how to create google account in hindi? Google account kaise banaye in hindi? अगर आप google account (google id) या गूगल खाता बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की गूगल अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये? गूगल अकाउंट बनाने का तरीका क्या है? और google account बनाने के फ़ायदे क्या क्या है?
अगर आप Google Services (Gmail, Google Play store, youtube, Google Photos, Drive, & more…) use करना चाहते हो तो आपको अपना google account बनाना होगा। तो अगर आप google account banane ka tarika ढूंढ रहे हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपने मोबाइल ओर कम्प्यूटर से गूगल अकाउंट कैसे बनाये?
ईमेल (Email) क्या है? – What Is Email In Hindi ओर Email ID Kaise Banaye? Email ID Banane Ka Tarika क्या है? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, अगर आप Gmail Account बनाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की गूगल अकाउंट कैसे बनाये? यह जानने से पहेले यह समझ लेते हैं की आख़िर गूगल अकाउंट क्या है?
गूगल अकाउंट क्या है?
जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की अगर आप Google Services (Gmail, Google Play store, youtube, Google Photos, Google Drive, & more…) use करना चाहते हो तो आपको अपना google account बनाना होगा।
तो guys जिस तरह आप बिना facebook id के facebook use नही कर सकते और आपको फ़ेसबुक इस्तेमाल करने के लिए facebook account बनाना होता है। ठीक उसी तरह आप google apps के भी बहुत सारे features को बिना google account के use नही कर सकते और आपको google account बनाना होता है। google account भी एक तरह का user account ही होता है। जिसको आप google की services को use करने के लिए बनाते हो।
For Example अगर आप youtube videos upload करना चाहते हो, या blogger पर blog create करना चाहते हो या फिर google drive का इस्तेमाल करना चाहते हो, या फिर आप google की फ़्री मैल service (Gmail) use करना चाहते हो, तो आपको अपना एक google account बनाना पड़ेगा।
गूगल अकाउंट कैसे बनाये?
अपना google account (Gmail id) बनाने के लिए simply नीचे बताए गये steps को follow करे;
Signup Google
सबसे पहले accounts.google.com पर जाए ओर फिर create account > for my self पर click करे।
Enter Personal Info
अब आपको अपनी personal information add करनी है।
- अपना first name ओर last name enter करे।
- अब आपको अपनी सही जन्मतिथि डालनी है। इसके साथ ही आपको यहां पर अपना Gender भी चुन लेना है।
Make Username
अब आपको एक Username क्रिएट करना है। जिसके साथ आप भविष्य में Login कर पाओगे। आप Auto जेनरेटेड यूजरनेम का प्रयोग भी कर सकते हैं। उसके बाद NEXT पर क्लिक करें।
Create Strong Password
अब आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है। इसके साथ ही इसमें कुछ स्पेशल शब्दों का प्रयोग करें जैसे: @, #, %,+ इत्यादि।
Agree with Privacy and Terms
अब आपको google की privacy or terms को agree करना है। उसके बाद आपको Yes I’m In पर क्लिक करना है। जिससे आपकी New Google ID ऑटोमेटिक आपके Gmail अकाउंट तथा Android स्मार्टफोन में Login हो जायेगी।
Now you are Done!
अब आपका google account create हो चुका है, ओर अब आप उसको google services का इस्तेमाल करने के लिए use कर सकते हो। आपका google account ही आपका Gmail id ओर mail address है, तो आपको इसमें confuse होने की ज़रूरत नही है।
अब अगर आप अपने google account का password change करना चाहते हो तो Gmail Account Ka Password Change Kaise Kare उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
यह भी पढ़े: Gmail Account Ko Hack Kaise Kare | How To Hack Gmail In Hindi
गूगल अकाउंट के फ़ायदे?
Guys google account बनाने के बहुत सारे फ़ायदे है, जिनमे से कुछ imp uses में यहाँ पर आपको बता रहा हु;
- Google Account बनाने के बाद आप google की फ़्री mail service (Gmail) को फ़्री में इस्तेमाल कर सकते हो।
- Google Account बनाने के बाद आप google drive का use करके अपने files को online save कर सकते हो।
- आप google photos पर अपने photos upload करके उनको store कर सकते हो।
- आप youtube पर videos upload कर सकते हो।
- आप google map पर अपनी location add कर सकते हो।
- आप blogger पर free blog बना सकते हो।
- Google Duo से free video call कर सकते हो।
- आप बिना google account के अपने android phone में google play store use नही कर सकते।
- ओर इसके इलावा आप google finance, google books, google play music जैसे बहुत से google services को use कर सकते हो।
Google account बनाना बिलकुल फ़्री है, ओर इसके लिए आपको कोई पैसा नही देना पड़ता है।
अपने google sites पर बहुत बार one account all of google लिखा हुआ देखा होगा, इसका मतलब है की आप सिर्फ़ अपने एक ही google account से google की सारी services को use कर सकते हो। आपको multiple Gmail account बनाने की ज़रूरत नही है।
तो अब अगर आप भी google account बनाने में interested हो ओर गूगल खाता बनाने का तरीका तलाश रहे हो तो चलिए अब देखते हैं की आसनी से फ़्री में अपने किसी भी मोबाइल ओर computer से गूगल अकाउंट कैसे बनाये?
Hope की अब आपको google account के बारे में काफ़ी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गए होगे की गूगल अकाउंट कैसे बनाये 2023 में (1 मिनट में) गूगल अकाउंट क्या है? गूगल अकाउंट कैसे बनाये? गूगल अकाउंट बनाने का तरीका क्या है? और गूगल अकाउंट बनाने के फ़ायदे क्या क्या है?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bhatreen post sir
thanks & keep visit.