WHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (1 सेकंड में)

19

दोस्तों कई बार ऐसा होता हैं कि जब हम किसी दूसरे के व्हाट्सएप स्टेटस को देखते हैं तो हमें वो स्टेटस इतनी ज्यादा अच्छी लगती है कि हमें उस स्टेटस को अपने स्टेटस में लगाने की इच्छा होने लगती है अगर वह स्टेटस कोई फोटो होता है तो हम स्क्रीनशॉट लेकर उस फोटो को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।

लेकिन जो स्टेटस हमें पसंद आया है वो अगर कोई वीडियो है तब उसे हम अपने स्टेटस पर नहीं लगा पाते हैं क्योंकि व्हाट्सएप पर दूसरे के स्टेटस में लगा वीडियो डाउनलोड करने का कोई feature नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आसानी से किसी का भी WHATSAPP STATUS कैसे डाउनलोड करें? (उसको बिना पता चले!)


WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें?

  • किसी का भी WhatsApp Status डाउनलोड करने के लिए सबसे पहेले आपको अपने फ़ोन में Save Video Status ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

Download

  • डाउनलोड करने के बाद जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो इस बार आप कई तरह के परमीशंस मांगेगा। और आपको उन सभी permission access को allow करना है।

Tap on allow access

  • Permission grant कर देने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा। जैसा कि आप यहां पर देख सकते यहां पर आप के कोंटेक्ट के लोगों ने जितने भी photo और video अपने WhatsApp status पर लगाया है उसे आप यहां पर देख सकते है।

See WhatsApp status


  • चाहे आपको फोटो डाउनलोड करना है या फिर वीडियो आपको उस फोटो व वीडियो को कुछ समय के लिए hold करके रखना हैं और जैसे ही आप को download बटन दिखाई दे आप उस बटन पर क्लिक करके सीधे स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।

Tap on save button

  • जब आपका स्टेटस डाउनलोड हो जाएगा तो आप उस फोटो को या वीडियो को इस एप्लीकेशन के तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे saved में जाकर देख सकते हैं।

Whatsapp Se Khud Ko Unblock Kaise Kare (100% REAL)

बिना किसी App के WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें?

वैसे तो हमने आपको व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका ऊपर बता दिया है लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात पता है कि जब हम व्हाट्सएप पर कोई स्टेटस डाउनलोड करके देखते हैं तब वो स्टेटस हमारे मोबाइल के internal storage में डाउनलोड हो जाता हैं।


ऐसे में अगर आप चाहे तो आप अपने अपने कांटेक्ट के किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को अपने फोन का इंटरनल स्टोरेज से ढूंढ कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर पर जाना होगा।Open file manager
  • इसके बाद आपको अपने फाइल मैनेजर में internal storage में जाना होगा।Go to internal storage
  • Internal storage में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे तो आपको उसमें से WhatsApp पर क्लिक कर देना है।Tap on WhatsApp
  • WhatsApp पर क्लिक कर देने के बाद आपको कुछ इस तरह का page देखने को मिलेगा।
  • तो आप यहां पर media के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।Go to media
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर व्हाट्सएप से जुड़े सारे फोल्डर आ जाएंगे।
  • तो आपको उन सभी फोल्डर्स में से status के folder‌ पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपने जिन लोगों का भी स्टेटस देखा वो सारे स्टेटस आपको यहां देखने को मिल जाएगा।Tap on status

इस तरीके से आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल के स्टेटस को ना सिर्फ देख सकते हैं बल्कि उस स्टेटस को किसी के भी साथ बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं।See WhatsApp status

WhatsApp Status डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप्स

प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने पसंद का व्हाट्सएप स्टेटस खासकर स्टेटस वीडियो अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।


नीचे हमने आपको कुछ बेहतरीन WhatsApp status डाउनलोड करने वाले Apps के बारे में बताया है तो आप को उनमें से जो एप्लीकेशन सबसे अच्छा लगता हैं आप उसे स्टेटस डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं!

1. Save video status for WhatsApp

Save video status for WhatsApp अगर आप किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश में है जो आपके पसंद के व्हाट्सएप स्टेटस के वीडियो को आसानी से मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर दें तो इसके लिए यह एप्लीकेशन सबसे अच्छा है। प्ले स्टोर में मौजूद ये ऐप बहुत ही अच्छा status download करने वाला ऐप है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेटस डाउनलोड करने वाले एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.6 star की बहुत अच्छी रेटिंग भी दी हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस बहुत ही user friendly हैं तो आप बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


NameSave video status for WhatsApp
Size8.5 MB
Stars4.6 stars
Download1 cr +

Download

2. Status saver App

Status saver appStatus saver App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने पसंद के किसी भी contact के photos, video, gif जैसी चीजों को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप जिसका भी स्टेटस डाउनलोड करेंगे वो high quality में डाउनलोड होगा।

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर लोगों ने 4.6 stars की काफी अच्छी रेटिंग दी है और इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन का साइज भी बहुत कम है तो अगर आपके फोन में storage की समस्या है तभी आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

NameStatus saver App
Size3.6 MB
Stars4.6 stars
Downloads10 cr +

Download

3. Status, sticker saver

Status, sticker saverआजकल बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर भी लगाने लगे हैं। अगर आपको उस तरह का स्टेटस वीडियो अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है तो इसके लिए इससे अच्छा एप्लीकेशन कोई नहीं हो सकता! क्योंकि इस एप्लीकेशन को status video, gif, sticker जैसी डाउनलोड करने की सुविधा मिलते हैं।

आपने देखा होगा कि कुछ लोग chat के दौरान ही काफी अलग अलग तरह के stickers भेजते हैं अगर आपको स्टेटस डाउनलोड करने के साथ वैसे स्टीकर भी डाउनलोड करना है तो आप इस App को use कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया है और लाखों लोगों ने इसे 4.1 star की रेटिंग दी है।

NameStatus, sticker saver
Size13 MB
Stars4.1 star
Downloads10 cr+

Download

4. Status story download for WA

Status story saver for waदूसरों के व्हाट्सएप स्टेटस को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए आप इस एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी स्टेटस को अपनी gallary में save करके उसे फिर दोबारा व्हाट्सएप या फेसबुक पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी भी स्टेटस को सिर्फ एक single tap में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने मोबाइल में मौजूद बेकार के स्टेटस को भी डिलीट कर सकते हैं। इससे आपको व्हाट्सएप स्टेटस को मैनेज करने में सुविधा होगी।

व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.2 star की रेटिंग दी गई है।

NameStatus story download for WA
Size6.2 MB
Stars4.2 star
Downloads10L

Download

5. Status download

Status download अगर आपके दोस्त अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अच्छी फोटो या फिर वीडियो शेयर करते हैं तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उनके स्टेटस को आसानी से अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं। ये App आपको आपके पसंद के video, sticker या gif Status को Save करने में मदद करता है।

इसके अलावा आप वीडियो स्टेटस डाउनलोड करने के बाद उस स्टेटस को play करके भी देख सकते हैं। आपको जो भी स्टेटस अच्छा लगता है आप उसे downloader button पर क्लिक करके कुछ सेकेंड के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसे 4.8 star की काफी अच्छी रेटिंग दी गई है।

NameStatus download
Size4.8 MB
Stars4.8 star
Downloads5L +

Download

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको whatsapp status download करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से कोई भी और किसी का भी WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें?

इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगे हो और आपको इससे फायदा हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Previous articleसबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (₹1 से शुरू करे खरीदारी)
Next articleUPI ID कैसे बनाये? (PhonePe, GPay, BHIM)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here