How to trace or find lost android mobile phone in hindi? Chori hua mobile kaise dhunde? अगर आपका कोई Android मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया है, या फिर कही पर गिर गया है, तो आज में आपको बताऊंगा की चोरी हुआ मोबाइल का पता कैसे लगाए और कैसे खोजें? चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे और कैसे ढूंढे? वो भी बिना किसी मोबाइल चोरी Application (Apps) और IMEI Number के बिना।
दोस्तों बहुत बार ऐसा होता की हम जल्दी वाज़ी में अपने फ़ोन को कही पर रख कर भूल जाते है, या फिर वो हमसे कही पर गिर जाता है, अगर आपका Android मोबाइल फ़ोन भी कही गुम हो गया है, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की चोरी हुआ मोबाइल का पता कैसे लगाए? चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें?चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे और कैसे ढूंढे?
अगर आप Internet पर किसी की Location पता करना चाहते हो तो Internet पर किसी की IP Address से Location कैसे पता लगाए? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे?
चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे?
अपने किसी भी Android मोबाइल फ़ोन में आप Android Device Manager की मदद से आसानी से उसका location पता लगा सकते हो.
Requirements:
- आपके Android मोबाइल फ़ोन में Gmail ID login होना चाइये।
- आपके फ़ोन में Internet connection On होना चाइये।
- आपके Android मोबाइल फ़ोन में GPS on होना चाइये।
अगर आपके फ़ोन में GPS On नहीं है, तो आप Location के इलावा और functions को use कर सकते हो, लेकिन अगर आपके Android मोबाइल फ़ोन में internet connection on नहीं है या फिर, Gmail ID login नहीं है, तो आप Android Device Manager को use नहीं कर सकते।
यह भी पढ़े: अपना WiFi Hide कैसे करें और Hidden Network का पता कैसे लगाए?
अगर आपके फ़ोन में ऊपर बताई गयी requirements पूरी है, तो आप अपने android मोबाइल फ़ोन को घर बैठे control कर सकते हो.
1. सबसे पहले आपको www.google.com/android/devicemanager की साइट पर जाना है.
2. अब अपने gmail account से login करे. (उसी जीमेल अकाउंट से लॉगिन करे, जो gmail id आपके फ़ोन में login है.)
3. अब आपके सामने आपके android mobile phone की पूरी detail आ जाएगी। अगर आप उसको अपने घर में रखकर ही कही भूल गए हो तो Play Sound पर क्लिक करके आप उसको Ring कर सकते हो.
4. अगर आपका फ़ोन कही पर गिर गया है, तो आप अपने फ़ोन को Lock कर सकते हो.
5. Lock करने के लिए आपको एक message और number enter करना होगा, जो आपके फ़ोन की display पर show होगा। ताकि जब भी किसी को आपका फ़ोन मिले वो आपको उस नंबर पर contact कर सके.
यह भी पढ़े: Instagram पर किसने Unfollow/Block किया है, कैसे पता लगाए?
6. अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है और आप अपने फ़ोन के Data को बचाना चाहते हो तो आप उसको Erase (Restore) कर सकते हो. 3rd वाले option को choose करके।
7. ERASE पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन का all data permanently delete हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरहा से आप अपने android मोबाइल फ़ोन को घर बैठे Android Device Manager की मदद से आसानी से उसका location पता लगा सकते हो और उसको full control कर सकते हो.
- हमारा Computer Hack हुआ है या नहीं, कैसे पता करें?
- आपका Android Phone Hacked है या नहीं कैसे पता करें?
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की चोरी हुआ मोबाइल का पता कैसे लगाए? और चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें? चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे और कैसे ढूंढे? वो भी बिना किसी मोबाइल चोरी Application (Apps) और IMEI Number के बिना।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
There's definately а ⅼot to find oսt about tһis topic.
I love alll of tһe рoints you've mɑde.
thanks & keep visit.
Thanks for this article.
Kya aap mera blog checker bta skate Hain ki Kasia Hain ?
accha blog hai apka.
Nice jankari
Thank you for such post it is very useful for me