मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे? (1 मिनट में)

0

आजकल के समय में मोबाइल का प्रयोग ज़रूरी हो गया है। अधिकतर कामों के लिए मोबाइल की ज़रूरत होती है। बिना मोबाइल के कई काम हो नहीं पाते हैं। रोज़मर्रा के काम हो या ऑफिस के काम या अन्य किसी भी प्रकार के कामों में मोबाइल की ज़रूरत होती है। अगर आपके फ़ोन में कोई दिक़्क़त आ रही है, या फिर आप जानना चाहते हो की आपके फ़ोन में क्या ख़राबी है? तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे?

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे? (1 मिनट में)


अक्सर मोबाइल में कई प्रकार की खराबी आने से समस्या उत्पन्न हो जाती है। मोबाइल में खराबी आने पर पता नहीं चलता क्या खराबी है। मोबाइल खराबी का पता चल जाए तो समस्या का समाधान कर सकते हैं। मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? अक्सर जब भी हमारा मोबाइल अच्छे से काम नहीं करता है तो इस प्रश्न का उत्तर चाहिए होता है। इसके साथ ही समाधान मिल जाए तो हम मोबाइल से संबंधित समस्या का समाधान खुद कर सकते हैं।

मोबाइल की खराबी को बताने के लिए ऑनलाइन अनेक ऐप हैं जिनका प्रयोग करके हम अपने मोबाइल की खराबी को जान सकते हैं और समाधान कर सकते हैं। इस लेख में मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से अपने मोबाइल में होने वाली विभिन्न समस्या को जान सकते हैं।

अनुक्रम

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे जाने?

मोबाइल में खराबी आने की स्थिति में कई तरह से अपने मोबाइल की खराबी को जान सकते हैं। मोबाइल में खराबी की जानकारी के लिए प्ले स्टोर में कई ऐप्स हैं। जिनकी मदद से हम अपने मोबाइल की खराबी का पता कर सकते हैं। इन ऐप्स में quick test का ऑप्शन होता है जिसके ज़रिए हमें मोबाइल में आने वाली अनेक समस्याओं के बारे में पता चल जाता है।


इन ऐप्स में My info का भी ऑप्शन होता है जिसके ज़रिए मोबाइल के बारे में जानकारी मिल जाती है। इन ऐप्स के ज़रिए मोबाइल रिपेयर शॉप्स के बारे में भी पता चल जाता है। इन ऐप्स में रिपोर्ट ऑप्शन भी होता है जिसके ज़रिए मोबाइल की पूरी रिपोर्ट आ जाती है जिससे मोबाइल की खराबी का पता चल जाता है।

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है यह पता करने वाले कुछ बेस्ट ऐप्स

मोबाइल का जितना अधिक प्रयोग होता है उसमें समस्याएँ भी आती हैं। मोबाइल में आई खराबी का पता करने के लिए कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से मोबाइल की खराबी का पता चल जाता है। कुछ बेस्ट ऐप्स के बारे में जानते हैं जो मोबाइल की खराबी का पता कर सकते हैं। यह विभिन्न ऐप्स इस प्रकार हैं :

1) Test Your Android App

Test your Android app के ज़रिए आप मोबाइल में क्या खराबी है इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। प्ले स्टोर से इस ऐप को मुफ्त में इंस्टॉल कर सकते हैं। यह ऐप अधिकतर पुराने मोबाइल की खराबी पता करने के लिए बेस्ट है। इस ऐप के द्वारा मोबाइल की जानकारी प्राप्त होती है और क्या खराबी है यह पता कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा मोबाइल के कैमरे, स्क्रीन, बैटरी, फ्लैश लाइट, फोन की आवाज़, जीपीएस, वाईफाई, माइक्रोफोन आदि की जाँच कर सकते हैं।


