आज के समय में लैपटॉप का इस्तेमाल हर कोई करता है। लैपटॉप के अंदर हमें कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से हमें अपना ऑफ़िस वर्क और पर्सनल कार्य करने में सुविधा होने के साथ साथ हमारे समय की भी काफी बचत होती है। हालाँकि मोबाइल की तरह ही लम्बे समय से लैपटॉप का इस्तेमाल करने की वजह से समय के साथ यह धीरे धीरे काम करने लगता है। ऐसे में हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमारे काम में भी देरी हो जाती है। अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर भी स्लो हो गया है, और आप उसको फ़ास्ट करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये? और फ़ास्ट कैसे करे?
लैपटॉप के स्लो होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे में हमें पता होना चाहिए की किस तरह हम अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उसकी परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं।
आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि “लैपटॉप की स्पीड को किस तरह बढ़ा सकते हैं ” और “लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के बेहतरीन तरीके क्या हैं? या कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये?
अपने किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये?
देखिये, समय के साथ लैपटॉप का स्लो काम करना एक सामान्य बात है, अब इसके पीछे अनेक कारण हो सकते हैं जैसे की सबसे मुख्य कारण यही है की अगर आपके लैपटॉप के अंदर Windows अपग्रेड नहीं हुई है , तो इससे लैपटॉप की परफोर्मेंस में बड़ा फर्क पड़ता है। इसलिए आपको समय अनुसार आपका विंडोज अपग्रेड करते रहना चाहिए।
हालाँकि इसके अलावा लैपटॉप के कई ऐसे छोटे बड़े जरूरी tasks अथवा सेटिंग्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने सिस्टम की स्पीड अपग्रेड कर सकते हैं। इनमें से काफी सारे टिप्स तो ऐसे हैं जिनको फॉलो करने के लिए आपको कोई पैसे भी खर्च नहीं करने होते हैं और वह बड़ी आसानी से हो जाती है।
इन सेटिंग को करने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा की आपके लैपटॉप की स्पीड सौ गुना बढ़ गई है पर इन सेटिंग के द्वारा आपका लैपटॉप कुछ सालों के लिए बहुत बेहतर काम करने लगेगा और आप एक बढ़िया इंटरफ़ेस का आनंद उठा पाएंगे।
अगर आप चाहें तो अपने लैपटॉप के अंदर कुछ इस प्रकार के चेंज करके अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन किन तरीकों से आप अपने पुराने लैपटॉप की स्पीड में सुधार कर उसके माध्यम से नए लैपटॉप जैसी स्पीड प्राप्त कर सकते हैं।
1: समय समय पर Windows Update करें!
दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके पास एक जेन्युइन विंडोज होना बहुत ही जरूरी है। इसका मतलब यह है कि आपके लैपटॉप के अंदर पायरेटेड विंडोज नहीं होना चाहिए। विंडोज पुराना होने के कारण आपके इस्तेमाल करने के अनुभव पर काफी असर पड़ता है।
ऐसे में जब भी आपके विंडोज़ पर सॉफ़्टवेयर अपडेट की नोटिफिकेशन आये। तब आपको तुरंत अपना लैपटॉप अपडेट कर लेना चाहिए विंडोज अपडेट करने के बाद आपके लैपटॉप की स्पीड तो बढ़ती है। साथ ही आपके लैपटॉप में पुराने एप्लीकेशन और ड्राइवर्स अपडेट हो जाते हैं जिनकी वजह से आपके लैपटॉप की स्पीड में इजाफा होता है।
Windows अपडेट करने का तरीका
#1. Windows update करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ओपन करना है और फिर कंप्यूटर में दिखाई दे रहे window के icon पर क्लिक कर देना।
