दोस्तों क्या आपका रिचार्ज खत्म हो गया है? क्या आप अपने रिचार्ज की वजह से परेशान हैं! चाहे आप Jio users हो, Airtel user हो, BSNL user हो या फिर VI user रिचार्ज कराना अपने आप में ही बहुत बड़ा सिर दर्द होता है। क्योंकि इन कंपनियों के plans ही इतने महंगे होते हैं कि रिचार्ज सोचने में भी लोगों की हालत खराब हो जाती है। इसलिए आज हम आपको बतायेंगे की फ्री रिचार्ज कैसे करे?
अगर आपके पास रिचार्ज के पैसे नहीं है या फिर आपके घरवाले आपके फोन में रिचार्ज नहीं करवा रहे हैं। ऐसे में आप की हालत और भी बुरी हो गई होगी। लेकिन अब आप इस आर्टिकल तक आ चुके हैं तो समझ लीजिये आपके रिचार्ज की problem खत्म हो गई। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की फ्री रिचार्ज कैसे करे? (Airtel, JIO, VI, BSNL) किसी भी कंपनी के सिम में।
जी, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। मैंने आपको फ्री रिचार्ज के बारे में ही कहा है। इस आर्टिकल में आगे आप जानेंगे की फ्री में रिचार्ज किस तरह से किया जा सकता है! चाहे आप किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हो आप आसानी से फ्री में रिचार्ज करा सकते हैं। Google पर आपको फ्री में रिचार्ज करवाने से संबंधित कई सारे आर्टिकल मिल जाएंगे। पर उनमें से ज्यादातर आर्टिकल में free recharge का जो तरीका बताया जाता है वो काम ही नहीं करता है। लेकिन इस आर्टिकल में बताए तरीके से आप आसानी से Free recharge कर सकते हैं।
फ्री रिचार्ज कैसे करे?
अगर आपको फ्री में अपना रिचार्ज करवाना है तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Task bucks नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन में आपको कई तरह के task मिलेंगे जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको Games और Quiz खेलने को भी मिल जाएगा तो आप उसे भी खेल सकते हैं।
मतलब आपको वो सारी चीजें करते जाना है जिससे आपके points बढ़े। जब आपके पास अच्छे खासे points बन जाए तो आप उसे cash में convert करके उससे अपने मोबाइल में रिचार्ज करवा सकते हैं।
अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में referral का इस्तेमाल करके भी points जमा कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से रिचार्ज करने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Taskbucks App को install कर लेना है। आप निचे दिए गए Download के बटन पर भी क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Step 2. App install हो जाने के बाद आप उसे ओपन कर लीजिए। जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको terms & conditions का पेज देखने को मिलेगा तो वहां पर आपको I Agree के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 3. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद ये एप्लीकेशन शुरू हो जाएगा।
Step 4. अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है फिर वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज आ जाएगा यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि जो नंबर आपने डाला है वो आपके फोन में अभी मौजूद है या नहीं।
Step 5. अगर आप Yes बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Auto verifying number का पेज ओपन हो जाएगा।
Step 6. उसी के साथ आपको एक verification mail भी आ जाएगा।
Step 7. इतना हो जाने के बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा और आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा।
Step 8. जैसे कि आप देख सकते हैं यहां पर आपको quiz, survey सब कुछ देखने को मिल रहा है तो आपको इन टास्क को पूरा करते जाना है और ज्यादा से ज्यादा points collect करने की कोशिश करनी है।
Step 9. अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं और उन्हें भी इसे इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं तो उनके इंस्टॉल करने पर आपको यहां पर 63 रुपए मिलेंगे।
और ऐसे अगर आप 5 लोगों को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहेंगे तो आपको 315 रुपए ऐसे ही मिल जाएंगे जिससे आप अपने 1 महीने का रिचार्ज करवा सकते हैं।
Jio में फ्री रिचार्ज कैसे करे?
आजकल ज्यादातर लोगों के पास आपको जिओ सिम ही देखने को मिलेगा। क्योंकि जिओ सिम में दी जाने वाली सुविधाओं के कारण अधिकतर लोग अपने फोन में जिओ सिम का ही इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप भी अपने फोन में जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो आप नीचे बताए गए steps को फॉलो करके आसानी से अपने जिओ सिम में रिचार्ज करवा सकते हैं –
Step 1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल लेना है वो मोबाइल जिसके नंबर पर आप रिचार्ज करवाना चाहते हैं, उसके बाद आपको Dialer पर जाना है।
Step 2. Dialer पर जाने के बाद आपको 1299 नंबर पर call करना है।
Step 3. इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपके नंबर पर jio free recharge offer है या नहीं!
