क्या आप भी अपने मोबाईल की बैटरी लाइफ जल्दी खत्म हो जाने की वजह से परेशान हो चुके हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपकी परेशानी को दूर करेंगे। और जानिंगे मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद और बताये गए टिप्स को फॉलो करने के बाद काफी हद तक आपको मोबाइल की बैटरी लाइफ में फर्क देखने को मिलेगा अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों मोबाइल हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली जरूरत बन चुका है हर व्यक्ति मोबाइल का शौकीन है। कोई महंगे मोबाइल्स का तो कोई व्यक्ति सस्ते मोबाइलों का शौकीन है। महंगे मोबाइल्स में आमतौर पर बैटरी लाइफ की प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलती लेकिन जो सस्ते एंड्रॉयड मोबाइल होते हैं उनमें बैटरी जल्दी खत्म हो जाने की समस्या बनी रहती है।
इसीलिए यह आर्टिकल विशेषकर उन्हीं लोगों के लिए बनाया गया है जो low प्राइस वाले एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और जल्दी बैटरी खत्म हो जाने की वजह से परेशान हैं। बाजार में 5000mAH तक की बैटरी बैकअप वाले मोबाइल काफी कम दामों में मिल जाते हैं।
लेकिन समय के साथ-साथ इन मोबाइल्स की बैटरी भी कम होती जाती है, इसलिए हमें अपने मोबाइल की कुछ विशेष बातें को जानना आवश्यक हैं। कई लोग यह दावा करते हैं कि कोई ऐप डाउनलोड कर लेने से बैटरी लाइफ में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
जबकि ऐसा नहीं है हम अपने मोबाइल में जितने एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे बैटरी की प्रॉब्लम उतनी ही अधिक बढ़ती रहती है। इसलिए हम इस आर्टिकल में उन तरीकों के बारे में जानने वाले हैं। जिनके लिए हमें किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी हम अपने मोबाइल की कुछ नॉर्मल सेटिंग्स का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ में सुधार कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं की आख़िर मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?
मोबाइल की बैटरी लाइफ या बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?
दोस्तों मोबाइल की बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स हम आपको बताने वाले हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आप अपने फोन की बैटरी समस्या में काफी हद तक सुधार देख सकते हैं। हम आपको सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में बताएंगे जिन्हें यूज करने के बाद आपको अपने फोन में किसी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिलेगी।
कुछ लोग बैटरी की समस्या को हल करने के लिए ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से बैटरी लाइफ का तो पता नहीं, लेकिन फोन इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो जाता है फिर हमें अपने मोबाइल को reset करना पड़ जाता है।
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?
Battery saver mode ऑन रखे।
अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी से खत्म होने लग जाती है तो आप एक बार बैटरी सेवर मोड ऑन करके देख सकते हैं यह ऑप्शन सभी मोबाइलों में देखने को मिल जाता है बैटरी सेवर ऑन करने के दो तरीके हैं।
1. पहला तरीका Shortcut Center से Battery Saver Mode on करें।
2. दूसरा मोबाइल की Setting में जाएँ Battery Saver सर्च करें और फिर ON कर दें।
3. इन दो तरीको से बैटरी सेवर मोड को ऑन कर सकते हैं, और अपनी बैटरी को लम्बे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Screen Brightness को कम रखें।
कुछ लोग स्क्रीन ब्राइटनेस को हमेशा फुल करके रखते हैं जिससे फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और हमारी आखों को भी हानि पहुँचती है।
