आज हम आपको Best WhatsApp Tricks in Hindi के बारे मे बताने वाले हैं, वैसे तो दुनिया भर में बहुत सारे Messaging Apps बने हुए हैं, लेकिन लोगो के बीच उनमें से Whatsapp मोबाइल ऐप का अपनी अलग पहचान बनी हुई है! आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया भर से लगभग 500 करोड़ यूजर ऐसे हैं, जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने डे टू डे लाइफ में करते हैं।
शायद ही ऐसा कोई देश हो जहाँ Whatsapp इस्तेमाल ना होता हो, साथ ही उनमें से लगभग 25% यूजर अकेले इंडिया से होंगे! भारतीय लोगो के लिए Whatsapp उनका एक अभिन्न अंग बन गया है यहां हर व्यक्ति जिसके पास Smartphone है वो उसमे whatsapp जरुर रखता है, क्योंकि इसके बिना वो अब रह नही सकते हैं।
व्हाट्सएप App में आपको बहुत तरह के hidden फीचर्स दिखने को मिल जाते हैं, जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को पता होता है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप के इन्ही हिडन फीचर्स (WhatsApp tricks in Hindi) के बारे मे बताने वाले है। अगर आप WhatsApp के अलावा फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स & इंस्टाग्राम टिप्स & ट्रिक्स और Android टिप्स & ट्रिक्स, iPhone टिप्स & ट्रिक्स & कंप्यूटर ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हो तो उन सब के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज मैं आपको New & Popular WhatsApp Tips & Tricks In Hindi के बारे में बताऊंगा।
WhatsApp Tricks in Hindi
नीचे हमने आपको व्हाट्सएप के बेहतरीन 10 ट्रिक्स बताए हैं, जिसे जानने के बाद आपका Whatsapp चलाने में interest और भी बढ़ जायेगा अक्सर हम Whatsapp को इस्तेमाल करते वक्त उनके सारे features को जानने की कोशिश नही करते हैं!
व्हाट्सएप हर अपडेट में यूजर की सुविधा अनुसार नए नए फीचर्स एड करती है जब में Whatsapp पर नया था तो मैंने भी कभी इसकी सेटिंग ओपन करके इसके ट्रिक्स जानने की कोशिश नही की तो चलिए Whatsapp के कुछ Interesting tips को आसान शब्दों में समझते हैं।
1. Whatsapp Group के Photos और Videos को Gallery से Hide करें
अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है आप बहुत सारे ग्रुप मे भी एक्टिव होंगी। जहां लोग दिन भर में पता नही कितनी बार photo या video भेजते है। अब वो सब डाउनलोड हो जाने के बाद आपके phone की gallery में save हो जाता है जिसके कारण आपके फोन का स्टोरेज तुरंत ही full हो जाता है।
अगर आप Group के Photos और Videos को Gallery मे Save होने से रोकना चाहते हैं, तो इसके लिए व्हाट्सएप ने खास फीचर दिया हुआ है जिसके जरिए आप किसी भी विशेष Group से Media Hide कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
Step 1. सबसे पहले जिस Whatsapp Group के Photos और Videos को Gallery मे Save होने से रोकना चाहते हैं उस ग्रुप को खोले।
Step 2. उसके बाद उपर मे ग्रुप के नाम पर Tap करना है जिसके बाद आपको “Media visibility” का option दिखेगा वहां क्लिक करना है (जैसे फोटो में दिखाया गया है)
Step 3. इसके बाद Media visibility के ऑप्शन मे अगर Yes होगा तो NO को सेलेक्ट कर दें, और Ok पर क्लिक करे।
इसके बाद जितने भी नए फोटो और वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप मे आएंगे वो डाउनलोड तो होंगे लेकिन आपके gallery में नहीं दिखेंगे और हां जो पुराने photos या videos होंगे वो आपकी गैलरी से अपने आप हट जाएंगे।
2. व्हाट्सएप स्टेट्स में किन्ही विशेष contacts को देखने से रोक सकते हैं!
