Amazon Prime Video फ्री में कैसे देखें? (लेटेस्ट ट्रिक)

0

अमेजन प्राइम वीडियो आजकल काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है। यहां पर मिलने वाला कंटेंट जैसे कि वेब सीरीज, मूवीज तथा शॉर्ट फिल्म काफी बेहतरीन होती है। इसी वजह से अधिकतर लोग इसके माध्यम से ही फिल्में देखते हैं। लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो एक प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म है। यहां पर आपको हर महीने सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होती है।

यदि आप अमेजन प्राइम वीडियो फ्री में देखना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे बिना पैसे खर्च किए और सब्सक्रिप्शन के आप फ्री में ही Amazon Prime Video का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी आवश्यकता नहीं है।


Airtel से Amazon Prime Video फ्री में कैसे देखें?

एयरटेल सिम के माध्यम से फ्री में Amazon Prime Video देखने के लिए आपके पास ₹699 तथा ₹999 वाला एक्टिव प्लान होना अनिवार्य है।

1. सबसे पहले एयरटेल ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

2. ऐप में लॉगिन हो जाने के बाद Claim OTTs & More पर टैप करें।

3. अब आप यहां स्क्रॉल करें। उसके बाद Amazom Prime Video सब्सक्रिप्शन के Banner के सामने “Activate” पर क्लिक करें।


4. इसके बाद अब “Activate Now” पर क्लिक करें।

5. अब आप Amazon Prime Video के Sign In पेज पर Redirect होंगे। यहां पर Create Account सेलेक्ट करें।

6. अब अपना एयरटेल नंबर डालकर ओटीपी के साथ वेरीफाई हो जाएं। अब आपकी Amazon Prime Video मेंबरशिप एक्टिवेट हो चुकी है।


7. इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें। फिर उसके बाद उसी एयरटेल फोन नंबर के साथ Login हो जाएं।

अब इस तरह से आप एक्टिवेट करने के 1 महीने बाद तक आसानी से फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो देख पाओगे। लेकिन ध्यान रहें की यह ऑफर सिर्फ और सिर्फ ₹699 तथा ₹999 के रिचार्ज के साथ आपको मिलेगा।

VI से Amazon Prime Video फ्री में कैसे देखें?

VI से फ्री में अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो की सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं! तो आपके पास ₹501 रुपए का प्लान होना चाहिए। इसमें आपको 1 साल के लिए फ्री में Amazon Prime Video की सब्सक्रिप्शन मिलेगी।

1. सबसे पहले VI: Recharge, Music, Games, TV नामक ऐप को यहां से डाउनलोड करें।

2. अब ऐप ओपन होने के बाद Allow पर क्लिक करें और सभी परमिशन को एलाऊ करें।


3. इसके बाद अब VI का फोन नंबर डालें और ओटीपी के साथ VI ऐप में लॉगिन हो जाएं।

4. अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद आपको Data Usage के साथ ही सभी OTT Platform का Icon दिखाई देंगे, उसपर क्लिक करें।

5. इसके बार अब स्क्रॉल करें और “Claim Your Benefits” पर क्लिक करें।


6. अब इसके बाद Prime Video के सामने Claim पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Activate पर क्लिक करें।

7. अब Create Account को सेलेक्ट करें। फिर यहां पर उसी VI नंबर से फोन नंबर डालकर ओटीपी के साथ अकाउंट बनाएं।

नोट: अकाउंट बनाने के तुरंत बाद आपको एक फ्लैश मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपकी Amazon Prime Video की 2 महीने की फ्री मेंबरशिप के बारे में बताया जाएगा।

8. अब इसके बाद प्ले स्टोर से Amazon Prime Video ऐप को डाउनलोड करें। फिर उसके बाद उसी VI नंबर से लॉगिन करें।

इस तरह से अब आप अगले 1 महीने तक फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो का कंटेंट देख पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleHOTSTAR फ्री में कैसे देखें? (लेटेस्ट ट्रिक)
Next articleNETFLIX फ्री में कैसे देखें? (101% WORK)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here