जीमेल लॉगआउट कैसे करें? (मोबाइल या कंप्यूटर पर)

0

यदि आप किसी दूसरे के मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में आपके जीमेल अकाउंट को लॉगिन किए हैं या फिर अपने फ़ोन में कोई दूसरा जीमेल लॉगिन करना है या किसी भी वजह से अगर आप अपना जीमेल आईडी लॉगआउट करना चाहते हैं तो उसके बहुत से तरीक़े है जैसे जीमेल ऐप, वेबसाइट, क्रोम ब्राउज़र या फिर अपने फ़ोन सेटिंग से भी आसानी से आप अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं। यह काफ़ी आसान है, बस नीचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

जीमेल लॉगआउट करने से पहले अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर लें, वरना बाद में लॉगिन करते समय परेशानी हो सकती है।


जीमेल लॉगआउट कैसे करें? (जीमेल ऐप से)

1. जीमेल लॉगआउट करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में जीमेल ऐप को ओपन करें। फिर ऊपर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद Manage Accounts On This Device के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

2. Manage Accounts पर क्लिक करने के बाद, Google ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप जिस ईमेल आईडी को लॉगआउट करना चाहते है, उसपर क्लिक करें।


3. ईमेल आईडी पर क्लिक करने के बाद, निचे More के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपका जीमेल अकाउंट मोबाइल से लॉगआउट हो जाएगा।  इसके इलावा आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर भी अपने जीमेल आईडी को लॉगआउट कर सकते हैं।


फ़ोन सेटिंग से जीमेल लॉगआउट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये और फिर Users & Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद Google के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

2. अब आप जिस जीमेल अकाउंट को मोबाइल से लॉगआउट करना चाहते है, आपको उस जीमेल पर क्लिक करना होगा। उसके बाद More के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


3. अब आपको Remove Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

जैसे ही आप Remove के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका Gmail Account लॉगआउट हो जाएगा।


संबंधित: इंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करें?

iPhone में जीमेल आईडी लॉगआउट कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने iPhone में जीमेल ऐप को ओपन करें और उसके बाद ऊपर आपके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। फिर Manage accounts on this device पर क्लिक करें।

2. अब आप जिस जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करना चाहते है, उसके नीचे आ रहे Remove from this device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद फिर से Remove बटन पर क्लिक करना होगा।

Remove के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका जीमेल अकाउंट आईफ़ोन से लॉगआउट हो जाएगा।

कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल लॉगआउट कैसे करें?

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो वहाँ से लॉगआउट करने के लिए नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. आप अपने लैपटॉप पर जिस भी ब्राउज़र (जैसे क्रोम) में जीमेल का इस्तेमाल करते हैं उसमे gmail.com वेबसाइट को ओपन करे और उसके बाद ऊपर आपके प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें। 

2. प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद, आपको Sign Out के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Sign Out के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका Gmail Account उस कंप्यूटर या लैपटॉप से लॉगआउट हो जाएगा। 

अब अगर आप चाहते हो कि ब्राउज़र में आपका सेव जीमेल प्रोफाइल या हिस्ट्री वग़ेरा सब डिलीट हो जाये, तो क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर Clear browsing data सर्च करना है और हिस्ट्री, कुकीज़ एवं कैश सारा डेटा डिलीट कर देना है।

यह भी पढ़ें:

Previous articleइंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करें? (मोबाइल या लैपटॉप पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here