मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये (12 असरदार तरीक़े)

2

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में ये बात जरूर आती होगी की काश हमारा इंटरनेट बहुत तेज चलता! खासकर तब जब आप कोई काम कर रहे होते हैं या फिर अपनी पसंद की कोई फिल्म देख रहे होते हैं। और तभी आपको इंटरनेट slow network की समस्या का सामना करना पड़े! अगर आप भी अपने मोबाइल फ़ोन में नेट स्पीड बढ़ाने का जुगाड़ ढूँढ रहे हो तो आजके इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये?

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये (12 असरदार तरीक़े)

ये परेशानी सिर्फ आप की नहीं बल्कि हर किसी की है सभी को चाहिए की उनकी इंटरनेट कनेक्शन स्पीड अच्छी हो और वो अच्छी स्पीड में इंटरनेट का मजा ले सकें। अगर आप भी अच्छी स्पीड में इंटरनेट चलाना चाहते हैं लेकिन आपका इंटरनेट हमेशा slow चलता है तो आपके मन में यह सवाल आता होगा की मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये?


अगर आप इस सवाल का जवाब ढूंढते हुए इस आर्टिकल तक पहुंचे हैं तो मैं आपको बता दूं की आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के सबसे best तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये?

फोन में इंटरनेट स्पीड बहुत मायने रखती हैं अगर आप के फोन की इंटरनेट स्पीड किसी वजह से कम हो जाती है तो आप नीचे बताएं तरीके से अपने फोन में इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।


और अच्छी स्पीड में इंटरनेट use कर सकते हैं आगे कुछ भी कहने से पहले मैं आपको बता दूं की नीचे मैंने जितने भी तरीके आपको बताए हैं वो सारे तरीके काफी असरदार है तो आप उनके ऊपर भरोसा कर सकते हैं।

1. अपना मोबाइल Restart करें

अगर आपका इंटरनेट हमेशा ठीक चलता हैं लेकिन अभी आपका इंटरनेट अचानक से slow हो गया है या फिर चल ही नहीं रहा है तो इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये सबसे आसान तरीका होता है। आप इसका इस्तेमाल करके कुछ मिनट के अंदर अपने internet speed को boost कर सकते हैं।

आपको बस करना है ये है की आप को अपने मोबाइल को Restart करना है। जैसे ही आप इस प्रक्रिया को अपनाते हैं तो आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी या फिर अगर आपका इंटरनेट पहले बिल्कुल भी नहीं चल रहा था तो अब आपका इंटरनेट चलने लगेगा।


2. Auto update feature को बंद कर दीजिए।

जैसा की आपको पता होगा Apps update करना Apps की smooth running के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन हर बार play store में जाकर एप्लीकेशन को ओपन करके उसे अपडेट करना काफी boring होता है इसीलिए लोग अपने फोन में Auto update on कर देते हैं ताकि उन्हें बार-बार एप्लीकेशन को अपडेट करने की जरूरत ना पड़े।

लेकिन ऐसा करने से जब Apps स्मार्टफोन के background में Automatic update होने लगते हैं तो आपके फोन की जो इंटरनेट स्पीड होती है वो इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से slow होने लगती है जिसकी वजह से जब आप कोई App open करते हैं तो इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं होती है इसलिए अगर आप अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं।

तो आपको Auto update feature को बंद कर देना चाहिए और जब जरूरत पड़े तो आपको खुद ही Apps को अपडेट करना चाहिए ऐसा करने से आपकी इंटरनेट speed जो पहले काफी slow थी अब वो सही से काम करने लगेगी।


3. Background Apps बंद करें

लोगों की आदत होती है की वो किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बाद उसे close करने की जगह minimise कर देते हैं जिसकी वजह से जो एप्लीकेशन होता है वो फिर background में चलने लगता है। जिसकी वजह से भी कई बार इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है।

ऐसे में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको background में चल रहे सारे Apps को बंद करना होगा जब आप सारे एप्लीकेशन को background से हटा देंगे तो आपका इंटरनेट स्पीड काफी अच्छे से काम करने लगेगा।

इस तरीके को पढ़ने के बाद जैसे ही अपने फोन के बैकग्राउंड को चेक करेंगे तो आप यही पाएंगे कि आपके बैकग्राउंड में बहुत सारे एप्लीकेशन खुले हुए हैं तो जल्दी से उन्हें close कीजिए और अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा लीजिए। 


