अलग-अलग एप्लीकेशन पर काम तुरंत करने के लिए कुछ ट्रिक रखे जाते है, इसलिए गूगल पर कुछ ट्रिक है जिनके बारे में सबको मालूम होना चाहिए। आज के समय में हमें छोटी से छोटी जानकारी जानने के लिए गूगल का इस्तेमाल करना पड़ता है। आज इंटरनेट और गूगल ने हर व्यक्ति का जीवन बहुत ही आसान कर दिया है। मगर गूगल पर बहुत सारे ऐसे ट्रिक्स हैं जिनके बारे में हो सकता है आपको मालूम ना हो। और आजके इस पोस्ट में हम आपको 20+ Google Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स के बारे में बतायेंगे।
आमतौर पर तो लोग गूगल का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए करते है। मगर गूगल पर कुछ ऐसे ट्रिक बताएं गए हैं जिनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप गूगल के एक नए रूप को देख पाते है।
- Google Play Store Ki ID Kaise Banaye?
- Google Search History Kaise Delete Kare?
- Google Pay Kaise Use Kare? गूगल पे का इस्तेमाल कैसे करे?
इसलिए आज हम आपको Google Tricks in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं और कुछ ऐसे ट्रिक बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आपको काफी आश्चर्य महसूस होगा।
20+ Google Tricks in Hindi
अगर आप अपने मोबाइल में गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ आवश्यक ट्रिक के बारे में मालूम होना चाहिए जो आपके काम को आसान बना सकता है इसके लिए नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Google Gravity
यह गूगल के द्वारा शुरू किया गया एक बेहतरीन ट्रिक है। जिस तरह धरती के ग्रेविटी के कारण हर चीज धरती पर गिरती है उसी तरह गूगल ग्रेविटी के कारण गूगल का पेज भी गिर जाता है। आप गूगल के गिरते हुए पेज को इस ट्रिक की मदद से देख सकते हैं।
सबसे पहले आपको google.com पर जाना है और वहां गूगल ग्रेविटी सर्च बॉक्स में लिखना है और फिर “I am Feeling Lucky” के विकल्प पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपका पेज अपने आप नीचे गिर जाएगा।
आसानी से गिनती करें
अगर हम आपके समक्ष एक लंबा चौड़ा नंबर लिख दें जिसमें बहुत सारी संख्या होगी तो वह कुल संख्या कितनी है उसे पढ़ने में आपको काफी वक्त लगेगा। जिस तरह संख्या की गिनती की जाती है आप उस तरीके में फंसे हुए तो आपका लंबा वक्त लग जाएगा मगर इस परेशानी का समाधान गूगल एक सेकंड में दे सकता है।
आपको केवल अपने नंबर को गूगल सर्च बॉक्स पर लिखना है और फिर नंबर के बगल में इक्वल साइन डालकर इंग्लिश लिख देना है। इसके बाद गूगल सर्च करना है और आपको केवल उस नंबर का इंग्लिश देखने को मिलेगा इसके अलावा कोई भी सर्च रिजल्ट आपको देखने को नहीं मिलेगा।
Barrel Roll
यह एक बहुत ही मजेदार ट्रिक है इसका इस्तेमाल करके आप गूगल के सर्च बार को स्क्रीन पर घुमा सकते है। आपको केवल डू ए बैरल रोल लिखकर इंटर के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आप पाएंगे कि गूगल का सर्च बार स्क्रीन पर गोल गोल घूमने लगेगा।
आप इस तरीके का बार बार इस्तेमाल कर सकते हैं और गूगल के सर्च पेज को बार-बार अपनी स्क्रीन पर घुमा सकते है। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने में बहुत मजा आता है और इसे बड़ी आसानी से अपनी मर्जी के हिसाब से आप कहीं बाहर कर सकते हैं।
Movie on Google
अगर आप मूवी के शौकीन है और रोजाना अलग-अलग तरह की मूवी देखना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि गूगल इसमें आपकी सहायता कर सकता है। वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट है जहां अलग-अलग तरह के फिल्म को डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाता है। मगर उनमें से बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिस पर क्लिक करने पर आप दूसरे वेबसाइट पर चले जाते हैं और इस तरह अलग-अलग ऐड देखते हुए घूमते रहते है।
