मोबाइल में Live TV कैसे देखें? (101% FREE)

13

अपने मोबाइल में इंटरनेट की सहायता से आप काफ़ी टीवी चैनल को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। इसके साथ ही LIVE टीवी के जरिए आप आसानी से किसी भी टीवी सीरियल को अपने स्मार्टफोन पर ही देख पाओगे। वहीं इसके लिए आपको किसी स्पेशल सब्सक्रिप्शन या रिचार्ज की भी आवश्यकता नहीं है।

मोबाइल में LIVE TV देखने के लिए कई सारी थर्ड पार्टी ऐप मोजूद है। लेकिन उनमें से अधिकतर FAKE है और आपको सभी लाइव चैनल भी नहीं मिलते हैं। परंतु नीचे हमनें आपको Genuine और लेटेस्ट तरीका बताया है अपने फ़ोन से Live TV देखने का।


मोबाइल में फ्री में LIVE TV चैनल कैसे देखें?

1. सबसे पहले nexGTV वेबसाइट पर जाएं।

2. अब यहां पर आपको Live TV चैनल तथा Programme दिखाई देंगे। आपको जो भी देखना है उसपर क्लिक करें।Tap

3. अब फिर इसके बाद Register पर क्लिक करें।Register

4. अब यहां पर मोबाइल नंबर डालें और फिर Password डालकर उसे Confirm करें। फिर Proceed पर टैप करें।Confirm


5. अब इसके बाद ओटीपी के साथ वेरीफाई हो जाएं। आप ऑटोमेटिक वेरीफाई भी हो सकते हैं।Tap

6. अब nexGTV वेबसाइट पर दिखाई दे रहे किसी भी Live TV शो को देखने के लिए उसपर क्लिक करें और एंजॉय करें।

Yupp TV ऐप से मोबाइल में LIVE TV कैसे देखें?

1. सबसे पहले आप Yupp TV ऐप को इंस्टॉल करें।


2. अब ऐप को ओपन करने के बाद एलाऊ पर क्लिक करके सभी परमिशन एलाऊ करें। फिर Start Watching पर टैप करें।Start

3. अब यहां Free LIVE TV पर क्लिक करें। Free live tv

4. इसके बाद भाषा का चुनाव करें और SAVE पर क्लिक करें।Language


5. अब आप यहां पर आसानी से दिखाई दे रहे LIVE TV जैसे न्यूज, म्यूजिक, स्प्रिचुअल इत्यादि को टैप करके देख सकते हैं।watch free tv

मोबाइल में फ्री में LIVE TV Shows, Serial एवं Channel देखने का तीसरा तरीका

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Jio TV ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद Jio TV ऐप को ओपन करें।


3. अब इसके लेफ्ट साइड में दिए Menu पर टैप करें। फिर यहां पर Login Now पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद यहां पर अपना Jio नंबर या दोस्त का जिओ नंबर डालें और ओटीपी से Login हो जाएं।

5. इसके बाद आपको ऐप के डैशबोर्ड में ढेर सारे LIVE TV Shows, LIVE TV Channel दिखाई देंगे। किसी भी शो को देखने के लिए उसपर टैप करें।

अब आपका लाइव TV चल चुका है। आप बिना किसी अन्य सब्सक्रिप्शन के जिओ टीवी पर सब कुछ देख पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये? (12 तरीक़े)
Next articleमोबाइल से फोटो एडिट कैसे करे? (स्टेप by स्टेप गाइड)

13 COMMENTS

  1. You can definitely see your expertise within the article
    you write. The sector hopes for more passionate
    writers like you who aren’t afraid to mention how they believe.
    At all times go after your heart.

  2. Sir ji mere mail pe aapka blog nahi a raha hai plz sir ji help kijiye meri mera mail hai ([email protected]) plz sir mai aapka har article read kiya karta tha par kafhi din se koi article nahi a raha hai plz sir ji bhejiye article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here