बिना बिजली के मोबाइल चार्ज कैसे करें?

0

आज के समय में मोबाइल सभी के पास होता है और मोबाइल में चार्जिंग की बड़ी समस्या होती है। फोन को चार्ज करने के लिए बिजली की ज़रूरत होती है। कई बार हम ऐसी स्तिथि में भी आ जाते हैं जहाँ पर बिजली का इस्तेमाल कर मोबाइल को चार्ज करना कठिन हो जाता है। इसलिए आज हम हमारे ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स आपके साथ शेयर करेंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से बिना बिजली के अपने मोबाइल को चार्ज लगा पाएंगे।

बिना बिजली के मोबाइल चार्ज करने के 7 तरीक़े

आप अपने मोबाइल को बिना बिजली के आसानी से चार्ज कर सकते है। नीचे मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल को बिना बिजली की मदद के चार्ज कर सकेंगे।


#1. सोलर पैनल चार्ज की मदद से मोबाइल को चार्ज करें!

आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते है। सोलर ऊर्जा में आपको सूरज की बिल्कुल फ्री ऊर्जा मिलती है, इसमें सूरज की किरणों से ऊर्जा बनाई जाती है।

सोलर पैनल दुनिया में आपको कही भी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। सोलर ऊर्जा की मदद से आप अपने मोबाइल को तो बड़ी ही आसानी से चार्ज कर सकते है और साथ ही दूसरे चार्जेबल डिवाइस को भी आसानी से सोलर ऊर्जा से चार्ज कर सकते है।

Bina Bijli Ke Mobile Charge Kaise Kare

सोलर पैनल में आपको बिजली फ्री में मिलती है, लेकिन अगर आपको थोड़ी ज्यादा बिलजी की जरूरत है तो आपको इसका कुछ चार्ज भी देना होता है जिससे आपको ज्यादा सोलर ऊर्जा प्राप्त हो जायगी। एक सोलर पैनल अधिकतम 12 बोल्ट का होता है, आप सोलर पैनल को ऑनलाइन ऑर्डर करके मांगा सकते है या आप बिजली की दुकान से भी खरीद सकते हैं।


#2. कार बैटरी चार्जर की मदद से मोबाइल चार्ज करें!

आजकल की सभी कारो में यूएसबी पोर्ट होते है, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकते है। कार में पोर्टेबल कार चार्जर या जंप स्टार्टर बहुत ही जरुरी इक्विपमेंट होते है जिनका आप अपनी कार में प्रयोग कर सकते है। जंप स्टार्टर एक तरह के बैटरी पैक्स होते है, जिनसे कार की डेड बैटरी को फिर से चालू किया जाता है।

Bina Bijli Ke Mobile Charge Kaise Kare

आप जंप स्टार्टर की मदद से कार की बैटरी को चार्ज कर सकते है। इन जंप स्टार्टर में यूएसबी पोर्ट्स भी इनबिल्ट होते हैं, जिनसे आप आसानी से अपने मोबाइल को भी पूरा चार्ज कर सकते हैं.


वैसे आजकल की मॉडर्न कार में यूएसबी पोर्ट्स की सुविधा पहले से दी हुई होती है, क्योंकि आजकल कार में होम थियेटर की भी सुविधा होती है तो उसमे भी यूएसबी पोर्ट्स का प्रयोग होता है। अगर आप घर से बाहर हो और आपको कही बिजली का स्विच नही मिल रहा है तो आप किसी कार की मदद से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।

#3. पावर बैंक की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज करें!

आप अपने मोबाइल को पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते है। Power Bank को भी मोबाइल को चार्ज करने के लिए बनाया जाता है। आजकल सभी लोग पावर बैंक का प्रयोग करते है। पावर बैंक की जरूरत हमें इमरजेंसी के समय पड़ती है।

Bina Bijli Ke Mobile Charge Kaise Kare


पावर बैंक की मदद से हम अपने मोबाइल को कभी भी किसी वक्त चार्ज कर सकते है और इसमें बिजली की भी जरूरत नहीं होती है और साथ ही पावर बैंक से मोबाइल भी तेजी से चार्ज हो जाता है।

पावर बैंक की कैपेसिटी 10,000/10,400mAh, 12,000mAh, 14,000mAh और 20,000mAh तक होती है। एक बार पावर बैंक को पूरी तरह चार्ज करने के बाद आप अपने मोबाइल को तीन से चार बार आसानी से चार्ज कर सकते है। 

#4. लैपटॉप की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं!

