मोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस कैसे लायें?

0

दरअसल आज के समय में कॉल रिकॉर्डिंग करना काफी ज्यादा Common हो चुका है। इसका इस्तेमाल हम Proof के साथ साथ किसी का भरोसा जीतने के लिए भी करते हैं। लेकिन क्या हो! अगर आपके मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो जाए? आप घबरा जायेंगे। 

आपको बता दें की आप सालों पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग को आसानी से सिर्फ एक ही क्लिक में Recover कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे Smartphone की सहायता से Deleted कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर करते हैं। 


डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग वापस कैसे लाएं?

मोबाइल से सालों पुरानी या किसी भी Deleted Call Recording को वापिस लाने के लिए नीचे दिए गए सभी निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें:

1. सबसे पहले Deleted Audio Recovery नामक ऐप को डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें। फिर इसके बाद Restore पर क्लिक करें।Language

3. अब इसके बाद Allow पर क्लिक करके सभी Permission को एलाऊ करें।Allow


4. इसके बाद Restore Deleted Audios पर क्लिक करें।Restore

5. अब Scannng होगी इसलिए थोड़ा वेट करें। स्कैनिंग पूर्ण होने के बाद Show Deleted Files पर क्लिक करें।Show

6. अब डिलीट हुए ऑडियो को सेलेक्ट करें फिर उसके बाद Restore Now पर क्लिक करें।Restore


नोट: आपने अब तक जितनी भी कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट किया है वह सब धीरे धीरे दिखाई देने लग जाएगी। इसलिए Scanning Process में समय लग सकता है।

मोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने का दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले आप Dr.Fone नामक ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. अब ऐप को ओपन करने के बावजूद Agree पर क्लिक करें और सभी Terms को एक्सेप्ट करें।Agree

3. अब आपको इस ऐप के Premium Plan की एड आयेगी। आप इसे लेफ्ट साइड में दिए गए Cut icon पर क्लिक करके Cut करें।Cut


4. इसके बाद यहां पर Allow पर क्लिक करें। फिर Allow Dr.Fone Notifications को इनेबल करें।Allow

5. उसके बाद आप ऐप डैशबोर्ड पर आओगे यहां पर फिर से Allow पर क्लिक करें। अब Allow Access To Manage All Files के Toogle को इनेबल करें।Allow

6. अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद Recover From Deep Scan वाले सेक्शन में कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर करने के लिए “Audio” पर क्लिक करें।Audios


7. अब आपकी Scanning शुरू होगी। धीरे धीरे सभी Delete की हुई कॉल रिकॉर्डिंग आपको दिखाई देने लग जाएगी।Select

8. अब जब Scanning पूरी हो जाए उसके बाद आपको जिस भी कॉल रिकॉर्डिंग को वापिस लाना है उसको टिक मार्क की सहायता से Select करें। फिर उसके बाद Recover पर क्लिक करें।

9. इसके बाद आपको ऐड दिखाई देगी। जैसे ही वह ऐड खत्म हो जायेगी उसके बाद आपकी सभी Call Recordings आपके Phone Storage में सेव हो जायेगी।

नोट: अगर आप बिना ऐड के कॉल रिकॉर्डिंग या Audio को वापिस लाना चाहते हैं! तो ऐसे में आपको Dr.Fone की Premium मेंबरशिप खरीदनी होगी। जोकि ₹920/m में आपको मिल जायेगी। परंतु आप फ्री में ऐड देखकर भी यह सब काम कर सकते हैं।

मोबाइल से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर करने का तीसरा तरीका

नोट: अगर आपने हाल ही में कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट किया है तो कुछ Smartphone जैसे Realme, Mi, OnePlus, Oppo इत्यादि में आप 30 दिन के अंदर उसे Trash या “Recently Deleted” फीचर से भी रिकवर कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने फोन के अंदर Recorder नामक एप्लीकेशन को ओपन करें। 

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Settings पर टैप करें।

3. अब यहां “Recently Deleted Items” में जाएं। आपको सभी डिलीट हुई का रिकॉर्डिंग दिखाई देंगी।

4. इसके बाद फिर Specific ऑडियो को सेलेक्ट करें और “Restore” पर क्लिक करें। उसके बाद आपको कॉल रिकॉर्डिंग वापिस आपके फोन में Save हो जायेगी।

यह भी पढ़ें:

Previous articleफेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा)
Next articleफोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाये? (1 सेकंड में)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here