Instagram Se Video Kaise Download Kare? (Easy Method)

9

अगर आप Instagram से अपने Android मोबाइल फ़ोन में Photo और Video Save करना चाहते हो तो आज पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे मोबाइल से? Instagram Se Video Kaise Download Kare? (Easy Method)

Instagram Se Video Kaise Download Kare? (Easy Method)

अगर आप इंस्टाग्राम Stories डाउनलोड करना चाहते हो तो Instagram Stories कैसे डाउनलोड करे? इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की होने Android, iPhone और किसी भी मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर Instagram Se Video Kaise Download Kare?


दोस्तों यहा में आपको इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो को डाउनलोड और save करने के २ तरीके बता रहा हूँ, आपको जो भी आसान लगे आप उससा use कर सकते हो.

Instagram Se Video Kaise Download Kare?

इंस्टाग्राम के जो भी वीडियो होते हैं वह काफी मजेदार होते हैं। इसलिए कई बार लोगों को जब इंस्टाग्राम पर अपलोड किया हुआ कोई वीडियो पसंद आता है, तो वह इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका ढूंढने लगते हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम से आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन और थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 


इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको वेबसाइट के जरिए इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताया हुआ है, साथ ही एप्लीकेशन के जरिए भी इंस्टाग्राम के वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका बताया हुआ है।

Instagram Video Kaise Download Karen?

इंस्टाग्राम पर उपलब्ध वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं और थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए आसानी से इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो को आप अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं।  वैसे तो इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो को डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है परंतु उसमें से सबसे विश्वसनीय वेबसाइट www.save-insta.com मानी जाती है।

इसलिए हम आपको www.save-insta.com वेबसाइट के जरिए इंस्टाग्राम के वीडियो को डाउनलोड कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी प्रोवाइड करवा रहे हैं।


1: अगर आप इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को open कर लेना है और एप्लीकेशन ओपन हो जाने के पश्चात आपको उस video का सिलेक्शन करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।

2: इसके बाद आपको उस वीडियो के ऊपर की साइड में जो (⋮) ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर copy link वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

Instagram se video download kaise kare 1


3: इतनी प्रोसेस पूरी कर लेने के पश्चात आपको www.save-insta.com वेबसाइट को गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन करना है।

Instagram se video download kaise kare 2

4: वेबसाइट ओपन हो जाने के पश्चात आपको वेबसाइट में दी हुई निर्धारित जगह में लिंक को paste कर देना है और view बटन पर क्लिक करना है।


5: अब 1 से 2 सेकंड आपको इंतजार करना है। उसके पश्चात आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है, जहां पर आपको वीडियो का थंब नेल दिखाई देगा और उसके नीचे आपको download video वीडियो वाला ऑप्शन दिखाई देगा।

6: डाउनलोड वीडियो वाला ऑप्शन दिखाई देने पर आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इतनी प्रोसेस जब आप पूरी कर लेंगे तब आपके डिवाइस में इंस्टाग्राम का वीडियो डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप निर्धारित फोल्डर में जा कर के देख सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं।

App Se Instagram Video Save Kaise Kare?

उपर हमने आपको वेबसाइट के जरिए इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। अब हम आपको FastSave for Insta एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टाग्राम के वीडियो को कैसे डाउनलोड किया जाता है।

इसके बारे में भी बताएंगे, क्योंकि काफी लोगों को लगता है कि एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी चीज को डाउनलोड करना काफी आसान होता है। इसलिए नीचे हम आपको FastSave for Insta एप्लीकेशन के जरिए इंस्टाग्राम के वीडियो को कैसे डाउनलोड किया जाता है, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

1: एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टाग्राम के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर में चले जाना है और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर आपको लिखना है और FastSave for Insta सर्च करना है।

2: जब एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाए तब आपको एप्लीकेशन को open करना है।

3: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको ओपन इंस्टाग्राम वाली बटन एप्लीकेशन के अंदर दिखाई देगी, आपको उस बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन हो जाएगा।

4: इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन होने के पश्चात आपको उस वीडियो का सिलेक्शन करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर ऊपर की साइड में जो (⋮) बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।

5: क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर copy URL या copy link का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।  ऐसा करने पर गैलरी में वीडियो डाउनलोड होकर के आ जाएगा, जिसे आप गैलरी में जा कर के देख सकते हैं। अगर आपको वीडियो गैलरी में नहीं मिलता है तो आप फाइल मैनेजर में जाएं, वहां पर डाउनलोडेड वीडियो आपको अवश्य मिलेगा।

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका

#1: सबसे पहले आप अपने instagram app में जिस भी फोटो और वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हो उसका लिंक copy कर लो.

#2: अगर आप कंप्यूटर (laptop) में instagram को use करते हो तो simply उस photo और video को ओपन करो, और address bar में से उसका URL Copy कर लो.

#3: URL Copy करने के बाद https://downloadgram.com/ की website पर जाकर, अपने उस photo और video का link paste कर दो.

#4: link paste करने के बाद डाउनलोड button पर क्लिक करो, अब आपके सामने आपके photo और video को डाउनलोड करने का option आ जायेगा, simply download button पर क्लिक करके आप अपने फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो. तो दोस्तों इस तरहा से आप बिना मोबाइल के भी किसी भी इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो को डाउनलोड और सेव कर सकते हो.

Instagram Se Photo Download Kaise Kare?

अगर आप एक Android मोबाइल फ़ोन use करते हो तो यह तरीका आपके लिए best है. बस नीचे बताये गए steps को carefully follow करे.

#1: सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल फ़ोन में नीचे दिए गए link से instagram+ mod apk को डाउनलोड करके install करना है.

Download Instagram+

#2: अब Instagram+ को ओपन करे, और अपने इंस्टाग्राम account का username or password डालकर sign in करे.

#3: अब आपके instagram account का news feed (home page) ओपन हो जायेगा, आप जिस भी photo और video को डाउनलोड और save करना चाहते हो उसको ओपन कर लो.

#4: ओपन करने के बाद ३ डॉट वाले icon पर क्लिक करो. वह आपको डाउनलोड करने का option मिल जायेगा। #5: अब download button पर क्लिक करके आसानी से आप अपने किसी भी इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो.

उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की android मोबाइल फ़ोन में इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें? इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? और Instagram Se Photo Or Video Kaise Download Kare?

यह भी पढ़े: YouTube से  Video कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको इस method में कोई परेशानी आ रही है, या फिर आप एक iPhone और कंप्यूटर use करते हो तो नीचे बताये गए 2nd Method को try कर सकते हो. अगर आपको नहीं पता की iPhone में downloading कैसे करते है? तो iPhone में Songs, Videos, Files कैसे डाउनलोड करे? उसकी जानकारी यहां है.

FAQ:

इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

fastsave for insta

इंस्टाग्राम से स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

आर्टिकल में दी हुई विधि को फॉलो करके।

उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की android मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर (laptop) में इंस्टाग्राम से फोटो कैसे डाउनलोड करें? इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? और Instagram Se Video Kaise Download Kare? (Easy Method)

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

9 COMMENTS

    • ha jab koi new posts publish hota hai, tabhi apko update milta hai. sorry me pichle kuch time se thoda busy hu isliye daily blog update nhi kr pa raha hu.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here