Step 4. अगर आपके नंबर पर jio free recharge offer होगा, तो आपको code डालने के लिए कहा जाएगा तो उस समय आप *7453*98*52# coupon code का इस्तेमाल कर लीजिए।
Step 5. इस code को डालने के बाद आपको अपना रिचार्ज प्लान select करने के लिए कहा जाएगा तो आप उसे सिलेक्ट कर लीजिए।
Step 6. इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Jio sim में recharge कर सकते हैं।
Note – दोस्तों जिओ सिम में फ्री में रिचार्ज करने के लिए अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं। तो बहुत ज्यादा चांस है की ये तरीका काम ना करें क्योंकि ये जिओ फ्री रिचार्ज करने का पुराना तरीका है। अब इस तरीके से रिचार्ज नहीं होता है। ऐसे में आप नीचे बताए Apps का इस्तेमाल करके भी free recharge कर सकते हैं।
Airtel में फ्री रिचार्ज कैसे करे?
Jio sim के तरह Airtel Sim के plans भी काफी महंगे होते हैं। ऐसे में अगर आप फ्री में रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mobikwik App को डाउनलोड कीजिए। इस एप्लीकेशन की लिंक नीचे दी हुई है, तो आप उस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
Step 2. App install हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है। जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके सामने Get started का एक बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 3. उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना mobile number डाल देना है और send OTP के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
Step 4. इसके बाद आपके मोबाइल में OTP आएगा, आप उसे वेरीफाई कर लीजिए। OTP verify हो जाने के बाद आपको अपना bank account set up कर लेना है।
Step 5. उसके बाद आप इस एप्लीकेशन के home page पर आ जाएंगे। जैसा कि आप देख सकते हैं यहां पर आपको recharge और payment से संबंधित काफी सारे ऑप्शन मिल गए होंगे।
Step 6. नीचे आ जाने पर आप देखेंगे कि यहां पर mobile recharge करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है।
Step 7. इतना ही नहीं यहां पर आपको water bill payment, broadband, घर का rent payment हर चीज के लिए cashback दिया जा रहा है और इस तरह के भुगतान तो हर किसी को करने ही पड़ते हैं।
Step 8. इसके अलावा online food order करने पर भी आपको flat discount दिया जाता है।
Step 9. ऐसे में अगर आप अपने खर्चो का भुगतान करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का यूज करने से ही अच्छे खासे पैसे फ्री में cashback के रूप में मिल जाएंगे।
जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Airtel Sim का recharge बिना अपना पैसा खर्च किए कर सकते हैं।
VI में फ्री रिचार्ज कैसे करे?
हालांकि ये बात अलग है कि ज्यादातर लोग jio और Airtel Sim का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अभी बहुत से लोग हैं जो अपने फोन में vi sim का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अपने फोन में vi sim का इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीके से Vi में free recharge कर सकते हैं।
स्टेप 1. Vi में free recharge करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Paytm App डाउनलोड कर लेना हैं।
स्टेप 2. Paytm download कर लेने के बाद आपको अपना account set up और KYC कर लेना हैं।
स्टेप 3. KYC कर लेने के बाद आपको Paytm open करना है और फिर refer & earn के बटन पर क्लिक करके Paytm App को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और उन्हें भी इस एप्लीकेशन को अपने फोन में install करके इस्तेमाल करने के लिए कहना है।
स्टेप 4. जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, यहां पर आपको refer & earn के लिए 151 रुपए मिलेंगे तो आप अगर चार लोगों को भी App refer कर देते हैं तो आप बिना कुछ किए ही ₹600 कमा लेंगे जिसका इस्तेमाल आप रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं।
स्टेप 5. इतना ही नहीं अगर आप paytm का इस्तेमाल करके bills का भुगतान करते है या किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं। तो इसके बदले आपको rewards दिए जाते हैं।
स्टेप 6. आप उन rewards का इस्तेमाल करके भी बिना अपने जेब से पैसे खर्च किए vi recharge free में कर सकते हैं।
तो इन तरीकों से आप आसानी से किसी भी सिम का मोबाइल रिचार्ज free में कर सकते हैं। सिर्फ mobikwik और paytm ही ऐसे एप्लीकेशन नहीं है जो आपको free recharge की सुविधा देते है। बल्कि इनके अलावा भी बहुत सारे एप्लीकेशन है उसके बारे में मैंने आपको नीचे बताया है।
क्या फ्री में मोबाइल रिचार्ज करना संभव है?