इस परेशानी से बचने के लिए गूगल आपको एक बेहतरीन ट्रिक देता है। इसमें आपको गूगल के सर्च बार पर आना है और वहां अपनी फिल्म का नाम लिखकर गूगल ड्राइव लिखना है और सर्च करना है। अब जो भी वेबसाइट फिल्म या किसी भी प्रकार की मूवी को ऑनलाइन अपलोड करता है वह उसे गूगल ड्राइव या मेगा की मदद से अपलोड करता है।
जब आप फिल्म का नाम और गूगल ड्राइव सर्च करते हैं तब उसके सारे गूगल ड्राइव के लिंक का आपके समक्ष आ जाते है। इस तरह आपको किसी भी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है केवल गूगल पर सनम का नाम और गूगल ड्राइव सर्च करते ही आपको बहुत सारा गूगल ड्राइव का लिंक मिल जाएगा हर लिंक को ओपन करके आप देख सकते हैं कि किसमें आपकी फिल्म है।
Google Underwater
यह एक बहुत ही मजेदार ट्रिक है जिसे देखकर आपको बहुत आश्चर्य महसूस होगा। गूगल आपको एक ऐसा फीचर देता है जिसकी मदद से आप गूगल के लोगों और उस पेज को पूरी तरह से पानी में डूबा सकते है। ऐसा करना काफी मजेदार होता है इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार पर गूगल अंडर वाटर सर्च करना है और उसके बाद आई एम फीलिंग लकी के बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप गूगल के होमपेज को पानी में डूबा हुआ देखेंगे और यह काफी मजेदार लगता है। ऐसा करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की आवश्यकता नहीं है और आप ऐसा बार बार करके अपने सभी छोटे भाई बहनों को दिखा सकते हैं।
Windows 93
आज आप अपने कंप्यूटर में जरूर windows10 या विंडोज 11 का इस्तेमाल करते होंगे। मगर आपको बता दें कि आज से करीब दशक पहले विंडोज 93 का इस्तेमाल किया जाता था। आज के बच्चे विंडोज के पुराने वर्जन के बारे में नहीं जानते इस वजह से विंडोज कंपनी गूगल की मदद से आपको पुराने वर्जन में का लुफ्त उठाने का मौका देती है।
यह गूगल का एक बेहतरीन ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके आप विंडोज़ के पुराने वर्जन को एक्सपीरियंस कर सकते है। इसके लिए आपको अपने गूगल के सर्च बार पर विंडोज 93 सर्च करना है और उसके बाद आपको पहले वेबसाइट पर क्लिक करना है आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा जहां आपको विंडोज 93 के पुराने वर्जन को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। यह एक बहुत ही मजेदार तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप काफी अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते है।
Mirror Search
गूगल पर बहुत ही अलग-अलग तरह के ट्रिक मौजूद है जो आपको काफी मजेदार अनुभव करवा सकते है। उनमें से एक ट्रिक मिरर सर्च का है आपको केवल गूगल के सर्च बार पर “google mirror search” करना है। इस ट्रिक की मदद से आप हर चीज का अनुभव मिरर के रूप में कर पाएंगे।
जिस प्रकार आईने में देखने पर हर चीज एक उल्टे तरीके से नजर आती है बिल्कुल उसी तरह से आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर नजर आने लगेगा। गूगल मिरर सर्च के बाद अलग-अलग विकल्प आएंगे जिसमें पहले वेबसाइट पर क्लिक करना है और आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी जहां आपको गूगल मिरर के रूप में देखने को मिलेगा।
Pac Man Trick
कई बार ऑफिस में या लैपटॉप पर काम करते हुए हम बोर हो जाते है। अगर आप भी देर तक कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हुए बोर हो जाते हैं तो आपके लिए गूगल का पैक मैन ट्रिक काफी काम आ सकता है। यह एक बहुत ही मजेदार तरीका है कम समय में मूड फ्रेश करने के लिए। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बार पर pac man सर्च करना है और उसके बाद आपके समक्ष अलग-अलग वेबसाइट का विकल्प आएगा जिसमें पहले वेबसाइट पर क्लिक करना है और आप इस गेम के ऑफिशियल पेज पर चले जाएंगे।
