जैसा की आप जानते होंगे आज के समय में आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना बहुत जरूरी हो जाता है। इंटरनेट तक हमारी पहुंच होने के कारण हम अलग-अलग वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं और अलग-अलग तरह के पासवर्ड डालते हैं जिसके कारण बहुत सी बात हम अपने पुराने पासवर्ड भूल जाते हैं।
जीमेल में बार-बार लॉगिन नहीं करना होता जिसके कारण बहुत से लोग अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं, अगर आप सभी लोगों में से एक हैं तो इस लेख के जरिए आप जान पाएंगे कि जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें?
अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो जीमेल आईडी कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
मोबाइल नंबर से जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें?
बहुत सी बार हमें अपने जीमेल के पुराने पासवर्ड भी याद नहीं रहते ऐसा होने पर पासवर्ड पता करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि अगर आप अपने पुराने पासवर्ड को भी भूल गए हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भी आसानी से अपना पासवर्ड पता कर सकते है, मोबाइल नंबर के जरिए जीमेल का पासवर्ड पता करने के लिए ये स्टेप अपनाएं –
1. इस तरीके को इस्तेमाल करने के लिए आपको accounts.google.com पर जाना होगा।
2. अब अपना ईमेल या फोन नंबर डालने के बाद next बटन पर क्लिक करे।
3. उसके बाद forgot password पर क्लिक करे।
4. इसके बाद अगले पेज पर आपको नीचे की तरफ Try another way विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक कर दे।
5. जिसके बाद अगर आप अपने रजिस्टर्ड नंबर पर कॉल के जरिए कोड मंगवाना चाहते है तो call बटन पर क्लिक करे वही एसएमएस के जरिए कोड जानने के लिए text बटन पर क्लिक करे।
6. अब आपको आपके नंबर पर आए गए कोड को डालना होगा, जिसके बाद आप next बटन पर क्लिक कर सकते है।
7. यह स्टेप पूरा होने कर अपडेट पासवर्ड पर क्लिक करे।
8. अब अपना नया पासवर्ड डाले और उसे कन्फर्म कर ले, साथ ही save बटन पर क्लिक कर दे।
बिना मोबाइल नंबर के जीमेल का पासवर्ड पता करने का तरीका
बहुत से लोग ऐसे नंबर का इस्तेमाल कर जीमेल आईडी बनाते हैं जो की उनके पास उपलब्ध नहीं होता ऐसे में वे पासवर्ड भूल जाने पर बिना मोबाइल नंबर के जीमेल का पासवर्ड पता करने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आप ये पॉइंट्स समझकर आसानी से अपना पासवर्ड पता कर सकते है।
1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर accounts.google.com डाले और इंटर करे।
2. अब आपको ऊपर बताए गए तरीकों से ही forgot password कर लेना है।
3. इसके बाद आप अकाउंट रिकवरी वाले पेज पर होंगे इस पेज पर आप एक नंबर पड़ पाएंगे। अब आपके मोबाइल पर गूगल की तरफ से एक नोटिफिकेशन इस पर क्लिक करे।
4. इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर आप आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको yes बटन पर क्लिक करना होगा और साथ ही में वेबपेज पर दिखाए गए नंबर पर क्लिक करना होगा।
5. ऐसे करने के बाद आप फिर से ब्राउजर पर पहुंच जायेंगे जहा पर आप आसानी से अपना नया पासवर्ड डालकर कन्फर्म कर पाएंगे और नया पासवर्ड जान पाएंगे।
पासवर्ड मैनेजर के जरिए जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें?
पासवर्ड मैनेजर फीचर भी गूगल की तरफ से आने वाले एक बढ़िया फीचर है जो की आपके अलग अलग पासवर्ड को याद रखने के लिए बनाया गया है, पासवर्ड मैनेजर के जरिए आप अपने मोबाइल और सेव किए गए अलग अलग अकाउंट्स का पासवर्ड जानने के साथ साथ जीमेल का पासवर्ड भी पता कर सकते हैं।
हालांकि जीमेल का पासवर्ड जानने के लिए आपके मोबाइल पर यह पासवर्ड सेव होना जरूरी है। अगर आप पासवर्ड मैनेजर की मदद से जीमेल का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स अपनाएं।
1. आप जिस भी ब्राउज़र में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो उस में passwords.google.com वेबसाइट ओपन करें।
2. अगर आप क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे है तो आप ऊपर की तरफ दिखाए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग चुने।
3. इसके बाद पासवर्ड मैनेजर ऑप्शन को चुनें।
4. अब आपके सामने सर्च पासवर्ड का बॉक्स दिखाई देगा जिस पर आप गूगल पर डाले गए अनेक गूगल अकाउंट के पासवर्ड जान पाएंगे।
5. इसके अलावा आप नीचे स्क्रॉल कर गूगल चुन सकते हैं।
6. यह स्टेप फॉलो करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल का पासवर्ड मांगा जाएगा,
7. पासवर्ड डालते ही आप अपने मोबाइल पर सेव किए गए ईमेल और उसका पासवर्ड देख पाएंगे हालांकि अभी आपको पूरा पासवर्ड नहीं दिखाया जाएगा।
8. अब आपको पासवर्ड के सामने दिए गए व्यू बटन पर क्लिक करना होगा, अगर आप पासवर्ड कॉपी करना चाहते है तो आप कॉपी ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
यह भी पढ़े:
- Gmail Account Delete Kaise Kare? (मोबाइल से)
- Gmail ID Kaise Banaye? जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
- Gmail Me Contact Kaise Save Kare?
- फ़ेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करे? (Without Forget)
यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।