iPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare

2

How to Hide & Lock secret photos, videos & files in iphone in Hindi! Guys अगर आप एक apple iphone use करते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी iphone में अपने secret photos, videos, और कोई भी secret files को Hide & Lock kaise kare? वो भी बिलकुल फ़्री में without jailbreak


अगर आप एक iPhone, iPad या iOS user हो तो आपको पता ही होगा, की iPhone में Android की तरह App Lock नही होता है, जिससे आप आसानी से अपने Apps Lock, Photo, Videos Hide & Lock कर सको।

दोस्तों वेसे तो आपको App Store पर बहुत से Apps मिल जयिंगे। जिससे आप अपने photo & video को hide & lock कर सकते हो, लेकिन उनमे से ज़्यादातर Apps Paid ही होते है।

लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको एक एसे iphone application के बारे में बताऊँगा जो की फ़्री में आपको Paid feature देता है। और जिससे आप आसानी से अपने किसी भी secret photo & videos को hide & lock कर सकते हो।

आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी iPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare?


iPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare?

Step1: सबसे पहेले आपको अपने iPhone में App Store पर जाकर Gallery Vault app को search करके download करना है, या फिर आप नीचे दिए गये लिंक से direct download भी कर सकते हो।

Download


Step2: Gallery Vault को download करने के बाद उसको Open करे, और यहाँ पर आपको Photos & Videos के दो folders मिल जयिंगे, simply आपको उसमें जाकर Add button पर click करना है।

Step3: then आपको Photos option में जाकर आप जो भी photos Hide करना चाहते हो उसको select करे, और फिर done पर click करे।


Step4: अब आपसे Photos delete करने के लिए पूछा जाएगा, आपको इसमें Yes, This Time पर click करना है। अब आपके iphone (Photos App) में से वो pictures delete हो जयिंगे, और इस gallery vault app में आ जयिंगे, फिर जब भी आप चाहो उनको वहाँ से recover कर सकते हो।


Step5: अब आपको setting में आना है, और यहाँ पर आपको बहुत से Pro options मिल जयिंगे, जैसे आप इस app का icon change कर सकते हो। touch id enable कर सकते हो , Secret Door, Break in alert जैसे बहुत से pro features आपको फ़्री में मिल जयिंगे।

अब आप इन options को अपने हिसाब से use कर सकते हो। 😎 

तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी iphone में अपने secret photos, videos, और कोई भी secret files को Hide & Lock कर सकते हो वो भी बिलकुल फ़्री में without jailbreak

उम्मीद है की अब आपको iPhone Me Photos & Videos Ko Lock & Hide Kaise Kare? इस बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleiPhone Me Songs, Videos, Files Download Kaise Kare
Next articleजिओ फ़ोन अपडेट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)
Mahipal Negi
नमस्कार! मैं महिपाल नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here