मेरी लोकेशन क्या है? अपना Live Location कैसे पता करे?

0

आज हम आपको ये बताने वाली है की मेरी लोकेशन क्या है? आप ये कैसे जानेंगे। आज के समय मे बहुत ऐसे तरीके आ गए है जिनके जरिए आप ये जान सकते है की आपकी एक्जैक्ट लोकेशन क्या है, जितनी भी ओला, उबर जोमेटो स्विगी जैसी लोकेशन सर्विस बेस्ड कंपनियां है।

मेरी लोकेशन क्या है? अपना Live Location कैसे पता करे?


वो सब लोकेशन बेस्ड ऐप के एपीआई पर ही निर्भर करती हैं, इन्ही सब के जरिए वो किसी भी यूजर की वास्तविक लोकेशन क्या है? ये जान पाती है। साथ ही ड्राइवर और यूजर की हर एक मूवमेंट की टाइम टू टाइम लोकेशन अपडेट दे पाती है। कई बार हमें अपनी एक्जेक्ट लोकेशन जानने की ज़रूरत पड़ जाती है खासकर जब हम किसी अनजान जगह पहुंच जाते है या फिर ट्रेवलिंग कर रहे होते हैं।

तो हम किस जगह पर हैं ये जानने के लिए हमे वर्तमान लोकेशन जानने वाले ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस आर्टिकल के जरिए सभी तरह के ऐप के माध्यम से Live Location पता करने का तरीका जानेंगे। ताकि आप अगर कही फस जाए तो आप कहा हैं ये पता कर सके। साथ ही किसी भी अपने परिचित को अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सके।

गूगल मेरा लोकेशन क्या है?

आज कल के समय में टेक्नालॉजी बहुत ही ज्यादा एडवांस हो गई है लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फ़ोन जरूर हैं, ऐसे मे हम अपने स्मार्ट फ़ोन का उपयोग भी अपने डे टू डे लाइफ के कामों को करने के लिए करते है। जैसे ऑनलाइन खाना Order करना हो, Online shopping करनी हो, कही जाना हो, किसी को अपना पता भेजना हो आदि ऐसे सभी कामों को करने के लिए हमें एक्जैक्ट लोकेशन चाहिए होती है।

पुराने समय में जब हम कही जाते थे तो साथ नक्शा (Map), डायरी, दिशासूचक यन्त्र आदि अपने साथ रखते थे ताकि अगर कहीं रास्ते मे भटक जाएं या सही जगह नही पहुंचे तो इन चीजों की मदद से या फिर किसी से पूछ कर अपनी लोकेशन पता कर सके।


लेकिन अब दुनियां बहुत आधुनिक हो गईं हैं जिसके कारण ऐसी ऐसी तकनीक आ गई है जो किसी भी इंसान का एक्जैक्ट लोकेशन बता सकती हैं फिर चाहें वो पुरी दुनिया की किसी भी कोने मे हो। हम अपने फ़ोन, सैटेलाइट और संचार के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके मिनटों मे अपनी लोकेशन का पता कर सकते हैं लेकीन आपको एक बात ये जानकर हैरानी होगी की आप अपने फोन से अपना लोकेशन तभी पता कर पाएंगे।

जब आपके फोन में इंटरनेट चल रहा हो, आप दुनियां की किसी भी जगह पर हो वहां अगर आपके फोन मे इंटरनेट चल रहा है तो आप अपना लोकेशन पता भी कर सकते है। साथ ही किसी को भी शेयर भी कर सकते हैं, ताकि वो आपकी लोकेशन को फॉलो करके आप तक पहुंच जाए या फिर वो आपकी लोकेशन टाइम टू टाइम चेक करता रहे।

मेरी लोकेशन क्या है?

मेरी लाइव लोकेशन क्या है इसकी जानकारी आपको कई सारे ऐप्स के जरिए मिल जायेंगी आज के समय मे ऐसे कई तरह के एप्लीकेशन आ गए हैं। जो यूजर का लाइव लोकेशन तुरंत बता देती हैं, साथ ही आपके आसपास में कौन सी जगह है, आपको कोन सी जगह पर कैसे जाना है इन सब की जानकारी भी देती है।


हर स्मार्टफोन मे एक लोकेशन का ऑप्शन होता है जिसको ऑन करने पर कोई भी ऐप आपका एक्जैक्ट लोकेशन ट्रेस करके बता सकता है। हमारे फ़ोन में लोकेशन का आइकॉन आपको नेविगेशन बार में मिल जायेगा जब आप इसको on करेंगे तो सेटेलाइट की मदद से अप्लीकेशन आपकी लोकेशन पता करता है।

