मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है (Mera Mobile Kahan Hai)

0

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ये बताएंगे मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है? ये आप कैसे पता लगा सकते हैं, मोबाइल फोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है ज्यातार लोग अपना अधिकतर समय मोबाइल फ़ोन पर ही बिताते हैं!

मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है (Mera Mobile Kahan Hai)


साथ ही उस पर अपने बहुत सारे जरूरी काम भी करते हैं, ऐसे मे उनका सारा ज़रूरी डाटा मोबाइल फ़ोन मे ही save रहता है लेकिन अगर हमारा मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो ऐसी परिस्थिति मे जैसी हमारी जिंदगी रुक सी जाती है! क्योंकि हमारा सारा काम का डाटा उसी में रहता है आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन को आसानी से खोज सकते है।

कई बार जब हम फोन कहीं रख कर भूल जाते है या फिर हमारा फोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति मे मोबाइल फ़ोन की लोकेशन पता करना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे मे हमारे मन मे ये सवाल आता है की मोबाइल फ़ोन की लोकेशन कैसे सर्च करें? इस समय मेरा फोन कहां होगा अपने फोन की लोकेशन कैसे पता करें? अगर यह सवाल आपके भी मन मे आता है तो आईये जानते है की मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है (Mera Mobile Kahan Hai) आप ये कैसे पता लगा सकते हैं।

मोबाइल फ़ोन में लोकेशन क्या होता है?

हर एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन मे location का ऑप्शन जरूर होता है जिसके जरिए फोन आपसे आपके लोकेशन का एक्सेस लेती है कई बार आपने ये गौर किया होगा जब आप अपने फोन मे कोई ऐप खोलते होंगे तो वो आपसे आपके लोकेशन का भी Access मांगता है। अगर आप उसको Allow कर देते है तो उस अप्लीकेशन से आप ये पता लगा सकते हैं की आप दुनिया के किस हिस्से से उस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हो।


जैसे अगर हमें किसी एड्रेस पर जाना होता है तो हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते है तो गूगल मैप सबसे पहले हमारा लोकेशन एक्सेस मांगता है जब हम उसको वो एक्सेस दे देते है तो आपके एक्जैक्ट लोकेशन को डिटेक्ट करके आपको जिस लोकेशन पर जाना है वहां तक का सही डायरेक्शन बता देता है जिसको फॉलो करके आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से पहुंच सकते हैं। 

ठीक इसी टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब आप बहुत आसानी से ये भीं पता कर सकते है की मेरा मोबाइल फ़ोन कहां है? अगर आपका फोन खो जाता है चोरी हो जाता है या मिल नही रहा होता है तो ऐसी परिस्थिति में आपके पास दो ऑप्शन होते हैं या तो आप पुलिस कंप्लेंट करके अपने फोन के बारे मे पता लगाएं!

लेकिन आपको पता ही हैं इसमें कितना समय लगता है, दूसरा फोन के लोकेशन का इस्तेमाल करके अगर आपके फोन का लोकेशन on होगा और फोन खोए या चोरी हुए ज्यादा समय नहीं हुआ होगा तो इस बात के बहुत चांसेज है की फोन की लोकेशन के माध्यम से आप अपने फोन तक पहुंच जाएं और अपने फोन को वापस पा लें।


मोबाइल फ़ोन ढूंढते वक्त ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

मेरा मोबाइल फ़ोन कहां है आप ये कई सारी परिस्थिति में ढूंढ सकते है जब आप आपने मोबाइल फोन को ढूंढ रहे हों तो आपको नीचे बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • अगर आपके पास ऐंड्रॉयड मोबाइल है तो ये आपके गूगल अकाउंट से सीधे लिंक रहता हैं तो इसमें आप गूगल की मदद ले सकते हैं, मोबाइल का लोकेशन वाला फीचर भी गुगल के जरिए ही काम करता है।
  • जब आपका फोन On हो तो मोबाइल फोन कहां है ये पता लगाया जा सकता है।
  • अगर आपके पास एंड्रायड फोन है तो स्मार्टफोन कहां है ये पता लगाने के लिए फोन में आपका गूगल अकाउंट यानी कि जी-मेल लॉगइन होना जरूरी है।
  • फोन की लोकेशन का पता तभी चल पायेगा जब आपके फोन का मोबाइल डेटा या वाई-फाई में से कोई एक भी इंटरनेट ऑप्शन ऑन हो।
  • मेरा मोबाइल फोन कहा है ये पता लगाने के लिए आपके फोन में location वाला ऑप्शन भी ऑन होना बहुत जरूरी है ताकि फोन के लोकेशन का पता लगाया जा सके।
  • अगर आप अपने फोन की लोकेशन का पता करना चाहते हैं तो आपके पास एक दूसरा कोई भी एंड्राइड मोबाइल फोन होना जरूरी है तभी आप उसके जरिए फोन ढूंढ सकते हैं।

मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है कैसे पता करे?