इसलिए हमे अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को मेंटेन रखना चाहिए कुछ लोग auto brightness का इस्तेमाल करते हैं जिससे जरुरत न होने पर भी ब्राइटनेस फुल रहती है इसलिए हमे ऑटो ब्राइटनेस को ऑफ रखना चाहिए।
Live Wallpaper का इस्तेमाल न करे।
कई लोग कूल दिखने के लिए लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के वॉलपेपर हमारे फ़ोन के लिए harmfull होते हैं जो हमारे मोबाइल को हैंग कर सकते है।
साथ ही इसमें बैटरी की भी जल्दी खपत होती है यदि आपका मोबाइल ऑफ भी रहता है तो भी बैटरी की खपत होती रहती है अतः सिर्फ साधारण वॉलपेपर का इस्तेमाल करें।
अधिक Battery यूस करने वाले ऍप्स डिलीट करें।
कई बार हमारे मोबाइल में ऐसे अप्प्स इनस्टॉल हो जाते हैं जिन्हे हम इस्तेमाल कम करते हैं। लेकिन वह App बैटरी को जल्दी low कर देते हैं। सभी मोबाइल के अंदर सेटिंग देखने को मिल जाती है। जिससे हम ये पता लगा सकते हैं की कौन से App बैटरी को अधिक यूज़ कर रहे हैं।
फिर हम उस अप्प को डिलीट कर सकते है उसके लिए आपको अपने फ़ोन की Setting पर जाना और Search Battery पर Click करना है। अब आप उन Apps के बारे में जान सकते है जो सबसे अधिक बैटरी की खपत कर रहे है। उन Apps को डिलीट करने के बाद आप अपने मोबाइल की बैटरी परफॉरमेंस बड़ा सकते है।
Location/GPS बंद रखें।
फ़ोन में Location या जीपीएस का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा लेकिन कई बार हम इसे बंद करना भूल जाते हैं जिसकी वजस से बैटरी तेजी से Low हो जाती है और हमे इसके बारे में पता नहीं होता।
इसलिए अपने फ़ोन में GPS Mode को ऑफ रखें जरुरत होने पर इसका इस्तेमाल करें। और जरुरत खत्म होते ही इसे बंद कर दें। जीपीएस बंद करने के लिए आपको अपने फ़ोन की Setting पर आना है और Search GPS/Location पर क्लिक करके Off पर क्लिक करना होगा या आप शॉर्टकट सेंटर में ऊपर स्क्रोल करके जीपीएस को ऑफ कर सकते हैं।
Bluetooth को बंद रखे।
कई Apps ब्लूटूथ ऑन करने पर चलते हैं जैसे आरोग्य सेतु यही नहीं जब आप ब्लूटूथ हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसका इस्तेमाल करने के बावजूद यह चालू रह जाता है जो बैटरी की खपत करता है। अतः इसका इस्तेमाल न होने पर हमे ब्लूटूथ को ऑफ कर देना चाहिए ब्लूटूथ On/Off करने के लिए शॉर्टकट सेंटर के ऊपर से ब्लूटूथ को बंद कर दें।
Ultra Battery Saver Mode ऑन करे।
जब आपका मोबाइल 20% से कम बचे तो आप Ultra Battery Saver Mode ऑन कर सकते है वैसे तो ये मोड सिर्फ Mi, Redmi के फोनों में देखने को मिलती है। लेकिन अगर आपके फ़ोन में ये सेटिंग उपलब्ध है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह आपके फोन में उन तमाम ऐप्स को ऑटोमैटिक बंद कर देता है जिनसे बैटरी की अधिक खपत होती है इसे ऑन करने के बाद फ़ोन की बैटरी दोगुने समय तक चलेगी।
Dark Mode का इस्तेमाल करें।
Dark Mode ऑन करने पर फ़ोन की वाइट स्क्रीन, ब्लैक स्क्रीन में बदल जाती है इससे बैटरी की खपत कम होती है डार्क मोड का इस्तेमाल करने से बैटरी अधिक चलती है। अगर आपके फ़ोन में भी डार्क मोड मौजूद है तो आप इसे ऑन कर लीजिये।
Background Running Apps बंद करे।
कई बार कुछ एप बंद होने पर भी चलते रहते हैं या वह नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं। इन Apps की जरूरत न होने पर आप इन्हे डिलीट कर सकते हैं या नोटिफिकेशन को ऑफ कर सकते है जिससे बैटरी की खपत में कमी देखने को मिलेगी।
High Quality वाले गेम्स न खेले।
अगर आप अपने मोबाइल में high end गेम्स जैसे pubg, free fire अधिक खेलते हैं तो जाहिर है इस तरह के गेम्स से बड़ी मात्र में मोबाइल की बैटरी की खपत होगी। अगर आपका मोबाईल low ram/ budget वाला है तो आपको इन गेम्स को कम खेलना चाहिए और काम की चीज़ें ही अपने फोन ने इस्तेमाल करनी चाहिए।
