फ़ेसबुक से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (1 मिनट में)

37

भारत में फेसबुक प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 55 करोड़ से भी अधिक है, जिसमें सबसे अधिक नौजवान फेसबुक चलाते हैं। जब फेसबुक पर अकाउंट बनाया जाता है, तब कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना होता है। जैसे कि ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर या फिर दोनों। अगर आप फ़ेसबुक पर अपने किसी दोस्त का मोबाइल नंबर पता करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से फ़ेसबुक से किसी का भी नंबर कैसे निकाले?

फ़ेसबुक से किसी का भी नंबर कैसे निकाले? (1 मिनट में)

ऐसे में कई लोग जब फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो वह अपने दोस्त का या फिर किसी भी अनजान व्यक्ति का नंबर पाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें पता होना चाहिए कि आखिर फेसबुक से नंबर कैसे निकाला जाता है अथवा फेसबुक से नंबर निकालने का तरीका क्या होता है।


अगर आप भी किसी ऐसे तरीके की खोज में है जिसे करके आप फेसबुक से नंबर निकाल सके तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “फ़ेसबुक से नंबर कैसे निकाले” अथवा “फेसबुक से ऑनलाइन नंबर कैसे निकालते हैं।”

फ़ेसबुक से नंबर कैसे निकाले?

फेसबुक पर प्रोफाइल बनाने के दरमियान हमें अपने फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी को एंटर करने की आवश्यकता होती है, क्योंकि फेसबुक के नियमों के अनुसार हम या तो अपने फोन नंबर के द्वारा फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं या फिर अपनी ईमेल आईडी अथवा जीमेल आईडी के द्वारा फेसबुक अकाउंट ऑनलाइन क्रिएट कर सकते हैं।


ऐसे में फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद काफी लोग हैं जो अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी को हाइड करना भूल जाते हैं और उनका फोन नंबर और ईमेल आईडी पब्लिक ही रहता है।

ऐसे में इस प्रकार के लोगों का फोन नंबर प्राप्त करने में काफी आसानी होती है। हालांकि कई लोग हैं जो अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी को हाइड कर देते हैं, जिससे उनका फोन नंबर प्राप्त करना थोड़ी सी टेढ़ी खीर साबित होती है।

फ़ेसबुक से किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे निकाले? (मोबाइल से)

जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है, वह अवश्य ही फेसबुक चलाने के लिए फेसबुक की आधिकारिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी फेसबुक की अधिकारिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और आप फेसबुक पर मौजूद किसी भी यूजर के फोन नंबर को प्राप्त करना चाहते हैं।


तो इसकी जो विधि होती है वह नीचे आपके साथ हमे शेयर कर रहे हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन अगर आप स्टेप बाय स्टेप करते हैं तो आप फेसबुक से किसी का मोबाइल नंबर हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं।

1: फेसबुक से किसी व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन कर लेना है और उसके बाद आपको फेसबुक एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है।
2: फेसबुक एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको दिखाई दे रहे निश्चित बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी दर्ज करना है और उसके पश्चात आपको फेसबुक का पासवर्ड दर्ज कर देना है।


3: ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात आपको नीचे जो लॉगइन वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से अगर आपका पासवर्ड और ईमेल आईडी सही होता है तो आप फेसबुक एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाते हैं।

4: फेसबुक एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार के आइकन और ऑप्शन दिखाई देते हैं, जिनमें से आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करना होता है।

5: सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपको उस व्यक्ति के नाम को लिखकर सर्च करना होता है जिस व्यक्ति का फोन नंबर आप प्राप्त करना चाहते हैं। यहां पर हम बता देना चाहते हैं कि अगर उस व्यक्ति का नाम अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है तो अंग्रेजी भाषा में सर्च करें और हिंदी भाषा में लिखा गया है तो हिंदी भाषा में सर्च करें अथवा अन्य किसी भाषा में लिखा गया है तो उसी भाषा में उसका नाम सर्च करें तभी आपको सही व्यक्ति की यूजर आईडी प्राप्त हो सकेगी।


6: नाम सर्च करने के बाद आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल का नाम अपने मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा।
7: अब आपको उस व्यक्ति के प्रोफाइल के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल आपकी स्क्रीन पर ओपन होकर आती है।

8: अब आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल के नीचे अपनी नजर दौड़ानी है, वहां पर आपको See About Info वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा। इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे कि अगर व्यक्ति का नाम राकेश कुमार है तो आपको See Rakesh About Info लिखा हुआ दिखा देगा, इसी पर आपको क्लिक करना है।

9: अब आपकी स्क्रीन पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल से संबंधित कई जानकारियां आ जाएंगी।
10: अब आपको वहां पर स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको उस यूजर की ईमेल आईडी और फोन नंबर दिखाई देगा।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप फेसबुक से किसी भी यूजर का फोन नंबर हासिल कर सकते हैं और उसके पश्चात उसके साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

नोट: यहां पर हम आपको इस बात से भी अवगत करवा देना चाहते हैं कि फेसबुक से आप उसी व्यक्ति का फोन नंबर और ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं जिस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल में अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी को छुपाया नहीं होता है। अगर यूजर के द्वारा कांटेक्ट इनफार्मेशन को छुपा दिया गया होता है तो ऐसी अवस्था में ना तो आप उसका फोन नंबर प्राप्त कर सकते हैं ना ही उसकी ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर ऐसा होता है तो आपको सामने वाले व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी चाहिए। अगर वह आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है तो उसके पश्चात आप उससे फोन नंबर देने की डिमांड कर सकते हैं। हालांकि इस पर भी यह उसकी इच्छा है कि वह आपको फोन नंबर दे अथवा नहीं।

कंप्यूटर पर फ़ेसबुक से नंबर कैसे निकाले?

