WhatsApp Call Details कैसे निकालें? (आसान तरीक़ा)

0

अगर आप भी व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं और जानना चाहते हैं कि WhatsApp Call Details कैसे निकालें? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp call details & history पता करने के आसान तरीके बताएंगे। 

WhatsApp Call Details कैसे निकालें? (आसान तरीक़ा)


इतना ही नहीं इस आर्टिकल में आप ये भी जानेंगे कि अगर WhatsApp call history delete हो जाए तो उसे वापस कैसे लाना है? ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

दोस्तों आजकल लोग direct call जितना नहीं करते हैं, उससे कई ज्यादा वो WhatsApp call करना पसंद करते हैं। क्योंकि व्हाट्सएप कॉल करने के लिए किसी भी तरह के data pack की जरूरत नहीं होती हैं। अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप आसानी से किसी को भी WhatsApp call या video call कर सकते हैं। 

WhatsApp Call Details कैसे निकालें?

अगर आप अपने व्हाट्सएप का या फिर दूसरे के व्हाट्सएप का call details check करना चाहते हैं। तो ये काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। पर इसके लिए आप को नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखना होगा – 

1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना है।
2. व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको Calls के option पर click कर देना हैं। 


call

3. Calls के option पर आप जैसे ही click करेंगे, वैसे ही आपको कुछ इस तरीके से  WhatsApp का सारा call logs देखने को मिल जाएगा। 

call logs


इस तरीके से आप आसानी से Whatsapp call details निकाल सकते हैं। 

WhatsApp की डिलीट कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं और आप अपने व्हाट्सएप पर calling करते हैं। तो आपके व्हाट्सएप पर incoming और outgoing calls की जानकारी रखने के लिए आपको बकायदा WhatsApp calls की पूरी history WhatsApp App में देखने को मिल जायेगी। 

WhatsApp call history में आप देख पाएंगे की आपको व्हाट्सएप पर किसने कॉल किया है या फिर आपने किन लोगों को कॉल किया है, व्हाट्सएप पर कॉल पर किनसे कितनी देर तक बातें हुई हैं, या फिर आपको व्हाट्सएप पर कितने missed calls आए हैं। इन सभी की जानकारी आपको WhatsApp call history से मिल जाती है। 


पर ये history delete हो जाने पर आप फिर चाहकर भी अपने WhatsApp calls के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। लेकिन क्योंकि आप इस आर्टिकल में इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए आए हैं। इसीलिए नीचे मैंने आपको दो तरीके बताए हैं, जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने deleted WhatsApp calls को recover कर पाएंगे – 

Google Drive Backup से WhatsApp Call History निकालने का तरीका

अगर आपने अपने व्हाट्सएप पर Back up on करके रखा हुआ है यानी की आपका व्हाट्सएप समय-समय पर backup लेता रहता है, तो आपके व्हाट्सएप का सारा डाटा यहां तक कि आप का WhatsApp call history भी backup हो गया होगा। 

ऐसे में आप चाहे तो आप अपने Google Drive Backup से WhatsApp call history को रिकवर कर सकते हैं। पर इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 


आपको अपने delete WhatsApp call history को वापस लाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसलिए नीचे हमने आप को सारे steps खुद करके दिखाएं हैं। पर ध्यान रहे इस तरीके से WhatsApp call history वापस लाने के लिए आपके WhatsApp पर पहले से backup on रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। 

  1. WhatsApp call log delete कर देने के बाद उसने अपने व्हाट्सएप पर दोबारा restore के लिए आपको सबसे पहले ये देख लेना है कि आप का WhatsApp backup हो रहा हो। 
  • ये confirm करने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है। 
  • उसके बाद आपको 3 dots पर क्लिक करके settings में जाना है। 

settings

  • Settings में जाने के बाद आपको chat के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

settings

  • Chats पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। तो यहां पर आपको chat backup का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

chats

  •  उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आप देख सकते हैं की आपके व्हाट्सएप पर last backup कब हुआ हैं। 

chat backup

  • अगर आप देखें की आपका WhatsApp back up नहीं हुआ है, तो आप हरे रंग के इस Back up बटन पर क्लिक करके अपने WhatsApp को backup कर लीजिए। 

back up

2. अपने WhatsApp call history को निकालने के लिए आपको अपने phone से व्हाट्सएप को uninstall करना पड़ेगा। 

unistall

3. Uninstall कर देने के बाद आपको दोबारा से इसे Google Play Store से install कर लेना हैं। 

open

4. जब आपके फोन में व्हाट्सएप install हो जाए तब आपको उसे ओपन कर लेना है और फिर अपने भाषा का चयन करने के बाद आगे बढ़ना है। 

language

5. उसके बाद आपके सामने Agree and continue का ये पेज ओपन हो जाएगा। तो आपको इसके नीचे दिखाई दे रहे continue के बटन पर क्लिक कर देना है। 

