iPhone में फोटो, वीडियो को लॉक या हाइड कैसे करें?

2

अगर आप एक iPhone, iPad या iOS user हो तो आपको पता ही होगा, की iPhone में एंड्राइड की तरह App Lock नही होता है, जिससे आप आसानी से अपने आईफ़ोन में ऐप्स को लॉक, या फोटो, वीडियो को हाइड या लॉक कर सको। 

दोस्तों वेसे तो आपको App Store पर बहुत से ऐप्स मिल जयिंगे। जिससे आप अपने फोटो या वीडियो को लॉक या हाइड कर सकते हो, लेकिन उनमे से ज़्यादातर Apps Paid ही होते है। लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको फ्री ऐप बताने वाला हूँ और साथ ही बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के iPhone के Photos ऐप में फोटो या वीडियो को हाइड या लॉक करना भी सीखिंगे


iPhone में फोटो या वीडियो को हाइड कैसे करें?

अब आप अपने आईफ़ोन के Photos एप्लीकेशन में ही अपने किसी भी फोटो या वीडियो को हाइड या लॉक कर सकते हो।

1. सबसे पहले आपको अपने आईफ़ोन की सेटिंग में जाना है और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Photos ऐप पर क्लिक करना है और फिर Show Hidden Album को ऑन कर देना है।

2. अब आपको अपने आईफ़ोन में Photos एप्लिकेशन को ओपन करना है और जिस भी फोटो या वीडियो को हाइड करना चाहते हो उसको ओपन करके Share आइकॉन पर क्लिक करना है। और फिर 3 Dot पर क्लिक करके Hide ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।


3. अब आपका वो फोटो या वीडियो हाइड हो जाएगा, और बिना आपके आईफ़ोन पासकोड या फेस आईडी के नहीं खुलेगा। उस हाइड फोटो को देखने के लिए आपको Photos ऐप को ओपन करके Album में जाना है और नीचे स्क्रोल करके Hidden फोल्डर को ओपन करना है।


आप चाहो तो Photos ऐप से इस Hidden फोल्डर को भी छुपा सकते हो उसके लिए पहले स्टेप में Photos App की सेटिंग में जाकर वापस से Show hidden album को ऑफ कर देना है।

अगर आपके आईफ़ोन में यह फ़ीचर नहीं है, या फिर आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से भी अपने आईफ़ोन में फोटो या वीडियो को लॉक या हाईड कर सकते हो।

iPhone में फोटो या वीडियो को लॉक कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको अपने iPhone में ऐप स्टोर से कोई भी फ्री Gallery Vault ऐप को डाउनलोड कर लेना है। आप नीचे दिए लिंक से भी डायरेक्ट कर सकते हैं।


Download Gallery Vault

2. अब आपको उस ऐप को ओपन करना है और यहाँ पर Photos & Videos के दो फोल्डर मिल जयिंगे, बस आपको उसमें जाकर Add button पर क्लिक करना है। फिर अब Photos option में जाकर जो भी फोटो हाइड या लॉक करना चाहते हो उसको select करे, और फिर Done पर क्लिक करे।


3. अब आपसे Photos delete करने के लिए पूछा जाएगा, आपको इसमें Yes, This Time पर click करना है। अब आपके iphone (Photos App) में से वो pictures delete हो जयिंगे, और इस gallery vault app में आ जयिंगे, फिर जब भी आप चाहो उनको वहाँ से recover कर सकते हो।

4. अब आपको सेटिंग में आना है, और यहाँ पर आपको बहुत से Pro options मिल जयिंगे, जैसे आप इस app का icon change कर सकते हो। टच आईडी या फेस लॉक ऑन कर सकते हो, Secret Door, Break in alert जैसे बहुत से pro features आपको फ़्री में मिल जयिंगे।

अब आप इन options को अपने हिसाब से use कर सकते हो। बस आपको टच आईडी या फेस आईडी वाले ऑप्शन को ऑन रखना है तभी इस ऐप को ओपन करते समय आपसे पासवर्ड या फेस आईडी माँगेगा।

यह भी पढ़ें;

Previous articleWhatsApp Channel कैसे बनाए? (स्टेप by स्टेप पूरी प्रोसेस)
Next articleइंस्टाग्राम आईडी लॉगआउट कैसे करें? (मोबाइल या लैपटॉप पर)

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here