हमें पता है कि काफी लोग कंप्यूटर पर भी फेसबुक चलाते हैं। इसीलिए हमने ऐसे लोगों का ध्यान रखते हुए यहां पर यह भी बताया है कि आखिर जो लोग कंप्यूटर चलाते हैं वह कैसे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी यूज़र का फेसबुक नंबर निकाल सकते हैं। कंप्यूटर से फेसबुक फ्रेंड का नंबर निकालने की विधि नीचे दी गई है।

1: फेसबुक फ्रेंड का नंबर निकालने के लिए आपको सबसे पहले लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको फेसबुक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
2: फेसबुक की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको दिए हुए निश्चित बॉक्स में अपनी फेसबुक प्रोफाइल की ईमेल आइडी और उसके पश्चात निश्चित बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करना है और लॉगइन बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाते हैं।

3: अब आपको उस यूजर की प्रोफाइल को सर्च करना है जिसके फोन नंबर को आप हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए आप ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4: यूजर की प्रोफाइल अपनी स्क्रीन पर आने के बाद आपको उस प्रोफाइल पर क्लिक करना है और यूजर की प्रोफाइल ओपन करना है।

6: यूजर की प्रोफाइल ओपन होने के बाद आपको जो अबाउट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

7: अब आपको अपनी स्क्रीन पर कांटेक्ट एंड बेसिक इन्फो वाला ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
8: इतना करते ही आपको सामने वाले यूज़र का फोन नंबर, ईमेल आईडी, वेबसाइट और पर्सनल इंफॉर्मेशन दिखाई देगी।

काफी लोग यह भी जानना चाहते हैं कि फेसबुक से ईमेल आईडी कैसे निकाले तो ऊपर जो प्रक्रिया आपको बताई गई है, उसी प्रक्रिया को करके आप जब कॉन्टैक्ट इन्फो वाले ऑप्शन पर आते हैं तो वहां पर आपको फोन नंबर के अलावा व्यक्ति की ईमेल आईडी भी मिल जाती है।

फेसबुक लाइट एप से किसी का भी नंबर कैसे निकालें?

जिन लोगों के स्मार्ट फोन में इंटरनल स्टोरेज कम होती है या फिर जो लोग फेसबुक की हैवी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए फेसबुक के द्वारा फेसबुक लाइट एप्लीकेशन बनाई गई है, जिसका आकार बहुत ही कम होता है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

1: फेसबुक लाइट एप्लीकेशन से फोन नंबर निकालने के लिए डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन करें और उसके बाद सीधा फेसबुक लाइट एप्लीकेशन ओपन करें।

2: फेसबुक लाइट एप्लीकेशन ओपन करने के बाद ऊपर की साइड जो बिलोरी कांच वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।‌ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर सर्च बॉक्स ओपन होता है।

3: अब आपको जिस व्यक्ति का फोन नंबर हासिल करना है उसके नाम को लिखकर सर्च करना है। अगर उसका नाम अंग्रेजी में है तो अंग्रेजी में लिखें और हिंदी में है तो हिंदी में लिखें।
4: नाम सर्च करने के बाद यूजर की प्रोफाइल आपकी स्क्रीन पर आती है, उसी प्रोफाइल पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से यूजर की प्रोफाइल ओपन हो जाती है।

5: यूजर की प्रोफाइल ओपन होने के बाद आपको नीचे आना है, वहां पर आपको सी मोर अबाउट वाला जो ऑप्शन दिखाई देता है, इसी पर क्लिक करना है।
6: अब आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना हैं।

7: नीचे आने पर आपको कांटेक्ट इनफार्मेशन में यूजर का फोन नंबर दिखा देता है।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप फेसबुक लाइट एप्लीकेशन से फोन नंबर निकाल सकते हैं। हालांकि फोन नंबर तभी आपको मिलेगा, जब सामने वाले व्यक्ति ने उसे सभी के लिए ओपन करके रखा होगा। अगर फोन नंबर हाईड किया गया होगा, तो आप फोन नंबर नहीं प्राप्त कर सकेंगे।

सारे फ़ेसबुक फ़्रेंड्स के नंबर एक साथ कैसे निकाले?

अपने All Facebook Friends के Mobile Number निकालने के लिए, simply नीचे बताए गये steps को follow करे;

Add TFF Extension

सबसे पहले आपकों अपने computer में Google Chrome browser को open करके उसमे Toolkit for Facebook extension को add करना है.

