Android Mobile Phone Ka Backup Kaise Le? [Full Backup] अगर आप अपने Android और iPhone का बैकअप लेना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की अपने किसी भी मोबाइल फोन का बैकअप कैसे लेते है? अपने मोबाइल का बैकअप कैसे बनाये और अपने किसी भी फ़ोन का बैकअप कैसे ले अपने कंप्यूटर में [Full Backup]
दोस्तों अगर आप एक Android & IPhone user है, तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful हो सकता है. क्युकी आज में आपको बताऊंगा की Android & IOS device का full backup Computer में कैसे लेते है? अगर आपका फ़ोन किसी वजह से restore हो जाता है, और आपके फ़ोन का पूरा data delete हो जाता है, तो आप आसानी से अपने कंप्यूटर से अपने फ़ोन के data को recover कर सकते हो.
- मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें?
- Computer को Android मोबाइल से Full Control कैसे करें?
या फिर कभी आपके फ़ोन में virus आ जाने की वजह से आपके फ़ोन का data corrupt हो जाता है, या आपको आप फ़ोन restore करना पड़ता है, तो ऐसे में आपके फ़ोन का data recover हो पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर में अपने फ़ोन का all data का backup बना कर रखोगे, तो आसानी से उसको one click में recover कर सकते हो.
Android मोबाइल से virus कैसे निकाले? or मोबाइल को hang होने से कैसे रोके? इसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की फ़ोन का बैकअप कैसे ले अपने कंप्यूटर में [Full Backup]
Computer Me Apne Android & iPhone Mobile Phone Ka Backup Kaise Le?
अपने Android और iPhone का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने Computer में Syncios software को download करके install करना पड़ेगा।
Step1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर (windows pc) में Syncios software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.
Step2: अब उसको open करें, और अपने मोबाइल फ़ोन को data cable से connect करें।
Read: Android Phone को Connect कैसे करें?
Read: IPhone को Connect कैसे करें?
Step3: Phone connect करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से options आ जयिंगे।
Step4: अब आपके left side में आपका all data show होगा।
Step5: अब अपने all data को select करके उसको export (backup) पर क्लिक करें।
Step6: अब Location select करके backup पर क्लिक करें, इस तरह से आप अपने जिस जिस data का backup लेना चाहते हो, उसको select करके उसका backup ले सकते हो.
Step7: इस software में और भी बहुत से useful feature है, जो आपके काम आ सकते है. जैसे की video downloader.
Step8: Video Downloader के option से आप किसी भी video को download कर सकते हो, बस आपको उस वीडियो का url enter करना है.
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Android & IPhone का backup अपने कंप्यूटर में ले सकते हो, और उसको emergency में recover भी कर सकते हो.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की अपने Android और iPhone का Backup कैसे लेते है? और अपने किसी भी Android & iPhone Mobile Phone Ka Backup Kaise Le? [Full Backup]
- कंप्यूटर की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कैसे करें?
- Android फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड (Screen Record) कैसे करें?
उम्मीद है की आपको Android Mobile Phone Ka Backup Kaise Le? [Full Backup] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Hi there, I enjoy reading all of your post. I wanted to write a little comment to support you.
stays on topic and states valid points. Thank you.
Nice sir kyaa bat hai bhetren post