व्हाट्सएप पर हमारे बहुत तरह के कांटेक्ट रहते है जिनमें फैमिली, फ्रेंड, प्रोफेशनल लोग और गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड इत्यादि शामिल होते हैं, अब ऐसे मे हम अपने मूड को express करने के लिए व्हाट्स status का सहारा लेते है जो कई बार पर्सनल होता है।
और आप ऐसा नही चाहते हैं की मेरे Contacts में मोजूद फैमिली के कोई लोग व्हाट्सएप स्टेट्स देखे तो ऐसे मे आप अपने स्टेट्स को उन लोगो को देखने से रोक सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 1. सबसे पहले आपको Whatsapp मे राइट साइड मे उपर बने 3 डॉट पर क्लिक करके settings पर क्लिक करना है।
Step 2. इसके बाद सबसे उपर Privacy पर क्लिक करना है और आगे के स्टेप को फॉलो करना है।
Step 3. इसके बाद आपको Status के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step 4. स्टेट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। पहला >> My Contacts जिसमे आप अपने पूरे कांटेक्ट के साथ ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हो।
दूसरा ऑप्शन >> My Contact Except इसमें आप अपने कांटेक्ट मे से कुछ specific contacts को स्टेट्स देखने से रोकना चाहते है तो ये ऑप्शन सलेक्ट कर सकते है।
तीसरा आप्शन >> Only Share with इस ऑप्शन मे अपने हिसाब से लोगो को सेलेक्ट कर सकते हो जिनको अपना स्टेट्स दिखाना चाहते है फिर चाहे वो एक ही व्यक्ति क्यों न हो।
इस प्रकार आप व्हाट्सएप स्टेट्स को किन्ही विशेष contacts को देखने से रोक सकते हैं!
3. व्हाट्सएप से किसी भी व्यक्ति को पेमेंट कर सकते हैं!
व्हाट्सएप ने पिछले साल व्हाट्सएप पेमेंट का ऑप्शन एड किया था जिसके बारे मे अभी भी बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं
आपको बता दू की phone pay और paytm की तरह ही अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी UPI पेमेंट कर सकते है अगर आप अपने कांटेक्ट मे से किसी को भी पैसे transfer करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Step 1. सबसे पहले व्हाट्सएप खोले राइट साइड मे थ्री लाइन पर क्लिक करके Payment” option के उपर क्लिक करे।
Step 2. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा इसके लिए आपको एड पेमेंट मेथड पर क्लिक करके अपना बैंक एड करना है। याद रहे व्हाट्सएप UPI का इस्तेमाल करने के लिए बैंक और व्हाट्सएप मे एक ही नंबर लिंक होना चहिए।
बैंक अकाउंट होने के बाद आप अपना यूपीआई अकाउंट बना ले जिसके बाद आप किसी को भी UPI payment कर सकते हैं।
4. Chat Conversations को email कर सकते हैं
व्हाट्सएप मे आप किसी भी contact के साथ हुई अपनी पूरी बात-चीत को अपने email के जरिए export कर सकते हैं अगर आप किसी ख़ास कांटेक्ट से हुई conversation का बैकअप लेकर रखना चाहते है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:
Step 1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप खोलना है इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings का ऑप्शन सेलेक्ट करना है फिर Chats पर क्लिक करना है।
Step 2. इसके बाद आपको सबसे नीचे दिख रहे Chat history के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3. अब आपको Export chat” के option पर क्लिक करना है। फिर जिसकी conversation का बैकअप लेना चाहते है उसको select करें।
Step 4. इसके बाद आपसे ये पूछा जायेगा की media यानी फोटो वीडियो ऑडियो के साथ बैकअप लेना चाहते है तो Include media पर क्लिक करें अन्यथा without media पर क्लिक करें।
इसके बाद किसी भी gmail app को चुने और process को complete करें। उस व्यक्ति के साथ आपकी पूरी conversation chat .txt attachment के रूप में ईमेल पर शेयर हो जायेगी।
5. Google Drive पर व्हाट्सएप डाटा का Backup ले सकते हैं
अभी के समय में व्हाट्सएप हमारे लिए बहुत ही अहम बन गया है क्योंकि हमारी बहुत सारी इंपोर्टेंट फाइल, चैट, विडियो और इमेज जैसी सभी जरूरी चीजें इसमें स्टोर होती हैं, अगर यह व्हाट्सएप डाटा का Backup नही होगा तो वॉट्सएप uninstall होने मे नए फोन मे वॉट्सएप इंस्टाल करने पर वो पुराना व्हाट्सएप्प डाटा वापस नही आएगा!
