फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें (ऑनलाइन 1 क्लिक में)

0

दरअसल कई बार हमारे पास फोटो तो बढ़िया होती है परन्तु उसका बैकग्राउंड हमें पसंद नहीं आता है। जिसकी वजह से हम चाहते हैं की उस फोटो के बैकग्राउंड को पूरे तरीके से बदल दिया जाए। हम आपको जो तरीका बताएंगे उसकी सहायता से आप सिर्फ एक ही क्लिक में बैकग्राउंड को हमेशा के लिए बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

1. सबसे पहले आप बैकग्राउंड बदलने वाली Remove.bg नामक वेबसाइट पर जाएं।


2. फिर इसके बाद Upload Image पर क्लिक करें। अब गैलरी से उस फोटो को चुन लीजिए जिसका बैकग्राउंड में आप बदलाव करना चाहते हैं।Upload

3. अब अगर आप बैकग्राउंड में कोई इमेज लगाना चाहते हैं तो “Background Image” में से किसी को सेलेक्ट करें।Choose image

4. वहीं अगर आप फोटो में बैकग्राउंड कलर बदलना चाहते हैं तो Background Colour पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपना पसंदीदा कलर सेलेक्ट करें।Colour

5. इसके बार Download पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड करें।Download


फोटो का बैकग्राउंड बदलने का दूसरा तरीक़ा

1. सबसे पहले Erase.bg नामक वेबसाइट पर जाएं। अब इसके बाद Upload Image पर क्लिक करें। फिर उस फोटो को गैलरी से सेलेक्ट करें।Upload

2. अब फिर नीचे स्क्रॉल करें और Bakcground Image से अपनी फोटो के लिए कोई बाडिया सा बैकग्राउंड चुनें।Choose

3. फिर Download पर क्लिक करें। इस तरह से आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को बदलकर उसे डायरेक्ट गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।Download


ऐप से फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Photo Background Changer नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। फिर ऐप को ओपन करने के बाद अब Open Gallery पर क्लिक करें।Open

2. फिर Allow पर क्लिक करें। उसके बाद गैलरी से अपनी पसंदीदा फोटो को सेलेक्ट कर लें और फिर राइट टिक पर क्लिक करें।Allow

3. अब आपको पहले से ढेर सारे नए बैकग्राउंड दिखाई देंगे(जैसे की: Street, Tree, Scenery, Building इत्यादि) अपने हिसाब से बैकग्राउंड को सेलेक्ट करें।Select


4. अब राइट साइड में दिए गए Arrow Icon पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Save आइकन पर क्लिक करके इमेज को सेव कर लें।Download

यह भी पढ़ें;


Previous articleबिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाये? (101% WORK)
Next articleफेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें? (आसान तरीक़ा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here