Download

Login to Facebook

Extension को add करने के बाद अपने Facebook account में login kare, और extension को open करे और Extraction Tools पर क्लिक करे.

Extraction Tools

Extraction Tools पर क्लिक करने के बाद Extract Public Phone Numbers of Friends पर क्लिक करे.

Bonus Tip: Activate karne ke liye apne pc me se internet connection ko thodi der ke liye stop kare or koi bhi email or license key ko enter karke login kare.

Extract Phone Numbers

Extract Public Phone Numbers of Friends पर क्लिक करने के बाद आपके facebook friends के  phone number extract होना सुरु हो जयिंगे।

Es process me kuch time lag sakta hai, so please wait…

Now You Are Done!

जब आपके all fb friends के number extract हो जयिंगे, तो आपको एक popup message आ जायेगा, उसके बाद आपको Extract Phone Numbers पर क्लिक करना है.

Extract Phone Numbers पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लगभग आपके सभी facebook friends के phone number, profile id, username और profile url की list आ जाएगी।

आपके जिन दोस्तों ने अपने फ़ोन नंबर को Only Me (Private) किया हुआ होगा, उनके नंबर आप नहीं निकाल सकते।

तो इस तरहा से आप अपने सभी फेसबुक friends के फ़ोन नंबर निकाल सकते हो, वो भी only one click में।

गूगल सर्च से फेसबुक नंबर कैसे निकाले?

यह भी एक बिना जोखिम का तरीका है जिसके द्वारा फेसबुक यूजर के फोन नंबर को प्राप्त किया जा सकता है। हालांकि यह 100 पर्सेंट काम करें इसकी कोई भी गारंटी नहीं है। इस तरीके से फेसबुक यूजर का फोन नंबर पाने के लिए उस फेसबुक यूजर के यूजरनेम की जानकारी होनी चाहिए, जिसका फोन नंबर आप हासिल करना चाहते हैं।

आपको उस यूजरनेम को गूगल पर इंटर करना है और सर्च कर देना है। अगर उस यूजरनेम को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति के द्वारा किसी भी जगह पर यूजरनेम का इस्तेमाल किया गया होगा।

जैसे कि किसी वेबसाइट या फिर ऑनलाइन फॉर्म में तो हो सकता है कि आपको सामने वाले व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त हो जाए या फिर उसकी ईमेल आईडी मिल जाए।

गूगल इमेज से फ़ेसबुक से नंबर कैसे निकाले?

फेसबुक यूजर के द्वारा उनकी फोटो फेसबुक के साथ ही साथ हर उस प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाता है जहां पर प्रोफाइल फोटो लगाने की आवश्यकता होती है और यही आपके लिए सहायक भी साबित हो सकती है।

इसके लिए बस आपको रिवर्स गूगल इमेज सर्च तरीके का इस्तेमाल करना है और यह देखना है कि क्या उससे मिलती-जुलती कोई फोटो आपको प्राप्त होती है या नहीं।

अधिकतर मामले में आपको काफी मिलती-जुलती फोटो प्राप्त हो जाती है। आपको उन फोटो को एक-एक करके चेक करना होता है। हो सकता है कि किसी फोटो में आपको उस यूजर का फोन नंबर प्राप्त हो जाए, जिसकी फोटो है। हालांकि ऐसा करने में आपको काफी समय लग सकता है परंतु इस तरीके पर अमल करने में बुराई ही क्या है।

गूगल इमेज से किसी फेसबुक यूजर का नंबर प्राप्त करने के लिए फेसबुक यूजर के नाम को गूगल पर सर्च करें। सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो इमेज वाला ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक करें। अब आपको मिलती-जुलती कई इमेज दिखाई देंगी, आपको एक-एक करके सभी इमेज को चेक करना है। आपको कुछ ना कुछ क्लू अवश्य मिलेगा।

तो दोस्तों आशा करते है की अब आपको फ़ेसबुक से नंबर निकालने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की फ़ेसबुक से किसी का भी नंबर कैसे निकाले?

FAQ:

Q: फेसबुक पर लड़कियों का नंबर कैसे निकाला जाता है?

ANS: इसके लिए लड़की की प्रोफाइल को ओपन करें और नीचे दिखाई दे रहे See अबाउट इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें। अगर लड़की ने फोन नंबर हाईड नहीं किया होगा, तो आपको लड़कियों का फोन नंबर फेसबुक से मिल जाएगा। हालांकि कभी भी उन नंबर का गलत इस्तेमाल ना करें।

Q: फेसबुक से संपर्क कैसे करें?

ANS: आप फेसबुक की अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा उनसे संपर्क कर सकते हैं और कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q: फेसबुक से व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले?

ANS: फेसबुक से व्हाट्सएप नंबर आप तभी निकाल सकते हैं जब फेसबुक से जो नंबर प्राप्त हुआ है, उसी नंबर पर व्यक्ति व्हाट्सएप अकाउंट चलाता हो।

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है की फ़ेसबुक से नंबर कैसे निकाले? उम्मीद करते है को आपको आर्टिकल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी।

यदि आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

हम अपने ब्लॉग पर ऐसे विषयो पर पोस्ट डालते रहते है। अतः हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

37 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here