how to remove watermark from image in hindi? अगर आपके पास कोई ऐसा Image और Photo है, जिससे आप वॉटरमार्क हटाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की फोटो से Watermark कैसे हटाये? Photo se watermark kaise hataye full guide in hindi.
अगर आपके पास कोई ऐसा फोटो है जिसपर कोई logo, watermark है, और आप उस watermark को remove करना चाहते हो वो भी उस picture को bina crop किये और bina उसकी quality loss किये। तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी फोटो से Watermark कैसे हटाये?
Guys इस trick को use करके आप आसानी से किसी भी copyright image से उसका logo, watermark हटा सकते हो और watermark के इलावा किसी भी element को image में से आसानी से remove कर सकते हो.
वीडियो वॉटरमार्क रिमूव (Video Watermark Remove) कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है.
Alert: यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए है , इसका कोई भी गलत उपयोग ना करें। 😉
फोटो से Watermark कैसे हटाये?
किसी भी Image और Photo से Watermark हटाने के लिए आपको internet connection और एक Smartphone या कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी। follow the steps below….
Step1: सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है तथा वहां पर आपको Watermark Remover लिख कर सर्च कर देना है।
Step2: अब आपको यहां पर फर्स्ट रिजल्ट में एक ऑफिशियल वेबसाइट आएगी। आपको इस पर क्लिक करना है तथा उसे ओपन कर लेना है।
Step3: अब आपको इस वेबसाइट के सामने वाले Page पर ही Upload Image का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना है तथा गैलरी से वो फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसका वाटरमार्क आप रिमूव करना चाहते हैं।
Step4: अब आपको यहां पर Remove Text तथा Remove Logo के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको उन पर क्लिक करके उन्हें Enable करना है और फिर थोड़ी लोडिन होगी।
Step5: थोड़ी सी लोडिंग के बाद आपकी फोटो से वाटरमार्क रिमूव हो जायेगा। अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है। जिसके बार वह फोटो डाउनलोड हो जायेगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने किसी भी Image और Photo से Watermark को हटा सकते हो. उम्मीद है की अब आप जान चुके होंगे, की फ्री में ऑनलाइन अपने फोटो से Watermark कैसे हटाये?
एंड्रॉयड एप्लीकेशन से फोटो का वाटरमार्क कैसे हटाएं?
अगर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो इस स्थिति में आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन की सहायता से फोटो का वाटर मार्क हटा सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप तभी फोटो का वाटर मार्क हटा पाएंगे जब आपके पास वैध इंटरनेट हो। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में डाटा कनेक्शन ऑन करना है तथा उसके बाद प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
2. अब आप को प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स वाले बटन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद सर्च बॉक्स ओपन हो जाएगा।
3. अब आपको यहां पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है जिसका नाम है Remove It आपको यहां पर Remove It लिख कर सर्च कर लेना है।
4. अब आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है। एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आपको इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है।
5. अब जैसे ही एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आप को ओपन वाले बटन पर क्लिक करना है।
6. ओपन होने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को खोल लेना है।
7. जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को खोलो कि उसके बाद आपको भाषा चुननी है तथा उसके बाद Apply वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।
8. अब आप एप्लीकेशन के मेन होम पेज पर आ जाओगे यहां पर आप को स्टार्ट एडिटिंग वाले बटन पर क्लिक करना है।
9. जैसे ही आप स्टार्ट एडिटिंग नाउ वाले बटन पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को कुछ परमिशन अलाव कर देनी है।
10. अब आपको अपनी गैलरी में से फोटो सेलेक्ट कर लेनी है जिसका वाटर मार्क आप रिमूव करना चाहते हैं।
11. अब आप जैसे ही उस फोटो को चुन लोगे। उसके बाद आपको ड्रॉ वाला बटन पर क्लिक करना है तथा आपको उस वाटर मार्क को रेड कलर से Draw कर देना है।
12. जैसे ही वाटर मार्क आप चुन लें उसके बाद आपको रिमूव वाले बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद थोड़ी सी प्रोसेसिंग होगी तथा थोड़ा इंतजार करना है।
13. अब आप देखोगी आपकी फोटो में से वाटर मार्क पूर्ण तरीके से रिमूव हो जाएगा। अब आपको यह फोटो सेव करने के लिए ऊपर दिए गए बटन से ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद यह फोटो आपके फोन में सेव हो जाएगी।
तो दोस्तों आशा करते हैं कि अब आपको किसी भी फोटो से वॉटरमार्ट्क हटाने का तरीक़ा पता चल गया होगा और आप जान गये होगे की आसानी से फ्री में किसी भी फोटो से Watermark कैसे हटाये?
संबंधित प्रश्न
सबसे पहले आपको फोटो शॉप ओपन कर लेनी है। उसके बाद जब आप वह फोटो चुन लेते हैं जिसका आपको वाटर मार्क हटाना है आपको Alt वाला बटन दबाकर रखना है। अब आपको Draw करना है जिस पार्ट को आप रिमूव करना चाहते हैं। इसके साथ ही आप क्लोन स्टाम्प टूल से किसी भी फोटो का वाटरमार्क रिमूव कर सकते हैं।
जी हां, एंड्रॉयड स्मार्टफोन से वाटर मार्क हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से कोई भी ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है जो कि वाटर मार्क हटाती हो। उसके बाद आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप वाटर मार्क हटा सकते हैं।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
badiya post hai bhai, bhut helpful hai.
thanks bhai.