फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

0

अगर आप अपना फ़ेसबुक प्रोफाइल लॉक करना चाहते हो जिससे कोई भी आपके फ़ेसबुक प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके उसको ओपन ना कर सके, तो आज हम जानिंगे की आसानी से अपना कोई भी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें?

अगर आप किसी लॉक फ़ेसबुक प्रोफाइल को ओपन करना चाहते हो तो फ़ेसबुक पर लॉक प्रोफाइल कैसे देखें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।


फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें?

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के लिए नीचे हमारे द्वारा आपको फेसबुक लाइट एप्लीकेशन का एग्जांपल दिया जा रहा है, आप फ़ेसबुक ऐप में भी इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके अपना प्रोफाइल लॉक कर सकते हैं।

1: फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने के लिए फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करके यूजरनेम और पासवर्ड डालकर के अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाए।

Facebook Menu

2: फेसबुक अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऊपर जो तीन होरिजेंटल लाइन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करें।


Facebook Account Login

3: अब आपको अपना प्रोफाइल नेम दिखाई देता है। आपको अपने प्रोफाइल नेम के ऊपर क्लिक करना है।

Facebook profile Edit


4: इसके बाद आपको जो तीन बुंदी दिखाई दे रही है, उस पर आपको क्लिक करना है। जैसा कि आप उपरोक्त स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

lock profile

5: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से लॉक प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

lock your profile


6: अब अगली विंडो पर आपको नीचे जो लोक योर प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई पड़ रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

you locked your profile

अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज आता है, जिसमें यह लिखा हुआ होता है कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर दिया गया है। अब आपकी फेसबुक प्रोफाइल, स्टोरी या फिर पोस्ट सिर्फ वही लोग देख सकेंगे जो फेसबुक पर आपके फ्रेंड होंगे।


यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करें। इसके अलावा पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

Previous articleइंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? (1 क्लिक में)
Next articleफोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाये? (1 सेकंड में)
मेरा नाम संजीव कुमार है और मैं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का निवासी हूं। मैं अपनी स्कूलिंग पूरी कर चुका हूं। अभी में B.Tech (Computer Science) में अपनी ग्रैजुएशन कर रहा हूं और मुझे कंटेंट लिखना बहुत पसंद है। मुझे सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम की काफ़ी जानकारी है और में इस ब्लॉग पर सोशल मीडिया टुटोरिअल लिखता हूँ। में पिछले काफ़ी समय से FutureTricks के लिए Content Editor और Content writer के रूप में काम कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here