जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें? (आसान तरीक़ा)

0

हम अक्सर अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं क्यूकी हमारा अकाउंट हमेशा ऐप में लॉगिन रहता है और हमे कभी पासवर्ड डालने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती। क्या आप भी अपने Gmail ID का पासवर्ड भूल चुके हैं! तो घबराएं नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा सीक्रेट तरीका बताएंगे, जिसकी सहायता से आप बिना अपना पासवर्ड रिसेट किए अपने जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?

1. सबसे पहले अपने Gmail ऐप को ओपन करें।


2. अब राइट साइड में दिए Profile Icon पर क्लिक करें। फिर उसके बाद “Manage Your Google Account” पर टैप करें।Manage

3. इसके बाद Security पर टैप करें। फिर नीचे तक स्क्रॉल करें।Security

4. अब आप यहां पर Password Manager पर क्लिक करें।Password manager

5. अब अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड को देखने के लिए “Google.com” को सेलेक्ट करें।Select


नोट: इसके बाद आपको फोन वेरीफाई करने के लिए स्क्रीन लॉक को एंटर करना होगा। आपने फोन में जो भी पैटर्न या फिंगर प्रिंट लॉक लगाया है वह एंटर करें।

6. अब आप यहां पर आसानी से अपना ईमेल एड्रेस तथा पासवर्ड को देख सकते हैं। लेकिन पासवर्ड यहां पर *स्टार* करके दिखाई देगा इसको पूर्ण रूप से देखने के लिए *Eye Icon* पर क्लिक करें।Password

7. इस प्रकार आप आसानी से पासवर्ड को Copy बटन पर क्लिक करके कॉपी भी कर सकते हैं।


इस तरह आप आसानी से किसी भी जीमेल आईडी का पासवर्ड बिना पुराना पासवर्ड एंटर करे पता कर सकते हैं। वहीं आपको आपके पासवर्ड को Reset करने की भी आवश्यकता नहीं है।

क्रोम से जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप ऊपर दिए गए तरीके से Gmail अकाउंट का Password नहीं पता कर पाते हैं। तो पासवर्ड पता करने के लिए नीचे दिए गए दूसरे तरीके को भी फॉलो करें:

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंदर Chrome ब्राउजर को ओपन करें।

2. अब क्रोम ब्राउजर ओपन करने के बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Settings में जाएंSetting


3. अब यहां “Password Manager” पर टैप करें।Manager

4. इसके बाद Google.com पर टैप करें। फिर अपना स्क्रीन लॉक एंटर करें।Select

5. अब Eye Icon पर क्लिक करके पासवर्ड को देखें। आप copy बटन पर क्लिक करके उस पासवर्ड को डायरेक्ट कॉपी भी कर सकते हैं।Password


पासवर्ड रिसेट करके अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करे?

1. सबसे पहले जीमेल ऐप ओपन करें। फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और Add Another Account पर क्लिक करें।Login

2. अब अपना ईमेल एड्रेस डालें और फिर Next पर क्लिक करें। उसके बाद अब Forgot Password पर क्लिक करें।

3. अब 2 Step Verification में फोन नंबर पर क्लिक करें।

Choose number

4. अब फोन नंबर डालें और फिर Send पर क्लिक क्लिक करें।

Send

5. अब आपको उस फोन नंबर पर ओटीपी आएगा। वो ओटीपी एंटर करें। फिर उसके बाद Next पर क्लिक करें।Enter

6. अब आप यहां पर Update Password पर क्लिक करें।Update

7. अब Create Password में पासवर्ड बनाएं और फिर Confirm करें। उसके बाद Save Password पर क्लिक करें।Confirm

अब अपना नया पासवर्ड याद रखें। इसकी सहायता से आप आसानी से जीमेल का पासवर्ड पता कर पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleइंस्टाग्राम पर किसने ब्लॉक किया है कैसे पता करें?
Next articleगूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? (1 क्लिक में)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here