मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? (PhonePe, Paytm, Google Pay)

11

वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग खुद ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर लेते हैं लेकिन जिन लोगों को मोबाइल रिचार्ज करना नहीं आता है उन्हें अब भी मोबाइल रिचार्ज करने के लिए दूसरे के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को लगता है की मोबाइल रिचार्ज करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका पता नहीं होता है लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में UPI या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से खुद ही अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपका गूगल पे पर अकाउंट भी होना चाइए, Google Pay अकाउंट कैसे बनायें? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको home page पर Mobile recharge का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।

3. उस ऑप्शन पर click कर देने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको अपना नंबर दिए गए खाली बॉक्स में डाल देना है।


4. अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाल देने के बाद आपको ➡️ इस Arrow के निशान पर क्लिक कर देना हैं।

5. जैसे ही आप इस निशान पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने Recharge plans का एक page open हो जाएगा।

6. यहां से आप अपने पसंद का कोई भी प्लान select कर सकते हैं।


7. रिचार्ज प्लान सिलेक्ट कर लेने के बाद आपके सामने pay का एक बटन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपको अपना पेमेंट पूरा करने के लिए UPI PIN डालना होगा। जैसे ही आप अपना पिन डालकर पेमेंट पूरा करेंगे वैसे ही आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

PhonePe से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

अगर आपका फ़ोनेपे पर अकाउंट नहीं है तो PhonePe Account कैसे बनाये? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

1. सबसे पहेले अपने फ़ोन में फ़ोनेपे ऐप ओपन करें और फिर Recharge & pay bills के सेक्शन में mobile recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप को search bar देखने को मिलेगा आप यहां अपना नंबर या फिर अपने नाम से अपना नंबर सर्च कर सकते हैं।


3. नंबर डालने के बाद जब आप सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का page आ जाएगा और ऊपर आपको अपना नंबर दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना हैं।

4. अब आपको रिचार्ज प्लान देखने को मिलेगा। आप अपने फोन में जितने रुपए का रिचार्ज करवाना चाहते हैं आप उस plan को select कर लीजिए।


5. उस Plan को सेलेक्ट कर लेने के बाद आप को नीचे दिखाई दे रहे हैं proceed to pay के बटन पर क्लिक कर देना है।

6. अब आपको फिर से नीचे आ रहे Pay बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको अपना UPI Pin डालकर recharge का payment complete करना है। Payment process कंप्लीट हो जाने के बाद आपके मोबाइल पर mobile recharge successful का एक मैसेज आ जाएगा।

Paytm से रिचार्ज कैसे करें?

Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी आपका पेटीएम पर अकाउंट होना आवश्यक है।

1. अपने फ़ोन में paytm app को ओपन करे और नीचे Recharge & bills के ऑप्शन में Mobile Recharge पर क्लिक करें।

Note – Screenshot Restricted होने की वजह से आपको यहां और स्क्रीनशॉट (फ़ोटोज़) नहीं मिल सकती है, लेकिन आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।

2. मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।

3. नंबर डालकर आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे वैसे ही आपको Recharge plan चुनने के लिए कहा जाएगा तो आप recharge plan select करके आगे बढ़े। उसके बाद आप अपने mobile operator का चुनाव कर लीजिए।

4. अब आपको Proceed to pay के बटन पर क्लिक करना होगा।

5. इसके बाद आपके सामने UPI payment का पेज ओपन हो जाएगा तो यहां पर आपको अपना UPI PIN डालकर payment कर देना हैं।

इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

अगर आप UPI या फिर इन UPI Payment Apps का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

यहाँ में आपको State Bank Of India की इंटरनेट बैंकिंग से mobile recharge करने का तरीक़ा बता रहा हु, आप अपने bank account की net banking के हिसाब से steps follow करे।

1. सबसे पहले आपको onlinesbi की साइट पर जाना है, या फिर yonosbi का app अपने मोबाइल phone में डाउनलोड करके install करना है।

2. अब आपको अपने net banking account में login करना है ओर top up & recharge वाले option पर क्लिक करना है।

3. अब top up & recharge वाले option पर क्लिक करने के बाद mobile recharge पर क्लिक करना है।

4. अब आपको अपना service provider select करना है, mobile number डालना है, ओर amount डालना है, then submit पर क्लिक करना है। 

अब successfully आपका mobile recharge हो जाएगा।

तो इस तरह से आप बिना किसी third party wallet app के आसानी से आप अपने bank account से अपना mobile recharge कर सकते हो।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये (11 असरदार तरीक़े)
Next article10+ Google Tips & Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स

11 COMMENTS

  1. Main apnea bank account se direct recharge karma chat a hoo per mere pass na to atm hy or na hi net banking hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here