ऐसे में आप अपने सभी chat messages और media को आसानी से कभी भी whatsapp पर restore करने के लिए नीचे बताए गए प्रॉसेस को फोलो करके Google Drive पर व्हाट्सएप डाटा का Backup ले सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोलें, उसके बाद उपर थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करके फिर >> Chat उसके बाद >> Chat Backup पर क्लिक कर ले।
Step 2. इसके बाद आपको Back up to Google drive के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और आगे के स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 3. अब आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे Daily, Weekly, Monthly, Only when I Tap “Back up” या never) हमारे हिसाब से daily का ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिये ताकि रोज आपका व्हाट्सएप का डाटा आपके गूगल ड्राइव मे सेव होते रहे।
Step 4. इसके बाद Google account मे जिस ईमेल पर चैट का बैकअप लेना चाहते है वो सलेक्ट करे। अगर आप मोबाइल डाटा से बैकअप लेना चाहते है तो Back up using cellular को ऑन कर लें, अगर आप बैकअप मे वीडियो भी लेना चाहते है तो उसको भी ऑन कर लें। यहाँ आप Backup के ऑप्शन पर क्लिक करके बैकअप ले सकते है।
6. सामने वाले को बिना पता चले उसको भेजे गए message और स्टेटस को देख सकते हैं!
व्हाट्सएप पर अगर हमें कोई मैसेज भेजता है तो हम उसको देख लेते है, ऐसे में जिसने आपको मेसेज भेजा है उसके फोन में Blue tick आ जाता है! साथ ही हम किसी का स्टेट्स भी देखते है तो सामने वाले को पता चल जाता है की अपने उसका स्टेट्स देखा है।
अगर आप बिना सामने वाले को पता चले उसका मेसेज और व्हाट्सएप स्टेट्स देखना चाहते है तो इसके लिए भी एक WhatsApp trick है जिसके जरिए बिना पता चले message और स्टेट्स को देख सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोले उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करे फिर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2. इसके बाद Read Receipts का ऑप्शन दिख रहा होगा वो enable होगा उसको आपको disable करना होगा जैसा उपर की इमेज में किया हुआ है।
Step 3. ऐसा करके आप बिना सामने वाले को पता चले उसका स्टेट्स और मैसेज देख सकते हैं।
लेकिन इसमें एक दिक्कत ये है की अगर आप किसी को message भेजेंगे तो आपको भी नही पता चलेगा की सामने वाले ने मेसेज पढ़ा या नही साथ ही आप जो स्टेट्स लगाओगे उसमे ये भी नही देख पाओगे की किन किन लोगो ने आपका स्टेट्स देखा है।
इसके अलावा आप message को notification panel से भी पढ़ सकते हैं जिससे सामने वाले user को blue tick दिखाई नहीं देगा।
7. व्हाट्सएप पर Live Location शेयर कर सकते हैं!
वॉट्सएप पर एक और खास ट्रिक है जिसके बारे मे शायद आप न जानते हो, अब आप अपने व्हाट्सएप contacts के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर का सकते हैं वो भी real-time में!