Mera Location Kya Hai

मेरी लोकेशन क्या है? इसका पता आप गूगल मैप्स और कुछ लोकेशन बताने वाली एप्लीकेशन के जरिए कर सकते है, गूगल मैप्स जो की एक गूगल का ही App है, हर स्मार्टफोन मे पहले से ही इंस्टॉल आता है।


उसके जरिए आप अपनी लोकेशन जान सकते है साथ ही किसी भी लोकेशन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपकी लोकेशन से उस जगह तक पहुंचना का मार्ग भी रियल टाइम मे उस पर देख सकते है। गुगल मैप्स के अल्वा भी बहुत सारी ऐप्स हैं जो लाइव लोकेशन जानने में मदद करती है आप उनका भी प्रयोग करके ये जान सकते है की आप अभी कहां हैं?

इस आर्टिकल में हमने लोकेशन जानने के सभी तरीकों के बारे में बताया है साथ ही नीचे हमने कुछ ऐप्स भी बताए हैं जिनका इस्तेमाल लाखो करोड़ो लोग कर रहे है जिनके जरिए आप अपने स्मार्ट फोन से अपना लाइव लोकेशन जान सकते है और इन एप्स को play store से डाउनलोड कर सकते हैं।

1. गूगल मैप्स – Google Maps
2. व्हाट्सएप – WhatsApp
3. लाइव अर्थ मैप – Live Earth Map
4. मैप्स गो – Google Maps Go
5. लाइफ 360 – Life 360


Note: उपर हमने आपको कुछ ही ऐप्स के बारे मे बताया है आपको बता दू की जितनी भी लोकेशन बताने वाली ऐप है वो सब अपनी एप को गूगल मैप से ही जोड़कर लोकेशन दिखाती हैं।

साथ ही जो लोकेशन बेस्ड कंपनियां है वो गूगल मेप का एपीआई इस्तेमाल करके ही यूजर का लोकेशन देखती हैं, आसान भाषा में कहें तो गूगल मैप्स से ही सारी अप्लीकेशन जानकारी लेती है और मैप दिखाती है। इसलिए आपको गूगल मैप का उपयोग करना सही से सीखना होगा ताकि Apka Location kya hai? आप ये जाने पाए और मैप के जरिए किसी भी जगह पर पहुंच सकें।

Google Map से जाने मेरी लोकेशन क्या है?

जब हम फोन लेते है तो उसमे Google Map पहले से ही इंस्टॉल रहता है, हम अपनी एक्जैक्ट लोकेशन जानने के लिये गूगल मैप की मदद ले सकते हैं। Google Map हमारी वर्तमान लोकेशन (Exact Location) बताने के साथ साथ हमारे आस-पास के जगह की भी जानकारी प्रदान करता है।

साथ ही लोग गूगल मैप के जरिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच सकते है। गूगल मैप पर पूरी दुनिया का नक्शा उपलब्ध है जिसके ज़रिए उसको ये सब पता होता है देश,राज्य, डिस्ट्रिक्ट, विलेज कोन सा है कहां पर कौन सी रोड, नदी, तालाब, रेलवे लाइन आदि है।

ये ऐप GPS की मदद से किसी भी व्यक्ति का एक्जैक्ट लोकेशन पता कर लेता है की वो एक्जेक्टली कहां पर है? साथ ही इसमें मोजूद जानकारी के आधार पर ये ऐप आपकी लोकेशन का पता लगातार आपको जहां जाना होता है। वहां का एकदम सही रास्ता दिखाता है साथ ही आपको ये भी बताता है की रास्ते मे कहां कहां पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, होटल आदि हैं। गूगल मैप्स बिलकुल एक गाइड की तरह आपके स्मार्टफोन मे काम करेगा।

Google Map अपनी Live Location कैसे पता करे?

