क्या आप मोबाइल में दिखाए गए बार-बार विज्ञापन से परेशान हैं यदि हां तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐड बंद कैसे करें किसी भी फोन में इसके साथ ही बार-बार स्क्रीन पर अनावश्यक विज्ञापन को बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से ब्लॉक कैसे करें, किसी भी मोबाइल में मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें? पूरी जानकारी देंगे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
जब भी हम कोई इंटरनेट पर साइट या एप्लीकेशन या फिर किसी सोशल मीडिया में स्क्रोल करते हैं तो हमें अनेकों प्रकार के अनावश्यक विज्ञापन देखने को मिलते हैं। दरअसल यह विज्ञापन किसी Advertisement कंपनी द्वारा दर्शाया जाता है।
मोबाइल स्क्रीन में दिखाए जाने वाले विज्ञापन को बंद करने के कई सारे तरीके हैं जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। साथी हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ट्रिक्स भी बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर अब आप बड़े आसानी से ऐड को बंद कर पाएंगे।
चाहे आप इंटरनेट पर कोई साइट ओपन कर रहे हो या किसी एप्लीकेशन में वीडियो देख रहे हो आप पाएंगे कि विज्ञापन किसी भी रूप में आपको दिखाया जाता है दोस्तों इनका वास्तविक मकसद ऐड से पैसा कमाना होता है।
ऐड कई प्रकार के होते हैं जैसे बैनर ऐड पॉप अप ऐड फुल स्क्रीन एप्स वीडियो एप्स इत्यादि सभी ऐड साइट एप्लीकेशन के अनुसार कस्टमाइज किए जाते हैं ताकि यूजर को विज्ञापन अच्छे तरीके से दिखाया जाए। एंड्राइड एप्लीकेशन में ज्यादातर Ads एडमॉब कंपनी के होते हैं जो कि एक गूगल की है सर्विस कंपनी है। इसका ज्यादातर उपयोग एड एप डेवलपर या एप्लीकेशन ओनर विज्ञापनों से पैसे कमाने के लिए करते हैं।
वैसे तो यूजर को इंटरनेट में किसी साइट्स या एप्लीकेशन में विज्ञापनों को के कारण काफी मुश्किलें आती है लेकिन यदि आप उनके विज्ञापन को नहीं देखना चाहते हैं तो अप्लीकेशन या वेबसाइट्स इसके लिए प्रीमियम वर्जन आपको ऑफर करती है ताकि उनकी कमाई हो सके। जैसे – YouTube, MX Player आदि प्लेटफार्म है जो प्रीमियम के बदले कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी देते हैं और विज्ञापन को भी बंद कर देते हैं।
मोबाइल में ऐड (Ads) आना कैसे बंद करें?
वैसे तो ऐड को बंद करने के कई सारे तरीके हैं लेकिन हम आपको दो बिल्कुल सटीक तरीका बता रहे हैं जिससे कि आप हमेशा के लिए अपने मोबाइल में ऐड को आना बंद कर सकते हैं।
पहला है अपने मोबाइल फोन के सेटिंग्स में जाकर ऐड को बंद करें और दूसरा यदि आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स से ऐड को बंद नहीं करना चाहते तो मार्केट में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद है जिनके जरिए आप ऐड को बंद कर सकते हैं जिसके उदाहरण है Block this App, DNS66.
यह एप्लीकेशन आपको बार बार आने वाले विज्ञापन से छुटकारा दिला सकती है इन मोबाइल एप्लीकेशन में ऐड ब्लॉक करने के कई सारे फीचर उपलब्ध होते हैं जिससे ऐड आने पर भी आपके स्क्रीन पर दिखाई नहीं देते तो चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं कि यह कैसे कार्य करता है और आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल में गूगल ऐड कैसे बंद करे?