Test Your Android App प्रयोग

Test Your Android app का प्रयोग काफी यूज़र ने किया हुआ है। इस ऐप को मिलियन की संख्या में इंस्टॉल किया गया है। इस ऐप को 3.6 रेटिंग भी मिले हैं। इस ऐप में अनेक फीचर्स हैं जिनसे मोबाइल की जानकारी व मोबाइल में होने वाली खराबी का पता चल जाता है। इस ऐप को इस प्रकार प्रयोग करें :

Test your android

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • ऐप को ओपन करने पर वहाँ अनेक ऑप्शंस मिलेगें।
  • आपको जिस जिस ऑप्शंस को चेक करना है उस पर क्लिक करें।
  • इस ऐप के ज़रिए आप मोबाइल की रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्पले, स्क्रीन, इंटरनल स्टोरेज, कैमरा आदि चेक कर सकते हैं।

2) Test M Hardware App

मोबाइल में खराबी पता करने के लिए प्ले स्टोर में टेस्ट एंड हार्डवेयर मिल जाएगा यह मोबाइल की पूरी चैकिंग करता है इसमें एक ऑप्शन होता है क्विक टेस्ट जिसके ज़रिए मोबाइल के हार्डवेयर, स्पीकर, स्क्रीन से संबंधित खराबी पता चल जाती है। इसके द्वारा इंटरनेट स्पीड भी चेक कर सकते हैं।


Test M Hardware App प्रयोग

इस ऐप को आसानी से प्रयोग किया जा सकता है जो मोबाइल की खराबी बता देगा और रिपोर्ट भी दे देगा। इस ऐप के द्वारा कई प्रकार की मोबाइल संबंधित प्रॉब्लम पता चल जाती है।
इसका प्रयोग किस प्रकार करें :

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Test M Hardware ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

Test App

  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप के मेनू बटन पर क्लिक करें व दिए ऑप्शंस के द्वारा मोबाइल का कैमरा, मोबाइल की स्क्रीन, मोबाइल की हार्डवेयर प्रॉबलम, मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसी है यह सब जान सकते हैं। अपने मोबाइल की बैटरी की भी जाँच कर सकते हैं।
  • इस ऐप में Phone info ऑप्शन होता है जिसके ज़रिए मोबाइल की पूरी जानकारी पता चल जाती है।

Test APp


3) Phone Doctor Plus

Phone Doctor Plus ऐप भी मोबाइल की जानकारी बताने वाला बेस्ट ऐप है। इस ऐप को मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी रेटिंग भी 4.2 स्टार्स है। इस ऐप का साइज़ 13MB है। इस ऐप में कई reviews भी देखने को मिलते हैं। इस ऐप को फ्री में प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।

Phone Doctor Plus ऐप प्रयोग

इस ऐप का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करके इसके अनेक फीचर्स का प्रयोग मोबाइल की जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। इस ऐप के ज़रिए मोबाइल में क्या खराबी है पता कर सकते है। इस ऐप को इस प्रकार प्रयोग करें :

  • सबसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

Phone Doctor Plus

  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
  • इस ऐप में कई सिस्टम डायग्नोस्टिक्स का प्रयोग किया गया है जो फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को स्कैन करता है। ऐप फोन को स्कैन करके फोन में आई खराबी को बता देता है।

Phone Doctor Plus

  • इस ऐप में कई ऑप्शन होते हैं जिसके प्रयोग से आप फोन के बारे में जान सकते हैं। इसमें विशेष बैटरी हेल्थ का ऑप्शन होता है जो अन्य ऐप में कम देखने को मिलता है।

Phone Doctor Plus

4) Test My Android Phone

Test My Android Phone App मोबाइल की हार्डवेयर को चेक करने के लिए ज्यादा उपयुक्त साबित होता है। इस ऐप में ऑप्शंस पैकेज के अंतर्गत आते हैं जैसे ब्लूटूथ टेस्टर, जीपीएस टेस्टर, साउंड टेस्टर, कैमरा टेस्टर सभी एक पैकेज के अंतर्गत आते हैं। प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से अपने फोन की खराबी के बारे में जान सकते हैं।

Test My Android Phone ऐप प्रयोग

फोन की खराबी को पता करने के लिए आसानी से इस ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का प्रयोग इस प्रकार करें :