अगर अपना लाइव लोकेशन जानना चाहते है तो आपके स्मार्टफोन मे लोकेशन वाला ऑप्शन ऑन होना चाहिए साथ ही इंटरनेट ऑन होना चाहिए और उस जगह पर इंटरनेट चलना चाहिए तभी सॅटॅलाइट आपके इंटरनेट से जुड़ पाएगा। बिना इंटरनेट के सॅटॅलाइट से आप जुड़ नही पाएंगे उसके बिना आप अपनी लोकेशन नहीं जान पाएंगे।

Mere Location kya hai जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे

● सबसे पहले आपको अपने फोन का इन्टरनेट का ऑन करना है उसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन मे google map का एप्लीकेशन open करना है।

Google map live location

● गुगल मैप को ओपन करने के बाद आप होम पेज पर आ जायेंगी वहां पर उपर मे एक सर्च बार दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Google map live location 2

● सर्च बार बार मे आपको My location लिख के सर्च करना है याद रहे आपका मोबाइल वाला लोकेशन ऑप्शन ऑन होना चाहिए।

● इसके बाद आपके सामने एक map आ जायेगा उसमें आपको एक नीले रंग का डॉट जैसे दिख रहा होगा वही आपकी एक्जैक्ट लोकेशन है। और जो लाल रंग का घेरा उसके चारो तरफ बना हुआ है वो ये बताता है की एरिया कितनी दूर तक फैला हुआ है।

Google map live location

● इसके अलावा नीचे आप जिस एरिया में हैं वहां का पिनकोड और एरिया का नाम दिख रहा होगा।

Google map live location

● फिर आपको Share का ऑप्शन भी मिल जायेगा। आप अपना एक्जैक्ट लोकेशन किसी को भी message, whatsapp, telegram, instagram, Snapchat और gmail जैसे ऐप के माध्यम से भेज सकते है।

Google map live location

इस प्रकार आप अपना लाइव लोकेशन गूगल मैप के डिफॉल्ट Map टाइप मे देख सकते है। अगर आप अपना लोकेशन सेटेलाइट Map type के रूप मे देखना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे। सेटेलाइट Map type मे आपको आपका लोकेशन 3d व्यू मे नजर आएगा। साथ ही इसमें आप अपने घर का और अपने आस पास के सभी area का फुटेज सेटेलाइट के जरिए देख सकते हैं।

जब आप उस ब्लू डॉट पर क्लिक करेगें तो आप अपने घर या बिल्डिंग की साइड से उसकी पहचान कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके रूफ में कोई भी सी चीज रखी होगी तो भी वो आप साफ देख पायेंगे। सेटेलाइट और डिफॉल्ट मे आपको बहुत फर्क देखने को मिलेगा जहां एक तरफ हम लाइन और नाम से लोकेशन का पता कर रहे है वही दूसरी तरफ हमे 3डी व्यू मे फोटो सीधे satellite से दिख रही होगी।

satellite से अपनी लाइव लोकेशन देखने के लिए बस आपको मार्क किए गए ऑप्शन पर जाना होता है बहुत सारे फोन मे डिफॉल्ट Map सलेक्ट होता है अगर आप लोकेशन सेटेलाइट ऑप्शन मे देखना चाहते हैं तो आपको ऑप्शन चुनना होगा।

● सबसे पहले आपको अपना google map खोलना है इसके बाद होम पेज पर आपको ब्लू डॉट दिख रहा होगा, वहीं आपको लाइव लोकेशन है उसपर क्लिक करने पर डिफॉल्ट map जैसा ही दिखाता है तो राइट साइड में उपर इस आइकन पर क्लिक करे।

Google map

● इस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Map type मे Default सलेक्ट करने की जगह Satellite के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Google map

● इसके बाद आपके map का view Satellite हो जायेगा blue वाले पर क्लिक करके अपने घर और बिल्डिंग को आसानी से आइडेंटिफाई कर सकते है।

इस प्रकार आप अपना लाइव लोकेशन गूगल मेप के जरीए सैटेलाइट और डिफॉल्ट map type मे पता कर सकते है।

WhatsApp से अपना Live Location कैसे पता करे?

व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी लोग करते है क्या आपको पता है की हम व्हाट्सएप से भी अपना लाइव लोकेशन जान सकते है जी हां व्हाट्सएप भी हमे एक विकल्प देता है जिसके जरिए हम किसी को भी अपनी एक्जेक्ट लाइव लोकेशन भेज सकते है।

● सबसे पहले आपको अपने फोन मे व्हाट्सएप इंस्टॉल करना है इसके बाद जिसको भी आप अपना एक्जेक्ट लोकेशन भेजना चाहते है उसका चैट खोल लेना है।

Whatsapp se live location

● इसके बाद आपको Attachment वाले आइकन पर क्लिक करना है फिर आपको वहां Location का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक कर देना है

Whatsapp se live location

● इसके बाद अगर आपने फोन का location access on नही किया है तो GPS is disabled का ऑप्शन आयेगा इसमें आपको Ok पर क्लिक कर देना है।