मोबाइल की सेटिंग में जाकर आप विज्ञापन को बंद कर सकते हैं लेकिन यह सुविधा सभी मोबाइल में उपलब्ध नहीं होती। यदि आप मोबाइल की सेटिंग से ऐड को बंद करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को बारीकी से फॉलो करें।
- ऐड को बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाना होगा।
- सेटिंग ऐप में जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके Google पर क्लिक करना है या फिर आप सर्च बॉक्स में Google टाइप करके सर्च कर सकते हैं
- Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा यहां आपको ऐड पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आप ऐड बाय गूगल पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया गया है।
- ऐड बाय गूगल एक लिंक है जिसको ओपन करने के लिए किसी ब्राउज़र की आवश्यकता होगी अब किसी भी ब्राउज़र से ओपन करें।
- लिंक ओपन हो जाने के बाद आप ऐड सेटिंग्स कि लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको Opt out Ads Personalisation ऑप्शन देखने को मिलेगा यहां एक पॉपअप के रूप में खुलेगा जिसमें आपको ऐड पर्सनलाइज्ड के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही ऐड पर्सनलाइज इनेबल हो जाएगा इसके बाद आप ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें और पूरी तरीके से ऐड को ब्लॉक कर दे।
पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरीके से करने के पश्चात आप पाएंगे कि आपके मोबाइल फोन पर ऐड आना बंद हो गया है। इस तरीके से आपके फोन में गूगल के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी ऐड नहीं दिखाया जाएगा और इससे आपकी परेशानी भी कम हो जाएगी।
तो कुछ इस प्रकार से आप मोबाइल फोन में आने वाले बार-बार विज्ञापनों से को बंद कर सकते हैं यदि आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे बताए गए दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं तो यह दूसरी तरीके को विस्तार पूर्वक जानते हैं।
- Mobile Hack Kaise Kare? Android Phone Hack Karne Ka Tarika
- Apps Download Kaise Kare Kisi Bhi Phone Me?
मोबाइल में कोई भी ऐड (Ads) कैसे बंद करें?
इंटरनेट में सर्विंग करते वक्त या सोशल मीडिया में स्क्रोलिंग करने पर कई प्रकार की विज्ञापन को दिखाया जाता है जिससे हम जिस को ब्लॉक करना हमारे कंट्रोल में नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे एप्लीकेशन इंटरनेट में मौजूद है जिसके जरिए आप इन विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं तो आइए इन एप्लीकेशन ओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह एक ऐड ब्लॉकिंग एप्लीकेशन है, जो मोबाइल फोन में आने वाले ऐड को ब्लॉक करता है साथ ही किसी साइट पर दिखाई जा रहे ऐड को ब्लॉक करता है। इस एप्लिकेशन का उपयोग आप किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स में विजिट करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत ही आसान है एवं इस एप्लीकेशन का इंटरफेस सरल है जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है आइए अब हम आपको इसका इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको Block This App के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए साइट से डाउनलोड करें ।
स्टेप 2 इसके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद यहां आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा डाउनलोड नाउ के विकल्प पर क्लिक करें डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड नाउ के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 डाउनलोड कंपलीट हो जाने के बाद अब इसे इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के लिए आपको Unknown Resources का परमिशन मांगा जाएगा परमिशन देने के लिए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 इनेबल करने के बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा एवं इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। इस तरह से आपके मोबाइल फोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा अब इसे अपने फोन में इंस्टॉल करें। सफलतापूर्वक आपके मोबाइल फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद अभी से ओपन करें
स्टेप 5 एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा यहां आप Start the feel the freedom लिखा हुआ देख सकते हैं साथ ही आपको बगल में प्ले का बटन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
स्टेप 6 क्लिक करते ही आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा यहां आपको ऐड ब्लॉक करने के लिए कनेक्शन रिक्वेस्ट को परमिशन देनी होगी।परमिशन देने से पूर्व कनेक्शन रिक्वेस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं एवं OK के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7 इसके बाद एक नए इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमें आप Ad blocking enabled Enjoy लिखा हुआ देख सकते हैं साथी प्ले आईकॉन स्क्वायर में बदल चुका होगा।
इतना करने के पश्चात आपके मोबाइल फोन में ऐड को ब्लॉक कर दिया जाएगा अब आप किसी भी प्रकार का ऐड को नहीं देख पाएंगे।
DNS66 ऐप से गूगल, यूट्यूब, फ़ेसबुक या फिर कोई भी ऐड ब्लॉक कैसे करे?