4. Airplane mode का इस्तेमाल करें।

अगर आपका इंटरनेट काफी स्लो चल रहा है और आप इससे पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से कुछ ही मिनट के अंदर अपनी इंटरनेट स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। आपको करना कुछ नहीं है आपको सिर्फ अपने phone में Airplane mode यानी कि Flight mode को ओपन कर देना है।

जब आप अपने फोन में Airplane mode ओपन कर देंगे तो आपके फोन का internet connection, Wi-Fi connection, और इंटरनेट से संबंधित जितने भी सेवाएं होती हैं वो सब बंद हो जाएगी जिसके बाद जब आप Airplane mode को off करेंगे तो आपका इंटरनेट कनेक्शन चालू हो जाएगा।

और आपको खुद देखकर हैरानी होगी कि आपका इंटरनेट पहले से ज्यादा स्पीड में काम कर रहा होगा। जब भी आपको अपनी इंटरनेट स्पीड को जल्दी से बढ़ाना हो तो आप इस तरीके को आजमा सकते हैं।

5. अपने मोबाइल की Network Settings बदलें।

कई बार ऐसा होता है की आपके फोन में अच्छी नेटवर्क की सुविधा होती है लेकिन फिर भी Network Settings करके ना रखने की वजह से हमें स्लो इंटरनेट कनेक्शन मिलता है तो ऐसे में अगर आपको अपने इंटरनेट की स्पीड बढ़ानी है तो आपको अपने मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग में बदलाव करनी होगी।

जैसे मान लो अगर आपका फोन 4G support करता है लेकिन आपके फोन में 3G speed में इंटरनेट चल रहा है तो इंटरनेट की स्पीड को बढा़ने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर network settings‌ में अपने इंटरनेट कनेक्शन को 3G से 4G में चेंज करना होगा।

जब आप अपने फोन में ये setting कर लेंगे तो आपका जो इंटरनेट कनेक्शन है वो काफी अच्छा चलने लगेगा। 

आजकल के नए फोन में लोगों को 5G नेटवर्क पर भी इंटरनेट यूज करने की सुविधा मिलती है तो ऐसे में अगर आपने नया फोन लिया है और आपके पास ये सुविधा है।

तो आप अपनी इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए अपने 4G network को 5G network में बदल सकते हैं। जब आप अपने फोन में 5G network enable कर देंगे तो उसके बाद आपके फोन की इंटरनेट स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी।

6. अपने मोबाइल में Data Saver बंद करें।

कई बार ऐसा होता है की लोग अपने फोन में data बचाने के लिए फोन में Data Saver on करके रखते हैं ताकि कोई भी एप्लीकेशन यूज करने के बाद भी data usage कम ही रहे।

लेकिन ऐसा करने की वजह से कई बार एप्लीकेशन को ओपन करते हैं और उन्हें यूज करते हैं तो आपको internet speed कुछ अच्छी नहीं मिलती है।

ऐसे में अपने फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल में Data Saver को बंद कर सकते हैं। ऐसा करने से हर एप्लीकेशन इंटरनेट का सही से इस्तेमाल कर पाएगी और स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो होने की प्रॉब्लम आएगी ही नहीं।

7. अपने सिम को change कर दें।

कुछ Sim ऐसी होती हैं जो आपको काफी अच्छी internet speed देती हैं। तो वहीं कुछ Sim provider company सिर्फ बातें करते हैं और लोगों को वैसा इंटरनेट स्पीड नहीं देते जैसा कि वो दावा करते हैं।

ऐसे में अगर आप का नेटवर्क प्रोवाइडर या फिर यूं कहें कि सिम की कंपनी अच्छी नहीं है या फिर उससे आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड नहीं मिलती है तो आप अपने सिम को कभी भी चेंज कर सकते हैं और सिर्फ थोड़े से पैसे खर्च करके अपने लिए एक नया सिम ले सकते है।

क्योंकि नया सिम लेने से आपको नया नेटवर्क प्रोवाइडर मिलता है जो आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड दे सकता है जैसे मान लो आप BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं फिर आपको पता चलता है कि  BSNL कंपनी की इंटरनेट स्पीड कुछ खास अच्छी नहीं है तो अच्छा इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आप Jio या फिर Airtel का सिम ले सकते हैं और अपने इंटरनेट स्पीड को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।

8. Fast Browser इस्तेमाल करें

कभी-कभी ऐसा होता है की आप इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे होते हैं लेकिन आपका ब्राउज़र आपको slow इंटरनेट की वजह से Error दिखाने लगता है जिससे आपको ये लगता है की आपकी इंटरनेट स्पीड में कमी है।

जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है! तो ऐसे में अच्छे स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने पुराने ब्राउज़र को छोड़कर कोई दूसरा Fast Browser का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।।

