दोस्तों जिस फोन में आपकी जान बसती है, imagine कीजिए यदि वो फोन चोरी हो जाए तो क्या होगा? जब भी किसी व्यक्ति का फोन चोरी हो जाता है। तो व्यक्ति बिल्कुल Blank हो जाता है, उसे समझ ही नहीं आता की उसे क्या करना चाहिए? अगर आपका भी फोन चोरी हो गया है और आपको भी समझ में नहीं आ रहा है की ऐसे हालात में क्या करना सही है! या फिर यूं कहें की चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे या कैसे खोजे?
तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। जैसा की आपको पता ही है की आज के समय में अगर आपका फोन चोरी हो जाता है।
तो चोर फोन चोरी करने के बाद सबसे पहले उसका सिम निकाल कर फेंक देता है जिसकी वजह से Sim trace करके भी फोन का पता नहीं लगाया जा सकता है। पर परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसे कई सारे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बिना Sim के भी अपने चोरी हुए फोन को ढूंढ सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने आपको चोरी हुआ फोन ढूंढने का तरीका तो बताया ही है। साथ ही साथ मैंने चोरी हुए फोन को lock करने का भी तरीका बताया है ताकि आपके फोन का डाटा कोई चोर चुरा ना सके।
चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे?
जब किसी का फोन चोरी हो जाता है! तो उसे लगता है की अब उनके फोन को खोजना नामुमकिन है क्योंकि अपने फोन पर कॉल करने पर उनका फोन बंद बताता है और दूसरा उनका सिम भी उनके किसी काम नहीं आता है।
अगर आपका भी फोन खो गया है, तो आपको ये सारी बातें सोचने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि नीचे मैंने आपको जो तरीके बताए हैं, उसका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं-
#1. IMEI Number से चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे?
दोस्तों, शायद आपको ये बात पता ना हो की दुनिया में जितने भी फोन होते हैं वो सारे फोन एक दूसरे से अलग होते है। क्योंकि उनमें Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) number होता है जिसकी वजह से उसकी पहचान आसानी से की जा सकती है।
ये जो नंबर होते हैं वो phone box के बाहर जहां फोन की पूरी डिटेल्स लिखी हुई होती है, आपको उसमें देखने को मिल सकती हैं! इसके अलावा फोन की Original battery में भी IMEI नंबर देखने को मिलता है।
Mobile का IMEI Number कैसे निकालें?
Box और battery के अलावा खुद फोन में भी ये IMEI Number डाला जाता है, जिसे आप बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं। नीचे मैंने आपको IMEI Number ढूंढने के दो बहुत ही अच्छे तरीके बताएं –
इस तरीके से अगर आप अपने फोन का IMEI Number निकालना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे –
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के settings में जाना है।
स्टेप 2: Settings में जाने के बाद आप नीचे आकर About phone पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 3: About phone पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपको कुछ और ऑप्शन देखने को मिलेंगे। तो अब आपको Status के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 4: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फोन की कई सारी जानकारी आ जाएगी जिसमें आपका IMEI Number भी होगा।
वाकी इसके एलवा आप अपने फ़ोन में Dialer pad open करके और *#06# कोड डायल करके भी imei नंबर पता कर सकते हो।
इन दोनों में से कोई भी तरीके का इस्तेमाल करके जब आप IMEI Number निकाल लें! तो उसके बाद आपको ये नंबर लेकर सीधे पुलिस के पास जाना है और उन्हें ये नंबर दे कर अपना फोन ढूंढने के लिए कहना है। जब आप पुलिस में रिपोर्ट कर देंगे तो पुलिस के लिए IMEI Number से आपका फोन ढूंढना काफी आसान हो जाएगा।
बाक़ी IMEI नंबर से कोई भी मोबाइल कैसे ढूंढे? उसकी पूरी डिटेल में जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।
#2. Gmail की मदद से अपना चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे?
