last seen hide
कुछ लोग दूसरों का लास्ट सीन देखना चाहते हैं लेकिन अपना लास्ट सीन किसी को भी दिखाना नहीं चाहते अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो आप एफएम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आसानी से ऐसा कर सकता है क्योंकि इसमें आपको Last seen hide करने का फीचर मिल जाता है।
Secret status viewing
अगर आप दूसरों का status बिना उनकी जानकारी के देखना चाहते हैं तो भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको ऐसा फीचर मिलता है जिससे आप दूसरों का WhatsApp status देख लेंगे, लेकिन उस व्यक्ति को पता नहीं चलेगा कि आपने उनका स्टेटस देखा है।
Anti delete feature
अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करके उस मैसेज को डिलीट कर देता हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एफएम व्हाट्सएप और इस WhatsApp में Anti delete feature होता ही नहीं है तो लोगों के मैसेज डिलीट करने के बाद भी वह मैसेज आपको देखने को मिल जाएंगे।
More media sharing
इस व्हाट्सएप के जरिए अपने किसी भी कांटेक्ट को 30 से ज्यादा फोटो भेज सकते हैं यहां तक की अगर आप चाहें तो आप व्हाट्सएप के जरिए ही थोड़ी लंबी वीडियो भी दूसरों को भेज सकते हैं।
No need to save number
साधारण व्हाट्सएप में किसी को भी मैसेज करने के लिए आपको उनका नंबर पहले मोबाइल में सेव करना पड़ता है लेकिन इस व्हाट्सएप में आप बिना नंबर सेव किए भी किसी से भी चैटिंग कर सकते हैं।
Theme changing
अगर आप व्हाट्सएप की नॉर्मल थीम से बोर हो चुके हैं तो आप यहां पर अलग-अलग तरह की थीम भी चेंज कर सकते हैं। क्योंकि यहां पर आपको अनगिनत थीम देखने को मिल जाते हैं तो आप आसानी से अपने पसंद का तो कोई भी थी यहां पर लगा सकते हैं और अपने व्हाट्सएप को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
FM WhatsApp update करने के क्या फायदे हैं?
अगर आप अपने मोबाइल पर FM WhatsApp के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उस वर्जन को नए वर्जन से अपडेट कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आप FM WhatsApp को अपडेट कर देंगे तो आपको बहुत सारे नए फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे।
इतना ही नहीं FM WhatsApp इस्तेमाल करने का आपका पुराना एक्सपीरियंस अब बिल्कुल नया हो जाएगा।
FM WhatsApp Update करने के नुकसान क्या है?
FM WhatsApp update करने से जहां आपको कई सारे अलग-अलग तरह के फीचर्स मिलेंगे वही हो सकता है कि FM WhatsApp update करने के चक्कर में आपके मोबाइल में bugs आ जाए क्योंकि FM WhatsApp update करने के लिए आपको browser का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसके अलावा दूसरी बात ये है कि अपने पुराने एफएम व्हाट्सएप को नए व्हाट्सएप में अपडेट करने से आपके FM WhatsApp file की जो size है वो भी काफी बढ़ जाएगी।
क्या FM WhatsApp Update करना सुरक्षित है ?
FM WhatsApp update करना पूरी तरह से सुरक्षित है अगर आप FM WhatsApp update नहीं करेंगे तो आपका FM WhatsApp सही से काम नहीं करेगा और आपको व्हाट्सएप चलाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए निश्चिंत होकर आप FM WhatsApp update कर सकते हैं।
क्या FM WhatsApp update करने से chats delete हो जाएंगे?
जी नहीं, अगर आप पुराने FM WhatsApp को अपडेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि एफएम व्हाट्सएप अपडेट करने से आपके पुराने chats delete नहीं होंगे।
आप चाहे तो नीचे दी गई steps को फॉलो करके बकायदा अपने chats को backup कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर FM WhatsApp App ओपन करना होगा।
- जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको अपना WhatsApp chats देखने को मिलेगा तो यहां पर आपको 3 vertical dots पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, तो उन सभी ऑप्शन में से आपको settings के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको कई सारे options के बीच में chats का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप को chats back up करने का एक बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
- जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका व्हाट्सएप backup लेना शुरू कर देगा।
- इस तरीके से अगर आप अपने एफएम व्हाट्सएप के chats का पूरा बैकअप लेने के बाद अगर उसे अपडेट करते हैं तो आपका एक भी मैसेज यहां से वहां नहीं होगा।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको एफ़एम व्हाट्सएप को डाउनलोड और अपडेट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से फ्री में एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे?
FAQ
अगर आप प्ले स्टोर पर जाकर अपने एफएम व्हाट्सएप को अपडेट करते हैं तो यह अपडेट नहीं लेगा। आपको एफएम व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए अपने ब्राउजर में जाकर ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अगर आपका एफएम व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके FM WhatsApp का updated version आ चुका है तो आप को FM WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए उस update को डाउनलोड करना पड़ेगा।
आपने जिस तरीके से एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड किया था आपको उसी तरीके से FM WhatsApp को अपडेट भी करना होगा, ऊपर आर्टिकल में हमने आपको FM WhatsApp अपडेट करने का पूरा तरीका बताया है तो आप उसे भी फॉलो कर सकते हैं
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे? क्योंकि आर्टिकल में हमने आपको स्क्रीनशॉट के साथ पूरा तरीका विस्तार पूर्वक बताया है।
इस आर्टिकल में हमने आपको FM WhatsApp update के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है ऐसे में अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसे में अगर आप स्क्रीनशॉट देखने के बाद भी steps को follow करके fm WhatsApp update नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी परेशानी हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।