लोकेशन अपडेट करने का बड़ा फायदा ये होगा की जब भी आप बाहर होंगे, तो सामने वाले को अपना एक्जैक्ट लोकेशन शेयर करने के लिए आप अपना रियल टाइम लाइव लोकेशन 15 मिनट, 1 घंटा या सीधे 8 घंटों के लिए शेयर कर सकते है। रियल टाइम लोकेशन शेयर करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करे:
Step 1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप खोलना है उसके बाद जिस कांटेक्ट को लाइव लोकेशन भेजना है उसका चैट खोले।
Step 2. फिर आपको chat area में attachment icon पर क्लिक करके Location को select करना है। और Continue पर क्लिक करके लोकेशन allow कर देना है।
Step 3. इसके बाद share live location के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर टाइम को सेलेक्ट करके सेंड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपकी लाइव लोकेशन की डिटेल सामने वाले को मिलती रहेगी।
8. WhatsApp Tips मीडिया फाइल को अपने आप डाउनलोड होने से रोकें
WhatsApp मे जब भी कोई कांटेक्ट या ग्रुप मे कोई भी photos, video, gif और audio आता है तो वो ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाता है जिसके कारण आपका डाटा तो बर्बाद होता ही है साथ ही स्टोरेज भी भर जाती है।
अगर आपका मीडिया फाइल व्हाट्सएप में ऑटमैटिक डाऊनलोड हो रहा है तो ऐसे में आपकी व्हाट्सएप सेटिंग का Auto download mode ‘ON’ होगा! ऐसे मे अगर आप मीडिया फाइल को अपने आप डाउनलोड होने से रोकना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए instructions को follow करना होगा।
Step 1. सबसे पहले आपको Whatsapp ओपन करना है इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना है।
Step 2. इसके बाद Storage and Data पर क्लिक करे और media auto download वाले section मे When using mobile data पर क्लिक कर दे।
Step 3. अब आपके स्क्रीन पर दिख रहे Photos, Audio, Video, Documents सारे ऑप्शन को Untick कर दे और इसके बाद OK पर क्लिक कर ले।
इसके बाद व्हाट्सएप का कोई भी मीडिया फॉर्मेट अपने आप डाउनलोड नहीं होगा जब आप उस पर क्लिक करोगे तब ही डाउनलोड होगा।
9. किसी के Chat को Shortcut मे ऐड करें!
हमारे Whatsapp पर कुछ contact बड़े ही पर्सनल होते है जिनसे हम डेली बात करते हैं, तो ऐसी condition मे आप अपने फेवरेट कांटेक्ट का Shortcut बना कर मोबाइल के होम पेज पर रख सकते हैं।
यानी की आपको उस कांटेक्ट का चैट खोलने के लिए व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नही पड़ेगी, आप डायरेक्ट शॉर्टकट पर क्लिक करके favourite contact का chat खोल सकते है और सीधे उन्हें message send कर सकते है।
अपने favourite contact को Home screen पर लाने के लिए नीचे दिए instructions को follow करें।
Step 1. सबसे पहले अपना Whatsapp ओपन करें, इसके बाद जिस कांटेक्ट का Shortcut एड करना चाहते हो उस पर लॉन्ग प्रेस करे।
Step 2. इसके बाद राइट साइड मे three dot Menu पर क्लिक करके सबसे पहला ऑप्शन Add chat shortcut पर क्लिक कर दे।
Add chat shortcut पर क्लिक करने के बाद वो कांटेक्ट का चैट क्रिएट होकर होम पेज पर दिखने लगेगा।