जीमेल हमारे बहुत काम आता है, चाहे किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए हो या फिर किसी दूसरे काम के लिए! पर आपको ये बात जानकर बहुत हैरानी होगी की अगर आप चाहे तो आप अपने जीमेल का इस्तेमाल करके अपना चोरी हुआ फोन खोज सकते हैं।
नीचे मैंने आपको Gmail से अपना चोरी हुआ फोन ढूंढने का step by step पूरा तरीका बताया है तो आप उसे फॉलो कीजिए।
स्टेप 1: सबसे पहले आप को किसी का भी फोन लेना है। और उस फोन में play store open करके google find my device लिखकर सर्च करना होगा। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे इस App को download कर सकते हैं।
स्टेप 2: एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है, आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।
स्टेप 3: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको अपने ईमेल id से login करने के लिए कहा जाएगा। जैसा की आप यहां पर देख सकते हैं मैंने अपना ईमेल आईडी यहां पर डाल दिया है। उसके बाद आपको continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया page आ जाएगा। यहां पर आपको अपने ईमेल आईडी का password डालकर login कर लेना है।
स्टेप 5: जैसे ही आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे वैसे ही आप से permission accept करने के लिए कहा जाएगा तो आप accept के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 6: इस बटन पर क्लिक करने के बाद जैसा कि आप देख सकते हैं, आपका gmail account जिन फोन में login हैं वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा। तो आपका जो फोन चोरी हो गया है, आपको उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 7: उस फोन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
स्टेप 8: ऐसे में अगर आप नहीं चाहते हैं की चोर आपके मोबाइल से कोई भी डाटा चुराए या फिर आपके किसी भी personal चीजों को explore करे, तो आप अपने चोरी हुए डिवाइस में lock लगा सकते हैं। जिसके बाद चोर की हालत खराब हो जाएगी पर वो आपका फोन ओपन नहीं कर पाएगा।
स्टेप 9: डिवाइस में lock लगाने के लिए आपको इस पेज में दिखाई दे रहे secure device के बटन पर क्लिक कर देना है
स्टेप 10: इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
स्टेप 11: यहां पर आपको phone number डाल कर अपना चोरी हुआ फोन लॉक करने का एक ऑप्शन मिलेगा आपको उसमें अपना नंबर डाल देना है।
स्टेप 12: और फिर उसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे secure device के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 13: जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आप के चोरी हुए फोन में इस तरह से screen lock लग जाएगा और क्योंकि चोर को आपका पासवर्ड पता नहीं है तो वो आपका फोन ओपन नहीं कर पाएगा।
इस तरह से आप अपने फोन को चोरी होने के बाद भी सुरक्षित रख सकते हैं। जब चोर देखेगा की आपका फोन ओपन नहीं हो रहा है, तो वह आपके फोन को किसी मोबाइल दुकान में ठीक कराने के लिए ले जाएगा। और तब तक पुलिस IMEI number की मदद से चोर को आसानी से ढूंढ निकालेगी।
#3. Google Map से चोरी हुआ मोबाइल का पता कैसे लगाये?
वैसे तो फोन ढूंढने के जबरदस्त तरीके मैंने आपको ऊपर ही बता दिए हैं। लेकिन अगर आपको ऊपर बताए गए तरीकों से चोर का location track करने में कोई दिक्कत आती है। तो आप Google map का इस्तेमाल अपने फोन के location पता करने के लिए कर सकते हैं।
वैसे मैं आपको एक जरूरी बात बता दूं की इस तरीके से आप अपने चोरी हुए फोन का exact location तो पता नहीं कर पाएंगे। लेकिन हां, आपका फोन आखरी बार कहां देखा गया है या फिर आपका फोन कहां से चोरी हुआ है!
आप वो जरूर पता कर सकते हैं। और एक बार आपको इस बारे में पता चल गया तो पुलिस के लिए चोर तक पहुंचने में कोई मुश्किल नहीं आएगी। Google map से आप कुछ इस तरह से अपने फोन का लोकेशन देख सकते हैं –
स्टेप 1: आपका फोन चोरी हो गया है इसीलिए आप किसी दूसरे का फोन लीजिए और उसमें ईमेल आईडी से लॉगिन कीजिए। जो आपके फोन में हमेसा active रहता है।
स्टेप 2: ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेने के बाद आपको अपने फोन में google map open कर लेना है। गूगल मैप ओपन कर लेने के बाद आपको ऊपर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे Menu कम profile पर click कर देना है।
स्टेप 3: इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के options देखने को मिलेंगे, तो उनमें से आप को Your timeline पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4: उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर को एक pencil जैसा आइकॉन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
स्टेप 5: इस icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके location की पूरी insight आ जाएगी।
यहां से आप ये देख सकते हैं की आपका फोन आखरी बार कहां और किस जगह पर active था। ये जानकारी निकाल कर आप पुलिस को बता दीजिए की आपका फोन किस जगह से चोरी हुआ था। इसके बाद पुलिस अपना काम करेगी और आपका फोन आपको ढूंढ कर दे देगी।
बाक़ी अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।
चोरी हुए फोन को ब्लॉक कैसे करें?