Phone में sleep समय को कम करें।
हमे अपने फोन में sleep टाइमिंग को कम करके रखना चाहिए कई लोग उसे 10 मिनट, 5 मिनट तक रखते है इससे बैटरी अधिक खर्च होती है।इसलिए हमें sleep time को 5 या 10 सेकंड तक रखना चाहिए जिससे की फोन की स्क्रीन लाइट जल्दी से ऑफ हो जाए। Sleep timing को कम करने के लिए आपको setting में जाकर Sleep सर्च करना होगा।
Typing Sound को बंद करें।
हम अपने मोबाइल में टाइपिंग साउंड को चालू रखते है जिससे बैटरी की अधिक खपत होती है इसलिए हम टाइपिंग साउंड को बंद रखना चाहिए या फोन में वाइब्रेशन को ऑफ रखना चाहिए ।
Setting⇒Search⇒Tap sound⇒Off
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हमेशा मोबाइल डाटा ऑन रहना या मोबाइल में लोकेशन ऑन होना। अतः हम इन सभी गलतियों से किस तरह से बच सकते हैं आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं आखिर कौन कौन सी वह गलतियां हैं जिनकी वजह से मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने लग जाती है।
#1. Mobile पुराने होने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है
शुरुआत में कोई भी मोबाइल अच्छा परफॉर्मेंस देता है चाहे वह बैटरी लाइफ में हो या जल्दी चार्ज होना हो। लेकिन जैसे-जैसे हमारा फोन पुराना होने लगता है तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाने की समस्या काफी बढ़ जाती है और देरी से चार्ज होने की समस्या भी देखने को मिलती है तो यह एक जरूरी कारण हो सकता है।
#2. हमेशा Mobile Data On होने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
हम अपने मोबाइल में नेटवर्क/ डाटा को हमेशा ऑन रखते हैं जिसकी वजह से कई ऐप ऑटोमैटिक चलते रहते हैं। तो इसीलिए हमें अपने मोबाइल डाटा को हमेशा ऑन नहीं रखना चाहिए सिर्फ जरूरत पड़ने पर मोबाइल डाटा को ऑन रखा जाए तो हमें बैटरी लाइफ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
#3. ज्यादा गेम खेलने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
दोस्तों हम पब्जी और फ्री फायर लंबे समय तक खेलते रहते हैं जिसकी वजह से हमारे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और वह जल्दी खत्म होने लग जाती है और चार्जिंग में भी समय लगता है इसलिए हमें कम बजट वाले मोबाइल में pubg और फ्री फायर जैसे गेम को कम खेलना चाहिए।
#4. Brightness ज्यादा होने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
हम में से कई लोग अक्सर अपने फोन की ब्राइटनेस को फुल करके रखते हैं जिससे हमारी आंखों में भी नुकसान पहुंचता है और मोबाइल की बैटरी भी जल्दी डाउन हो जाती है तो हमें स्क्रीन ब्राइटनेस को उतना ही रखना चाहिए जिससे हमारा काम चल सके और आंखों को भी हानि ना पहुंचे।
#5. Automatic App इस्तेमाल होने की वजह से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
दोस्तों कई एप ऐसे होते हैं जो मोबाइल डाटा या मोबाइल को ऑन करने पर ही चलने लग जाते हैं तो हमें ऐसे एप्स की नोटिफिकेशन को ऑफ रखना चाहिए या इन एप्स को डिलीट कर देना चाहिए यह हमारे मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण बनते हैं।
मोबाइल को चार्ज करने का सही तरीक़ा
कई बार हम अपने फोन को 100% चार्जिंग के बाद भी चार्जिंग से हटाते नही हैं, जिससे हमारी बैटरी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और जल्दी बैटरी खत्म हो जाने की समस्या बन जाती है या हम लोकल चार्जर से फोन की चार्ज करते है जिससे फोन तो चार्ज हो जाता है लेकिन बैटरी काफी तेजी से माइनस हो जाती है।
अब हम ये जानते हैं कि फोन को चार्जिंग लगाने का सही तरीका क्या है? जिससे फोन की बैटरीलाइफ लंबे समय तक चल सके।
20% से कम बैटरी न छोड़े।