10. WhatsApp Tricks अपने मेसेज को बोल्ड, Italic और Strikethrough करें!
आपने कई बार देखा होगा की लोग व्हाट्सएप मैसेज के कई words को bold, italic और strikethrough फॉर्मेट में डिज़ाइन करके भेजते हैं, खासकर जो शायरी वाले मैसेज होते है अगर आप भी अपने मेसेज के किसी वर्ड को या फिर पूरे paragraph को bold या italic फॉर्मेट में सेंड करना चाहते है तो नीचे बताए गए instructions को follow करके आप ऐसा कर सकते है।
उदहारण के तोर आप अपने chat के मेसेज मे किसी word या sentence को bold करना चाहते है तो आपको उस वर्ड के आगे और पीछे asterisk (*) साइन लगाना होगा जैसे की मान लीजिए कोई वर्ड है *वेरीफिकेशन* इसको आप ऐसे कर देंगे तो वेरीफिकेशन मैसेज में बोल्ड हो जायेगा।
ठीक इसी तरह italic करने के लिए underscore (_) और strike के लिए tilde (~) साइन लगाना है। अगर आपको monospace फॉर्मेट का इस्तेमाल करना है तो word के आगे और पीछे तीन-तीन backticks (“`) लगना है।
11. व्हाट्सएप ट्रिक्स: Background Image Add करे
Whatsapp मे आपको background image को add करने का भी ऑप्शन मिल जाएगा जब हम किसी से Whatsapp पर chat करते हैं।
तो उसके अंदर पहले से ही एक बैकग्राउंड set रहता है जिसको आप अपने अनुसार चेंज भी कर सकते है। Whatsapp पर background image को add करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1. सबसे पहले अपना WhatsApp खोले उसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2. इसके बाद फिर Chats के ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अनुसार Wallpaper सलेक्ट करके Set कर दें, जिसके बाद आपका Background Image Add हो जायेगा।
12. किसी Person द्वारा आपका Message पढ़ने का सटीक टाइम जाने
व्हाट्सएप में ब्लू टीक से हम यह समझ जाते हैं कि हमारे द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा जा चुका है। लेकिन इससे यह नहीं पता चलता है कि मैसेज कितने बजे पढ़ा गया है। अब हम आपको WhatsApp के ऐसे खास Feature के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप मैसेज पढ़ने का सटीक टाइम जान सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप व्हाट्सएप ओपन करें और उस व्यक्ति के चैट को खोलें जिसके मैसेज पढ़ने का समय जानना चाहते है।
Step 2. अब आपको आपके द्वारा भेजा गया मैसेज जो उस व्यक्ति ने पढ़ लिया है उसे long press करें। फिर ऊपर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें।
Step 3. अब आपको Info के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मैसेज भेजने का समय और मैसेज पढ़ने का समय दोनों दिखने लगेगा।
Group में हमें यह नही पता चल पाता था कि किसने और कितने बजे हमारा मैसेज पढ़ा। लेकिन ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Group में भेजा गया मैसेज का भी पता लगा सकते हैं कि आपका मैसेज किसके द्वारा कितने बजे पढ़ा गया है।
13. आप Group में Privately Message कर सकते है
जी हां दोस्तों अगर आपको यह सुनकर आश्चर्य हो रहा है तो हम आपको बता दें कि यह व्हाट्सएप का नया फीचर है जिसमें आप ग्रुप में किसी भी मेंबर के द्वारा किए गए मैसेज का रिप्लाई आप Privately कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step 1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप में ग्रुप को ओपन करना है। फिर ग्रुप चैट में किए गए मैसेज पर कुछ सेकंड के लिए Long Press करना है।
Step 2. अब आपको ऊपर दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको Reply Privately का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक कर ले।
Step 3. अब आप जो भी मैसेज करना चाहते हैं उसे लिखकर सेंड कर दें। यह मैसेज ग्रुप का कोई और मेंबर नहीं देख पाएगा।
तो इस प्रकार आप व्हाट्सएप ग्रुप में किसी को भी प्राइवेटली मैसेज कर सकते हैं। यह व्हाट्सएप का नया और कमाल का फीचर है।
14. Laptop या Computer में WhatsApp कैसे चलाए
अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है और आप अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए ट्रिक को फॉलो करना होगा –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना है और WhatsApp Web लिखकर सर्च करना है।
Step 2. अब आपको first में जो वेबसाइट show हो रहा होगा उस पर क्लिक कर लेना है।
