गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें? (नया तरीक़ा)

0

गूगल एक ऐसा Search Engine है जहां पर आपको ढेरों कंटेंट जैसे कि Photo, न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और सब डॉक्यूमेंट आसानी से मिल जाते हैं। यही देखकर अगर आपके मन में भी कभी ख्याल आया है की गूगल पर अपना फोटो कैसे डालते हैं तो आप सही लेख पर आए हैं।

जब भी कोई अपना नाम गूगल पर सर्च करेगा तो आपकी फोटो उसको दिखेगी। यही नहीं आप Multiple Photo गूगल पर डाल सकते हैं जिसके बाद आप भी Google पर दिखाई देने लग जाओगे। हालांकि इस लेख में हमनें 3 आसान तरीकों के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।


गूगल पर फोटो डालना वैसे ज्यादा मुश्किल नहीं है आप Blogger, Facebook और Quora के माध्यम से गूगल पर अपना Photo डाल सकते हैं। हालांकि आप Twitter, Instagram, Pinterest, Linkdin से भी यह कर सकतें हैं।

ब्लॉगर की सहायता से गूगल पर फोटो कैसे डालें?

ब्लॉगर की सहायता से अपना Photo को Google पर डालने के लिए आपको इसपर वेबसाइट क्रिएट करना होगा। हालांकि यह सब फ्री में होगा आइए देखें:

1. सबसे पहले Blogger की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. अब यहां पर आपको Create Your Blog नामक ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।Create your blog


3. उसके बाद आपको जिस भी ईमेल आईडी से Blogger पर Login करना है उसको टैप करके सेलेक्ट करें।Login

4. अब इसके बाद Blog Name डालें और फिर Next पर क्लिक करें।(यहां पर आप Blog Name में अपना नेम डालें)Enter blog name

5. अब इसके बाद आपको अपने Blog के लिए URL या एड्रेस बनाना है। उदहारण के लिए आप yourname.blogspot.com बनाएं उसके बाद फिर Next पर क्लिक करें।Enter blog url


6. फिर Display Name में फिर से अपना ही नाम डालें और Finish वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अब आपका Blog तो रेडी है बस अब आपको Google पर अपनी फोटो ही डालनी है।

7. इसलिए अब (+New Post) पर क्लिक करें। New post

8. अब Title की जगह पर अपना नाम डालें, फिर Photo Icon पर क्लिक करें और यहां Upload From Computer पर क्लिक करें।Enter title


9. अब आपको Choose Files पर क्लिक करना है और उसके बाद आप अपनी जो Photo गूगल पर डालना चाहते हैं! उसको सेलेक्ट करें। फिर एक बार Select पर क्लिक करें।Choose photo

10. अब फोटो के नीचे आपको Setting Icon दिखेगा उसपर क्लिक करें। फिर ALT TEXT और TITLE TEXT दोनों में अपना नाम डालें “Update” पर क्लिक करें।Add alt text

11. अब PUBLISH ICON पर क्लिक करें। अब आपकी यह पोस्ट पब्लिश हो चुकी है।


इसके बाद करीब 5 से 7 दिनों के अंदर आपकी यह फोटो Google सर्च इंजन में जब आपका नेम कोई सर्च करेगा, उसको दिखाई देगी।

नोट: अगर आपके नाम का कोई व्यक्ति आपसे ज्यादा पॉपुलर है तो उसकी फोटो दिखाई देगी। उदाहरण के लिए सलमान खान अगर आपका नाम है तो मशहूर बॉलीवुड स्टार की ही फोटो गूगल पर दिखेगी।

फ़ेसबुक की सहायता से अपना कोई भी फोटो गूगल पर कैसे डालें?

फेसबुक की सहायता से भी आप अपनी कोई सी फोटो को गूगल पर डाल सकते हैं। इसके लिए आपका फेसबुक पर अकाउंट होना चाहिए। उसके बाद आगे की प्रक्रिया फॉलो करें:

1. सबसे पहले फेसबुक ओपन करें और Login करें।

2. फिर Write Something Here… पर क्लिक करें।Write something here

3. अब Photo/Video पर क्लिक करें। फिर गैलरी से उस फोटो को चुन लें जिसे आप गूगल पर दिखाना चाहते हैं। (ध्यान दें की फोटो को यहां अपलोड करने से पहले उसे अपने नेम से ही Rename कर लीजिए)Select photo

4. अब Whats On Your Mind? में अपना नेम लिखें। फिर उसके बाद Post पर क्लिक करें।Write name and post

नोट: इस तरीके से Google पर आपकी फोटो शो होने में करीब 10 से लेकर 1 महीने तक लग सकता है।

Quora से गूगल पर अपना फोटो कैसे डालें?

Quora एक क्वेश्चन आंसर प्लेटफॉर्म या वेबसाइट है। यहां पर आपको हर सवाल का जवाब मिलता है। इसकी सहायता से भी आप अपनी किसी भी फोटो को गूगल पर डाल सकते हैं।

1. सबसे पहले Quora की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. उसके बाद अब Google या फिर Facebook की सहायता से Quora पर Login हो जाएं।Login

3. अब Login करने के बाद Profile Photo पर क्लिक करें। फिर अपने नाम के आगे Arrow Icon पर क्लिक करें।Go to Profile

4. अब यहां पर Edit Profile पर क्लिक करें।Edit profile

5. अब इसके बाद यहां पर Edit Photo पर क्लिक करें। फिर गैलरी से उस फोटो को अपलोड करें जिसे आप गूगल पर डालना चाहते है ।Edit photo

6. फिर Edit Name पर क्लिक करें। यहां पर अपना सही नाम डालें और सेव करें।Edit name

इसके करीब 15 से 20 दिनों के अंदर आपकी फोटो आसानी से ही गूगल में दिखाई देने लगेगी।

Previous articleJio Free Data Code 2024 | 1GB, 10GB, 50GB (101% WORK)
Next article[10 BEST] ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here