Agree and continue

6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप आपसे permission मांगेगा तो आपको परमिशन दे देना है। 

Allow

7. उसके बाद आपको यहां पर अपना वही मोबाइल नंबर डालना है, जिसका call history आप निकालना चाहते हैं। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको उसे verify भी कर लेना है। 

next

8. मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद व्हाट्सएप backup ढूंढना शुरू करेगा। 

looking for backups

9. और क्योंकि आपने अपने व्हाट्सएप का बैकअप लिया हुआ है तो आपको इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। 

backup found

10. यहां पर आपको WhatsApp call details निकालने के लिए आप को restore के बटन पर क्लिक करना होगा। 

restore

11. इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका WhatsApp restore हो जाएगा।जिसके बाद आपका डिलीट हो चुका WhatsApp call log वापस आ जाएगा। 

मान लीजिए ये पूरा step follow करने के बाद भी आपका WhatsApp call history वापस नहीं आता है, तो इसका कारण ये है की आपने पहले अपने व्हाट्सएप पर chat backup feature को enable नहीं किया था। पर आगे आपको परेशानी ना हो इसलिए आपको अभी अपने WhatsApp को बैकअप पर लगा देना है। 

Local Backup से WhatsApp Call Details कैसे निकालें?

अगर आपका व्हाट्सएप आपके गूगल अकाउंट से कनेक्टेड नहीं है यानी की ऊपर बताए गए तरीके से अगर WhatsApp call history recover नहीं हुआ हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक और तरीका है जिसकी मदद से आप WhatsApp call history को recover कर सकते हैं। 

अधिकतर व्हाट्सएप यूजर को ये बात पता नहीं होती है की उनके व्हाट्सएप का जो data होता है। वो उनके मोबाइल के internal storage में भी store होता हैं। अगर आपके WhatsApp का call log किसी भी कारण से delete हो जाता है।  तो आप इस तरीके से WhatsApp call history को अपने local backup से recover कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा – 

1. सबसे पहले आपको अपने फोन में local backup ढूंढना पड़ेगा। जिसके लिए आपको अपने फोन के file manager में जाना हैं। 

file manager

2. File manager में जाने के बाद आपको internal storage पर क्लिक करना है। 

internal storage

3. ऐसा करने से आपके सामने कई सारे result आ जाएंगे। तो आप को यहां पर Android या फिर DCIM के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

Android

4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे उनमें से आप को media के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। 

media

5. Media पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही आप को WhatsApp पर क्लिक कर देना हैं। 

WhatsApp

6. WhatsApp पर click करने के बाद आप को database का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

database

7. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने WhatsApp का सारा data देखने को मिलेगा। यहां पर आपको “msgstore.db.crypt12” या “msgstore.db.crypt14” देखने को मिलेगा। 

8. तो आपको इन दोनों फाइल में से किसी एक file को  “msgstore_Backup.db.crytp12” या “msgstore_Backup.db.crytp14” से rename कर देना हैं। 

rename

9. अब आपको अपने फोन में whatsApp uninstall करके उसे install करने के बाद ओपन कर लीजिए। 

install

10. इसके बाद आपको यहां पर Agree & continue बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

 Agree & continue

11. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना mobile number डाल कर उसे verify कर लेना है। 

 mobile number

12. मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद जब आपके सामने internal storage से data restore करने का option आ जाए। तो आपको उस बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

backup found

13. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके WhatsApp का call logs recover हो जाएगा। 

restore backup

WhatsApp support से WhatsApp Call Details कैसे निकालें?

ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से भी आपका WhatsApp call history वापस नहीं आता है। तो आप WhatsApp support को message करके call history प्राप्त करने की request send कर सकते हैं। 

लेकिन ज्यादातर लोगों को WhatsApp support को message करना आता ही नहीं है। अगर आपको भी पता नहीं है की WhatsApp support को message कैसे भेजे ? तो आप नीचे बताए गए तरीके से WhatsApp support को message कर सकते हैं – 

1. WhatsApp call history वापस लाने के लिए अगर आपको WhatsApp support को message करना है‌। तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp open कर लेना हैं।

2. व्हाट्सएप ओपन कर लेने के बाद आपको chats में 3 dots पर क्लिक कर देना हैं। 

tree dot

 

3. इसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे, तो यहां पर आपको Settings पर क्लिक करना हैं। 

settings

4. Settings में चले जाने के बाद आपको सबसे नीचे Help का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं। 

help click

5. उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे। जहां आपको WhatsApp का help centre, contact us, terms & privacy policy, App info देखने को मिलेगी। 

help center

6. पर इनमें से आप को contact us के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

contact us

7. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको tell us how we can help में अपनी request लिखनी पड़ेगी। 