#2. उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको ऊपर दिखाई दे रहे search bar में जाना है।
#3. और फिर आपको वहां पर update लिखकर सर्च करना है। सर्च करने पर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। तो यहां पर आपको settings को open के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
#4. Settings open करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा यहां पर आपको Menu में सबसे नीचे Windows update पर क्लिक कर देना हैं।
#5. यहां पर आपको Windows update का एक पेज मिलेगा, तो आप को यहां पर अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट करके update या फिर retry पर क्लिक कर देना हैं।
Windows update होने में थोड़ा समय लगता है, पर जैसे ही विंडो अपडेट हो जाएगा वैसे ही आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी।
2: Startup Applications और Unused Services को बंद करें
हम अक्सर देखते हैं कि हमारा लैपटॉप ऑन होने में काफी सारा समय लेता है और चालू होने में बहुत दिक्कत देता है जिसके पीछे मुख्य वजह सिस्टम में चल रही स्टार्टअप प्रोसेस हैं, जो कंप्यूटर चालू होने पर लोड होने लगते हैं और आपके लैपटॉप के स्टार्टअप पर असर करते हैं।
अगर आप स्टार्टअप प्रोसेस को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आपके लैपटॉप के Task Manager में जाकर स्टार्टअप बार वाले टेब में Running Startup Process को बंद कर देना है।
Running Startup Process बंद करने का तरीका
लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए अगर आप Running Startup Process बंद करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको इन steps को फॉलो करना होगा –
#1. इसके लिए आपको अपने लैपटॉप को ओपन करना होगा और फिर वहां दिखाई दे रहे search bar पर क्लिक कर देना है।
#2. उसके बाद आपको यहां पर Task manager लिखकर सर्च करना है। task manager search करने पर जब इस तरह का पेज आ जाए तो यहां पर आपको open बटन पर क्लिक कर देना हैं।
#3. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको startup का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
#4. जैसे ही आप इस करके करेंगे वैसे ही आपको सारे Running Apps देखने को मिल जाएंगे।
#5. तो आपको यहां पर जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना है उसे disabled कर दीजिए।
● Run->type-TaskMgr->Startup->Disable all unused processes
इसके अलावा आपको यह भी पता नहीं होगा की आपके लैपटॉप के बैकग्राउंड में बहुत से सर्विस चलती रहती है, जो बहुत ज्यादा मेमोरी और आपके लैपटॉप की स्पेस को इस्तेमाल करते हैं। जिसको बंद करना बहुत ही आवश्यक है वरना इससे आपके लैपटॉप की स्पीड में कमी आती है।
Running Background Apps बंद करने का तरीका
#1. चाहे फोन हो या फिर लैपटॉप स्पीड बढ़ाने के लिए background apps running बंद करने के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए task manager में जाना है।
#2. उसके बाद आप के सामने इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
#3. यहां पर आपको सारे बैकग्राउंड में चलने वाले Apps देखने को मिल जाएंगे तो आप उनमें से जिस एप्लीकेशन के background को हटाना चाहते हैं आप उस पर right click करें।
#4. Right click करने के बाद आपको pop up window में End task के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
● Run->type-TaskMgr->Services->Disable all unused services
3: Computer में Antivirus का इस्तेमाल करें!