Test My Android

  • इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • इस ऐप को ओपन करने पर कई ऑप्शंस होगें जिस पर क्लिक करके फोन की प्रॉब्लम जान सकते हैं। यह ऐप मुख्य रूप से फोन के हार्डवेयर को चेक करता है।

5) Phone Tester App

Phone Tester ऐप मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी देता है। यह ऐप मोबाइल की सभी जानकारी देने के साथ-साथ मोबाइल के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जाँच करता है। इस ऐप के द्वारा आप अपने मोबाइल की वारंटी पीरियड, मोबाइल कब बना उसकी तारीख, मोबाइल की ईएमईआई की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल की उम्र क्या है, मोबाइल को बने कितने साल हो गए इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Phone Tester ऐप का प्रयोग

इस ऐप का प्रयोग प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का प्रयोग इस प्रकार करें :

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से सर्च कर Phone Tester ऐप मोबाइल में इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद कई ऑप्शंस के द्वारा आप अपने फोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के ज़रिए फोन कितना पुराना है और कितनी बार प्रयोग में लाया जा चुका है इसकी भी जानकारी पता चल जाती है। फोन के सीरियल नंबर को भी जाँच सकते हैं।

6) Phone Check and Test App

Phone Check and Test App के द्वारा आप अपने Android फोन में आई खराबी का पता कर सकते हैं। इस ऐप के ज़रिए विभिन्न ऑप्शंस का प्रयोग करके फोन के बारे में जान सकते हैं।

Phone Check and Test App प्रयोग

इस ऐप का प्रयोग लाखों लोगों ने किया है। इसकी रेटिंग 4.5 स्टार्स हैं। इस ऐप में कई फीचर्स हैं जिसका प्रयोग किया जा सकता है और फोन की खराबी का पता लगाया जा सकता है। इस ऐप का प्रयोग इस प्रकार करें :

  • सबसे पहले इस ऐप को मोबाइल में प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें। ओपन करने के लिए ऐप में मेनू दिखाई देगा जिसमें ओवरव्यू, गाइडेड टेस्ट, मॉनिटर, रिपोर्ट आदि ऑप्शंस का प्रयोग कर सकते हैं।
  • फोन को टेस्ट करने के लिए ऐप के setting ऑप्शन पर क्लिक करें। वहाँ पर हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की लिस्ट होती है चेक करें।
  • इस ऐप से टेस्ट करने पर डिवाइस इन्फॉर्मेशन के अंतर्गत प्रोसेसर, कैमरा, ऑपरेटिंग सिस्टम, मेमोरी, इंटरनल स्टोरेज आदि की पूरी जानकारी दिख जायेगी। जिसमें भी खराबी होगी उसके आगे लाल रंग से इंडिकेशन होगा।
  • फोन की बैटरी चेक करने के लिए चार्जिंग सॉकेट लगा कर इस ऐप के द्वारा चेक करें तभी प्रॉपर जानकारी मिलेगी
  • Next page में नेटवर्क चेक का ऑप्शन होगा जहाँ से आप अपने फोन का वाईफाई, डाटा नेटवर्क, सिम, ऑटो नेटवर्क आदि जाँच कर सकते हैं।
  • फोन में अगर माइक या स्पीकर खराब है तो ऑडियो टेस्ट के ऑप्शन से जानकारी पता चल जायेगी।

7) Test My Device App

यह ऐप मोबाइल के हार्डवेयर को फास्ट चेक करता है। इस ऐप के ज़रिए मोबाइल की खराबी का पता चल सकता है। इस ऐप के द्वारा क्विक हार्डवेयर डिवाइस चेक आसानी से किया जा सकता है।

Test My Device App प्रयोग

इस ऐप के प्रयोग से मोबाइल के हार्डवेयर व कंपोनेंट्स से जुड़ी खराबी जल्दी पता चल जाती है। इस ऐप में कुछ ऑप्शन को चेक करने के लिए पैसे लगते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का प्रयोग इस प्रकार करें :

