गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? (1 क्लिक में)

2

गूगल में आपने क्या कब सर्च किया आपकी गूगल हिस्ट्री को चेक करके आसानी से पता किया जा सकता है! तो अगर आप अपनी गूगल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं लेकिन नहीं पता कैसे? तो इस पोस्ट में गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? और गूगल की सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करे इसकी पूर्ण जानकारी मिलेगी।

अगर आप सिर्फ़ अपने यूट्यूब अकाउंट की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हो तो YouTube की History कैसे डिलीट करे? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

गूगल सर्च हिस्ट्री और आपके गूगल अकाउंट की सारी हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं।

1: गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको myactivity.google.com की वेबसाइट पर जाना है। और अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है।

Google Search History Delete


2: अब आपको अपनी स्क्रीन पर अकाउंट में सेव हिस्ट्री दिखाई देगी। जैसे कि वेब और एप्लीकेशन एक्टिविटी, लोकेशन हिस्ट्री, यूट्यूब हिस्ट्री इत्यादि।

Google Search History Delete

3: अब आपको नीचे जो डिलीट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है अथवा आपको जो 3 डॉट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आप डिलीट एक्टिविटी बाय वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।


Google Search History Delete

4: अब आपको टाइम रेंज के अंतर्गत (Last hour, Last day, Always और Custom Range) चीजों का सिलेक्शन करना है और उसके पश्चात आपको डाटा को डिलीट कर देना है।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रोसेस को करके आप सरलता से गूगल की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

क्रोम ब्राउज़र से गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

आप अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र से भी अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।


1: सबसे पहेले अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लें उसके बाद आपको ऊपर की साइड दिखाई दे रहे 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google Search History Delete

2: अब आपको हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Google Search History Delete kaise Kare

3: हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात गूगल क्रोम ब्राउजर में आपने जितनी भी वेबसाइट पर विजिट किया होगा, उन सभी की हिस्ट्री आपको दिखाई देगी और सामने आपको × वाला ऑप्शन भी दिखाई देगा, जिसके द्वारा आप हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं।

Google History Delete

4: गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक ही बार में सभी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए ऊपर आपको नीले रंग के कलर में क्लियर ब्राउजिंग डाटा वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Google Search History Delete

5: अब आपको बेसिक सेक्शन के नीचे टाइम रेंज वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसी के सामने जो लास्ट हवर वाला ऑप्शन है, उस पर आपको क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपको नीचे दिए गए ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Last Hour

आपने गूगल क्रोम ब्राउजर में पिछले 1 घंटे में जो कुछ भी सर्च किया हुआ है, उसे अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना चाहिए।

  • Last 24 Hours

गूगल क्रोम ब्राउजर में अपने आखिरी 24 घंटे में जो कुछ भी सर्च किया होगा, उसे डिलीट करने के लिए आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हो।

  • Last 7 Days

आखिरी 7 दिनों के दरमियान आपने गूगल क्रोम ब्राउजर पर जो कुछ भी सर्च किया होगा, उस हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं। 

  • Last 4 Weeks

पिछले 4 हफ्ते अर्थात 28 दिनों के दरमियान आपने जो कुछ भी क्रोम ब्राउजर में सर्च किया होगा उस हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

  • All Time

गूगल क्रोम ब्राउजर के सभी डाटा को मिटाने के लिए आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

6: अब आपको ब्राउजर हिस्ट्री, कुकीज एंड डाटा, कैच इमेजेस एंड फाइल के ऑप्शन में से जिसका भी डाटा मिटाना है आप उसका सिलेक्शन कर सकते हैं।

7: अगर आप सेव किए गए पासवर्ड और ओटो फिल फॉर्म और साइड सेटिंग्स इत्यादि डाटा को भी मिटाना चाहते हैं तो आपको एडवांस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इनका सिलेक्शन कर लेना है।

8: अब आपको नीचे जो नीले रंग के बॉक्स में क्लियर डाटा वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

9: क्लियर डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात एक पॉपअप आपकी स्क्रीन पर आएगा, जिसमें क्लियर वाली बटन आपको दिखाई देगी। आपको फिर से क्लियर वाली बटन पर क्लिक करना है।

बस इतने से सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने गूगल अकाउंट की सारी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो। अगर आप चाहते हो की आपके गूगल अकाउंट की हिस्ट्री अपने आप डिलीट होती रहे, तो उसके लिए आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।

गूगल हिस्ट्री ऑटो डिलीट कैसे करें?

1: गूगल हिस्ट्री ऑटोमेटिक डिलीट सिस्टम सेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल माय एक्टिविटी पेज को विजिट करना है। हालांकि याद रखें कि आप अपनी सही ईमेल आईडी से अकाउंट में लॉगिन हो।

2: पेज में लॉगिन हो जाने के बाद आपको एक्टिविटी कंट्रोल वाले ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है। यह ऑप्शन आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देगा।

3: अब आपको स्क्रॉल डाउन करके थोड़ा से नीचे आना है। नीचे आने पर आपको ऑटो डिलीट वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Google Search History delete kaise kare

5: अब आप कितने टाइम की एक्टिविटी को डिलीट करना चाहते हैं, इसका सिलेक्शन करना है। जैसे कि 3 महीने, 18 महीने, 36 महीने इत्यादि।

6: अब आपको नीचे जो नेक्स्ट बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपनी ऑटो डिलीट एक्टिविटी को कंफर्म करने के लिए कंफर्म वाली बटन पर क्लिक करना है।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाएगी तो गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री को ऑटोमेटिक आपके द्वारा सेट की गई ड्यूरेशन पर डिलीट कर देगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleWiFi का पासवर्ड कैसे पता करे? (किसी का भी)
Next articleInstagram पर Account Verify कैसे करे? (नया तरीक़ा)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here