जब आप ऐसा करेंगे तो आप जिस चीज के बारे में गूगल पर सर्च करेंगे उससे संबंधित सवालों का जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा। इस तरीके से आप ब्राउज़र बदल कर भी अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

9. APN settings को सही करके

अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए अपने मोबाइल के APN settings को चेक करना काफी जरूरी होता है। क्योंकि आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कैसी होगी ये आपके APN पर भी निर्भर करता है।

 ऐसे में अगर आपने मोबाइल में सही APN settings नहीं की हुई है या फिर किसी गड़बड़ी की वजह से आपके फोन में APN settings बदल गई है तो आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए सेटिंग्स में जाकर सबसे पहले APN settings को ठीक करना पड़ेगा।

अगर आपको नहीं पता की APN settings में क्या set करना है? तो आप default APN को भी सिलेक्ट कर सकते हैं ऐसा करने से आपके फोन में APN बिल्कुल पहले के जैसा हो जाएगा। और आपकी इंटरनेट स्पीड भी काफी बढ़ जाएगी। इस तरीके से आप आसानी से अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

10. Ads block करें

आज के समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन आ चुके हैं जिसमें बहुत ज्यादा ads दिखाए जाते हैं, खासकर अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आपके फोन में online games मौजूद हैं तो आपको गेम में काफी ज्यादा ads दिखते होंगे।

जिसकी वजह से आप का जो data है वो ads देखने के वजह से खत्म हो जाएगा और अगर आपके फोन में mobile data न हुआ तो फिर internet चलना मुश्किल हैं।

इसीलिए अगर आपको अपने फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ानी है तो सबसे पहले आपको इन गेम्स में या फिर एप्लीकेशन में दिखाए जाने वाले ads को block करना होगा। जब आप ऐसा करेंगे तो आपका मोबाइल डाटा बेकार की चीजों में खर्च नहीं होगा और आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ने लगेगी।

11. Device को Change करके

अगर आप आज के समय में भी 2G या फिर 3G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन या फिर किसी भी डिवाइस को यूज कर रहे हैं और आप उसमें इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि हर तरह के डिवाइस की एक limit होती है जिसके बाद उस डिवाइस में इंटरनेट स्पीड बढ़ाई नहीं जा सकती हैं‌।

ऐसे में अगर आपके फोन में आपको अच्छा इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करना है तो आपको अपने डिवाइस को बदलने की जरूरत है आप अपने डिवाइस को बदलकर अच्छे इंटरनेट स्पीड वाले मोबाइल को ले सकते हैं।

12. बेकार के Apps को हटा दीजिए

जब आप कोई स्मार्ट फोन लेते हैं तो उसमें पहले से ही कई सारे एप्लीकेशन inbuilt आते हैं जिसका अगर आप इस्तेमाल ना भी करें तो भी वे आपका इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।

या फिर अपनी जरूरतों के लिए अपने फोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं पर जरूरत खत्म हो जाने के बाद भी अगर आप उन एप्लीकेशन को डिलीट नहीं करते हैं।

तो हो सकता है कि वो App background में इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहें, तो अपने इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आप अपने फोन में मौजूद बेकार के Apps को हटा सकते हैं।

FAQ

मेरे इंटरनेट की स्पीड इतनी धीमी क्यों है?

अगर आपके इंटरनेट स्पीड बहुत धीमी हो गई है तो इसका मतलब ये हो सकता है कि आपके फोन का आज का data pack खत्म हो गया हो।

4G की स्पीड कितनी होनी चाहिए?

अगर आप अपने फोन में 4G सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 50Bbps तक इंटरनेट स्पीड मिलती है।

क्या एपीएन इंटरनेट स्पीड बढ़ाया जा सकता है?

जी हां एपीएन सेटिंग करने से आपका इंटरनेट स्पीड बढ़ सकता है तो आप अपने फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए एपीएन सेटिंग कर सकते है।

भारत का सबसे तेज नेटवर्क कौन सा है 2023?

भारत का सबसे तेज नेटवर्क Jio 5G हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये? इस आर्टिकल में मैंने आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के जो तरीके बताए हैं उसका इस्तेमाल करके आप अच्छी speed में internet का मजा ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। क्योंकि हाई स्पीड पर इंटरनेट चलाने की इच्छा सभी क्यों होती है लेकिन लोगों को पता ही नहीं होता कि मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये?

जिसकी वजह से वो इंटरनेट स्पीड बढ़ा नहीं पाते हैं और slow internet से परेशान रहते हैं। ‌आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here