फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे (1 सेकंड में)

10

फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे (1 सेकंड में) दोस्तों अब फेसबुक पहले जैसा नहीं रहा अब लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ दूसरों से बात करने के लिए ही नहीं बल्कि खुद को एंटरटेन करने के लिए भी करते हैं। फेसबुक पर games, videos, reels आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं ऐसे में अगर आपको फेसबुक पर वीडियोस देखना ज्यादा अच्छा लगता है और आप अपना ज्यादातर समय फेसबुक पर वीडियो देखते हुए बिताते हैं।

फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे (1 सेकंड में)

लेकिन उस वीडियो को डाउनलोड करके अपनी गैलरी में save नहीं कर पाते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फेसबुक से अपने पसंद के वीडियो डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।


और आप को जो भी वीडियो अच्छी लगती हो आप उसे डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के कुछ बेहतरीन तरीके बताए हैं तो सभी तरीकों को एक बार अच्छे से पढ़ लीजिए और उनमें से जो तरीका आपको अच्छा लगता है आप फिर उसका इस्तेमाल कीजिए।

क्या फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और फेसबुक पर वीडियो देखते हैं तो आपको ये बात बहुत ही अच्छे से पता होगी कि फेसबुक पर आपको अपने पसंद के वीडियो फेसबुक पर ही save करने का ऑप्शन मिलता है जिसे आपको देखने के लिए दोबारा से अपना data खर्च करना पड़ेगा।


यहां पर आपको किसी भी वीडियो को अपने गैलरी में सेव करने का या फिर यूं कहें कि वीडियो को डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फेसबुक की वीडियो को अपने गैलरी में सेव करके ऑफलाइन दे सकते हैं।

फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

जैसा की मैंने आपको बताया फेसबुक में वीडियो डाउनलोड करने के कई रास्ते होते हैं आप Apps, website किसी भी चीज का इस्तेमाल करके आसानी से फेसबुक में वीडियो डाउनलोड करके देख सकते है।

नीचे हमने आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों की मदद से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में बताया है तो आप उन दोनों में से कोई भी तरीका अपनाकर फेसबुक के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं!


ऑनलाइन वेबसाइट से फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

फेसबुक के किसी भी वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करने के लिए Fdown.net एक काफी अच्छा वेबसाइट माना जाता है। क्योंकि इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम समय में फेसबुक के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके फेसबुक वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ नीचे बताए steps को फॉलो करना होगा –

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।


2. फेसबुक ओपन कर लेने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे video के icon पर क्लिक कर देना हैं।

3. इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अलग अलग तरह की कई सारी वीडियो आ जाएंगी यहां पर आपको जो वीडियो अच्छा लग रहा है आप उसके share बटन पर क्लिक कर दीजिए।


4. शेयर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको उस वीडियो की लिंक देखने को मिल जाएगी जिसे आप copy बटन पर क्लिक करके आसानी से कॉपी कर सकते हैं।

5. फेसबुक वीडियो के लिंक को कॉपी कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

6. ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में fdown.net लिखकर सर्च करना है। ‌

7. जब आप ऐसा लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कुछ इस तरह की वेबसाइट देखने को मिलेगी आपको उस पर क्लिक कर देना है।

8. उस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने fdown.net का homepage ओपन हो जाएगा।

9. यहां पर आपको एक search bar देखने को मिलेगा आपको उस सर्च बार में अपने फेसबुक वीडियो की लिंक को पेस्ट कर देना है और फिर उसके बगल में दिखाई दे रहे हरे रंग के download के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

10. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे यहां पर पहला आप फेसबुक की वीडियो को नॉर्मल क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं नहीं तो आप चाहें तब आप उस वीडियो को HD quality में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

11. जैसे ही आप इन दोनों में से किसी भी बटन पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपका जो वीडियो है वो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

12. आप अपने ब्राउज़र के downloads में जाकर भी इस वीडियो को चेक कर सकते हैं।

13. जब आपका वीडियो डाउनलोड पूरा हो जाएगा तब आपका फेसबुक वीडियो आपके गैलरी में भी show होने लगेगा तो आप उस पर क्लिक करके उस वीडियो को देख सकते हैं।

इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से fdown.net का इस्तेमाल करके वीडियो डाउनलोड करके ऑफलाइन फेसबुक वीडियो देख सकते हैं

Snapsave.app की मदद से फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

फेसबुक वीडियो को अगर आपको 5 मिनट से भी कम समय में अच्छी क्वालिटी में डाउनलोड करना है तो इसके लिए आप Snapsave.app नाम के इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करना काफी ज्यादा आसान होता है आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

1. फेसबुक वीडियो को अपने मोबाइल में ऑफलाइन देखने के लिए अगर आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फेसबुक पर जाना होगा।

2. उसके बाद आपको जो भी वीडियो अच्छा लग रहा है आप उस वीडियो लिंक को कॉपी कर लीजिए। ‌

3. वीडियो लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और यहां पर Snapsave.app लिखकर सर्च करना है।

