how to watch live tv channels on android mobile in hindi? अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में फ्री में Live TV देखना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये – Online TV कैसे देखे? (Top Apps)
दोस्तों अगर आपका कोई favourite tv show miss हो जाता है, या फिर आप अपने घर के बहार हो और आप अपने tv channels or shows को मोबाइल में stream करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको कुछ Top Apps के बारे में बताऊंगा जिनसे आप आसानी से अपने favourite tv shows को अपने मोबाइल में देख सकोगे।
- कंप्यूटर में Android Apps कैसे चलाये और Install करें?
- Google Chrome Extensions को Android मोबाइल में कैसे चलाये?
Guys आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की एंड्राइड मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये? अपने मोबाइल फ़ोन में Online TV कैसे देखे? अपने मोबाइल में फ्री में अपने favourite tv shows कैसे देखे?
अनुक्रम
मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये – Online TV कैसे देखे? [Top Apps]
#1 Jio TV
अगर आप Jio Sim use करते हो, तो यह application आपके लिए best है. क्युकी इसमें आपको Star, Zee Channels के और Other all popular tv show free में देखने को मिल जयिंगे, वो बिलकुल फ्री में.
अगर आप News देखना पसंद करते है, तो आपको इसमें Latest News भी देखने को मिल जाएगी। और यह App बिलकुल फ्री है.
यह भी पढ़े: मोबाइल हैंग प्रॉब्लम (Mobile Hang Problem) कैसे ठीक करें?
Jio TV app Android or iOS दोनों के लिए ही available है.
#2 Hotstar
Guys Hotstar best application है free tv shows देखने के लिए. इसमें आपको Start Plus, Life Ok जैसे Paid Channel के Tv Shows फ्री में देखने को मिल जयिंगे।
इसमें आप TV Shows के इलावा New Bollywood & Hollywood Movies भी online watch कर सकते हो, वो भी HD में, और उनको डाउनलोड भी कर सकते हो.
यह भी पढ़े: गेम कैसे बनाये – Android Game कैसे बनाते हैं?
Hotstar App भी Android or iOS दोनों के लिए ही available है.
#3 YuppTv
Guys http://www.yupptv.in/ की साइट पर जाकर आप free tv channels को live देख सकते हो.
और इसके mobile app में भी आप अपने popular tv shows देख सकते हो. इसमें आपको अपने सारे tv shows full hd में मिल जयिंगे। लेकिन इसमें आपको इसका monthly plan buy करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: WiFi का Password Hack कैसे करें? (All Methods)
आप इस App को अपने Friend को Reffer करके free 50 credit earn कर सकते हो.
YuppTV App भी Android or iOS दोनों के लिए ही available है.
#4 dittoTV
दोस्तों यह एक Paid Application है. जिसको Zee channels ने launch किया है, इसमें आपको Zee के सारे tv shows full hd में मिल जयिंगे। लेकिन इस में आपको 20 rupey per month pay करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: एंड्राइड मोबाइल हैक (Android Mobile Hack) कैसे करें?’
dittoTV App भी Android or iOS दोनों के लिए ही available है.
#5 nexGTV
Guys nexGTV में आपको फ्री में top news channel, top movies channel, top music channels or tv shows भी देखने को मिल जयिंगे।
यह भी पढ़े: Android मोबाइल फ़ोन को रुट करने के बाद क्या करें?
nexGTV App भी Android or iOS दोनों के लिए ही available है.
तो दोस्तों यह वो कुछ top apps जिनसे आप आसानी से फ्री में अपने top favourite tv channels, movies, tv shows, music etc/ देख सकते हो, वो भी HD में.
और यह Apps Android or iOS दोनों के लिए ही available है. तो अगर आप android or iphone use करते हो, तो आप आसानी से इनको अपने मोबाइल में install करके use कर सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की एंड्राइड मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये? अपने मोबाइल फ़ोन में Online TV कैसे देखे? अपने मोबाइल में फ्री में अपने favourite tv shows कैसे देखे?
- Android मोबाइल में Kali Linux कैसे Install करें?
- Android App कैसे बनाये – मोबाइल एप्प बनाने का तरीका
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Sir Nice Article
thanks & keep visit.
bahut hi kamaal ke jankari share kari aapne thanks brother
thanks & keep visit.
Nice post.
Thanks
keep visit. 🙂
nice article
thanks. 🙂
Great article keep share … Helpful
You can definitely see your expertise within the article
you write. The sector hopes for more passionate
writers like you who aren’t afraid to mention how they believe.
At all times go after your heart.
Very nice & useful post
Sir ji mere mail pe aapka blog nahi a raha hai plz sir ji help kijiye meri mera mail hai ([email protected]) plz sir mai aapka har article read kiya karta tha par kafhi din se koi article nahi a raha hai plz sir ji bhejiye article
Thanks, Sir Very Nice Information