फोटो पर नाम कैसे लिखें? (Photo Par Text Kaise Likhe)

0

दोस्तों अगर आप अपने या किसी भी फ़ोटो या Image पर अपना नाम लिखना चाहते हो या कोई भी Text लिखना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको दो बेस्ट तरीक़े बताऊँगा किसी भी फोटो पर नाम लिखने के।

किसी भी फोटो से Text कैसे Copy करे? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें?

1. सबसे पहले Add Text On Photo ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।

2. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें, यदि आप से जो परमिशन मांगी जाती है उसे Allow करें। अब आप इस ऐप की main स्क्रीन पर जाएंगे तो यहां Gallery का ऑप्शन दिया गया है Gallery पर क्लिक करें।

3. और मोबाइल कि गैलरी से उस photo ko select कर लीजिए जिसमें आप अपना नाम लगाना चाहते हैं। फोटो सेलेक्ट करने के बाद इस फोटो में अपना नाम लगाने के लिए नीचे दिए गए + के icon पर क्लिक करें।


4. उसके बाद text के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब यहां पर आप अपना Text, शायरी कुछ भी टाइप सकते हैं उसके बाद tick के icon पर क्लिक करें।

5. अब आप यहां दिए गए text के font को चेंज कर सकते हैं, फोंट के कलर को चेंज करने के साथ ही style, colour, formatting में भी बदलाव कर सकते है।


6. इतना करके लेने के बाद आपको ऊपर दिए गए Tick के icon पर क्लिक करना है। और अब इस फोटो को गैलरी में Save करने के लिए Save image के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

7. अब आपसे पूछा जाएगा आप इस फोटो को JPG में सेव करना चाहते हैं या पीएनजी तो आप जेपीजी को सेलेक्ट कर Save के बटन पर क्लिक कर दें।


8. बस इतना करते ही यह फोटो गैलरी में सेव हो जाएगी। इस तरह आपने सीखा किस प्रकार बड़ी आसानी से आप step by step इस ऐप की मदद से अपने फोटो में अपना नाम लिख सकते हैं।

Pixellab ऐप से फोटो पर नाम लिखें

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Pixellab ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें।


2. App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें। अब आप देख सकते हैं इस ऐप में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। तो खुद की फोटो में अपना नाम लिखने के लिए आप सबसे पहले इस ऐप में अपनी फोटो को अपलोड करें।

3. अपलोड करने के लिए ऊपर दिए गए + के icon पर टाइप करें और यहां से from gallery के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल की गैलरी से उस फोटो को सिलेक्ट कर लें जिसमें आप अपना नाम लिखना चाहते हैं।

4. आप अपनी फोटो को Drag करके उसे स्क्रीन पर फिट कर सकते है। अब यहां से इस फोटो में Text ऐड करने के लिए आपको ऊपर दिए गए + के आइकन पर क्लिक करना है।

5. Text के ऑप्शन को सेलेक्ट करे। अब एक नया Text Box जाएगा उस पर क्लिक करें. और अब आप यहां से अपनी इस फोटो में जो भी नाम देना चाहते हैं उस Name को टाइप करें और Ok बटन पर क्लिक कर दें।

6. अब स्क्रीन पर आपका Name Show होगा यदि आप इस नाम का कलर चेंज करना चाहते हैं तो नीचे A के टैब पर जाएं Color के आइकन पर Tap करें और जो कलर आपको यहां पर सही लगता है उस Color को सिलेक्ट कर ले!

दोस्तों इस तरीके से आप अपने फोटो में Text के साथ अपना नाम शायरी डाल सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपको कोई Text Font पसंद नहीं आता है तो आप यहां से उस टेक्स्ट के Font का भी स्टाइल चेंज कर सकते हैं उसमें Shadow, बॉर्डर इत्यादि ऐड कर सकते हैं। और अंत में ऊपर दिए save image के आइकन पर क्लिक करके इस फोटो को सेव कर लीजिए।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleअपनी फोटो से स्टेटस कैसे बनाये? (1 क्लिक में)
Next articleलड़की की आवाज़ में बात कैसे करे (कॉल पर)
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here