ऐसा कई बार होता है जब हम अपने लैपटॉप के अंदर कोई एक्सटर्नल फ़्लैश ड्राइव एड करते हैं या फिर इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं तो ऐसी स्तिथि में अननोन साइट में विजिट करने के कारण हमारे लैपटॉप के अंदर वायरस आने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है। यह वायरस लैपटॉप के लिए एक बीमारी जैसा है।
जो न सिर्फ आपके लैपटॉप की स्पीड को स्लो करता है बल्कि हमारे कम्प्यूटर से जरूरी डेटा को भी चुरा सकता है और हमारे फाइल्स को भी नुक़सान पहुँचा सकता है। इसलिए हमें ऐसे वायरस के बारे में पता होना चाहिए। आपको ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए आपको अपने लैपटॉप के अंदर Licence के साथ उपलब्ध एक Genuine Antivirus इनस्टॉल करना चाहिए।
जिससे की आपके लैपटॉप में कोई भी वायरस आने से पहले यह उस उसे डिटेक्ट कर ले और आपको नोटिफिकेशन दे दे। इससे आप अपना लैपटॉप सिक्योर एंड सेफ कर सकते हैं।
4. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की रैम बढ़ाये
RAM का इस्तेमाल लैपटॉप के अंदर कई सारे फंक्शन को एक साथ इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने कम्प्यूटर में एक साथ बहुत सारी Apps को रन कर सकते हैं।
जी हाँ यही वजह है की लैपटॉप की स्पीड को बढ़ने में RAM का बड़ा योगदान होता है, अगर आपके लैपटॉप में पर्याप्त मात्रा से कम रैम है तो लैपटॉप की स्पीड कम होनी तय हो जाती है। इसलिए हमेशा कहा जाता है की यदि आप हेवी softwares का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में करते हैं तो अपने सिस्टम की ram जरुर अपग्रेड कीजिये।
आपको बता दें लैपटॉप के अंदर RAM दो प्रकार के होते हैं।
● Physical RAM
● Virtual RAM
अगर आप अपने लैपटॉप के अंदर Physical RAM बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको बहार कंप्यूटर की दुकान पर या फिर ऑनलाइन साइट पर यह रैम बड़ी आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप खरीद कर अपने लैपटॉप पर इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसे इंस्टॉल करने के बाद आपका लैपटॉप बिना रुकावट के और काफी सारे एप्लिकेशन को एक समय पर बड़ी आसानी से चलाएगा ।
इसके अलावा आप अपने लैपटॉप के अंदर Virtual Ram को बढ़ाकर अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते और लैपटॉप के अनुभव को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए की प्रक्रिया को फ़ॉलो करना है।
● अपने लैपटॉप के अंदर My PC पर Right Click करे और फिर Computer Property में जायें
● वहा पर आपको Advance टैब में जाना है और फिर Performance पर क्लिक करें
● अब फिर से आपको Advanced टैब में जाना है और नीच आपको Virtual memory का ऑप्शन मिलेगा अब आप उसको चेंज करके यहाँ से increase कर सकते हैं।
● MyPC->Property->Advance->Performance->Advanced->Virtual Memory
5. Disk Cleanup and Defragmentation
Disk Cleanup के जरिए हमारे हार्ड डिस्क में जो भी टेम्पररी डेटा होता है या फिर जो डाटा हमारे काम का नहीं होता है पर काफ़ी समय से हमारे हार्ड डिस्क में मौजूद होता है उसको clean कर दिया जाता है।
Defragmentation की मदद से डिस्क पर डाटा को सुव्यवस्थित किया जाता है। रेगुलर इंटरवल पर इस प्रक्रिया को फ़ॉलो करने पर आपका लैपटॉप के परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहती है और वह बिना रुकावट के चलता है। इस प्रक्रिया को फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Disk Cleanup and Defragmentation करने का तरीका
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने लैपटॉप के disk ऑप्टिमाइज नहीं करते हैं जिसके वजह से उसकी स्पीड कम हो जाती हैं। तो ऐसे में अगर आप अपने लैपटॉप के disk cleanup कर लेते हैं तो उसकी स्पीड बढ़ जाएगी।
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप को ओपन करना है। और फिर My pc में जाकर किसी भी drive को ओपन कर लेना है।
2. Drive ओपन कर लेने के बाद आपको right click करके properties पर क्लिक कर देना है।
3. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको tool के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
4. हम आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जाएगा। तो यहां पर disk optimise करने के लिए आपको optimise के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
इतना करते ही आपके लैपटॉप की स्पीड अपने आप ही बढ़ जाएगी।
Any Drive->Right Click->Property-> Tools-> Optimize and Defragment Drive
6. HDD ड्राइव को SSD ड्राइव में बदलें!
SSD भी आम तौर पर डाटा स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला स्टोरेज डिवाइस है। जो डाटा स्टोरेज के लिए इंटीग्रेटेड सर्किट असेंबली का इस्तेमाल करता है।
आम तौर पर यह फ़्लैश ड्राइव की तरह ही इस्तेमाल में लाया सकता है। मगर इसमें सामान्य HDD की तरह डिस्क की भाँती प्रोसेसिंग नही होती है और यह सामान्य HDD से कई गुना अधिक परफॉरमेंस प्रदान करता है।
7: Recycle Bin Folder हमेशा खाली रखें!
अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अपने लैपटॉप की Recycle Bin folder को हमेशा ख़ाली रखना चाहिए।
अक्सर जब हम अपना लैपटॉप उपयोग करते हैं, इस दौरान हम कई सारे फ़ाइल डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन को डिलीट करके भूल जाते हैं पर वह सारा डाटा हमारे रिसायकल बिन फोल्डर में काफ़ी समय तक मौजूद रहता है।
और समय के साथ Recycle Bin में मौजूद यह डाटा भरने लगता है ऐसे में यह आपके लैपटॉप की स्पीड को कम कर देता है, ऐसी स्तिथि में यदि आप अपना लैपटॉप speed up करना चाहते हैं तो आपको अपना रिसायकल बिन फोल्डर हमेशा समय अनुसार ख़ाली करना चाहिए ।
नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना रिसायकल बिन फोल्डर क्लियर कर सकते हैं।
#1. सबसे पहले आपको अपना लैपटॉप ओपन कर दिया recycle bin फोल्डर में जाना है।
#2. यहां पर आने के बाद आपको वो सारे फाइल देखने को मिल जाएंगे जो आपने डिलीट किया था।
#3.अब आपको राइट क्लिक करना है और Empty Bin वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
8: C Drive को खाली रखें!
हमारे लैपटॉप के अंदर ही C ड्राइव सबसे ज़रूर ड्राइव होती है। क्योंकि यह ड्राइव हमारे हार्ड डिस्क का एक पार्ट होती है। इस ड्राइव के अंदर हमारे कई जरूरी software stored रहते हैं। इसलिए इस ड्राइव के अंदर हमें ज़्यादा डाटा स्टोर नहीं करना चाहिए। अगर इस ड्राइव के अंदर ज्यादा डाटा स्टोर होता है तो यह आपके लैपटॉप की प्रोसेसिंग पर इफेक्ट डालता है।
C ड्राइव के बिना आप का सिस्टम नहीं चल पाएगा । इसलिए यह ड्राइव आपके सिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर न करें, अपनी निजी फाइल्स और डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए आप दूसरी ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
C Drive को खाली करने का तरीका
1.लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए C Drive खाली करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप पर my pc ओपन करना होगा।
2. My PC open करने के बाद आपको C drive पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद आपको यहां पर जो file नहीं चाहिए उसे select करके delete के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इस तरह से आपका C drive खाली हो जाएगा उसमें जगह बन जाएगी और आपकी लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी।
9: Corrupt File scan करें!
समय के साथ PC की सिस्टम फ़ाइल में कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है। दरअसल जब हम अपने सिस्टम को अपडेट करते हैं तब ऐसी कई सारी फाइल्स होती है जो सिस्टम अपडेट होने के साथ अपडेट हो जाती है और उसके बाद वह करप्ट हो जाती है।
File करप्ट/ख़राब हो जाने के बाद हमारे कोई काम की नहीं रहती है। यह फाइल्स सिर्फ आपके लैपटॉप के अंदर जगह घेरती हैं। जिससे आपके लैपटॉप के ऊपर लोड आता है और उसका परफॉर्मेंस ख़राब होता है। आप इस फ़ाइल को चाहें तो डिलीट भी कर सकते हैं और रिपेयर भी कर सकते हैं। पर बेहतर यही होगा कि आप ऐसी फ़ाइल को डिलीट करके अपने लैपटॉप में जगह खाली कर दें।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप उन फ़ाइल को डिलीट कर सकता है।
Step1: Corrupt files check करने के लिए सबसे पहले आपको Control panel >> Programs >> Uninstall और change programs में जाना है ।
Step2: यहाँ पहुँचने के बाद आप “System Files Checking” की help से corrupt files को PC से remove कर सकते हो या फिर repair कर सकते हो।
10: केवल एक Antivirus रखें!