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद इस ऐप में कई ऑप्शंस होगें जिसके ज़रिए आप मोबाइल की टच डिस्प्ले सेंसिटिविटी, बैटरी सेंसर, माइक्रोफोन, GPS, ब्लूटूथ आदि की जाँच की जा सकती है।
  • इस ऐप के द्वारा प्रोसेसर की संख्या कितनी है, मोबाइल का टेंपरेचर, CPU, रैम का उपयोग, डिवाइस संबंधित कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से एंड्रॉयड मोबाइल के हार्डवेयर की खराबी का पता लगाया जा सकता है।

8) Sensors App

Sensors App से मोबाइल की खराबी का पता लगाया जा सकता है। इस ऐप को प्ले स्टार से फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा मोबाइल को पूरी तरह टेस्ट कर सकते हैं

Sensors App का प्रयोग

Sensors app का प्रयोग ऐप इंस्टॉल कर आसानी से किया जा सकता है। इस ऐप के प्रयोग के द्वारा मोबाइल के इंटरनल प्रॉबलम की जाँच की जा सकती है। इस ऐप को इस प्रकार प्रयोग करें :

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद वहाँ कई ऑप्शंस दिखाई देगें। इन ऑप्शन के ज़रिए फोन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

9) Droidkit App

Droidkit App Android फोन में आई खराबी को पूरी तरह ठीक करता है। इस ऐप के ज़रिए सिस्टम issues को बिना रूट के रिपेयर किया जा सकता है। इस ऐप के द्वारा मोबाइल की ब्लैक स्क्रीन प्रॉबलम, टच स्क्रीन, चार्जिंग आदि खराबी को ठीक किया जा सकता है। इस ऐप के ज़रिए मोबाइल का डाटा रिकवर कर सकते हैं, लॉक स्क्रीन को अनलॉक कर सकते हैं, cache files को क्लियर कर सकते हैं आदि कई अन्य मोबाइल खराबी की जानकारी प्राप्त कर दूर कर सकते हैं।

Droidkit App का प्रयोग

Droidkit ऐप का प्रयोग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लैक स्क्रीन, ऐप क्रैश, कैमरा, डाउनलोडिंग, गूगल प्ले सर्विस, boot loop आदि संबंधित खराबी को ठीक करने में मदद करता है। इस ऐप को आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है। यह ऐप फोन के जंक सिस्टम को क्लियर करता है, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करता है, टूटे फोन से डाटा रिकवर करता है आदि कई फोन खराबी को ठीक करता है। इस ऐप में फोन खराबी ठीक करने के पैसे लगते हैं।

Droidkit ऐप का प्रयोग इस प्रकार करें :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से सर्च कर Droidkit ऐप इंस्टॉल करें।

Droidkit App

  • ऐप इंस्टॉल के बाद ऐप ओपन करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद मोबाइल की खराबी को ठीक करने के लिए Launch Droidkit पर क्लिक करें। इसके बाद अपने एंड्रॉयड डिवाइस को कनेक्ट कर system fix panel पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऐप जब डिवाइस डिटेक्ट कर लेगा तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। Droidkit पीडीए कोड सैमसंग डिवाइस से ऑटोमैटिकली मैच कर लेगा। इसके बाद download now पर क्लिक करें ताकि firmware download हों। अगर पीडीए कोड नहीं है तो डिवाइस को रिकवरी मोड में करके पीडीए कोड प्राप्त करें।

Droid App

  • जब firmware download हो जायेगें उसके बाद fix now बटन पर क्लिक करें।

Droid App

  • Fix now पर क्लिक करने के बाद डिवाइस को डाउनलोड मोड में करें। जैसे ही डाउनलोड प्रोसेस खत्म होगा ऐप automatically एंड्रॉयड सिस्टम की प्रॉबलम को रिपेयर कर देगा। इसके बाद सिस्टम फिक्स्ड successfully का पेज दिखाई देगा। सभी सिस्टम के issues fixed हो जायेगें और एंड्रॉयड रिस्टार्ट हो जायेगा।

