mobile battery problem solution in hindi. mobile ki battery life kaise badhaye in hindi? अगर आपके किसी android smartphone का battery backup बहुत कम है, और आप उसको increase करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की किसी भी मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये?
ज्यादातर Android Smartphone में कम battery backup की problem होती है और 1 Day का ही battery backup होता है. लेकिन अगर आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी 1 day भी नहीं चलती है, तो नीचे बताये गए कुछ Tips को follow करके आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Backup) बढ़ा सकते हो. और आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये?
अगर आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ (Battery Backup) बढ़ाना चाहते हो तो लैपटॉप की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है.
मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये?
Android phone की battery life को increase करने के लिए यहां में आपको कुछ tips बता रहा हुआ, जिनको अगर आप carefully follow करते है, तो अपने मोबाइल की battery life को काफी increase कर पायिंगे।
#1Tip: Turn Off Mobile Data & WiFi When Not In Use!
ज्यादातर लोग अपने android phone में all time अपने Mobile Data or Wifi connection को on रखते है और all time internet से connected रहते है जिसकी वजह से काफी applications internal memory में Run करते रहते है, और आपकी Battery को use करते रहते है.
जब आपको Internet use करना हो, तभी mobile data, or wifi connection on करे, और बाकि टाइम उसको off ही रखे. इससे आप अपने मोबाइल का battery backup काफी बढ़ा सकते हो.
यह भी पढ़े: वाईफाई स्पीड (WiFi Speed) कैसे बढ़ाये – 5 आसान तरीके
#2Tip: Don’t Use Live Wallpapers!
क्या आप भी अपने Android फ़ोन में Live Wallpapers को use करते हो? अगर हाँ! तो आपको उसको अभी change कर लेना चाइये क्युकी live wallpaper आपके मोबाइल की काफी बैटरी खाते है.
Live wallpaper की जगह आप कोई भी simple wallpaper use कर सकते हो.
#3Tip: Use Original Charger!
अपने एंड्राइड फ़ोन को हमेशा original changer or original usb cable से ही charge करे, क्युकी अगर आप किसी local charger को use करोगे, तो आपका फ़ोन charge तो हो जायेगा, लेकिन उसका battery backup काफी कम हो जायेगा।
यह भी पढ़े: 10 एंड्राइड मोबाइल टिप्स & ट्रिक्स (Android Tricks In Hindi)
#4Tip: Turn Off Animations!
- सबसे पहले अपने android फ़ोन की setting में जाये।
- Developers Options में जाये. (अगर आपको फ़ोन में developers options नहीं मिल रहा है, तो About Phone में जाकर Build Number पर 7 time click करें.)
- Developer option में जाने के बाद आपको Animations का option मिल जायेगा, उसमे animation 1x को choose कर ले.
#5Tip: Turn Off Auto Brightness!
Auto Brightness का feature लगभग हर किसी android phone में मिल जायेगा। or ज्यादातर लोग इसको use भी करते है. लेकिन अगर आपके फ़ोन की बैटरी कम चलती है, और आप अपने मोबाइल की battery life increase करना चाहते हो तो brightness को auto की जगह manually set करें।
यह भी पढ़े: मोबाइल हैंग प्रॉब्लम (Mobile Hang Problem) कैसे ठीक करें?
#6Tip: Turn Off Vibrate Mode!
ज्यादातर लोग अपने फ़ोन को Vibrate Mode पर रखते ही, और बहुत से लोग screen touch में भी vibrate use करते है. अगर आप भी ऐसा करते हो तो, अपने एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Backup) बढ़ाने के लिए कम से कम vibration use करे क्युकी vibration काफी battery use करता है.
अगर आप अपने फ़ोन को silent करना चाहते हो तो Mute कर सकते हो.
#7Tip: Use Greenify App!
Greenify Application का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह एक best battery saver app है. और अगर आप अपने android phone की battery life increase करना चाहते हो तो आपको इसको जरूर use करना चाहिए।
Greenify app आपके unwanted running applications को stop करके आपकी काफी battery life increase करता है. [Download Greenify]
तो दोस्तों यह थे वो कुछ tips जिनको follow करके आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Backup) बढ़ा सकते हो.
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी मोबाइल की बैटरी लाइफ (Battery Life) कैसे बढ़ाये? mobile ki battery life kaise badhaye in hindi?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bahut acchi tips hai
Thanks! 🙂
Thanks for the information check out my website kaisekare.net
Thanks for your comment. 🙂
good post bro.. keep your good work
Thanks bro.
Very nice article
good info
Awesome tips bro👌
Thanks Bro!
thanks for sharing with us
Bahut badhiya article is post ki madad se mere phone ki battery ab badhiya backup de raha hai , thank you for sharing this tip
Sukriya.
smartphone ki battery life savings tips bahut hi badiya share ki hai, thanks
Good information sir
Thanks for sharing this beautiful article
Thanks
thanks & keep visit.
apne bahot he badhiya article likha hai,
aisi he badhiya information hamare sath share karte rahiyega
very very nice information sir,
thanks share karne ke liye.
nice post
nice post
Nice information
yeh jankari mere kaam ki hai, nice post
mai jarur koshir karunga is tarah ki jankari mere ko achha lagta hai thanks bro