आप अपने मोबाइल को लैपटॉप की मदद से भी आसानी से बिना बिजली के चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास सोलर पैनल और पावर बैंक जैसे गैजेट नही है तो आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Bina Bijli Ke Mobile Charge Kaise Kare

आजकल के डिजिटल समय में सभी के पास लैपटॉप होता है। लैपटॉप से बहुत से काम करने होते हैं, लेकिन आपने देखा होगा लैपटॉप में बहुत सारे यूएसबी पोर्ट के ऑप्शन भी देखने को मिलते है। आप अपने लैपटॉप में यूएसबी पोर्ट की मदद से मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।

#5. टीवी रिमोट बैटरी की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज करें!

अगर आपके पास मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली का कोई भी साधन नही है तो आप रिमोट की बैटरी की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते है। इसके लिए आपको थ्री बैटरी वायरिंग विधि का प्रयोग करना होता है जिससे आप जल्दी से अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकते हैं।

Bina Bijli Ke Mobile Charge Kaise Kare

अगर आप थ्री बैटरी वायरिंग विधि की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन चीजों की ज़रूरत होगी। एक तो आपको तार चाहिए होगी और दूसरा यूएसबी कनेक्टर और तीसरा बैटरी। बैटरी तो आपको आपके टीवी रिमोट से आसानी से मिल जाएंगी।

आप इस बैटरी को ऑनलाइन साइट जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। आपको इन तीनों को यूएसबी कनेक्टर, वायर और टीवी रिमोट बैटरी को आपस में जोड़ना होगा। रिमोट की बैटरी बहुत ही लो कैपेसिटी की होती है, जिससे आप अपने मोबाइल को लंबे समय तक चार्ज नहीं कर पाएंगे, इसलिए आपको सिर्फ इमरजेंसी की परिस्थिति में ही अपने मोबाइल को चार्ज करना है।

#6. हैंड क्रैंक चार्जर की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज करें!

आप अपने मोबाइल को हैंड क्रैंक चार्जर की मदद से जल्दी और आसानी से चार्ज कर सकते हैं। हैंड क्रैंक चार्जर में किसी भी तरह की कोई पावर सप्लाई की भी जरूरत नही होती है।

हैंड क्रैंड चार्जर में आपको एक यूएसबी पोर्ट की सुविधा दी गई होती है, जहा पर आप अपनी यूएसबी केबल को कनेक्ट करके अपने फोन को चार्ज कर सकते है। हैंड क्रैंक में आपको एक रोलर दिया होता है, आपको इस रोलर को घुमाना होता है जिससे हैंड क्रैंक में पावर जनरेट होती है और फिर वह पावर वो आगे सप्लाई करता है।

जिससे आपका मोबाइल चार्ज होता है, अगर आप बिजली से दूर है तो आप हैंड क्रैंक की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। हैंड क्रैंक चार्जर आपको ऑनलाइन वेबसाइट मे बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा।

#7. OTG केबल की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज करें!

आप OTG केबल की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा काम की चीज है जिससे आप बिना बिजली के अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।

OTG केबल आपको ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी या आप इसे मोबाइल की दुकान में जाकर भी ले सकते हैं। आजकल सभी के घरों में एक से ज्यादा फोन होते हैं, और अगर आपके घर में भी दो फोन हैं तो आप उस दूसरे फोन से otg केबल की मदद से चार्ज कर सकते हैं। 

OTG में आपको दो यूएसबी कनेक्टर दिए होते है, इसमें आप एक को अपने फोन में लगायेगे और दूसरे को दूसरे फोन में फिर आपका फोन चार्ज होने लग जाएगा। यह बहुत ही छोटा केबल होता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

धूप से मोबाइल कैसे चार्ज करें?

धूप से आप मोबाइल चार्ज सोलर पैनल की मदद से कर सकते हैं। इसमें आपको बिजली की कोई जरूरत नही होती है, इसमें बस आप धूप की मदद से ही अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। ट्रेवलिंग करने वालो के लिए सोलर पैनल बहुत ही फायदेमंद होता है। इस सोलर पैनल को आप धूप में रखकर अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

मोबाइल चार्जिंग में कितनी बिजली खर्च होती है?

एक नॉर्मल मोबाइल चार्ज करने के लिए लगभग 3 से लेकर 7 वाट की बिजली खर्च हो जाती है, देखा जाए तो हमारा मोबाइल दो घंटे चार्ज होने के लिए सिर्फ 0.006-0.014 की बिजली का प्रयोग करता है।

बिना चार्जर के बैटरी चार्ज कैसे करें?

अगर आपके पास चार्जर नही है, लेकिन आपके पास चार्जिंग यूएसबी केबल है तो आप बड़ी ही आसानी से बैटरी चार्ज कर सकते हैं। आप यूएसबी केबल को पावर बैंक या लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में डालकर आसानी से अपने मोबाइल की बैटरी को बिना चार्जर के चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल को जल्दी (FAST) चार्ज कैसे करे?
Next articleमोबाइल का बैटरी बैकअप या बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here