कई बार हम फोन चलाते समय इतना व्यस्त हो जाते हैं की फोन की बैटरी को 0 ही कर देते हैं। जिससे फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी को चार्ज होने में समय लगता है अथवा जल्दी से बैटरी डाउन होने की समस्या बनी रहती है इसलिए फोन को 20% से कम होने पर ही चार्ज लगा दें।
मोबाइल को फुल चार्ज न करे।
हमें कभी भी फोन को फुल चार्ज नहीं करना चाहिए 90% के पास आते ही चार्जिंग निकाल देना चाहिए। कभी-कभार हम फोन को 100% के बाद भी निकालना भूल जाते हैं इससे बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है और बैटरी देर से चार्ज होने की समस्या बन जाती है। इसलिए कभी भी फोन को फुल चार्ज न करें।
चार्जिंग के समय गेमिंग या फोन का इस्तेमाल ना करें।
कई छोटे बच्चे चार्जिंग पर फोन लगाकर गेम या विडियोस देखते हैं। और ये समस्या बड़े लोगो में भी देखी जाती है, फोन को चार्जिंग में चलाने से खतरे होते है और बैटरी को चार्ज होने में भी समय लगता है। इससे बैटरी लाइफ कम हो जाती है इसलिए चार्जिंग के समय बिना अधिक जरूरत के फोन इस्तेमाल न करें।
मोबाइल चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल ना करें।
हमसे ओरिजनल चार्जर टूट या खो जाता है तो हम सस्ता चार्जर या डाटा केबल से फोन चार्ज करते हैं ऐसे में या तो वह हमारे फोन को अधिक तेजी से चार्ज कर देता है या धीमी गति से, इससे फोन की बैटरी लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए कभी भी लोकल चार्जर का इस्तेमाल करना पड़े तो एक अच्छे दामों वाला रियल चार्जर का इस्तेमाल करें।
रात को फोन चार्ज लगाकर न सोएं।
बहुत से लोग रात को फोन चार्ज लगाकर सो जाते हैं, जिससे पूरी रात फोन चार्ज होते रहता है फुल चार्ज होने के बाद भी चार्ज ऑन ही रहता है इससे बैटरी फूल जाने का डर होता है और बैटरी बैकअप भी समय के साथ साथ कम होता रहता है इसीलिए रात को फोन चार्जिंग में लगाकर न सोएं।
दोस्तो ये कुछ तरीके हैं जिन्हे हमें ध्यान में रखना चाहिए वैसे तो अब ऑटोमैटिक चार्जर बाजार में आने लगे है जिससे फोन फुल चार्ज होने पर ऑटोमैटिक बंद हो जाते हैं। लेकिन इस तरह के चार्जर पर भरोसा करना सही नहीं है फोन को अधिक चार्ज लगाने से बैटरी फटने का डर भी बना रहता है इसीलिए इन बातो को ध्यान में रखकर हम अपने फोन की बैटरी लाइफ को लंबे समय के लिए बेहतर बना सकते हैं।
फोन की बैटरी खराब होने के संकेत
कई बार किसी फोन की बैटरी खराब होने का संकेत देती है पर हम उन गलतियों को दोहराते रहते हैं और बैटरी को अधिक हानि पहुंचाते हैं। अब हम आपको उन संकेतो के बारे ने बताने जा रहे है जिन्हें हमे समय रहते ही समझ जाना चाहिए व उन गलतियों को नही दोहराना चाहिए।
आइए जानते है उन लक्षणों के बारे में।
मोबाइल का गर्म होना।
कई बार हम फोन की इतनी बार चार्जिंग पर लगा देते हैं जिससे फोन गर्म होने लग जाता है गर्म होने की असली वजह बैटरी होती है, इसलिए फोन को दिन में 1 या 2 बार ही चार्ज लगायें और बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल करे।
फोन की बैटरी का फुल जाना।
बैटरी फूल जाना बैटरी के खराब होने का लक्षण है, अतः बैटरी फूलने पर फोन बैटरी की साइड से बाहर की तरफ आ जाता है। बैटरी के फूलने का मुख्य कारण फोन का अधिक चार्जिंग या मोबाइल में पानी गिरना है।
फोन slow चार्ज होना।
दोस्तो फोन का slow चार्ज होना भी बैटरी के खराब होने का एक मुख्य कारण है। जब भी अगर आपका फोन धीमी गति से चार्ज हो तो उसे एक अच्छे चार्जर की मदद से चार्ज करें या फोन की बैटरी को बदलवाएं।
बैटरी का जल्दी खत्म होना या फोन का स्विचऑफ हो जाना।
कई बार फोन की बैटरी बहुत तेजी से डाउन हो जाती है या 30% तक आने पर फोन स्विच ऑफ हो जाता है ये बैटरी के खराब होने का संकेत है इस स्थिति में आप फोन की बैटरी को बदलवा लीजिए या ठीक करा लीजिए।
चार्जिंग में मोबाइल चार्ज प्रतिशत कम ज्यादा होना।