देखिए, ऊपर मैंने आपको जो तरीके बताए हैं। उसकी मदद से तो किसी भी सिम में फ्री में मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है। पर हो सकता है कि ये offers अधिक समय के लिए valid ना हो।
इसीलिए इन तरीकों के साथ-साथ मैं आपको ऐसे Apps के बारे में भी बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फ्री में रिचार्ज करवा सकते हैं।
इस तरह के एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके recharge का offer कभी खत्म नहीं होता है। क्योंकि इस तरह के Apps अपने यूजर को फ्री रिचार्ज की सुविधा देते हैं। जिसका इस्तेमाल करके कोई भी अपने सिम में फ्री रिचार्ज करवा सकता है।
Free recharge Apps का इस्तेमाल करके आप unlimited talktime और free data का इस्तेमाल कर पाएंगे। पर सोचने वाली बात ये है कि इस एप्लीकेशन में आपको फ्री रिचार्ज क्यों दिया जाता है?
इसके पीछे का कारण बहुत simple हैं, इस तरह के फ्री रिचार्ज एप्लीकेशन का सबसे बड़ा मकसद अपने users की संख्या बढ़ाना होता है। ऐसे में जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को refer करते हैं।
तो आपको refer करने के बदले भी पैसे दिए जाते हैं और जितने ज्यादा लोगों को आप refer करेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे और इन पैसों का इस्तेमाल करके आप अपना रिचार्ज कर सकते हैं।
इस तरीके से आपको रिचार्ज करवाने के लिए अपने पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप बिना अपने जेब से ₹1 खर्च किए रिचार्ज करवा सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए Application के बारे में पढ़ना होगा।
Free Recharge Apps कैसे काम करते हैं?
जैसा की मैंने आपको ऊपर ही बताया था, आजकल बहुत सारे ऐसे Apps मार्केट में आ चुके है। जो लोगों को free recharge का ऑफर देते है। जिसमें वो अपने यूजर्स को data, talktime, SMS हर चीज की सुविधा देते हैं।
लेकिन इस तरह के एप्लीकेशन अपने यूजर को recharge की facility तब देते हैं। जब उनके यूजर्स उनके द्वारा दिए task को पूरा करते हैं। इस तरह के task में गेम खेलना, आर्टिकल पढ़ना, वीडियो देखना, Apps download करना, एप्लीकेशन में अपनी profile complete करना और Apps share करना भी शामिल है।
जब कोई users इस तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है तो उसे एप्लीकेशन के सारे task complete करने पड़ते हैं। जिसके लिए उन्हें अलग से points दिए जाते हैं। नीचे मैंने आपको कुछ ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप free में रिचार्ज कर सकते हैं।
फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप
वैसे तो मैंने आपको फ्री रिचार्ज करने के लिए कुछ एप्लीकेशन के बारे में ऊपर बताया है। लेकिन यहां मैंने उन सभी Application की list तैयार की है जिसका use करके आप आसानी से free recharge कर सकते हैं –
Aadhan App
अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के लिए Aadhan App आपके लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन साबित हो सकता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको फ्री रिचार्ज करने के लिए Apps download करने जैसे बड़े task करने की जरूरत नहीं होती है।
बल्कि आपको इस एप्लीकेशन में task के नाम पर सिर्फ refer ही करना पड़ता है। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको latest news, trending meme, breaking headlines beauty और healthy tips भी मिल जाते हैं।
मतलब इसका use करके आप फ्री रिचार्ज करने के साथ-साथ खुद को entertain भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको refer करने के लिए काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं।
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। तो आप अपने महंगे से महंगा recharge free में बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आपको सिर्फ इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इसमें अपना अकाउंट बनाना है और refer & earn से पैसे कमाने हैं।
PhonePe
PhonePe का इस्तेमाल तो आजकल सभी करते हैं, हर किसी के फोन में आपको ये एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगा। PhonePe में आपको न सिर्फ UPI payment की सुविधा मिलती है बल्कि इसका इस्तेमाल करके आप investment भी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका यूज़ करके आप कहीं से भी कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर पैसे रिसीव कर सकते हैं। इतना ही नहीं मोबाइल रिचार्ज और bills payment के मामले में भी ये एप्लीकेशन काफी अच्छा काम करता है।
क्योंकि इस एप्लीकेशन के जरिए पैसे भुगतान करने पर आपको rewards और cashback दिए जाते हैं। शायद आपको ये जानने की इच्छा हो रही होगी की इस एप्लीकेशन के जरिए फ्री रिचार्ज कैसे होता है? PhonePe में refer & earn program चलाया जाता है! इस प्रोग्राम के तहत जब कोई यूजर इस एप्लीकेशन को अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को शेयर करता है और उन्हें एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए कहता है।
