इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? (1 क्लिक में)

9

Instagram पर मौजूद हर तरह की Video को आप बेहद ही आसानी से Online Download कर सकते हो। आजके इस आर्टिकल में हम इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे के बारे में ही जानिंगे।

नीचे बताये गये मेथड से आप इंस्टाग्राम पर मोजूद कोई भी वीडियो या IGTV वीडियो को भी बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।


अगर इंस्टाग्राम से रिल्स डाउनलोड करना चाहते हो तो Instagram से Reels कैसे Download करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करे?


इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें;

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Instagram App ओपन करनी है और फिर वो वीडियो ओपन करना है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हो।


Step 2 : Video को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले वहा ऊपर की तरफ या फिर निचे की तरफ दिख रहे 3 डॉट वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

Step 3 : अब उसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जिनमे से आपको Copy Link के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिससे की Video की Link Copy हो जाये।



Step 4 : इसके बाद आपको SnapInsta की वेबसाइट ओपन करनी हैं, वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपके सामने एक बॉक्स आएगा, जिसके सामने दिए गए Paste के विकल्प पर क्लिक करे।

Step 5 : यहाँ पर आपको उस वीडियो का लिंक paste करना है जो आपने Instagram से Copy की थी। Link को Paste करने के बाद सामने दिए गए Download के विकल्प पर क्लिक कर दे।

Step 6 : अब आपके सामने एक Advertisement का विकल्प आएगा, यहाँ आपको निचे दिए गए Close के विकल्प पर क्लिक करके एडवर्टाइजमेंट को हटा देना है।

Step 7 : इसके बाद आपके सामने जो Interface आएगा, उसमे आपको दी गयी Video को Download करने के लिए ‘Download Video’ का एक विकल्प दिखेगा, इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी Video Download होने लग जाएगी।

इस तरह से ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।

ऐप से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Play Store में जाना है और वहा से InstSaver App को डाउनलोड करना है या फिर अगर आप चाहे तो निचे दिए गए Link से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Download InstSaver App

Step 2 : अब ऐप डाउनलोड होने के बाद उसको ओपन करके सेटअप कर लेना है।

Step 3 : अब आप जिस भी इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उस वीडियो को ओपन कर लेना है और वीडियो में दिए गए Share के Icon पर क्लिक करना है।

Step 4 : अब आपको दिए गए ‘Copy Link’ के विकल्प पर क्लिक करना है। जिससे आप उस वीडियो का लिंक कॉपी कर पाओगे।

Step 5 : अब आपको फिर से InstSaver App को ओपन करना है और यहाँ पर आपको एक बॉक्स दिखेगा जहा आपसे Link Paste करने को कहा जा रहा होगा। आपको इसमें वह Link Paste करनी है जो आपने कॉपी की है अपनी वीडियो की।

Step 6 : अब आपको निचे की तरफ एक विकल्प मिला होगा जिस पर Save लिखा हुआ दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी Video Download हो जायेगा और आपको Show करेगी।

इस तरह से बेहद ही आसानी से आप अपने Android Phone में Instagram App पर मौजूद किसी भी वीडियो को तुरंत डाउनलोड कर सकते हो।

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने के लिए टॉप वेबसाइट 

  • SaveInsta.app
  • Savefrom.net
  • Instafinsta.com
  • SnapInsta.app
  • Bigbangram.com

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप

  • SnapInsta
  • Insget
  • Instasaver
  • InSave
  • FastSave

इन्हें भी पढ़े :- 

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleमोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए (1 सेकंड में)
Next articleफेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here