4. जब आप ये लिखकर सर्च करेंगे तो वैसे ही आपके सामने इस वेबसाइट के लिंक आ जाएगी आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

5. उस link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Snapsave.app वेबसाइट ओपन हो जाएगा।

6. वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

7. यहां पर आपने फेसबुक से जिस वीडियो की लिंक को कॉपी किया था, उसे search bar पर paste कर दीजिए और फिर उसके बगल में दिखाई दे रहे download के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

8. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा यहां पर जो ये green line हैं जब वो पूरी भर जाएगी तब आपको आगे बढ़ना है।

9. कितना हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर जैसा कि आप देख सकते हैं आपको अलग-अलग video quality में वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा।

10. तो आपको जिस भी वीडियो क्वालिटी में फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करना है आप उस पर क्लिक कीजिए मान लीजिए आप किसी average quality video को डाउनलोड करना चाहते हैं।

11. तो उसके लिए आपको अपने पसंद के वीडियो क्वालिटी के सामने दिखाई दे रहे render के बटन पर क्लिक कर देना है।

12. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने स्क्रीन पर एक green colour की line fill होने लगेगी।

13. जब ये लाइन पूरी भर जाएगी तब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको नीचे एक Download का बटन देखने को मिल जाएगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।

14. उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका जो वीडियो है वो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकंड के अंदर फेसबुक वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

15. आप डाउनलोड हुए फेसबुक वीडियो को अपने ब्राउज़र के downloads में देख सकते हैं।

16. आप अपनी गैलरी ओपन करके भी देख सकते हैं यहां पर आपकी वीडियो डाउनलोड हो चुकी होगी।

तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी आप बड़ी ही आसानी से फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए fdown.net और Snapsave.app दोनों ही फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट मानी जाती है तो आप इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

ऊपर हमने आपको जिन वेबसाइट के बारे में बताया है उन वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप सिर्फ फेसबुक वीडियो को ही डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप फेसबुक की वीडियो के साथ साथ Instagram, YouTube की video को भी डाउनलोड करें।

उसके लिए आपको एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फेसबुक वीडियो तो डाउनलोड कर ही पाएंगे पर साथ ही साथ और दूसरी सोशल साइट से भी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करते हैं तो आपने Snaptube का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड करने के लिए Snaptube काफी पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से अपने पसंद के किसी भी फेसबुक वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इन कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

1. जब आप फेसबुक पर वीडियो देख रहे हो तब आपको जो वीडियो अच्छा लगता है उसके शेयर के बटन पर क्लिक करें।

2. शेयर के बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने छोटा सा pop up खुलकर आ जाएगा। यहां पर आपको video की लिंक copy करने को मिल जाएगी तो आप उसे कॉपी कर लीजिए।

3. इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर Snaptube डाउनलोड कर लेना है।

Note – Snaptube App आपको प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा इसीलिए आपको इस एप्लीकेशन को Google से जाकर डाउनलोड करना होगा जब आप गूगल पर Snaptube download सर्च करेंगे तो आपके सामने कई रिजल्ट आ जाएंगे। तो उनमें से आप किसी भी अच्छी वेबसाइट से Snaptube apk को डाउनलोड करके उसे अपने मोबाइल में install कर लीजिए।

4. Snaptube जब आपके फोन में डाउनलोड हो जाए तब अब आपको इसे ओपन कर लेना है।

5. Snaptube को ओपन करने के बाद आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन देखने को मिलेगा।

6. यहां पर आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे search के बटन पर क्लिक कर देना है।

7. अब आपके सामने search bar ओपन हो जाएगा यहां पर आपको उस वीडियो की लिंक को paste कर देना है जो आपने Facebook से copy की थी।

8. जैसे ही आप लिंक डालेंगे और सर्च करेंगे वैसे ही आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा और उस पेज में वो वीडियो देखने को मिलेगी जो आप फेसबुक पर देख रहे थे।

9. ऊपर आप देख सकते हैं यहां पर Login का एक बटन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है और फिर फेसबुक पर लॉगइन कर लेना है।

10. आप चाहे तो सीधा भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं इसीलिए आपको यहां पर Download के बटन पर क्लिक करना होगा।

11. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। यहां पर आपको जिस भी quality में video डाउनलोड करना है आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

12. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपका जो फेसबुक वीडियो है वो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही सेकेंड के अंदर पूरा वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरीके से आप काफी आसानी से आप काफी आसानी से Snaptube से फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Vidmate App से फ़ेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

Snaptube की तरह Vidmate भी एक काफी अच्छा multi purpose App है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी सोशल मीडिया के videos को या फिर videos के audio को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

और अच्छी बात ये है की इसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हमने आपको फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का step by step guide शेयर किया है तो आप उसे भी फॉलो कर सकते हैं।

1. फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर जाना होगा।

2. फेसबुक पर जाने के बाद आपको videos में जो भी वीडियो अच्छा लगता है आप उसके लिंक को कॉपी कर लीजिए।