DNS66 v18 ब्लॉकिंग एप्लीकेशन है जो विभिन्न प्रकार के विज्ञापन को बंद करने के लिए उपयोग किया जाता है। DNS66 एप्लीकेशन ऐड ब्लॉकिंग के लिए काफी लोकप्रिय है यह एप्लीकेशन एंड्राइड मोबाइल या टेबलेट किसी में भी इंस्टॉल हो जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह विभिन्न प्रकार से आने वाले रूट्स को एक साथ कनेक्ट करता है और एक नया वीपीएन क्रिएट करता है जिससे आपके मोबाइल में दिखाई जा रहे ऐड को ब्लॉक किया जाता है आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप इस एप्लीकेशन का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इससे इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले इससे अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करें डाउनलोड करने के लिए DNS66 के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- सफलतापूर्वक आधिकारिक वेबसाइट से DNS66 एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल इंस्टॉल करें।
- एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से पूर्व आपसे Unknown Resources का परमिशन लिया जाएगा परमिशन देने के लिए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Unknown Resources इनेबल होते ही एप्लीकेशन इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
- इंस्टॉल होने के बाद इसे लॉन्च करें।
- अब आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जिसमें आपको Hosts के बटन पर क्लिक करना है।
- Hosts बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। यहां आपको फिल्टर हॉट्स को इनेबल करना होगा। इनेबल करने के पश्चात रिफ्रेश के बटन पर क्लिक करें जिससे पेज रिफ्रेश हो जाएगा।
- इतना करने के बाद आईडी होस्ट फाइल्स पर क्लिक करें जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं।
- अब आपको पुनः Refresh वाले बटन पर क्लिक करना है और फिर पेज को रिफ्रेश करने के लिए रिफ्रेश के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Start वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब वीपीएन को कनेक्शन देने के लिए VPN Connection का पॉपअप ओपन होगा यहां आप Allow पर क्लिक करें।
ऊपर बताया कि सभी स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करने के पश्चात आप पाएंगे कि आपके मोबाइल फोन में कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जा रहा है, तो कुछ इस तरह से अब DNS66 एप्लीकेशन की मदद से अपने मोबाइल में आ रहे विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते हैं यह भी ऐड ब्लॉक करने के लिए एक अच्छा तरीका है।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखे;
अपने फोन में Private DNS सेटिंग से ऐड (Ads) कैसे बंद करें?
अगर आप अपने फोन में किसी ऐड को रोकने की एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं। तो आप अपने फोन की सेटिंग से भी एड्स को रोक सकते हैं, आइए जानते हैं की private dns सेटिंग से हम कैसे ऐड को बंद कर सकते हैं।
Step1: सबसे पहले आपको अपने फोन में सेटिंग ऑप्शन में जाना है और ऊपर आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उस सर्च के ऑप्शन में आपको Private dns लिखकर सर्च करना है । उसके बाद आपको private dns का ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है।
Step2: Private dns लिखने के बाद आपको वहां पर private dns mode सेलेक्ट करने के तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। आपको तीसरा ऑप्शन सिलेक्ट करना है जहाँ पे private dns provider host name ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आगे की प्रोसेस को फॉलो करना है ।
Step3: Private Dns Provider पर सेलेक्ट करने के बाद आपको host name डालने का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। वहां पर आपको dns.adguard.com लिख कर save बटन पर क्लिक करना है। अब इस सेटिंग को सेट करने के बाद आपके फ़ोन में एड आना बंद हो जाएगी।
Ads बंद करने वाला ऐप
1: Adblock
2: Adblock plus
3: Adguard
4: Adblock for mobile
5: Firefox
6: FAB Adblocker Brower
7: Adshield – Ad blocker
8: 1blocker – Ad blocker
9: NextDNS
10: AppBrain Ad detector
मोबाइल फ़ोन में Ads क्यों आती है?
जब आप किसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तब आपके फ़ोन पर बार बार कई सारे Ads दिखाई देते हैं और Ads आपके किसी काम के भी नहीं होते हैं। फिर भी आपको दिखाए जाते हैं।
क्योंकि जब आप एड पर क्लिक करते हैं। तो वेबसाइट ओनर या जिसकी आप एप्लीकेशन यूज़ कर रहे होते हैं उनको इन Ads के बदले पैसे मिलते हैं।
Ads कैसे बंद करे?
जैसा की हमने ऊपर आर्टिकल में आपको Ads को बंद करने के लिए तीन तरीके बताए हैं। वैसे ही आप चाहें तो ऊपर दिए गए तीन तरीकों में से किसी भी एक तरीके को फॉलो करके अपने फोन में आ रही ads को बंद कर सकते हैं और अपनी इंटरनेट ब्राउज़िंग का पूरी तरह आनंद उठा सकता है।
मोबाइल गेम्स पर विज्ञापनों को कैसे ब्लॉक करे?
अपने मोबाइल गेम्स पर आ रहे विज्ञापनों को रोकने के लिए आप चाहे तो Adlock स्थापित कर सकते हैं। अपने फ़ोन में Adlock स्थापित करने का टूटोरीयल वीडियो यूट्यूब पर अवेलेबल है। आप उस वीडियो की मदद से अपने फ़ोन में Adlock स्थापित कर सकते हैं।
फ़ोन में ऐसा कौनसा ब्राउज़र डाउनलोड करें जिस पर विज्ञापन ना आए?
