मोबाइल से डिलीट मेसेज वापस कैसे लाए (1 सेकंड में)

0

किसी भी मोबाइल से डिलीट मेसेज को वापिस लाया जा सकता है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। यदि आपने अपने मैसेज को पहले से बैकअप करके रखा है तो आप आसानी से वहां से रिकवर कर सकते हैं। परंतु यदि ऐसा नहीं है तो आप कभी भी किसी भी डीलीट हुए मैसेज को रिकवर नही कर सकते हैं।

इसीलिए यदि आप चाहते हैं की आपके डीलीट किए हुए मैसेज को आप रिकवर कर पाएं तो इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप मैसेज को पहले बैकअप करके रखें। चलिए मोबाइल से डिलीट मेसेज वापस लाने का पूरा प्रोसेस समझते हैं।


मोबाइल से डिलीट मेसेज वापस कैसे लाए या रिकवर कैसे करें?

मोबाइल में डीलीट मैसेज वापिस लाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से SMS Backup and Restore एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। उसके बाद नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें;

1: ऐप ओपन करके Get Started बटन के ऊपर क्लिक करें। अब सारी परमिशन को allow करें। इसके बाद उपर दिख रही 3 लाइन्स के ऊपर क्लिक करें। फिर Settings में जायें।2: इसके बाद Scheduled Backup Setting बटन के ऊपर क्लिक करें। अब Upload to Google Drive के ऊपर क्लिक करके इसे ऑन करें।3: इसके बाद अब आप Log In बटन के ऊपर क्लिक करें। अब नीचे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके ओके के ऊपर क्लिक करें।4: इसके बाद जिस भी जीमेल आईडी में आप बैकअप करना चाहते हैं, वह जीमेल आईडी सेलेक्ट करके नीचे दिख रहे OK बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Save के ऊपर क्लिक करें।5: अब आप होम पेज पर जाएं। अब दोबारा से तीन लाइन के क्लिक करें। इसके बाद Backup Now बटन के ऊपर क्लिक करें।6: अब messages को ऑन करके Call Logs वाले बटन को ऑफ कर दें। इसके बाद Google Drive पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिख रहे Back Up बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: अब आपके सारे के सारे मैसेज बैकअप हो गए हैं। अब यदि आपसे गलती से मैसेज डीलीट हो गए और आप उन्हें रिकवर करना चाहते हैं तो आसानी से आप रिकवर कर पाएंगे।

7: डीलीट हुए मैसेज को रिकवर करने के लिए 3 लाइन्स के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद Restore बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद messages को सिलेक्ट करके नीचे दिख रहे Restore बटन के ऊपर क्लिक कर दें।तो इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने डीलीट हुए मैसेज को वापिस ला सकते हैं।


यह भी पढ़ें;

Previous articleInstagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये? (10 धासू तरीक़े)
Next articleफोन से डीलीट नंबर कैसे निकालें? (1 मिनट में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here