3. उसके बाद आपको अपने मोबाइल पर Vidmate डाउनलोड करना होगा।

Note – ध्यान रहे, ये एप्लीकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलने वाला है इसीलिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन के browser पर जाकर डाउनलोड करना होगा। और जब इस एप्लीकेशन की फाइल डाउनलोड हो जाए तो आपको इसे इंस्टॉल कर लेना है।

4. Vidmate को अपने फोन में install कर लेने के बाद आपको उसे ओपन करना है।

5. इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा।

6. यहां आपको सबसे ऊपर search का एक Bar देखने को मिल जाएगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

7. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आप अपने कॉपी किए हुए link को paste कर सकते हैं।

8. तो आप यहां पर link paste कर दीजिए। link paste हो जाने के बाद आपको search बटन पर क्लिक कर देना है।

9. इतना करने के बाद आपके सामने इस तरह का एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको वह वीडियो देखने को मिल जाएगी जिसकी लिंक आपने कॉपी की थी।

10. ऊपर आपको वीडियो के ठीक सामने एक Download का भी बटन दिखाई दे रहा होगा तो आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।

11. उस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने वीडियो के format के साथ एक download का बटन देखने को मिल जाएगा तो आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए। ‌

12. जैसे ही आप उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको जो वीडियो है वो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप बड़ी आसानी से फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड करके देख सकते हैं।

जियो फोन में फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी को ये बात पता होगी कि keypad mobile होने के बाद भी जियो फोन में सोशल मीडिया चलाने की सुविधा मिलती है और खासकर आप अपने जियो फोन से फेसबुक चला सकते हैं। ऐसे में अगर आप जियो फोन में फेसबुक चलाते हैं और आपको कोई वीडियो पसंद आ जाती हैं।

तो भी परेशान होने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि आप Fdown.net और Snapsaver.app जैसी वेबसाइट पर जाकर आसानी से फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं की जियो फोन से अगर आप इन वेबसाइट से फेसबुक वीडियो डाउनलोड करेंगे तो पूरा process ऊपर के जैसा ही रहेगा। तो आपको बस ऊपर बताई गई बातों को फॉलो करना होगा।

मैं फेसबुक से वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं कर सकता?

कई बार ऐसा होता है की फेसबुक पर आपको कोई वीडियो पसंद आ जाती है लेकिन जब आप उसे डाउनलोड करने के लिए जाते हैं तब आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यूट्यूब पर बहुत सी वीडियो private video होती है जिसके वजह से public उस वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। तो ऐसे में अगर आप किसी वीडियो को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो वीडियो डाउनलोड नहीं हो रही है तो इसका मतलब यही है कि वो एक private video हैं।

फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे HD में

Snaptube, Snapsaver.App, fdown.net जैसी website व Apps का इस्तेमाल करके आप बिना क्वालिटी खोए फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां तक कि आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके 1080 की क्वालिटी में भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। तो आपको क्वालिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

FAQ

क्या मैं फेसबुक से लाइव वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?

जब फेसबुक पर कोई लाइव वीडियो डालता है तो आप उस लाइव वीडियो की लिंक कॉपी करके उसे ऊपर बताए गए तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

Snaptube, vidmate, FastVid, FB HD Video Saver, FB video downloader जैसे कई सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फेसबुक के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या फेसबुक डाउनलोडर ऐप सुरक्षित है?

जी हां, अगर आप फेसबुक डाउनलोडर ऐप का इस्तेमाल करके फेसबुक वीडियो डाउनलोड करते हैं तो वो 100% सुरक्षित है।

फेसबुक पर live video कब तक रहता हैं ?

अगर आपको फेसबुक पर किसी की live video पसंद आ गई है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ये वीडियो सिर्फ 24 घंटे के लिए ही फेसबुक पर मौजूद रहेंगी।

बिना किसी सॉफ्टवेयर के एंड्रॉइड पर फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

एंड्राइड मोबाइल में आप snaptube और fdown.net जैसी चीजों का इस्तेमाल करके बिना किसी सॉफ्टवेयर के ही एंड्रॉय पर डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की फ़ेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? इस आर्टिकल में हमने आपको एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों ही तरीकों से फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में बताया है।

तो आप को उनमें से जो तरीका सबसे आसान लगता है और आप आसानी से उसका use करके फेसबुक से वीडियो को डाउनलोड कर पाते हैं आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं आपको बता दूं कि ऊपर मैंने आपको जो भी तरीके बताएं उसका यूज़ करके आप 2 मिनट से भी कम समय में अपने पसंद की किसी भी फेसबुक वीडियो को अपनी गैलरी में सेव करके देख सकते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल में बताई गई बातें अच्छी लगी हो तो उसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। ‌

10 COMMENTS

  1. It is not my first time to pay a quick visit this web page, i am browsing this web page dailly and get pleasant information from here every day.

  2. Hey there, I think your site might be having browser compatibility issues.
    When I look at your blog in Opera, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has
    some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up!
    Other then that, terrific blog!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here