इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करें? (1 क्लिक में)

9

इंस्टाग्राम पर आज के समय में बहुत सी IGTV Video, Reels या अन्य वीडियो ट्रेंडिंग में रहती है। कई बार हम उन वीडियो को डाउनलोड करके स्टोरी या फिर Status के रूप में डालना चाहते हैं। लेकिन उसके लिए उन इंस्टाग्राम वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करना होता है। अगर आपको भी इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो या Reel पसंद आई है तो आज हम जानिंगे की इंस्टाग्राम की किसी भी वीडियो को 1 क्लिक में अपने गैलरी में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

बिना किसी ऐप के इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है जिससे आपको किसी भी इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट या ऐप के आवश्यकता नहीं है। आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम से ही वीडियो को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।


1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और अपनी पसंदीदा वीडियो पर जाएं। अब यहां पर राइट साइड में दिए गए Share Icon पर टैप करें।Share

2. इसके बाद “Download” पर क्लिक करें। आपको वीडियो डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी।Download

इस वीडियो को आप बाद में आसानी से गैलरी में देख सकते हैं। वहीं आप इसका इस्तेमाल स्टोरी डालने और स्टेटस लगाने के लिए कर पाओगे।

नोट: इंस्टाग्राम एक यह फीचर अभी Beta वर्जन में हैं। अर्थात अभी यहां से आप सभी वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाओगे। कुछ Limited Video या Reel में यह डाउनलोड बटन आपको देखने को मिलेगा।


इंस्टाग्राम से किसी भी को वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और उस IGTV Video या Reel पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

2. अब इसके बाद Share Icon पर क्लिक करें। फिर उसके बाद “Copy Link” पर क्लिक करके उस वीडियो का लिंक कॉपी करें।Copy link

3. इसके बाद अब Instagram वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट SnapInsta पर जाएं। 


4. अब यहां पर कॉपी किए गए वीडियो के लिंक को “Paste” पर क्लिक करके पेस्ट करें। फिर उसके बाद Download बटन पर टैप करें।Paste

5. अब थोड़ी Loading के बाद आपको वीडियो दिख जायेगी। यहां “Download Video” पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लीजिए।Download now

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने का तीसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले Instagram Downloader नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन होने के बाद Continue पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Got it पर क्लिक करें।Continue


3. अब इसके बाद जिस Insta वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी करें। (लिंक कॉपी करने के लिए वीडियो के Share>Copy Link बटन पर टैप करें।)copy link

4. अब “Paste Instagram Link Here” में लिंक को पेस्ट करें और फिर Download बटन पर टैप करें।Download

5. अब डाउनलोडिंग प्रोसेस शुरू हो जायेगी। जैसे ही वह वीडियो डाउनलोड होती है वह ऑटोमेटिक आपकी गैलरी में सेव हो जायेगी।


इस तरह से लेख में इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका सिखाया गया है। अगर अभी भी आपको इससे संबंधित कोई भी समस्या आती है तो कमेंट जरुर करें। 

Previous articleइंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें (Hacked, Delete, Banned)
Next articleकिसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुनें (बिना मोबाइल लिए)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here