Whatsapp se live location 3

● इसके बाद आप Location वाली setting पर चले जायेंगे यहां पर आपको Location Acces को On कर देना है। On होने पर ये ब्लू हो जाएगा।

Whatsapp se live location

● इसके बाद आप व्हाट्सएप के Send location वाले पेज पर आ जायेंगे यहां पर आपको जो ब्लू साइन दिख रहा है वही आपका एक्जैक्ट लोकेशन है उस पर क्लिक करके Mere Location kya hai वो चेक कर सकते है।

● अपना location भेजने के लिए आपको Send your current Location पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आप व्हाट्सएप के जरिए किसी को भी अपना लोकेशन शेयर कर सकते है और खुद भी देख सकते है।

Train में ट्रैवल करते समय कैसे जानें मेरी लोकेशन क्या है?

जब हम ट्रेन में यात्रा कर रहे होते है तो उस यात्रा करने के दौरान कई बार हमे ये नही पता चलता है की हम कहां है ऐसे में अपनी एक्जेक्ट लोकेशन जानने में हमे समस्या आती है। तो आपको इसके लिए परेशान होने की ज़रूरत नही है आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताएंगे की कैसे आप Train में ट्रैवल करते समय अपनी लाइव लोकेशन जान सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में google Play स्टोर से बस एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है, इसके अलावा अपनी लाइव लोकेशन देखने के लिए आपके स्मार्ट फ़ोन में इंटरनेट ऑन होना चाहिए। और इन्टरनेट कनेक्शन ठीक चलता रहना चाहिए साथ ही आपको अपने फोन का लोकेशन भी on रखना है इसके बाद नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।

● ट्रैन में यात्रा करते समय या फिर हमेशा आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से ixigo अप्लीकेशन डाउनलोड करके रखना है।

Train me travel karte samay location

● ixigo डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन ओपन करना है फीर आपको होमपेज पर Running Status का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।

Train me travel karte samay location

● इसके बाद आप जिस ट्रेन से ट्रैवल कर रहे उसका Train number या फिर Train name डालकर Search करना है।

Train me travel karte samay location

● जैसा ही आप अपने train का नाम या नंबर डालेंगे उसका रिजल्ट आपको show होने लगेगा जो भी ट्रेन होगा उस पर क्लिक कर दे।

Train me travel karte samay location

● इसके बाद आपको ट्रेन का लाइव स्टेट्स दिखेगा की लास्ट स्टेशन कोन सा पहुंची थी लेकिन कई बार ये अपडेट 2 से 10 मिनिट अच्छी होती है। अगर आपको लेटेस्ट लोकेशन जानना है तो आपको वहां एक ऑप्शन दिखेगा For Accurate result please enable your device location इसको enable कर देना है।

Train me travel karte samay location

● Enable करने के बाद आपको उपर मे train के Exact स्पीड के साथ एक दम सटीक लोकेशन चलती हुई ट्रेन मे भी मिलेगी।

Live Earth Map से कैसे जाने मेरी लोकेशन क्या है?

Live Earth Map आपका एक्जैक्ट लोकेशन बताने वाली एक अच्छी ऐप है जिसको अभी तक एक करोड़ो से भी ज्यादा लोगो ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया है। ये ऐप भी लोगो का लोकेशन बताने के लिए गूगल मैप का ही सहारा लेती है तो इसमें भी आपको गूगल मैप जैसा ही मैप दिखेगा पर Live Earth Map को नया बनाने के लिऐ इसमें बहुत सारी नई चीज़ें मिलेंगी।

Live Earth Map को आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है लेकिन ध्यान रहे जब आप सर्च बॉक्स मे Live Earth Map सर्च करेंगे तो इस नाम से और भी एप बहुत सारे एप्लीकेशन आ जायेंगे पर वो सब सही से काम नही करता है इसलिए जैसा हमने नीचे इमेज मे दिखाया है इसी आइकॉन वाले एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।

Live earth map

लाइव अर्थ मैप को डाउनलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन open करना है इसके बाद आपसे लोकेशन को इस्तेमाल करने की इज़जाद मांगेंगी जायेगी जिसको आपको Continue पर Click करके एक्सेस दे देना है।

Live earth map

इसके बाद आपको होम पेज कुछ ऐसा दिखेगा आपको अपना अभी का लोकेशन जानने के लिए सबसे आखरी वाले विकल्प My Location पर Click करना है। अगर आपके फोन का location ऑप्शन ऑन नही होगा तो लिखा आयेगा location is turn off आपकी लोकेशन जाने के लिए Continue पर क्लिक करना होगा।