Droid App

10) CPU X App

CPU X app एंड्रॉयड फोन का हार्डवेयर चेक करने वाला ऐप है। इस ऐप के ज़रिए फोन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ऐप के द्वारा मोबाइल की स्पीड, मॉडल, रैम, कोर्स, प्रोसेसर, सेंसर्स, कैमरा आदि की पूरी जानकारी मिल जाती है।

CPU X App का प्रयोग

CPU X का प्रयोग प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से किया जा सकता है। इस ऐप का प्रयोग मुख्य रूप से फोन के कंपास, बबल, रूलर, सिग्नल, लेवल को चेक करता है। यह ऐप फोन के डिस्प्ले, स्पीकर, माइक्रोफोन, वाईफाई, वाइब्रेशन आदि कई प्रकार के फंक्शन को चेक करता है।

इस ऐप का प्रयोग इस प्रकार करें :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद CPU X ऐप से आसानी से मोबाइल खराबी को fix कर सकते हैं। इस
  • ऐप के द्वारा डिवाइस specification को कंपेयर किया जा सकता है।

मोबाइल में खराबी किस कारण से आती है?

मोबाइल में अक्सर खराबी दो कारणों से आती है। मोबाइल की खराबी के यह दो कारण इस प्रकार है:

1) सॉफ्टवेयर में खराबी

मोबाइल की अगर सेटिंग में बदलाव किए जाए या किसी प्रकार का कोई गेम, गाने, ऐप, डॉक्युमेंट अविश्वसनीय साइट से डाउनलोड किए जायें या अविश्वसनीय वेबसाइट ओपन की जाए या मोबाइल का प्रयोग सही तरीके से नहीं किया जाए तो आदि कारणों से मोबाइल में सॉफ्टवेयर की खराबी आ जाती है।

2) हार्डवेयर में खराबी

मोबाइल के बाहरी रूप से नुकसान पहुँचने पर जैसे मोबाइल अगर गिर जाता है या टूट जाता है या मोबाइल काफी पुराना हो जाए या मोबाइल अच्छे से प्रयोग नहीं किया जाता है तो हार्डवेयर की खराबी आ जाती है।

मोबाइल में आई खराबी को ठीक कैसे करें?

मोबाइल में अगर खराबी का पता चल जाए तो उसे ठीक किया जा सकता है मोबाइल में खराबी को इस प्रकार ठीक कर सकते हैं :

1) हार्डवेयर में आई खराबी

मोबाइल के हार्डवेयर में अगर खराबी आती है। जैसे अगर मोबाइल टूट जाता है या गिर जाता है या मोबाइल का चार्जिंग स्विच खराब हो जाता है या मोबाइल का डिस्प्ले,कैमरा, माइक आदि टूट जाते हैं या गिर जाते हैं तो उन्हें मोबाइल रिपेयरिंग की किसी शॉप में दिया जा सकता है। वहाँ से मोबाइल की हार्डवेयर खराबी को सही करवाया जा सकता है।

2) सॉफ्टवेयर में आई खराबी

मोबाइल में अगर सॉफ्टवेयर में खराबी आती है तो इंटरनल खराबी होती है जिसे बंद करके दोबारा स्टार्ट करने से भी मोबाइल सही हो जाता है। मोबाइल में Cache files, हिस्ट्री, रीसेंट फाइल्स जो वर्क नहीं कर रही हो को मोबाइल से क्लियर करने से इंटरनल खराबी काफी हद तक ठीक हो जाती है। रिसेट द्वारा सॉफ्टवेयर से जुड़ी खराबी सही होती है।

मोबाइल में क्या खराबी आती है?

मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने पर या ऐसे भी कई प्रकार की खराबी आ जाती है जो मुख्य रूप से हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की खराबी होती है। मोबाइल में कई प्रकार के इंडिकेशन होते हैं जिन से पता चलता है कि मोबाइल में खराबी आ रही है। वे इंडिकेशन इस प्रकार हैं :

1) वायरस की प्रॉबलम

इस प्रकार की प्रॉबलम के लिए एंटीवायरस डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि Norton 360 antivirus security App आदि इनकी मदद से वायरस क्लीन कर सकते हैं।

2) कैमरे की प्रॉबलम

इस प्रकार की प्रॉबलम के लिए फोन सेटिंग में app & notification में जाएंँ वहाँ कैमरा ऑप्शन मिलेगा इसमें storage पर क्लिक करें और clear cache को क्लिक करें फिर भी प्रॉबलम हो तो clear storage को भी क्लिक करें। यह ऐप इस प्रकार की प्रॉबलम के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं। Storage भी क्लियर हो जाती है।

3) मोबाइल में हैंग की प्रॉबलम

इस प्रकार की प्रॉबलम में पहले मेमोरी चेक करें अगर वो full है तो उसे खाली करें। खाली होने पर भी हैंग हो तो sim निकाल कर दुबारा डालें और फिर कुछ देर बाद फोन on करें।

4) मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉबलम

इस प्रकार की प्रॉबलम में नेटवर्क चेक करें कि sim कौन से नेटवर्क में लगा है। एक बार नेटवर्क on off करके देखें। फिर भी नहीं आता तो sim निकाल कर दुबारा डालें। अपने आस पास का नेटवर्क देखें कि सिग्नल आता है या नहीं।

5) इंटरनेट स्लो या नहीं चलता

इस प्रकार की प्रॉबलम में कुछ देर के लिए aeroplane mode को एक्टिवेट करें फिर ऑफ करें और फोन में इंटरनेट चला कर देखें अगर फिर भी नहीं चलता तो रिस्टार्ट कर देखें।

6) मोबाइल लॉक होने पर फिंगर प्रिंट से नहीं खुलता

इस प्रकार की प्रॉबलम में अंगुली सूखी होनी चाहिए वो चेक करें। सेंसर साफ करें। फिर भी नहीं चलता तो फोन को स्विच ऑफ करके on करें।

7) मोबाइल के स्पीकर में पानी चला जाता है

इस प्रकार की प्रॉबलम के लिए वेबसाइट fixmyspeakers.com में visit करें वहाँ होम पेज पर पानी की कुछ बूंदें हाेगीं उन्हें क्लिक करने पर आवाज़ आती है उसे पाँच से छह बार चलायें। इस प्रकार speaker से पानी चला जायेगा।

8) कई बार एप्लीकेशन खुद बंद हो जाती है

इस प्रकार की प्रॉबलम में एप्लीकेशन को अपडेट करें।

9) मोबाइल गरम हो जाता है

इस प्रकार की प्रॉबलम में फोन को ठंडी जगह या पंखे में रखें। अगर गेम खेलते समय समस्या होती है तो RAM game के अनुसार नहीं है। फोन चार्ज करते हुए भी गरम हो जाता है ऐसे में चार्जर को ज्यादा वोल्टेज की ज़रूरत होती है। फास्ट चार्जर सही होता है। ज्यादा ऐप से भी फोन गरम हो जाता है। लिमिटेड ज़रूरी ऐप काम वाले फोन में रखें बाकि अनस्टॉल कर दें।

10) मोबाइल में call ended की प्रॉबलम

इस प्रकार की प्रॉबलम में sim card and network setting में जाएँ वहाँ volte enabled को enable करें फिर भी प्रॉबलम हो तो वहाँ 4G LTE setting को भी enable करें।

11) मोबाइल में लगी बैटरी ज्यादा बैकअप नहीं दे पाती कम चलती है

इस प्रकार की प्रॉबलम में अपने फोन के live wallpaper हटाएँ। Keyboard का वाइब्रेशन बंद करें। अपने फोन का जीपीएस बंद रखें। फोन का use अगर नहीं हो रहा है तो बैकग्राउंड के सारे ऐप बंद करें। फोन की brightness कम रखें। फोन के लिए फास्ट चार्जिंग का उपयोग करें। इस प्रकार भी न चले तो ओरिजनल बैटरी लें और बदल दें।

