कंप्यूटर या लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये?

13

how to increase ram in pc in hindi? कंप्यूटर और लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये? अगर आपके किसी कंप्यूटर (Windows PC) और लैपटॉप की रेम बहुत कम है, तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Pendrive का Use करके किसी भी कंप्यूटर की रेम कैसे बढ़ाये? 

कंप्यूटर या लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये?


क्या आपका कंप्यूटर काफी पुराना है? क्या वो काफी Slow चलता है? क्या आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को Fast करना चाहते हो? अगर हाँ! तो Slow Computer की Speed कैसे बढ़ाये और उसको Fast कैसे करें? उसके बारे मेंने पहले से ही बताया हुआ है.

लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की रेम बढ़ाना चाहते हो तो आप उसमे External Ram का use कर सकते हो. अगर आप External Ram को Add नहीं करना चाहते हो यहां में आज आपको एक Alternative Method बताऊंगा जिससे आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में Pendrive की हेल्प से अपनी Ram Increase कर सकोगे।

अगर आप अपने Android Smartphone की रेम बढ़ाना चाहते हो तो किसी भी Android मोबाइल की RAM कैसे बढ़ाये? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.

लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Pendrive का Use करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये?


किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये?

सबसे पहले अपनी pendrive को अपने कंप्यूटर में Insert करे, और उसको format कर ले. उसके बाद यहां में आपको 2 methods बता रहा हु, अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की रेम (RAM) को बढ़ाने के लिए, आपको जो भी अच्छा लगे, आप उसको Try कर सकते हो.

पहला तरीक़ा

Step1: सबसे पहले अपनी pendrive को अपने कंप्यूटर में Insert करे, और उसको format कर ले. उसके बाद नीचे बताये गए steps को follow करें।


  1. My Computer पर right click करके properties में जाये।
  2. Advanced system setting पर क्लिक करें।
  3. अब Advanced Tab पर क्लिक करके Performance setting में जाये।

Step2: अब performance options में जाने के बाद Advanced tab पर क्लिक करे और Virtual Memory को change करे.


Step3: अब Automatically manage paging file size for all drives को unmark करें, और अपनी Pendrive को select करके custom size set करें।

Step4: आप जितना pendrive के space को use करना कहते हो उतना ही custom size set कर लो.


NOTE1: आपके Pendrive में जितना space available है, उससे 10 – 20 MB कम ही use करें।

NOTE2: अब जब भी आपको अपने कंप्यूटर से Pendrive को बहार निकालना हो, उसको eject करके ही बहार निकाले।

Step5: अब Ok पर क्लिक करके setting को save कर दे और अपने computer को एक बार Restart कर ले.

अब आपका Virtual Ram ready है. Enjoy!😉

यह भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे?

दूसरा तरीक़ा

Step1: सबसे पहले अपनी pendrive को अपने कंप्यूटर में Insert करे, और उसको format कर ले. फिर Pendrive पर right click करके properties में जाये, और ReadyBoost tab पर क्लिक करें।

Step2: अब Use this device को On कर ले, और space to reverse for system speed में अपने pendrive के available space से थोड़ा कम Space Use करे, then click on Ok.

Now All Done!

अब आपका Virtual Ram ready है. Enjoy!

तो दोस्तों इस तरहा से आप अपनी Pendrive का Use करके अपने किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप की Virtual Ram Increase कर सकते हो, और अपने कंप्यूटर को Fast कर सकते हो.

उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Pendrive का Use करके किसी भी कंप्यूटर की रेम कैसे बढ़ाये? और लैपटॉप की रेम कैसे बढ़ाये? कंप्यूटर और लैपटॉप की रेम (RAM) कैसे बढ़ाये? (Ram Kaise Badhaye In Hindi)

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleSnapchat Hack Kaise Kare? (How to Hack Snapchat Account)
Next articleकंप्यूटर या लैपटॉप में Window कैसे डाले? (7, 8, 10 कोई भी)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

13 COMMENTS

  1. pendrive se computer ki RAM badhana ek achha option h un logo k liye jo ram nhi afford kar sakte apki post me achhi jankari padhne ko mili. thanks for sharing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here