फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? (Airtel, JIO, VI, BSNL)

0

आज के समय में रिचार्ज करना कितना ज्यादा महंगा हो चुका है ये तो आप जानते ही होंगे। लेकिन अधिकतर लोग इसी वजह से इंटरनेट पर फ्री में रिचार्ज कैसे करें इस ट्रिक को खोजते रहते हैं। अधिकतर लेख या वीडियो इंटरनेट पर ऐसी है जोकि एकदम Fake है और उससे फ्री में आपका शायद ही Recharge होगा। लेकिन इस लेख में हम आपको 100% Working तरीका बताएंगे।

फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

1. सबसे पहले TaskBucks नामक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें। इसके बाद एलाऊ पर क्लिक करें तथा सभी जरूरी परमिशन ऐप को एलाऊ करें।Allow


2. इसके बाद I Agree पर क्लिक करके सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।I agree

3. अब भाषा को Select करें। Select language

4. अब फोन नंबर डालें। फिर उसके बाद ईमेल एड्रेस डालें। फिर Next पर क्लिक करें।Sign up

5. अब Yes पर क्लिक करें। फिर ऑटोमेटिक आपका फोन नंबर वेरिफाई हो जाएगा। Yes


6. इसके बाद Get Started पर क्लिक करें।Get started

7. अब यहां पर दिए गए सभी Task को एक एक करके कंप्लीट करें और उसके बाद आपको Coins मिल जाएंगे।Complete task

8. अब जब आपके पास इसमें Recharge जितने पैसे टास्क कंप्लीट करने के मिल जाएंगे। उसके बाद Withdraw पर क्लिक करें। फिर से एक बार Withdraw पर क्लिक करें।Withdraw


9. अब अपनी बैंक संबंधित, या Gpay नंबर डालें और पैसा withdraw करें। उसके बाद आप उसका इस्तेमाल फ्री Recharge करने के लिए कर सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से किसी भी SIM का रिचार्ज बिलकुल मुफ्त में इस तरीके के जरिए कर पाओगे।

Pocket Money ऐप से फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

1. सबसे पहले Pocket Money एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। ऐप ओपन होने के बाद Accept & Continue पर क्लिक करें।Accept


2. अब Allow पर क्लिक करके सभी Permission एलाऊ करें।Allow

3. फिर यहां Get Started पर क्लिक करें। फिर किसी एक गूगल अकाउंट पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करके Sign In हो जाएं।Login

4. फिर फोन नंबर डालें और Request OTP पर क्लिक करें। अब फिर Confirm पर क्लिक करें।Verify


नोट: जिस फोन नंबर से आप Pocket Money ऐप पर रजिस्टर करोगे। उसी फोन नंबर पर आपका Paytm अकाउंट होना बेहद आवश्यक है। क्योंकि आप उसी नंबर पर पैसे को Withdraw कर पाओगे।

5. अब रजिस्टर नंबर पर आपको एक ओटीपी आया होगा। आपको वह यहां पर एंटर करना है और फिर Verify पर क्लिक करें।Verify

6. अब Pocket Money ऐप में सक्सेसफुली Login होने के बाद आपको Dashboard पर डेली टास्क दिखेंगे। इसके साथ ही उस Task को कॉम्प्लीट करने पर आपको कितने रुपए दिए जाएंगे वह भी इसमें दिखाया गया है।Complete task

किसी भी Task को पूरा करने के लिए उसके आगे Get पर क्लिक करें।

7. अब इसके बाद Click Here To Procced पर क्लिक करें।Click to proceed

8. इसके बाद आपको इस टास्क के लिए किसी भी ब्राउजर या Playstore पर Redirect किया जाएगा। आपको वहां से ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद उसमें रजिस्टर करें और Task पूरा करें।

9. टास्क कंप्लीट करने के बाद आपके पैसे आपके M Pocket के वॉलेट में ऐड हो जायेंगे। पैसों को Withdrwal करने के लिए Wallet Icon पर क्लिक करें।Wallet

10. उसके बाद अपना नंबर, UPI ID इत्यादि डालें। फिर Withdrawl पर क्लिक करें।

अब जैसे ही पैसे आपके खाते में आते हैं तो आप उसका इस्तेमाल किसी भी सिम का फ्री रिचार्ज करने में कर सकते हैं।

फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बेस्ट ऐप्स

अगर आप अन्य एप्स के सहारे फ्री में रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आप निम्न एप्लीकेशन को भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Cash App – Earning App

Cash appइस ऐप में टास्क को पूर्ण करने पर आपको काफी अच्छा पैसा मिलता है। इसमें आप एक टास्क से ₹20 रुपए तक कमा सकते है। इसके साथ ही फिर उन पैसों से आप फ्री रिचार्ज कर पाओगे इसके साथ ही यह ऐप Daily Rewards, Refer & Earn इत्यादि भी देता है।

2. Cash Xerox

Cash Xerox Cash Xerox एक बेहतरीन टास्क एप्लीकेशन है। इसमें आपको ऐप रेफर के साथ साथ टास्क के काफी बढ़िया प्वाइंट मिल सकते हैं। अगर आप डेली इस ऐप के टास्क कंप्लीट करते हैं तो आप आसानी से 1 महीने का फ्री रिचार्ज कर पाओगे।

3. Cash Mania

Cash maniaCash Mania टास्क के बदले में आपको कुछ Points देती है। बाद में आप उन Points को आसानी से रुपए में Withdraw कर सकते हैं। फिर आप इस राशि को फ्री रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें;

Previous articleमोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें ऑनलाइन (1 मिनट में)
Next articleकिसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे? (101% WORK)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here