12) कॉल दूसरे नंबर पर चला जाता है

इस प्रकार की प्रॉबलम में कॉल forwarding deactivate code को dial करें जो गूगल में सर्च करके या कस्टमर केयर से पूछा जा सकता है।

13) Synchronization की प्रॉबलम

इस प्रकार की प्रॉबलम कुछ देर बाद खुद ठीक हो जाती है अगर नहीं होती है तो गूगल अकाउंट remove करके दुबारा add करें। इंटरनेट कनेक्शन चेक करें। Updation चेक करें।

14) प्ले स्टोर काम नहीं करता है

इस प्रकार की प्रॉबलम में इंटरनेट चेक करें। ईमेल आईडी से लॉगिन करें। प्ले स्टोर ऐप को अपडेट करें।

15) कॉल करते समय आवाज़ अटकती है

इस प्रकार की प्रॉबलम में माइक्रोफोन चेक करें। कॉल दुबारा लगायें। रिस्टार्ट करें।

16) इयरफोन काम नहीं करते हैं

इस प्रकार की प्रॉबलम में earphone चेक करें सही से लगा है या नहीं। फोन बंद करके दुबारा चलाएँ।

मोबाइल की सेफ्टी संबंधित आवश्यक बातें

मोबाइल में खराबी ना आए उसके लिए कुछ सेफ्टी युक्त बातें फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं :

1) आपके ईमेल या इनबॉक्स या कहीं भी टेक्स्ट रूप में बिना सही जानकारी के किसी भी लिंक को क्लिक करने से बचाव करें।
2) आपके मोबाइल में जब भी डिवाइस से संबंधित अपडेट नोटिफिकेशन आता है तो जिसके लिए वो नोटिफिकेशन आया हो उसे डाउनलोड करें या इंस्टॉल करें।
3) मोबाइल को सूरज की रोशनी में डायरेक्ट नहीं ले जायें। इससे बैटरी या मदरबोर्ड खराब होने की आशंका रहती है।
4) मोबाइल में बिना जाने सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं करें स्पेशली malicious सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल ना करें।
5) अननेसेसरी मोबाइल का एक्सेस लेने वाले ऐप को अनस्टाॅल करें ताकि मोबाइल ज्यादा स्पेस कैप्चर ना करे।
6) अपने मोबाइल को वायरस से बचाने के लिए एंटीवायरस इंस्टॉल कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मोबाइल में ख़राबी पता करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे?

FAQ (संबंधित प्रश्न)

मोबाइल में कौन से दो कारणों से खराबी आती है?

मोबाइल में हार्डवेयर सॉफ्टवेयर दो कारणों से खराबी आती है।

क्या मोबाइल में आई सॉफ्टवेयर खराबी को हम खुद ठीक कर सकते हैं ?

हाँ, मोबाइल की कई सामान्य सॉफ्टवेयर खराबी को खुद ठीक कर सकते हैं।

क्या ऐप्स के द्वारा मोबाइल की पूरी खराबी पता चल जाती है?

हाँ, कई ऐप्स के द्वारा मोबाइल की पूरी खराबी पता चल जाती है।

मोबाइल में अक्सर खराबी आ जाती है जिसे ठीक करने के लिए खराबी को जानना ज़रूरी होता है। कई ऐप्स के द्वारा मोबाइल खराबी का पता चल जाता है और उसे ठीक किया जा सकता है। मोबाइल में क्या खराबी है इसके कई संकेत मिलते हैं जिन्हें जानकारी के तहत ठीक किया जा सकता है। इस लेख में मेरे मोबाइल में क्या खराबी है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है। 

Hope अब आपको मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की किसी मोबाईल की खराबी को कैसे ठीक किया जाता है। 

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleएंटीवायरस क्या है? (What is Antivirus in Hindi)
Next articleमेरी लोकेशन क्या है? अपना Live Location कैसे पता करे?
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here