how to create facebook account id in hindi? फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? FB ID Kaise Banate Hain? अगर आपको नही पता की फ़ेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाते है ओर आपको अपनी facebook par new id banani hai, तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है.
दोस्तों यह तो आपको पता ही होगा की facebook एक social networking site है जिसको 4 February 2004 में launch किया गया था, ओर पहले इसका नाम The Facebook था।
- Unlimited फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये (Without Number/Email)
- 60 Din Se Pahle Facebook Account Name Change Kaise Kare
दोस्तों आप facebook की मदद से आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारो ओर जानपहेचान वालों या अनजान लोगों सो भी ऑनलाइन बातें कर सकते हो। या यू कहे की facebook online friends बनाने का या community बनाने का एक ज़रिया है।
अगर आपने अभी तक अपना facebook account नही बनाया है, ओर आप facebook id बनाना चाहते हो तो आपको बिलकुल भी tension लेने की ज़रूरत नही है। क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको डिटेल से बताऊँगा की आसानी से किसी भी मोबाइल फ़ोन ओर कम्प्यूटर से फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? FB ID Kaise Banate Hain?
Facebook Par Page Kaise Banaye? ओर Paytm Account Kaise Banaye? मैंने पहले से ही बताया हुआ है, ओर आज इस पोस्ट में हम facebook id banane ka tarika जानिंगे।
फ़ेसबुक क्या है?
दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में facebook पहले नंबर पर आता है क्योंकि यहां लोग एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं। फेसबुक के द्वारा आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों से आसानी से बातचीत कर सकते हैं।
साल 2004 में जब मार्क जुकरबर्ग और उनके कुछ दोस्तों ने फेसबुक को बनाया था तब इसका उद्देश्य फेसबुक पर मौजूद अनजान लोगों से बातचीत करके दोस्ती करना था।
लेकिन आज के समय में आप जिससे चाहे उससे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं। फेसबुक पर आप अपने जान पहचान के लोगों से सिर्फ मैसेज में ही नहीं बल्कि फेसबुक कॉल और फेसबुक वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। फेसबुक पर जो लोग अपना अकाउंट बनाते हैं वे किसी भी जगह के लोग से बात तो कर सकते हैं।
पर इसी के साथ वो फेसबुक पर अपनी सुंदर तस्वीरें, वीडियो, आर्टिकल, म्यूजिक जैसी चीजें शेयर कर सकते हैं और दूसरों की राय प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो सभी इस सोशल मीडिया साइट को फेसबुक ही कहते हैं लेकिन कुछ लोगों इस साइट को फेसबुक के शॉर्ट फॉर्म FB के नाम से भी पुकारते हैं।
फ़ेसबुक अकाउंट (ID) कैसे बनाये?
फेसबुक के बारे में जानने के बाद अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। क्योंकि फेसबुक पर अकाउंट बनाएं बिना आप फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना पड़ेगा।
लेकिन आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि फेसबुक पर अकाउंट बनाने का एक नहीं बल्कि कई तरीके है तो आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का चयन कर सकते हैं –
मोबाइल से फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये?
अगर आप क्रोम के द्वारा फेसबुक पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप बस कुछ steps को फॉलो करके यह काम कर सकते हैं –
Step.1 गूगल क्रोम की मदद से फेसबुक अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपना क्रोम ओपन करना है।
Step.2 क्रोम ओपन कर देने के बाद आपको सर्च बार में www.facebook.com लिखकर सर्च करना है।
Step.3 जैसे ही आप ये लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही फेसबुक का लॉगइन पेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा। और अगर आपके मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन डाउनलोड है तो यह पेज सीधे आपके App में खुलेगा, जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
Step.4 इस पेज में आपको एक हरे रंग का Create New Account का एक बटन दिखाई देगा, आप कुछ बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.5 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक कर देंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना First Name और Last Name भरना पड़ेगा। उसके बाद आप Next बटन पर क्लिक कीजिए।
Step.6 अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपना Date of birth डाल देना है और Next बटन दबाना है।
Step.7 इसके बाद आपसे आपका Gender पूछा जाएगा तो आप Male, Female, custom में से कुछ भी चुन लीजिए और Next के बटन पर click कर दीजिए।
Step.8 अब फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिसे आप बाद में चाहे तो privacy में जाकर hide कर सकते हैं। या फिर अगर आपको अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट नहीं बनाना है तो आप इसके जगह पर अपना email id भी use कर सकते हैं।
Step.9 तो आपको जिस से भी फेसबुक अकाउंट बनाना है आप वो डालकर Next बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Step.10 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना password create करने के लिए बोला जाएगा। तो आप अपना पासवर्ड क्रिएट कर लीजिए।
Step.11 Password create करने के बाद जैसे ही आप next बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Step.12 जिसमें आपको एक OTP मांगा जाएगा तो आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर आए OTP को यहां डाल दीजिए।
Step.13 अब आपके सामने फिर से एक पेज ओपन होगा इसमें आपको sign up बटन देखने को मिलेगा आप उस बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इतना करते ही आपका फेसबुक अकाउंट बन जाएगा और अब आप आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Note – फेसबुक अकाउंट बना लेने के बाद अब आपको उसमें अपना प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो लगाना है! जो कि आप Manually बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। चाहे तो कोई पोस्ट भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
फ़ेसबुक आईडी कैसे चलाये?