इसके बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल में पैक मैन गेम ओपन हो जाएगा और आप अपनी सुविधा के अनुसार इस गेम को कभी भी खेल सकते है। यह एक छोटा सा गेम है जिसे गूगल के द्वारा तैयार किया गया है ताकि काम करने के दौरान लोग थोड़ा सा गेम खेल कर खुद को फ्रेश कर सके।
Photo Information Trick
यह गूगल का एक और मजेदार ट्रिक है जिसके बारे में हर व्यक्ति को मालूम होना चाहिए। इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। बहुत सारे लोग इस ट्रिक के बारे में जानते हैं मगर आज भी बहुत सारे लोगों को इसके बारे में नहीं पता है।
गूगल अपने सभी उपभोक्ताओं को फोटो की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा देता है। इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप किसी भी व्यक्ति के फोटो से पता लगा सकते हैं कि उसने अपना फोटो कहां-कहां अपलोड किया है और वह कौन है।
इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल के होम पेज पर जाना है और वहां दाहिने हाथ की तरफ आपको इमेज का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है। ओक गूगल के सर्च बार में आपको कैमरा का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप किसी भी फोटो को अपलोड कर सकते है। इस तरह आप किसी भी फोटो को अपलोड करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Google Rainbow
यह एक मजेदार ट्रिक है जिसे आप छोटे बच्चों को दिखाकर उन्हें आश्चर्यचकित कर सकते है। गूगल रेनबो की मदद से गूगल बहुत ही खूबसूरत हो जाता है और गूगल के ऊपर आपको रेनबो दिखने लगता है। इसके लिए आपको गूगल रेनबो के पेज का इस्तेमाल करना होगा जिसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है।
सबसे पहले आपको गूगल पर गूगल रेनबो सर्च करना है, इसके बाद आई एम फीलिंग लकी के विकल्प पर क्लिक करना है। इस तरह आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होगा जहां आप गूगल के ऊपर रेनबो देख पाएंगे जो काफी मजेदार दिखेगा।
Google Logo History
आपको जानकर आश्चर्य होगा मगर गूगल दुनिया का पहला सर्च इंजन नहीं है गूगल से पहले 18 सर्च इंजन का आविष्कार हो चुका था। मगर गूगल इतना बेहतरीन था कि लोगों के बीच आज का गूगल की पकड़ सबसे मजबूत हो गई है। ऐसे में गूगल का आविष्कार कब हुआ तब logo को और था और धीरे-धीरे logo बदलता गया।
अगर आप गूगल के सारे पुराने लोगों को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल लोगो हिस्ट्री सर्च करना होगा। इसके बाद गूगल आपको अपने सारे लोगों की जानकारी देगा कि किस प्रकार पहला लोगों बनाया गया था और यह बदलते बदलते आज के logo तक कैसे पहुंचे है।
Friends Joy
गूगल पर काम करते हुए जब हम बोर हो जाते हैं तो गूगल इस तरह की सुविधा आपको देता है जिसका इस्तेमाल करके थोड़े समय के लिए आप अपना मनोरंजन कर सकते है। गूगल जॉय एक बेहतरीन तरीका है जिसका इस्तेमाल करने पर गूगल पिज़्ज़ा खाने लगता है और यह देखने में बहुत ही मजेदार लगता है।
थोड़ा देर काम करने के बाद जब आप बोर हो जाएंगे तब आप इस तरीके का इस्तेमाल करके हल्का मनोरंजन कर सकते हैं और अपने काम पर दोबारा सकते है। इस बेहतरीन ट्रिक इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर फ्रेंड्स जॉय लिखकर सर्च करना है और इसके बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जहां आप गूगल को पिज्जा खाते हुए देख पाएंगे और यह काफी मजेदार लगेगा।
Ross Grell