फोन चार्ज होते समय चार्जिंग प्रतिशत कम ज्यादा होता रहता है चार्जिंग के समय 100 प्रतिशत दिखाने के बाद चार्जिंग हटाते ही 50% हो जाना बैटरी के खराब होने का संकेत है।
फोन चार्जिंग के समय ही चलना।
बैटरी खराब होने पर फोन केवल चार्जिंग पर ही चलता है चार्जिंग हटाते ही स्विचऑफ हो जाता है ये बैटरी खराब होने की वजह से ही होता है। इस समस्या में आप केवल फोन का इस्तेमाल तब ही कर सकते है जब फोन चार्जिंग पर हो अन्यथा आपको फोन की नई बैटरी ले लेनी चाहिए।
तो दोस्तो ये कुछ कारण हो सकते हैं, मोबाइल की बैटरी खराब होने के। आप इन कारणों को जानकार समय रहते ठीक कर सकते हैं, अन्यथा आपको नया फोन लेना होगा।
कई लोग ये दावा करते है कि बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए किसी ऐप को इंस्टॉल करना होता है जबकि ऐसा नही है इस तरह की जानकारी गलत होती है इसलिए किसी भी तरह के ऐप डाउनलोड न करें हमारी ओर से आपको सिर्फ यही राय है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मोबाइल का बैटरी बैकअप और बैटरी लाइफ बढ़ाने और मोबाइल को सही से चार्ज करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये?
FAQ:-
उत्तर अपने मोबाइल की बैटरी को बढ़ने के लिए बैटरी सेवर मोड को ऑन करे, डार्क मोड ऑन करे, लोकेशन ऑफ और vibration ऑफ करे तथा बेफिजूल के एप्स को डिलीट करे जिसके बाद बैटरी ज्यादा समय तक काम करेगी।
उत्तर Greenify App बैटरी बचाने का सबसे बेहतरीन एप है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
उत्तर Dark mode को ऑन करने से फोन की बैटरी काफी हद तक बचाई जा सकती है इसलिए यदि आपके फोन की बैटरी जल्दी डाउन होती है तो डार्क मोड का इस्तेमाल करें।
उत्तर 100% चार्ज करने से बैटरी खराब होने की संभावना होती है क्योंकि बैटरी लिथियम आयन से बनी होती है अधिक चार्ज होने से बैटरी पर बुरे प्रभाव पड़ते हैं इसलिए फोन को 80% प्रतिशत तक चार्ज करें उससे अधिक न करें।
Ultra battery saver इस mode को ऑन करने के बाद फोन की बैटरी दोगुने समय के लिए चल सकती है अगर आपके फोन में ये उपलब्ध है तो आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में समझा की मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये? बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये? फोन की बैटरी खराब होने के कारण? आशा करते हैं आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी।
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये की यह जानकारी हमने इंटरनेट के जरिए इकट्ठा करी है अगर ये जानकारी आपको थोड़ी सी भी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें।
आज का ये आर्टिकल यही पर खत्म होता है ऐसी ही और जानकारी के लिए इस ब्लॉग के नोटिफिकेशन को ऑन जरुर करें।
bahut acchi tips hai
Thanks! 🙂
Thanks for the information check out my website kaisekare.net
Thanks for your comment. 🙂
good post bro.. keep your good work
Thanks bro.
Very nice article
good info
Awesome tips bro👌
Thanks Bro!
thanks for sharing with us
Bahut badhiya article is post ki madad se mere phone ki battery ab badhiya backup de raha hai , thank you for sharing this tip
Sukriya.
smartphone ki battery life savings tips bahut hi badiya share ki hai, thanks
Good information sir
Thanks for sharing this beautiful article
Thanks
thanks & keep visit.
apne bahot he badhiya article likha hai,
aisi he badhiya information hamare sath share karte rahiyega
very very nice information sir,
thanks share karne ke liye.
nice post
nice post
Nice information
yeh jankari mere kaam ki hai, nice post
mai jarur koshir karunga is tarah ki jankari mere ko achha lagta hai thanks bro