फेसबुक अकाउंट बनाना जितना आसान है उससे कई ज्यादा आसान फेसबुक चलाना है अगर आपको फेसबुक चलाना नहीं आता है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप नीचे बताए गए बातों को फॉलो करके आसानी से फेसबुक चलाना भी सीख सकते हैं –
1. फेसबुक चलाने के लिए आप जैसे ही फेसबुक अकाउंट ओपन करेंगे। वैसे आपको नए पेज पर Profile photo लगाने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप चाहे तो Add profile photo पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो तुरंत लगा सकते हैं! अगर आप प्रोफाइल फोटो अभी नहीं लगाना चाहते तो skip बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
2. इसके बाद आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे वैसे ही अगले पेज पर आपको contact दिखाने के लिए परमिशन मांगा जाएगा तो अगर आप चाहते हैं कि आपका कांटेक्ट आपके फेसबुक पर दिखाई दे तो आप blue colour के Turn On बटन को enable कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको कांटेक्ट को फेसबुक में Add नहीं करना है तो आप Not Now के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
3. इसके बाद आपके सामने कुछ लोगों की प्रोफाइल आ जाएगी जिन्हें आप Friend request भेज सकते हैं। तो इनमे से अगर आप किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं तो आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दीजिए पर अगर आपको ये काम भी बाद में करना है तो फिर से आप Not Now के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
4. अब आप सीधे फेसबुक के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद यहां पर आपको profile के बटन पर क्लिक करना है।
5. आपने प्रोफाइल पेज पर आने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट में प्रोफाइल फोटो डालने के लिए आप फोटो के नीचे दिखाई दे रहे Camera के आइकॉन पर क्लिक कर दीजिए।
6. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक कर देंगे वैसे आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे। जिसमें अगर आप चाहे तो अपनी खुद की फोटो लगा सकते हैं या फिर अगर आप चाहें तो manually अपना Avatar create कर सकते हैं।
7. अगर आप अपनी फोटो लगाना चाहते हैं तो फोटो को चुन लीजिए और फिर Save बटन पर क्लिक कर दीजिए।
8. प्रोफाइल फोटो लगा लेने के बाद आप पेज को थोड़ा scroll कीजिए। यहां पर आपको details Add करने के लिए कहा जाएगा तो आप Edit public detail के बटन पर क्लिक करके अपनी जानकारी यहां डाल सकते हैं।
9. अगर अब आपको फेसबुक अकाउंट में अपना फोटो डालना है तो आप home page पर आ जाइए। और फिर ऊपर दिखाई दे रहे + के बटन पर क्लिक कीजिए।
10. यहां आप को photos, video, reels, story डालने के कुछ ऑप्शन दिख जायेंगे तो photos डालने के लिए आप फोटो के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए और आपको जो फोटो डालनी है उसे सिलेक्ट करके अपलोड कर दीजिए।
11. अगर आपको किसी से दोस्ती करनी है तो आप friends के बटन पर क्लिक करके आप आसानी से किसी से भी फ्रेंडशिप कर सकते हैं और फिर उनसे चैटिंग कर सकते हैं।
12. अगर आपको किसी से बात नहीं करना है तो आप वीडियो के विकल्प पर क्लिक करके अपने पसंद के वीडियोस भी देख सकते हैं। क्योंकि फेसबुक पर आपको हर कैटेगरी के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। अगर यूट्यूब और इंस्टाग्राम के तरह आप शॉर्ट्स या फिर reel जैसी वीडियो देखना चाहते हैं तो वो भी आप फेसबुक पर देख सकते हैं।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है।
Facebook Account बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें!