यह भी एक मजेदार ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल के पेज को लेफ्ट या राइट झुका सकते है। यह एक मजेदार तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी बोरियत दूर कर सकते है। यह हल्का मनोरंजन का तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल के पेज के साथ थोड़ा सा खेल सकते है।
यह एक खास किस्म का ट्रिक है जिसमें आपको गूगल के सर्च बार पर Ross Grell सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां इंटर दबाने पर गूगल का पेज है लेफ्ट या राइट में झुक जाएगा, इस बेहतरीन ट्रिक इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कर सकते है।
Google in 1998
हम सब जानते हैं कि गूगल को सबसे पहले 1998 में बनाया गया था। मगर आज की पीढ़ी या नहीं जानती है कि जब गूगल का शुरुआत हुआ तो गूगल कैसा दिखता था इस वजह से आज की पीढ़ी को पुराने गूगल से अवगत कराने के लिए गूगल इन 1998 के ट्रिक को संचालित किया जाता है।
अगर आप देखना चाहते हैं कि गूगल की शुरुआत कैसे हुई थी और सबसे पहले गूगल कैसा दिखता था तो इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार पर गूगल इन 1998 सर्च करना है और इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यह पेज आपको दिखाएगा कि गूगल का सर्च उस वक्त कैसा दिखता था और उस पर सर्च कैसे काम करता था। बहराल आज के समय में गूगल बहुत ही समझदार और बेहतरीन हो चुका है मगर पुराने दिनों को याद करने के लिए आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है।
Google Calculator
अगर मैं आपको कुछ नंबर को जोड़ने घटाने की जाए इस तरह के किसी ऑपरेशन को करने के लिए कहूं तो आप जरूर अपने मोबाइल में केलकुलेटर या अपने लैपटॉप में केलकुलेटर को ओपन करेंगे। मगर आपको बता दें कि यह प्रक्रिया और भी आसान हो सकती है अगर आप गूगल का इस्तेमाल करेंगे।
गूगल को हम केवल एक सर्च इंजन के रूप में जानते हैं मगर ऐसा नहीं है आप गूगल का इस्तेमाल हिसाब किताब करने के लिए भी कर सकते है। इसके लिए गूगल के सर्च बार पर आपको अपना नंबर लिखना है, जहां आप यूआरएल लिखते हैं वहां आपको नंबर लिखना है और जो भी ऑपरेशन करना चाहते हैं उसे वहां लिखना है। इस तरह आप का दिया हुआ नंबर ऑपरेट होने लगेगा, आपको कुछ भी एक्स्ट्रा करने की आवश्यकता नहीं है केवल गूगल के URL सेक्शन में नंबर और ऑपरेशन की जानकारी अच्छे से लिखनी है, और आपका कैलकुलेशन पूरा हो जाएगा।
Google Sky
अगर आप चांद सितारों को देखने के शौकीन हैं तो गूगल का यह ट्रिक आपके लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है। इसका इस्तेमाल करके आप गूगल के पेज पर दुनिया भर के अलग-अलग गैलेक्सी और सितारों को देख सकते है। गूगल स्काई एक बहुत ही बेहतरीन फीचर है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल गूगल के सर्च बार पर गूगल स्काई लिखकर आई एम फीलिंग लकी को गूगल पर क्लिक करना है।
इस तरह आप अपने गूगल के होम पेज पर अलग-अलग गैलेक्सी और स्काई की फोटो देख पाएंगे जो बहुत ही आकर्षक दिखता है। इस तरीके से आप पूरे ब्रमभंड के गैलेक्सी के फोटो को बेहतरीन तरीके से देख सकते है।
Epic Google
गूगल के बहुत सारे ट्रिक में यह भी एक बेहतरीन ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके गूगल के पेज को जूम कर सकते है। यह बहुत ही मजेदार ट्रिक है जिसे आप अपने सभी दोस्तों को दिखा कर इंजॉय कर सकते है।
इस मजेदार ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको epic zoom सर्च करना है और इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आप गूगल के किसी भी हिस्से को बहुत अधिक जूम करके देख सकते है। यह बहुत ही मजेदार ट्रिक है जो ना केवल आपको मस्ती मजाक करने देती है बल्कि इसका इस्तेमाल करके आप गूगल के छोटे-छोटे हिस्सों को बारीकी से देख सकते है।