ऐसे काफी सारे लोग हैं जो गूगल पर सर्फिंग करते समय नहीं चाहते की कोई एड बीच में आए। गूगल क्रोम ब्राउज़र यूज़ करने पर आपको गूगल पर लगे हुए काफी सारे विज्ञापन देखने पड़ते हैं। इसलिए आप अपने मोबाइल में Brave Private Web Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ब्राउज़र में आप किसी भी वेबसाइट को यूज करते हैं तो आपको कभी भी कोई भी एड नहीं दिखाई देगा। यह आपको इंटरनेट सर्फिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको मोबाइल में ऐड बंद करने या ब्लॉक करने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?
FAQs
यदि आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन में विजिट करते हैं तो आपको बार-बार अब ऐड दिखाए जाते हैं जो या तो गूगल के द्वारा दर्शाए जाते हैं या फिर कोई कंपनी होती है इनका सीधा मकसद आपको विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने होते हैं।
गूगल क्रोम की तरफ से दिखाई जा रहे अभद्र विज्ञापन को रोकने के लिए अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं। उसके पश्चात एड्स पर क्लिक करें इसके बाद यहां से साइट्स पर दिखाई जा रहे विज्ञापन को बंद करें।
हा, मोबाइल फोन में एप्स को बंद करने के लिए कई सारे इंटरनेट पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद है आप उनको इंस्टॉल करके एड्स को बंद कर सकते हैं जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है।
यदि आप किसी भी प्रकार की है मोबाइल एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन से परेशान है तो आप इसे मैनुअली बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन मैनेजर में जाना होगा और उस एप्लीकेशन के अंदर प्रवेश करें जिसका नोटिफिकेशन आप बंद करना चाहते हैं। इसके बाद नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें इससे उस एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर आना बंद हो जायेंगे।
अपने मोबाइल फोन या टेबलेट में विज्ञापन को बंद करने के लिए अपने सेटिंग्स एप्लीकेशन में गूगल को ओपन करें और फिर ऐड्स में जाएं इसके बाद एड्स बाय गूगल पर क्लिक करें और उसके वेबसाइट में जाकर ऐड्स को बंद करें।
यह भी पढ़े :
- Software Update Kaise Kare? Mobile Update Kaise Kare?
- Battery charge Kaise Kare? Mobile Charge Kaise Kare?
- Mobile Tricks in Hindi एंड्राइड की 10 + जबरदस्त टिप्स एंड ट्रिक्स
- App Kaise Banaye? Mobile Se Professional App Kaise Banaye?
- Mobile Ka Password, Pin, Pattern Lock Kaise Tode?
Hope की आपको मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें? यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट करे और यदि पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर भी कर दे।
sir sabse pahale google serch console me kya kare
aur Default Report mai abe bi Earning 6.44 Dollar hai lekin Final Earning mai abi Add nahe howa hai,
Sir mary Adsense Account ki Final Earning mai 3 Dollar thy aur Previous Month mai humne 3. Something Earning Kiya aur Ajj 1 tareh hai aur mera earning o previous Month ka Final Earning mai ajj Add nahe howa hai. Aur o Precious Month ka Earning be abhi Dekha nahe raha hai. Please Help mera Adsense 2 Month pehly Approve howa tha WEbsite sy.
usko ese he rhene do.
aapki wo earning 2-nov ko add ho jayegi. don't worry.
last month ki earning next month ke 2 date ko add hoti hai.
Sir Aaj to 2 Date hai aur Per bhi o 3 Dollars add nahe howay
Sir Aaj do Date hai aur earning Add nahe howa Hai aap ka Add howa hai ya nahe
Ok Sir Thank you
Sir aur es Mutual Ads kab hum use kr skty hai. I mean jub hamary Website per kitna visitors ayi.
ho jayegi, aap tension mat lo.
Aapki total earning aapko Setting >> Payment >> Transactions >> Oct 1 – 31, 2017 ke aage show ho jayegi.
jab aapki site eligible ho jayegi, to apne aap aapke adsense account me eska option aa jayega.
Thanks alot Sir Final Earning mai Earning aad ho gia hai. Sir aap kabhi Blog per ziyada Traffic lane Per bhi Post Kiya kry SEO sy related.
OK.
Aap ne bahut hi badiya jankari di hai thank you so much
this good post sir and very helpful for me thanks for the sharing
thanks & keep visit.
bhaiya hame is application kaa link bhej do mere email ID pe [email protected]
upar diya gya hai, aap wha se download kar sakte ho.