इंटरनेट यूज़ करने के दौरान हमारे लैपटॉप के अंदर कई सारे वायरस और मैलवेयर आ जाते हैं। जिसके कारण लैपटॉप के अंदर हमें एंटीवायरस का इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर आप अपने लैपटॉप के अंदर एक से अधिक एंटीवायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं जो रजिस्टर नहीं है तो ऐसे में आपके लैपटॉप की परफोर्मेंस में कमी आती है।
एंटीवायरस या फ़ायरवॉल जैसे प्रोग्राम ज़्यादा पावर लेते हैं, अतः ऐसे समय में हम दो एंटीवायरस इस्तेमाल करेंगे तो हमारे लैपटॉप की स्पीड कम हो जाएगी। इसलिए हमें हिसाब से एंटीवायरस को अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करना चाहिए।
11: Gaming Computer के लिए Graphics Driver Upgrade करें!
कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें लैपटॉप के अंदर गेम खेलना बहुत पसंद होता है। ऐसे लोगों के लिए यह जानकारी बेहद उपयोगी है जिससे आप अपने लैपटॉप की गेमिंग स्पेंड और परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं।
अगर आप अपने लैपटॉप के अंदर गेम खेलते हैं तो आपको अपने लैपटॉप ग्राफिक्स ड्राइवर को अपग्रेड करते रहना चाहिए। ड्राइवर वह प्रोग्राम होता है जो हमारे किसी भी हार्डवेयर को चलाने में मदद करता है।
जब हम न्यू लैपटॉप लेते हैं तब उसके अंदर ड्राइवर अपग्रेड आता है और जैसे ही वह पुराना हो जाता है तब लैपटॉप की स्पीड को कम कर देता है। इसके लिए आपको अपने Graphic driver को upgrade करते रहना चाहिए।
12: फालतू के softwares को uninstall करें!
आपके लैपटॉप के अंदर कंपनी द्वारा कई सारी एप्लीकेशन पहले से ही लोड की जाती हैं, उनमें से अधिकांश सॉफ्टवेयर के बारे में आपको पता भी नहीं होता और आप उनका कभी इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। यह एप्लिकेशन आपके लैपटॉप के अंदर काफ़ी सारी जगह घेरती हैं।
जिससे आपके लैपटॉप की स्पीड में रुकावट आती है और वो धीरे चलने लगता है। ऐसी स्तिथि में जब भी आपको ऐसे अपडेट के लिए popup आए जिसे आप कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं, उस समय आप ऐसे एप्लीकेशन को आइडेंटिफाई कर सकते हैं और रिमूव कर सकते हैं।
13: Install CCleaner
यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लिकेशन है जिसे आप अपने लैपटॉप के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके लैपटॉप पर कभी भी वायरस या जो डेटा आप काफ़ी समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसके बारे में आपको नोटिफिकेशन देता है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने लैपटॉप के अनवॉन्टेड डेटा और फ़ाइल्स को क्लीन कर सकते हैं और इससे आप अपने लैपटॉप की स्पीड में तेजी ला सकते हैं।
ऊपर आर्टिकल में दी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो करके और अपने लैपटॉप पर इंस्टॉल करके आप अपने लैपटॉप की परफॉर्मेंस में काफी सुधार ला सकते हैं।
लैपटॉप स्लो चलने पर क्या करें?
लैपटॉप स्लो चलने के काफी सारे कारण हो सकते हैं। जैसा की हमने आर्टिकल में आपको ऊपर बताया कि किस तरह आपका लैपटॉप स्लो चलने लगता है। अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं। तो आर्टिकल ऊपर दी गई प्रक्रिया और सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप पर इंस्टॉल करें और फॉलो करें । इससे आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी।
लैपटॉप क्यों हैंग होता है?
अक्सर हम लैपटॉप के अंदर काफ़ी सारा डेटा और सॉफ़्टवेयर स्टोर कर लेते हैं, जिसे हम इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसा काफी समय तक होने के कारण से हमारे लैपटॉप के अंदर जगह की कमी हो जाती है और हमारा लैपटॉप बहुत ही स्लो काम करने लगता है। इससे हमारे laptop की processing पर इफेक्ट पड़ता है और हमारा लैपटॉप हैंग करने लगता है। ऐसी प्रॉब्लम से बचने के लिए ऊपर बताए तरीके का इस्तेमाल करें।
लैपटॉप के अंदर दूसरा चार्जर का इस्तेमाल कर सकते है?