अगर आपका फोन किसी ने चुरा लिया है तो आप अपने फोन की कंप्लेंट ऑफलाइन पुलिस स्टेशन में जाकर तो करवा ही सकते हैं। पर अगर आप चाहें तो आप अपने चोरी हुए फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं। ऑनलाइन चोरी हुए फोन की शिकायत करने का तरीका मैने नीचे बताया हैं –
स्टेप 1: अपने चोरी हुए फोन की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको किसी भी मोबाइल पर ब्राउज़र ओपन करके ceir.gov.in लिखकर सर्च करना होगा।
स्टेप 2: सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा तो यहां पर CEIR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 3: इस वेबसाइट पर आ जाने के बाद आप जैसा कि देख सकते हैं। यहां पर आपके फोन की सिम, मॉडल, IMEI नंबर जैसी सारी जानकारी मौजूद होगी। तो आप यहां से अपने फोन चोरी हुए फोन को block भी कर सकते हैं।
स्टेप 4: इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक form open हो जाएगा। यहां पर आपको अपने device से संबंधित सारी जानकारी भरनी पड़ेगी।
स्टेप 5: उसके बाद थोड़ा नीचे आकर फोन चोरी होने से संबंधित जानकारी जैसे फोन आखरी बार कहां देखा गया था ?, फोन चोरी होने की तारीख ये सब भरना होगा।
स्टेप 6: अब और नीचे आ जाने पर आपको अपने राज्य, पुलिस स्टेशन की सारी जानकारी भरनी होगी। यहां पर अगर आप चाहें तो अपने FIR की कॉपी भी अपलोड कर सकते हैं।
स्टेप 7: इतना हो जाने के बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, एड्रेस, identity proof डालना पड़ेगा।
स्टेप 8: उसके बाद जब आप नीचे आ जाएंगे तो यहां पर आपको ईमेल आईडी बढ़ने के लिए कहां जाएगा और आप को captcha code देखने को मिलेगा। तो आप उस कोड को यहां पर आप enter कर दीजिए। साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP verify कर लीजिए।
स्टेप 9: फोन को सही से भरने के बाद आपको उसे चैक कर लेना है और फिर नीचे आकर इस खाली बॉक्स पर tick करके submit के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
इस बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपका चोरी हुआ फोन ब्लॉक हो जाएगा।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको चोरी हुआ मोबाइल पता करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी अब मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपना कोई भी चोरी हुआ या गुम हो गया फ़ोन का पता कैसे लगाये?
FAQs
IMEI नंबर से आप बहुत ही आसानी से चोरी हुआ मोबाइल पता कर सकते हैं।
अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो पहले आर्टिकल में बताए गए तरीके को try कीजिए और अगर बात ना बने तो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट कीजिए।
जी हां, चोरी हुए फोन को आई एम आई नंबर से ट्रैक करना संभव है। आपको आपके फोन के बॉक्स में IMEI number मिल जाएगा तो आप उससे अपना फोन ट्रेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
- मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे?
- मेरा मोबाइल फोन कहाँ है? जाने
- मेरे मोबाइल में क्या खराबी है कैसे पता करे?
- Android Mobile Ki Location Change Kaise Kare?
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूँढे? इस बारे में बहुत ही अच्छे से बताया है मुझे पूरा विश्वास है की अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपना चोरी हुआ फोन खोजने में परेशानी नहीं होगी।
इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।
There's definately а ⅼot to find oսt about tһis topic.
I love alll of tһe рoints you've mɑde.
thanks & keep visit.
Thanks for this article.
Kya aap mera blog checker bta skate Hain ki Kasia Hain ?
accha blog hai apka.
Nice jankari
Thank you for such post it is very useful for me