अगर आपको अपना मोबाइल फोन नही मिल रहा है तो इस परिस्थिति मे अपने मोबाइल फोन की लोकेशन पता करने का आपके पास कुछ तरीका होते हैं, जिसके माध्यम से फोन की लोकेशन का पता कर सकते हैं तो आइए इसके बारे में डिटेल मे जानते हैं कि आपको मेरा मोबाइल फ़ोन कहां है ये पता करने के लिए किन-किन तरीकों को अपनाना होगा।

गूगल के माध्यम से कैसे पता करे मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है

अगर आपका एंड्रॉयड फोन नही मिल रहा है तो गूगल के जरिए अपने फोन की लोकेशन सर्च कर सकते हैं तो गूगल के माध्यम से फ़ोन कहां है पता करने के लिऐ नीचे बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करे:


  • सबसे पहले आपको कोई भी दूसरा फोन लेना है और उस फोन का ब्राउजर ओपन करके वहां सर्च बॉक्स मे एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर सर्च करना होगा।

Find my device download

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें आपसे आपकी ईमेल आईडी मांगी जाएगी, ध्यान रहे आपको वही ईमेल आईडी से लॉगिन करना है जो आपने अपने खोए हुए फोन में डाल रखी है।
  • ईमेल आईडी डालने के बाद अगर आपके फोन की लोकेशन on होगी तो आपको एक्जेक्ट लोकेशन देखनी लग जाएगी साथ ही फोन कितना परसेंटेज बैटरी है अभी वो भी पता लग जायेगा।
  • वहां पर आपको कुछ ऑप्शन भी दिखाई देंगे Play sound का अगर आपको लग रहा है की आपका फोन आस पास मे ही है और आप रख कर कहीं भूल गए हैं तो Play sound पर क्लिक करके 5 min तक रिंग बजनी शुरू हो जाएगी।
  • अगर आपको लगता है की आपका फोन मिलना मुश्किल है तो आपको Erase डिवाइस का ऑप्शन दिख जायेगा जिसके जरिए आप अपने फोन का सारा डाटा डिलीट कर सकते है।
  • इसके अल्वा secure device पर क्लिक करके आप अपने फोन के स्क्रीन पर कुछ मैसेज show करवा सकते है साइड अगर किसी को फोन कही गिरा हुए मिले और फोन खोले तो आपके एमएसजी को पढ़कर आपसे कांटेक्ट कर सके।

Google Find My Device App की मदद से जाने मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है

अगर आप किसी मोबाइल फोन अप्लीकेशन के माध्यम से अपने फोन की लोकेशन सर्च करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको कोई भी दूसरा स्मार्टफोन लेना है और उसका प्ले स्टोर ओपन करके फाइंड माय डिवाइस सर्च करना है इसके बाद आपको बहुत सारे रिजल्ट देखने को मिलेंगे आपको सिर्फ फाइंड माय डिवाइस नाम देखकर ही एप्लीकेशन डाउनलोड करना है जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है. 

Google find


  • गुगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको वहां अपनी ईमेल आईडी पूछी जाएगी आपको अपनी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड डाल देना है ध्यान रहे आपको वही ईमेल आईडी दर्ज करना है जो आपके खोए हुए मोबाइल या फिर चोरी हुए मोबाइल में साइन इन हो।
  • इसके बाद आपसे FIND MY DEVICE एप मोबाइल की लोकेशन का एक्सेस मांगेगा उसको Allow कर दें ताकि फोन आपके चोरी या गुम हुए मोबाइल और आपके बीच की दूरी का पता लगा सके।

अब अगर आपके खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन होगी और उसमे इंटरनेट चल रहा होगा तो मेरा मोबाइल फ़ोन कहां है इसकी एक्जैक्ट लोकेशन आपको मिल जायेगी।

ऑनलाइन मोबाइल नंबर से फोन कहां है कैसे पता करें?

इन सब के अलावा आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी ये पता कर सकते हैं की आपका मोबाइल कहां है ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे वेबसाइट्स आपको मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल नंबर से लोकेशन पता ऑनलाइन पता कर सकते है, ऐसे वेबसाइट्स के बारे में हमने नीचे बताया है।

  • Mobilenumbertracker.com
  • Bmobile.in
  • Find and Trace
  • trace.bharatiyamobile.com

Mobilenumbertracker.com वेबसाइट से मोबाइल फोन कहां है कैसे पता करें।

मोबाइल नंबर ट्रैकर वेबसाइट जेनुइन वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन मेरा मोबाइल फ़ोन कहां है ये पता करने मे आपकी मदद सकते है इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर मे जाकर Mobilenumbertracker.com सर्च करना है इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर चले जायेंगी।

Mobile tracker

  • इसके बाद आपको वहां पर अपना खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन का नंबर डालकर loacte पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आपके नंबर का सर्विस प्रोवाइडर का नाम नंबर का डिटेल्स और गूगल मैप पर उस नंबर का लोकेशन दिखने लग जायेगा।

