फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? 2024 (स्टेप by स्टेप)

11

फेसबुक एक मल्टीनेशनल कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने की थी। आज की इस डिजिटल दुनिया में हर कोई फेसबुक एप्लीकेशन के बारे में जानता है। फेसबुक एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। इसमें आप फोटोस वीडियो तथा स्टोरी के माध्यम से भी अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं। फेसबुक अकाउंट बनाना बेहद ही आसान कार्य है। परंतु फिर भी कुछ लोगों को इसमें समस्या आती है।

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए केवल आपके पास आपका पर्सनल मोबाइल नंबर होना चाहिए। बाकी की प्रक्रिया नीचे दी गई है।


फेसबुक अकाउंट (ID) कैसे बनाएं?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक एप्लीकेशन या फेसबुक लाइट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ओपन कर लें।

नोट: यदि आपका डिवाइस कम रैम या स्टोरेज वाला है, तो आप फेसबुक लाइट एप्लीकेशन डाउनलोड करें। इससे आपकी स्टोरेज कम यूज होगी। जिससे की आपके मोबाइल की स्पीड अच्छी रहेगी।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद क्रिएट न्यू अकाउंट वाले बटन पर क्लिक करें।3: इसके बाद अपना फर्स्ट नेम तथा लास्ट नेम एंटर करें। उदहारण के लिए जैसे आपका नाम राज कुमार है तो फर्स्टानेम सेक्शन में राज तथा लास्ट नेम सेक्शन में कुमार एंटर करें। नाम एंटर करने के बाद नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करें।4: अब आपका पर्सनल दस अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करें। इसके बाद नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करें।5: इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ एंटर करें। इसके बाद नीचे दिए हुए नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करें।6: इसके बाद अपना जेंडर यानिकि लिंग सिलेक्ट करें।7: इतना करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाएं।

नोट: ध्यान दें की आपका पासवर्ड कम से कम 6 अंकों का होना चाहिए। हम आपको स्लाह देंगे की कुछ ऐसा पासवर्ड सेट करें जोकि गैस्स करने के लिए मुश्किल हो।


8: इसके बाद साइन अप बटन के ऊपर क्लिक करें।9: अब अपना पासवर्ड सेव करने के लिए नीचे दिए हुए ok बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: आप नॉट नाउ के ऊपर भी क्लिक कर सकते हैं। परंतु उससे आपका पासवर्ड सेव नहीं होगा, अर्थात आपको हर बार अकाउंट लॉगिन करते सम पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

10: यदि आप अभी अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना चाहते हैं तो अपलोड अ पिक्चर के ऊपर क्लिक करें। अन्यथा स्किप के ऊपर क्लिक करें। चिंता न करें आप बाद में भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं।11: आपका फेसबुक अकाउंट बनकर त्यार हो चुका है।


फेसबुक पर फ्रेंड कैसे बनाएं?

यदि आप भी अपने दोस्तों, अपने सभी संबंधियों, या अपने रिश्तेदारों को अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर फ्रेंड यानी मित्र बनना चाहते हैं, परंतु आपको इसमें समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आसानी से कर सकते हैं। 

1: सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट फेसबुक एप्लीकेशन या ब्राउजर में ओपन कर लें। इसके बाद नीचे तस्वीर में दिखाए गए बटन के ऊपर क्लिक करें।2: इसके बाद सर्च आइकन के ऊपर क्लिक करें।3: अब आप जिस भी व्यक्ति को अपना मित्र बनाना चाहते हैं, उसका नाम सर्च बार में सर्च करें।4: इसके बाद नीचे दिए हुए “Add Friend” के ऊपर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट इस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगी। जैसे ही वो व्यक्ति आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेगा वैसे ही आप दोनो फेसबुक फ्रेंड यानी फेसबुक मित्र बन जायेंगे।

फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कैसे करें?