Live earth map

इसके बाद live Earth map आपसे device location जानने का acces मांगेगा आपको या तो while using this app पर क्लिक कर देना है या फिर only this time पर क्लिक कर देना है।

Live earth map

लोकेशन का एक्सेस देने के बाद आपको नीचे ब्लू वाले आइकन पर क्लिक करना है इसके बाद ही आपको सटीक लोकेशन आपको दिखने लग जाएगी मेरी लोकेशन क्या है? अगर ये आपको सॅटॅलाइट व्यू मे देखना है तो ऊपर दिए आइकॉन पर क्लीक करना है उसके बाद आपको सॅटॅलाइट व्यू दिखने लग जायेगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपनी लोकेशन देख सकते है आपको एप मे बहुत सी ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। आप अपनी जरूरत अनुसार उन्हें भी चेक कर सकते हैं, सारी लोकेशन बताने वाली ऐप इसी प्रकार काम करती है सब google map के जरिए ही लोकेशन दिखाती है। इसलिए किसी और ऐप को डाउनलोड करने की बजाय गूगल मैप का ही उपयोग करें।

Frequently Asked Questions (FAQ)

location क्या होती है ?

लोकेशन उस जगह को कहते है जहां पर आप किसी भी एक्जैक्ट टाइम पर मौजूद होते हैं या फिर कहीं भी एक निश्चित जगह पर जा रहे है वो आपकी लोकेशन होती है।

Google Map क्या है ?

गुगल के द्वारा एक वेब मैप प्लेटफार्म सर्विस लॉन्च किया गया है, जिसको गूगल मैप के नाम से जाना जाता है इसका उपयोग करके लोग Navigate करते हुए एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से जा सकते हैं।

मोबाइल पर अपना घर कैसे देखे?

अगर आप अपना घर मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको गूगल मैप्स का उपयोग करना होगा लेकिन आपको बता दू की सिक्योरिटी रीजन की वजह से गूगल मेप इंडिया में किसी भी लोकेशन का बहुत ही क्लियर इमेज नही दिखाता है फिर भी अपना घर सॅटॅलाइट के जरिए देखते हुए आपको गूगल मैप्स मे map type मे सॅटॅलाइट व्यू का ऑप्शन सलेक्ट करना होगा।

Google Map से Live Location कैसे शेयर करें

अपनी लाइव लोकेशन को शेयर करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल करने की जरुरत नही है आप गूगल मैप्स की सहायता से अपने लोकेशन को शेयर कर सकते हैं इसके लिए गूगल मैप को खोलना है फिर राइट साइड मे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है इसके बाद वहां मोजूद ऑप्शन मे Location Sharing के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद अपने लोकेशन को किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

रास्ता खो जाने पर सही एड्रेस पर कैसे जाऊ?

अगर आप कभी भी रास्ता भटक जाते हैं तो आपको अपने स्मार्टफ़ोन का इंटरनेट ऑन करना है और नेविगेशन बार मे लोकेशन को on कर देना है इसके बाद गूगल मैप खोलना है वहां पर आपको search box मे वो जगह टाइप करना है जहां आपको जाना है इसके बाद आपको Direction पर क्लिक करना है वो आपका करेंट लोकेशन ट्रैक करके आपको आपके डेस्टिनेशन तक जाने का सही रास्ता बता देगा

हमें अपनी लोकेशन पता जानने की जरुरत किसी भी परिस्तिथि में पड़ सकती है ऐसे मे अगर आप किसी अनजान शहर या गांव में चले गए हैं और आपको अपनी लोकेशन पर वापस आने का सही रास्ता जानना है तो आप अपना current location जानकर आप सही लोकेशन तक पहुच सकते है।

अपनी लोकेशन के बारे में जानकारी या मेरी लोकेशन क्या है? इसके संबन्धित हमने आपको सारी जानकारी प्रदान कर दी है आपको अपना लोकेशन जानने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करने की जरुरत नही है आप गूगल मैप्स की सहायता से आप अपनी या किसी की लोकेशन जान सकते हैं।

Hope अब आपको मेरी लोकेशन क्या है? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की अपना लाइव लोकैशन कैसे पता करे।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous articleमेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे? (1 मिनट में)
Next articleअपने नाम का मतलब कैसे जाने? (सरल तरीक़ा)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here