अगर आपके लैपटॉप के साथ आने वाला ओरिजनल चार्जर ख़राब हो चुका है तो पैसे बचाने के लिए अब डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल ना करें। यह आपके लैपटॉप की स्पीड को कम करता है साथ ही साथ यह आपके इंजन को बहुत नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में हमेशा कंपनी वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें इससे लैपटॉप की स्पीड काफ़ी अच्छी रहती है और यह हैंग भी नहीं करता है।
ब्राउज़िंग हिस्ट्री को रोज़ क्लीन करना चाहिए?
आप रोज़ अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करते हो और हिस्ट्री को लोंग टाइम तक साफ़ नहीं करते तो ऐसी स्तिथि में आपके लैपटॉप में excess cookies होने के कारण से वहाँ ब्राउज़िंग धीरे होने लगती है । इसलिए आपको ब्राउज़िंग खत्म होने के बाद हरदम cookies को क्लियर कर देना चाहिए। इससे आपका लैपटॉप लोंग टाइम तक परफॉरमेंस देता है ।
लैपटॉप में एक्सटर्नल डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए?
अगर आप लैपटॉप के अंदर एक्सटर्नल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे है । तो यह बात ध्यान दें की डिवाइस ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। जिससे आपके लैपटॉप पर लोड ना पड़े वरना वह आपके लैपटॉप की गति को धीरे कर सकता है। जितना हो सके लैपटॉप की कंपनी वाला ही एक्सटर्नल डिवाइस इस्तेमाल करें ।
FAQ:
लैपटॉप के अंदर बहुत सारे प्रोग्राम चलने की वजह से वह धीमे काम करने लगता है। आर्टिकल में ऊपर बताया की प्रक्रिया फ़ॉलो करके आप इस समस्या को हल करें।
C cleaner
Keyboard में ctrl+F5 बटन को एक साथ दबाकर आप किसी भी लैपटाप को रिफ्रेश कर सकते हैं।
अगर आपके लैपटॉप में पुराना विंडोज चल रहा है और अपने अपडेट नहीं किया है। तो उसे अपडेट कर दें वरना यह आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस बिगाड़ सकता है।
आप चाहे तो Pendrive या data cable लगा कर डेटा अपने फ़ोन में ले सकते हैं।
आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल और डेटा रिसायकल बिन में जाकर स्टोर होती है।
काम खत्म हो जाने पर लैपटॉप को shutdown कर देना चाहिए। हर समय चालू रहने वाले लैपटॉप का जीवन छोटा हो सकता है।
तो दोस्तों यह थे कुछ तरीके जिन्हें आप फॉलो कर सकते हो और अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हो।
- कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्राइड ऐप कैसे चलाये?
- किसी भी कंप्यूटर को फॉर्मेट कैसे करे?
- कंप्यूटर या लैपटॉप से डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे? (फोटो, वीडियो)
Hope की अब आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये? से जुडी पूरी जानकारी मिल गई होगी.
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कटे
very helpful post sir.
thanks & keep visit.
sir pls tell me how to remove keylogger from computer?
read this article.
great tips. thank you
thanks & keep visit.
Bahut hi badhiya tips hai ye nice post
thanks & keep visit.
Nice blog. Nice article
thanks & keep visit.
Bro iss trick use karke mere performance speed ho gaya hai
thanks & keep visit.
thanks bro good tricks.
thanks & keep visit.
Very nice & useful post
Mera laptop shutdown hone me time lagata ha aur startup me bhi time lagata ha to usey jaldi startup and shut tips batana plz help
hdd ki jgha ssd use kro laptop me .
sir aap kon si theme use krte hai apne es blog mai. please tell me. its free or paid.
newspaper paid theme
Very good, i will follow instructions. THANKS