Step 3. अब आपके सामने व्हाट्सएप का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा। यहां आपको QR Code दिखाई देगा। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
Step 4. अब आपको अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप ओपन करना है और 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Devices पर tap करना है।
Step 5. इसके बाद आप Link a Device पर क्लिक करे फिर आपको अपने कंप्यूटर पर दिख रहे स्क्रीन में QR Code को Scan करना है।
Step 6. इतना करने के बाद अब आपके कंप्यूटर में आपका व्हाट्सएप खुल जाएगा। इसमें आपको कुछ मिनट का समय लगेगा जिसके बाद आपके व्हाट्सएप के सारे चैट दिखाई देने लगेंगे। तो इस प्रकार आप अपने Laptop या Computer पर भी Whatsapp को ओपन करके चला सकते हैं।
इसके अलावा और whatsapp tricks जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।
Frequently Asked Questions
व्हाट्सएप की सेटिंग मे जाए इसके बाद प्राइवेसी पर क्लिक करके लास्ट सीन एंड ऑनलाइन के ऑप्शन मे लास्ट सीन नोबडी कर दे और when I’m ऑनलाइन मे सेम as Last seen कर दें।
व्हाट्सएप आपको बाय डिफॉल्ट अपना फोन नंबर छिपाने का कोई तरीका नहीं देता है।
हां व्हाट्सएप पर किसी भी स्पेसिफिक कांटेक्ट से ऑनलाइन स्टेटस छुपाना संभव है।
अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप्प पर ब्लॉक कर दिया है तो आप किसी भी तरीके से बिना उसके मर्जी के अपने आप को अनब्लॉक नही करवा सकते है।
व्हाट्सएप पर स्टेटस 24 घंटे तक के लिए लगता है इसके बाद वो अपना आप हट जाता है।
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए Whatsapp के बेस्ट Hidden Tips बताए हैं, उम्मीद करता हूँ ये WhatsApp Tricks आपके जरूर काम आयेंगे अगर आपको WhatsApp tricks in hindi से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछना है तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, तब तक के लिए ऐसे ही Hidden Feature Tricks & Tips जानने के लिए हमारे हमारी साइट पर विजिट करते रहें।
- WhatsApp डाउनलोड कैसे करे किसी भी मोबाइल में
- WhatsApp हैक है कैसे पता करें – हैक हो जाये तो क्या करें
- व्हाट्सएप्प हैक (WhatsApp Hack) होने से कैसे बचाए
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
यदि आपका कोई सवाल यह सुझाव है आर्टिकल को लेकर, आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।
Hi,
Very informative post with amazing whatsapp tricks and tips….thanks once again for sharing this interesting post….!!
Achhi Post likhi
Hai Aapne
Thanks.
thanx for sharing well its very useful us
Nice post sir kya aap ek baar mere blog par visit kar sakte hai
Please sir..
यहाँ क्लिक करें
Wow nice Article And nice website
thanks & keep visit.
Useful information
Wow nice Article and nice website
thanks & keep visit.
Very nice article
Thanks for sharing this news with us
thanks & keep visit.
nice jankari bhi thanks for this
thanks & keep visit.
DHNYAWAD BHAI APKI POST HAMESHA ACHHI HOTI HAI AUR JANKARI TO MILTI HI HAI
thanks bro.
Thanks Bhai. Keep the good work carry on
आप सिरिफ एक click कीजिये और पूरा messages टाइप हुजाएगा
Good Information
nice information sir
nice job sir
Bahut shandar information h whatsapp ke bare em
Nice article sir ji
Always great your information
Always great your information
Amazing and very helpful information bhai thanks for sharing keep writing up…….
Bahut achchhi janakari di apne thankyou sir g samjhane ka tarika a6a lga hme
Niyc information sir g
hello sir aapke website ka contend bahut aacha hai aap jo hindi mein likhate Hain wo bahut
motivating hota hai. Aur bahut useful contend rahaita hai aur motivate karta hai hindi language ke parti
Agar phone format hojata hai fir kase recover hoga whatsapp
Nice post sir, kaafi achhi jankari mili.
Ekdum jabardast
बहोत अच्छे ट्रिक्स है इंस्टाग्राम ट्रिक के बारे में भी बताओ।
The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.