Tell us how we can help

8. जैसे की आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, आपको भी ठीक इसी तरह एक message लिख देना है। 

9. Message लिख देने के बाद आप को Next के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

next

10. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। पर यहां आपको इनमें से कोई भी ऑप्शन choose नहीं करना है, बल्कि नीचे दिखाई दे रहे send my question to WhatsApp support के बटन पर क्लिक कर देना हैं। 

help

11. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके WhatsApp chat में इस तरह का एक message आ जाएगा। इस मैसेज में आपको Ticket number लिखा हुआ देखने को मिलेगा। 

whatsapp support

12. ये मैसेज आ जाने के 3 से 7 दिनों के अंदर ही WhatsApp की तरफ से pdf format में आप को WhatsApp call history भेज दी जायेगी।

दूसरों की WhatsApp Call Details कैसे निकालें?

अगर आपको किसी दूसरे का Whatsapp call history पता करना है। चाहे सामने वाला आपका बॉयफ्रेंड हो, गर्लफ्रेंड हो, husband हो या wife ये काम आप आसानी से कर सकते हैं। आप दो तरीके से दूसरों का Whatsapp call history निकाल सकते हैं। 

1. Target के device से directly call history निकाले

दूसरों का WhatsApp call history निकालने का सबसे अच्छा तरीका है की आप उनका फोन लीजिए और ऊपर मैंने जिस तरीके से आप को WhatsApp call history निकालने का तरीका बताया है। उसे फॉलो करके दूसरे का WhatsApp call history निकाल लीजिए। लेकिन अगर आप किसी भी तरीके से victim का फोन नहीं ले सकते हैं। तो आपको दूसरा तरीका use करना होगा। 

2. दूसरों के WhatsApp पर लॉगिन करके data backup ले लीजिए!

ये तरीका पहले वाले तरीके से भी ज्यादा मुश्किल है। लेकिन अगर आप किसी तरह दूसरों के WhatsApp पर login कर लेते हैं, तो आपके लिए उनका WhatsApp call history निकालना कोई मुश्किल नहीं रहेगा। ‌

आपको बस किसी तरह से अपने विक्टिम का फोन कुछ समय के लिए लेना है और फिर अपने फोन में नया व्हाट्सएप डाउनलोड करके। उसमें victim के नंबर से WhatsApp account बनाना पड़ेगा। ‌आपको victim के फोन में आने वाले WhatsApp verification code प्राप्त करने के लिए उनका फोन लेना होगा। उसके बाद OTP वेरीफाई कर के आप को WhatsApp login कर लेना है। 

अगर आपके victim ने WhatsApp backup किया होगा। तो आपको restore का बटन देखने को मिलेगा। आप को उस बटन पर क्लिक करके दूसरे व्यक्ति के व्हाट्सएप का सारा डाटा अपने फोन में ले लेना है। 

शायद आपको पता ना हो लेकिन इस तरह से डाटा बैकअप लेने पर WhatsApp chat के साथ साथ calls logs, media सब कुछ आपके पास आ जाएगा।

Whatsapp chat history कैसे निकाले?

जिस तरह से आपने WhatsApp call history निकाला है। ठीक उसी तरह से आप google drive back up की मदद से अपने Whatsapp chat history को भी निकाल सकते हैं। 

google drive back up में हमने आपको व्हाट्सएप का सारा data recover करने का जो तरीका बताया है उसकी मदद से आप WhatsApp chat में न सिर्फ अपने मैसेज बल्कि photos, videos, calls, gifs जैसी सभी चीजों का रिकॉर्ड वापस प्राप्त कर सकते हैं। 

FAQ

क्या डिलीट हो चुके व्हाट्सएप कॉल को recover किया जा सकता है?

हां बिल्कुल, डिलीट हो चुके व्हाट्सएप कॉल को आप आसानी से रिकवर कर सकते हैं और इसका पूरा तरीका हमने आपको इस पोस्ट में बताया है।

WhatsApp call details निकालने के कितने तरीके हैं?

WhatsApp call details को आप 2 तरीकों से निकाल सकते हैं – 1. Google backup, 2. Internal storage backup.

क्या पुलिस द्वारा व्हाट्सएप कॉल का पता लगाया जा सकता है?

वैसे तो व्हाट्सएप encrypted होता है लेकिन पुलिस के द्वारा criminal activity का पता लगाने के लिए व्हाट्सएप कॉल का पता लगाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े :-

दोस्तों WhatsApp Call Details कैसे निकालें?, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को अपना या फिर किसी का भी WhatsApp call details निकालने या फिर delete हो चुके WhatsApp call history निकालना सीख सकते हैं। 

इस पोस्ट में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।    

Previous articleकॉल हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)
Next articleWhatsApp का Backup कैसे लें? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here