फेसबुक एप्लीकेशन के ऊपर अपना अकाउंट कंप्लीट करने के लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को कंप्लीट करना होता है।

1: सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट फेसबुक एप्लीकेशन या ब्राउजर में ओपन कर लें। इसके बाद ऊपर की तरफ दिख रही तीन लाइन्स के उपर क्लिक करें।

2: इसके बाद व्यू योर प्रोफाइल के उपर क्लिक करें। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।3: इसके बाद नीचे दिख रहे कंटिन्यू बटन के ऊपर क्लिक करें।4: यदि आपने अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर अभी तक अपलोड नहीं की है तो आपको यह ऑप्शन दिखाई देगा। अपनी फेसबुक प्रोफाइल अपलोड करने के लिए चूस फोटो बटन के ऊपर क्लिक करें।5: इसके बाद कोई भी फोटो चूस करके अपलोड कर दे। यही प्रोफाइल फोटो आपके दोस्तों तथा अन्य फेसबुक यूजर्स को एस अ प्रोफाइल पिक्चर शो होगी।


6: अब अपने शहर का नाम डालें। इसके बाद नीचे दिए हुए ऐड सिटी वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।

नोट: यदि आप किसी डिटेल को फेसबुक अकाउंट में नहीं भरना चाहते हैं तो आप उसे स्टेज को स्किप कर सकते हैं।

7: इसके बाद आपको अपना होमटाउन फेसबुक अकाउंट के ऊपर ऐड करना है। इसके लिए नीचे दिख रहे ऐड होमटाउन बटन के ऊपर क्लिक करें।8: अब सर्च बार में अपना होमटाउन सर्च करें। इसके बाद अपना होमटाउन सेलेक्ट करके उसे ऐड कर ले। अब अपना स्कूल अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर ऐड करने के लिए ऐड हाई स्कूल वाले बटन के ऊपर क्लिक करें।9: इसके बाद जिस भी कॉलेज में आप पढ़ते हैं उसे कॉलेज का नाम सर्च करके अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर ऐड कर ले। ये आप नीचे दिए हुए ऐड कॉलेज बटन की सहायता से करें। अगर आप अभी तक किसी भी कॉलेज में नहीं पड़ते हैं तो इस स्टेप को स्कीप कर दें।10: यदि आप एक कोई काम करने वाले व्यक्ति हैं तो अपना वर्कप्लेस अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर ऐड करें।11: अब आपको अपनी फेसबुक प्रोफाइल के लिए एक कवर फोटो ऐड करना है। इसके लिए आप नीचे दिए हुए चूस फोटो बटन के ऊपर क्लिक करें। अब अपने डिवाइस की स्टोरेज में से फोटो सेलेक्ट करके उसे अपना प्रोफाइल कवर फोटो बना सकते हैं।12: यदि आपने ऊपर दिए हुए सारे स्टेजिस को कंप्लीट कर दिया है तो आपकी फेसबुक प्रोफाइल कंप्लीट हो चुकी है।

फेसबुक पर स्टोरी कैसे लगाएं?

यदि आपने भी अपना फेसबुक अकाउंट बनाया है, और आप उसे अकाउंट के ऊपर अपनी स्टोरी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारी नीचे दी गई जानकारी से यह कार्य कर सकते हैं।


1: फेसबुक पर स्टोरी लगाने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को फेसबुक एप्लीकेशन या किसी ब्राउज़र के ऊपर ओपन कर ले। इसके बाद एड टू स्टोरी वाले बटन के ऊपर क्लिक करें। जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है।2: अब यदि आप अपनी स्टोरी में कोई मैसेज लगाना चाहते हैं तो नीचे दिख रहे टेक्स्ट मैसेज बटन के ऊपर क्लिक करें। अगर आप अपनी स्टोरी में कोई फोटो लगाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।3: इसके बाद आपको कुछ फोटोस दिखाई देंगे। जिस भी फोटो को अपनी स्टोरी पर लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।

नोट: यदि आप एक साथ बहुत सारे फोटोस अपनी स्टोरी के ऊपर लगाना चाहते हैं तो साइड में दिख रहे सिलेक्ट मल्टीप्ल वाले बटन को सेलेक्ट करके आप फोटोस को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं।

4: अब अपनी स्टोरी के लिए म्यूजिक सेलेक्ट कर ले। इसके लिए आपको साइड में दिख रहे म्यूजिक बटन के ऊपर क्लिक करना है। अब जो भी गाना आप स्टोरी के ऊपर लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले।
5: इसके बाद नीचे दिख रहे शेयर नाउ बटन के ऊपर क्लिक करें।6: अब आपकी स्टोरी फेसबुक के ऊपर अपलोड हो रही है। स्टोरी अपलोड हो जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप अपनी स्टोरी को खुद भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल का बैटरी बैकअप या बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये?
Next articleमोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये (11 असरदार तरीक़े)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here