इंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (1 मिनट में)

4

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है और इंडिया में अधिकतर लोग जिस प्रकार फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, उसी प्रकार इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम पर आपको लाखों लड़के और लड़कियों की आईडी मिल जाती है।

कई बार हमें इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति के नंबर को निकालने की आवश्यकता आन पड़ती है। इसके पीछे अपने-अपने कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि इंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकालते हैं?


इंस्टाग्राम से नंबर कैसे निकाले?

इंस्टाग्राम पर आप कुछ ही पेज या फिर आईडी के नंबर निकाल सकते हैं। नीचे आपको इंस्टाग्राम से नंबर निकालने का तरीका बताया गया है।

Step 1: इंस्टाग्राम से नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले तो instagram app को अपने स्मार्टफोन में open कर लेना है।

Step 2: इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन हो जाने के पश्चात आपको उस profile को ओपन करना है जिस प्रोफाइल के कांटेक्ट नंबर को आप प्राप्त करना चाहते हैं।


Step 3: प्रोफाइल को ओपन करने के पश्चात आपको Contact नाम का एक ऑप्शन प्राप्त होगा, आपको इसी ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।

Step 4: अब अगर उस व्यक्ति ने अपने फोन नंबर को छुपाया नहीं होगा, तो आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त हो जाएगा।


नोट: यहां पर हम आपको एक बार फिर से बता देना चाहते हैं कि जिन बिजनेस अकाउंट या फिर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी कांटेक्ट डिटेल दी हुई होती है, आप उन्हीं के फोन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं। आप इस तरीके को करके हर किसी व्यक्ति के फोन नंबर या फिर पेज के फोन नंबर को प्राप्त नहीं कर सकते।

इंस्टाग्राम से किसी का भी नंबर कैसे निकाले?

ऊपर हमने आपको जो तरीका बताया है, उस तरीके को करके आप फोन नंबर को पता कर सकते हैं परंतु अगर सामने वाले व्यक्ति ने अपना फोन नंबर नहीं दिया हुआ है, तो आपको उसका फोन नंबर प्राप्त नहीं होगा। 

इसलिए हमने आपके साथ एक और ऐसा तरीका शेयर किया है, जिसमें अगर सामने वाले व्यक्ति की सहमति बन जाती है तो वह आपको खुद से ही नंबर दे देगा।

Step 1: आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को सबसे पहले ओपन करना है और उसके पश्चात आपको उस व्यक्ति की आईडी को follow करना है, जिसका फोन नंबर आप प्राप्त करना चाहते हैं।


Step 2: जब सामने वाला व्यक्ति आपके फॉलो की रिक्वेस्ट को accept कर लेगा, तब आपको उसे message करना है और message में आपको यह कहना है कि आपको उसका फोन नंबर चाहिए साथ ही आपको यह भी बताना है कि आप उसका फोन नंबर क्यों लेना चाहते हैं।

Step 3: अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी बातों से संतुष्ट होता है तो वह DM के अंदर ही आपको फोन नंबर दे देगा। इस प्रकार आप उसका फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि अगर सामने वाला व्यक्ति फोन नंबर देने के लिए राजी नहीं होता है, तो आपको उसके साथ जबरदस्ती नहीं करनी है ना ही कोई अभद्र वर्तन करना है वरना आपके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी हो सकती है।


इंस्टाग्राम पर क्या हम किसी का भी नंबर निकाल सकते हैं?

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से आप वास्तव में नंबर निकाल सकते हैं परंतु आप सभी आईडी का नंबर नहीं निकाल सकते हैं। इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के द्वारा आप सिर्फ उसी आईडी के नंबर को निकाल सकते हैं जो किसी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा ऑपरेट की जाती है।

अथवा ऐसी आईडी का नंबर आप प्राप्त कर सकते हैं जो बिजनेस अकाउंट होती है। क्योंकि सामान्य तौर पर कोई इंस्टिट्यूट या फिर बिजनेस अकाउंट अपनी आईडी के नंबर को हाइड करके नहीं रखता है, क्योंकि उन्हें अधिक से अधिक कस्टमर चाहिए होते हैं परंतु कोई व्यक्तिगत यूजर है तो वह अधिकतर अपने फोन नंबर को छुपा कर के रखते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति उनके फोन नंबर को प्राप्त ना कर सके।

यह भी पढ़ें:

Previous articleकिसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े? (1 मिनट में)
Next articleकिसी का नंबर कैसे जाने? 1 मिनट में किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे पता करे?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here