मेरा मोबाइल फ़ोन अभी कहाँ है? 1 मिनट में पता करें अपने फ़ोन की लोकेशन

0

कई बार जब हम फोन कहीं रख कर भूल जाते है या फिर हमारा फोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति मे मोबाइल फ़ोन की लोकेशन पता करना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसे मे हमारे मन मे ये सवाल आता है की मोबाइल फ़ोन की लोकेशन कैसे सर्च करें? इस समय मेरा फोन कहां होगा? या अपने फोन की लोकेशन कैसे पता करें? 

अगर यह सवाल आपके भी मन मे आता है तो आईये आज जानते है की मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है (Mera Mobile Kahan Hai) आप ये कैसे पता लगा सकते हैं।


गूगल से कैसे पता करें की मेरा एंड्राइड मोबाइल फ़ोन अभी कहाँ है?

अगर आपका एंड्रॉयड फोन नही मिल रहा है तो गूगल के जरिए अपने फोन की लोकेशन सर्च कर सकते हैं तो गूगल के माध्यम से फ़ोन कहां है पता करने के लिऐ नीचे बताए गए प्रॉसेस को फॉलो करे:

नोट: इस मैथड में आप अपने मोबाइल के अलावा किसी भी दूसरे डिवाइस से अपने फोन की लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं की आपका फोन अभी कहां हैं।

1. सबसे पहले Find My Device नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब फिर उसके बाद अपना वो Email एड्रेस डालें जो आपके गम हुए फ़ोन में लॉगिन है और NEXT पर टैप करें। फिर उसके बाद अपना पासवर्ड दर्ज करें और नेक्स्ट बटन दबाएं।


3. अब जैसे ही आप Log In हो जाओगे आपको सामने ही आपके मोबाइल का नाम इत्यादि दिख जायेगा। वहीं MAP में आप अपने मोबाइल की लोकेशन भी देख पाओगे कि आपका मोबाइल अभी कहां हैं।


4. इसके बाद अब Play Sound पर क्लिक करें। अब आपके फोन पर 1 minute तक रिंग बजेगी। इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल को ढूंढ पाओगे कि वह कहां है।

इस तरह से आप अपने खोये हुए एंड्राइड फ़ोन की लोकेशन पता कर सकते हो।

यह भी पढ़ें; चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे?


मेरा iPhone अभी कहां है कैसे पता करें?

1. सबसे पहले iCloud Find Devices नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद यहां Sign In पर क्लिक करें। फिर आपके आईफोन में जो Apple ID साइन इन है उसको यहां डालें और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाएं।


3. अब यहां Your Devices में उस ईमेल से जुड़े सभी डिवाइस जैसे Macbook, AirPods, iPhone दिखाई देंगे। यहां पर अपना iPhone सेलेक्ट करें।

4. अब इसके बाद Play Sound पर क्लिक करें और आपको अपना आईफोन मिल जाएगा। इसके साथ ही आप ऊपर दिए मैप में अपने iPhone की लोकेशन लाइव देख सकते हैं।

इस तरह से आप आसनी से अपने एंड्राइड और आईफ़ोन किसी की भी लोकेशन पता कर सकते हो की वो कहाँ है।

संबंधित प्रश्न

किसी दूसरे खोए हुए फोन की लोकेशन कैसे देखें?

किसी खोए हुए फोन की लोकेशन का पता करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “Find My Device” App का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपकी फोन में लोकेशन ऑन होगा और नेट चल रहा होगा तो आपको खोए हुए फोन की एक्जैक्ट लोकेशक बता देगा।

क्या switch off हुए मोबाइल फोन की Location पता चल सकती है?

अगर आपका फोन चोरी होने के बाद या गुम हो जाने के बाद स्विच ऑफ हो जाता है तो आपके मोबाइल की एक्जैक्ट लोकेशन पता कर पाना बहुत मुश्किल है क्युकी कोई भी इन्टरनेट पर मोजूद ऐप या वेबसाइट तभी आपकी लोकेशन का पता कर सकती है जब आपके मोबाइल फोन का लोकेशन आप्शन on हो और इंटरनेट चल रहा हो हालाकी अगर आपके मोबाइल मे पहले से सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल है तो इस परिस्थिति में आप बिना पुलिस की मदद लिऐ भी switch off हुए मोबाइल फोन की Location पता कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन कहां है ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?

गुगल प्ले स्टोर पर आपको हजारों Apps मिल जायेंगे जो ये दावा करती है की आप उस अप्लीकेशन से मोबाइल फोन कहां ये ट्रैक कर सकते है लेकिन उनमें से अधिकतर ऐप fake होते है आप Find My Device,GPS Phone Tracker,Caller ID & Location Tracker, Family Locator & GPS Tracker जैसे काफी ज्यादा famous Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

क्या कस्टमर केयर की मदद से मोबाइल फोन कहां पता किया जा सकता है?

customer care की मदद से आपका मोबाइल फोन कहां ये पता नही लगाया जा सकता है, क्योंकि उनके पास इस चीज की अथॉरिटी और एक्सेस भी नही है इसके लिए आप या तो कुछ ऐप का इस्तेमाल कर सकते है नही तो पुलिस की मदद से किसी भी चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल फोन के बारे मे पता लगा सकते है।

फोन चोरी या गुम होने से कैसे रोक सकते है?

फोन चोरी या गुम होने से तो कोई नही रोक सकता है क्योंकि ये हमारे हाथ में नही होता है लेकिन अगर आप अपने फोन मे पहले से hammer सिक्योरिटी नामक ऐप इंस्टॉल करके रखेंगे और उसका सारा security set-up कर देंगे तो अगर आपका फोन ऑफ भी हो जाता है तो इसके बाद भी आप ये पता लगा सकते है की आपका फोन कहां है।

Previous articleVI सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें? (NO OTP)
Next articleIP Address से लोकेशन कैसे पता करे? (किसी की भी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here