Trace.bharatiyamobile.com से मेरा मोबाइल फ़ोन कहां है कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर ट्रैकर के अल्वा ट्रेस डॉट भारतीय मोबाइल वेबसाइट का भी सहारा ले सकते है लेकिन इस वेबसाइट पर आपको किसी भी नंबर की लाइव एक्जैक्ट लोकेशन तो नही पता चलेगी पर चोरी हुए या गुम हुए फोन मे जो नंबर है वो नंबर कहा से है, और उस नंबर का मोबाइल ऑपरेटर के डिटेल्स के बारे में पता लगाया जा सकता है।मोबाइल नंबर ट्रैकिंग के लिऐ ट्रेस डॉट भारतीय मोबाइल को लाखो लोग हर महीने यूज करते है।

Trace Bhartiya

  • किसी भी फोन के क्रोम ब्राउजर मे जाकर Trace.bharatiyamobile.com सर्च करना है इसके बाद आपको अपने खोए हुए या गुम हुए फोन का मोबाइल नंबर डालकर Trace (खोजे) के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • जिसके बाद आपके नंबर से सम्बन्धित सारी डिटेल आपके सामने आ जाएंगी जिससे आपको ये पता लगाने मे मदद हो जायेगी की आपका मोबाइल फोन कहां है।

Frequently Asked Questions

किसी दूसरे खोए हुए फोन की लोकेशन कैसे देखें?

किसी खोए हुए फोन की लोकेशन का पता करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “Find My Device” App का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपकी फोन में लोकेशन ऑन होगा और नेट चल रहा होगा तो आपको खोए हुए फोन की एक्जैक्ट लोकेशक बता देगा।

क्या switch off हुए मोबाइल फोन की Location पता चल सकती है?

अगर आपका फोन चोरी होने के बाद या गुम हो जाने के बाद स्विच ऑफ हो जाता है तो आपके मोबाइल की एक्जैक्ट लोकेशन पता कर पाना बहुत मुश्किल है क्युकी कोई भी इन्टरनेट पर मोजूद ऐप या वेबसाइट तभी आपकी लोकेशन का पता कर सकती है जब आपके मोबाइल फोन का लोकेशन आप्शन on हो और इंटरनेट चल रहा हो हालाकी अगर आपके मोबाइल मे पहले से सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल है तो इस परिस्थिति में आप बिना पुलिस की मदद लिऐ भी switch off हुए मोबाइल फोन की Location पता कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन कहां है ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?

गुगल प्ले स्टोर पर आपको हजारों Apps मिल जायेंगे जो ये दावा करती है की आप उस अप्लीकेशन से मोबाइल फोन कहां ये ट्रैक कर सकते है लेकिन उनमें से अधिकतर ऐप fake होते है आप Find My Device,GPS Phone Tracker,Caller ID & Location Tracker, Family Locator & GPS Tracker जैसे काफी ज्यादा famous Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या कस्टमर केयर की मदद से मोबाइल फोन कहां पता किया जा सकता है?

customer care की मदद से आपका मोबाइल फोन कहां ये पता नही लगाया जा सकता है, क्योंकि उनके पास इस चीज की अथॉरिटी और एक्सेस भी नही है इसके लिए आप या तो कुछ ऐप का इस्तेमाल कर सकते है नही तो पुलिस की मदद से किसी भी चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन के बारे मे पता लगा सकते है।

फोन चोरी या गुम होने से कैसे रोक सकते है?

फोन चोरी या गुम होने से तो कोई नही रोक सकता है क्योंकि ये हमारे हाथ में नही होता है लेकिन अगर आप अपने फोन मे पहले से hammer सिक्योरिटी नामक ऐप इंस्टॉल करके रखेंगे और उसका सारा security set-up कर देंगे तो अगर आपका फोन ऑफ भी हो जाता है तो इसके बाद भी आप ये पता लगा सकते है की आपका फोन कहां है।

इस आर्टिकल के जरिए मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है (Mera Mobile Kahan Hai) ये पता लगाने के बहुत सारे तरीके बताए गए हैं, आप कुछ सर्टेन कंडीशन को फॉलो करके गूगल की मदद से किसी भी मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते हैं लेकिन किसी भी चोरी या गुम हुए मोबाइल को ढूंढना इतना आसान नहीं होता क्योंकि जिस इंसान ने आपका मोबाइल फोन चोरी किया होगा वो आपका फोन सबसे पहले स्विच ऑफ कर देता है!

जिसके कारण फोन का लोकेशन बंद हो जाता है जिसके बाद आपके लिए किसी भी ऐप या वेबसाइट से मोबाइल फोन को ढूंढना मुश्किल हो जाता है परंतु आपको यह समय-समय पर कोशिश करते रहना चाहिए अगर आपका फोन ऑन हो तो तुरंत आपको उस फोन की लोकेशन पता चल जाए।

उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है कैसे पता करें? इसकी इनफार्मेशन पसंद आई होगी अगर इसको पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी संबंधित डाउट है या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Previous articleमेरा मोबाइल नंबर क्या है? 1 सेकंड में पता करे अपना फ़ोन नंबर
Next articleगूगल मेरे दोस्त का क्या नाम है (Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here