Goglogo
अगर आप गूगल के लोगों के स्थान पर अपना नाम लिखा देखना चाहते हैं तो गूगल इसकी सुविधा भी एक ट्रिक के जरिए देता है। यह गूगल का बहुत ही मजेदार ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल के जगह पर अपना नाम लिखा हुआ देख सकते है।
इसके लिए आपको गूगल के सर्च बार में Goglogo सर्च करना है इसके बाद I am feeling lucky के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां गूगल के जगह पर आपको अपना नाम लिखा हुआ दिखेगा। यह एक बहुत ही मजेदार तरीका है इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से गूगल का लोगो बदल सकते है।
Blink HTML Trick
यह गूगल का मजेदार ट्रिक है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल के पेज पर लिखे हुए शब्दों को ब्लिंक करवा सकते है। अर्थात इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद गूगल पर लिखी हुई चीजें चमकने लगेंगे। यह बहुत ही मजेदार तरीका है इसका इस्तेमाल करके गूगल के चीजों को चमकाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर Blink HTML सर्च करना है।
इसके बाद आपके सामने अलग-अलग तरह के बहुत सारे विकल्प आएंगे उसमें से पहले विकल्प पर क्लिक करना है और एक नए पेज पर जाना है। उसने पेज पर जाते ही आपको लिखी हुई सारी चीजें चमकती हुई दिखाई देंगी वहां आपको लिखने का भी जगह दिया जाएगा जब आप अपने मन से कुछ भी लिखेंगे तो वह चमकने लगेगा। लिखे हुए शब्द को ब्लिंक करवाने में काफी मजा आता है यह हल्का मनोरंजन के लिए बनाया गया है अगर आप काम करते हुए बोर हो गए हैं तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है।
Google Mars
गूगल का सर्च इंजन आपको एक खूबी देता है कि आप अपने घर बैठे दूसरे ग्रह को अच्छे से देख सकते है। अगर आप दूसरे ग्रह को देखना चाहते हैं और दूसरे ग्रहों और तारों के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल मास का इस्तेमाल कर सकते है।
यह एक बहुत ही बेहतरीन ट्रिक है इसका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति मंगल ग्रह की जमीन को इंफ्रारेड लेंस से देख सकता है। आपको केवल गूगल के सर्च बार में गूगल मार्स सर्च करना है और इसके बाद विकल्प के पहले पेज को ओपन करना है और वहां आप मंगल ग्रह को इंफ्रारेड सेंसर से देख पाएंगे। इसके अलावा उस पेज पर आपको टेलिस्कोप और अन्य विकल्प भी दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप ग्रह के अन्य क्षेत्र को भी अच्छे से देख पाएंगे जो काफी मजेदार होता है।
आज इस लेख में हमने आपको गूगल के कुछ ट्रिक (Google Tricks in Hindi) के बारे में बताया है, जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा और इन सभी ट्रक का इस्तेमाल करके आपको काफी मजा आया होगा।
- WhatsApp Tips & Tricks in Hindi
- एंड्राइड मोबाइल की 10 सबसे ज़बरदस्त ट्रिक
- 15+ Latest Computer Tips & Tricks In Hindi
- iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi)
- [17+ NEW] Facebook TIPS & TRICKS In Hindi
- Top Hidden & Secret Jio Phone Tricks In Hindi
- नोटपैड के 5+ मज़ेदार टिप्स & ट्रिक्स (Notepad Tricks In Hindi)
- 10 Best इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स – Instagram Tricks In Hindi
Hope अब आपको 20+ Google Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफुल लगा होगा।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
badiya post hai sir. helpful google search tricks share kiye hai apne.
thanks & keep visit.
google ke bare me aapne jo behtreen chize batai wo wakai kabile tarif hai |
very nice and informative news.