अगर आप का पहले से ही कोई फेसबुक है तो आपको यह बात पहले से ही मालूम होगी लेकिन अगर आप पहली बार फेसबुक में अपना अकाउंट बना रहे हैं तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए –
- फेसबुक में लोग अपना पासवर्ड बहुत ज्यादा भूल जाते हैं तो आप अपने पासवर्ड को लिखकर या फिर अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए लेकिन किसी और के साथ शेयर मत कीजिए।
- फेसबुक पर lock profile एक ऑप्शन आता है अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर आपकी प्राइवेसी बनी रहे तो आप इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
- फेसबुक पर किसी भी तरह का adult content शेयर करने से फेसबुक आपके अकाउंट को Banned कर सकता है।
- ध्यान रहे, फेसबुक पर आपको अपनी उतनी ही जानकारी डालनी चाहिए जितनी की जरूरत हो क्योंकि ज्यादा जानकारी डालने से लोग आपके बारे में आसानी से इंफॉर्मेशन निकाल सकते हैं।
फ़ेसबुक के फ़ीचर्स
अगर आप फेसबुक पर नए हैं तो यकीनन आपको फेसबुक के फीचर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं होगी। जिसकी वजह से आप हो सकता है कि फेसबुक का इस्तेमाल उतने अच्छे तरह से ना कर पाए। इसीलिए आपके यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए मैंने नीचे आपको फेसबुक के फीचर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी हैं –
1. जिस तरह से आप WhatsApp पर status लगाते हैं ठीक उसी तरह आप फेसबुक पर भी अपना status लगा सकते हैं फेसबुक पर लोग status को Story कहते हैं। और अच्छी बात यह है कि आप अपनी स्टोरी में फोटो, वीडियो, reels, कोई लाइन कुछ भी डाल सकते हैं।
2. कुछ लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ दूसरों से बात करने के लिए नहीं बल्कि अपना नेटवर्क बनाने के लिए भी करते हैं ऐसे में अगर आपको भी अपना नेटवर्क बनाना है तो आप फेसबुक पर मौजूद अलग-अलग Group को Join कर सकते हैं और ग्रुप के Member से बात कर सकते हैं।
3. फेसबुक एक बहुत ही अच्छा मार्केटिंग प्लेटफार्म भी है तो अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप फेसबुक का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए भी कर सकते हैं।
4. फेसबुक में आजकल आप ना सिर्फ मैसेज में लोगों से बात कर सकते हैं बल्कि अगर आप चाहे तो आप उनसे कॉल या फिर वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं।
5. अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं और आप अपना वीडियो बनाते हैं तो आप उस वीडियो को भी फेसबुक पर डाल सकते हैं और अपने ऑडियंस को बढ़ा सकते हैं।
6. फेसबुक पर अपना एक पेज बनाकर आप अपने fan base को बढ़ा सकते हैं।
7. अगर आपको अपनी प्राइवेसी की चिंता है तो आप अपने सभी डिटेल्स को Manually मैनेज कर सकते हैं जिसके बाद आपकी जानकारी केवल उन्हीं लोगों को दिखाई देगी जिसे आप दिखाना चाहते हैं।
8. फेसबुक के द्वारा आप दुनिया के एक कोने में बैठ कर दूसरे कोने के व्यक्ति के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं।
9. फेसबुक पर अगर आपको किसी दूसरे की फोटो या वीडियो अच्छी लगती है तो आप उसे लाइक कमेंट और शेयर कर सकते हैं।
10. फेसबुक के हर अपडेट पर नए फीचर्स आने के वजह से अब आप फेसबुक में अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं जिससे आपका दोस्त आपको आसानी से ट्रैक कर सकता है।
उम्मीद है की अब आपको फ़ेसबुक अकाउंट बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? फेसबुक आईडी कैसे बनाये?
FAQ
अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट गलती से बंद कर दिया था और अब आप उसे चालू करना चाहते हैं तो आप अपना login id और password डालकर आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट को खोल सकते हैं।
मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी खोलने के लिए आप forgot password के बटन पर क्लिक कीजिए और फिर mobile number डाल कर find account के विकल्प पर क्लिक करके आप फेसबुक आईडी ढूंढ सकते है।
फेसबुक पर अपना अकाउंट ढूंढने के लिए आप जिस भी अकाउंट से आईडी ढूंढ रहे है उसके सर्च बार में जाकर अपनी id search कर सकते है।
अगर कोई आप के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेता है तो उस व्यक्ति को वो सभी जानकारी मिल जाएगी जो आपने फेसबुक पर डाली है और आपके दोस्तों की सूची भी उसके पास चली जाएगी।
इस लेख मे हमने आपको फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? के बारे मे बताया है जिसे पढ़ कर आप समझ गए होंगे की फेस्बूक का अकाउंट बनाने के लिए क्या जरूरी है और क्या करना पद्धत है।
Hope अब आपको फ़ेसबुक अकाउंट कैसे बनाये? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की इसके लिए क्या करना होता है और कैसे करना होता है।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
gud post sir.
thanks & keep visit.
mera fb account open nhi ho rha hai
kya error show ho raha hai?
mera khol do id😭😭😭😭😭