तो उनके इस refer पर उन्हें करीब 100 रुपए दिए जाते हैं। इस तरह से 2 से 3 लोगों को App refer करके ही आप इतने पैसे जुगाड़ सकते हैं कि आप अपना मोबाइल रिचार्ज आसानी से फ्री में कर सकें।
TaskBucks
Free recharge Apps की लिस्ट में TaskBucks तीसरे नंबर पर आता है। TaskBucks App में आपको हर referral पर 25 रुपए दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन में फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको खुद को यहां register करना पड़ता है और फिर आप App refer करना शुरू कर सकते हैं।
सिर्फ refer ही नहीं इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको और भी कई सारे task देखने को मिलेंगे जैसे गेम खेलना, एप्लीकेशन डाउनलोड करना, spin & earn, daily bonus इत्यादि। इस तरह के task की मदद से आप को refer के अलावा ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
Freecharge
Free रिचार्ज करने के लिए ये Application सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसे सभी लोग पसंद करते हैं। ये एक ऐसा एप्लीकेशन हैं, जो payment system का काम करता है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Indian gas, HP gas जैसे किसी भी गैस सर्विस प्रोवाइडर को पेमेंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो DTH; prepaid mobile online recharges, electricity bill payment, fASTag Recharges, OTT subscription और renewals के साथ-साथ insurance, google play recharge कर सकते हैं।
Freecharge अपने यूजर्स को अपने referal program के तहत ₹3000 तक का reward देता है। मतलब आप एक ही refer से इस एप्लीकेशन में इतने पैसे तो जमा कर ही सकते हैं कि आपका तीन महीनों का फ्री रिचार्ज आराम से हो सके।
वैसे तो इस App referral program के तहत users को काफी अच्छे पैसे जीतने का मौका मिलता हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश आपको ज्यादा रुपए नहीं मिलते हैं।
तब भी आप के पास कम से कम 30 से 50 रुपए का bonus तो जीत ही सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन referral program का हिस्सा बन जाते हैं और कुछ लोगों को इस एप्लीकेशन को शेयर करते हैं। तो आप ऐसे कुछ पैसे collect कर सकते हैं।
BigBig Cash App
Winzo Gold app का नाम तो आपने सुना ही होगा, ये एप्लीकेशन उसी एप्लीकेशन का Alternative है। Free recharge करने के लिए जितने भी Paytm cash जीतने वाले एप्लीकेशन है, उन सभी में ये एप्लीकेशन सबसे अच्छा है। क्योंकि इसमें आपको सबसे ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अगर आप कोई गेम जीतते हैं तो वो जो पैसा होता है। सीधे आपके Paytm account में transfer कर दिया जाता है। इस एप्लीकेशन में आप cricket, football, basketball और free fire जैसे game खेल कर आसानी से पैसे जीत सकते हैं। और फिर अपने जीते हुए पैसों से अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।
CashBuddy App
CashBuddy App, पहला ऐसा एप्लीकेशन है जो अपने यूजर को बहुत ही कम और simple task पूरे करने के बदले free recharge की सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप videos देखकर, survey complete करके और Apps डाउनलोड करके पैसे कमाए जाते हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका इस्तेमाल करके आप 5 से 10 मिनट में ही इतने पैसे तो कमा ही लेते हैं कि आप उसे अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सके। इन सभी तरीकों के अलावा अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ refer करते हैं तो उसके लिए भी आपको पैसे दिए जाएंगे।
MagicPin App
Discount, bonus, offers, rewards देने के मामले में इस एप्लीकेशन का कोई जवाब नहीं है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको काफी बेहतरीन deals और discount देखने को मिलते हैं।
MagicPin App का इस्तेमाल करके आप अपने local merchants से काफी अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कोई food order करते हैं। तो उसके लिए आपको काफी अच्छे rewards दिए जाते हैं।
इस तरह के जो rewards होते हैं उसमें कई बार flat offer में रिचार्ज coupon भी दिया जाता है। ऐसे में अगर आप इस तरह के किसी copoun का इस्तेमाल करते हैं। तो आप अपना पैसा खर्च किए बिना फ्री में मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।
DailyHunt App
अगर आपको खबरें पढ़ने का शौक है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको हर तरह के latest news पढ़ने को मिल ही जाते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको जो news पढ़ने को दिया जाता है वो अलग-अलग तरह के आर्टिकल से इंफॉर्मेशन लेने के बाद लिखा जाता है। ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप सिर्फ इंग्लिश में ही कर सकते है।
अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल हिंदी में भी कर सकते हैं। वैसे मैं आपको एक जरूरी बात बता दूं! इस एप्लीकेशन में आपका refer करने के लिए हर successful referral पर 10 रुपए मिलते हैं। लेकिन अगर आप lucky हुए तो आप इस एप्लीकेशन को refer करने के लिए 300 रुपए तक भी जीत सकते हैं।
mCent Browser App
मोबाइल में फ्री रिचार्ज करवाने के लिए mCent सारे एप्लीकेशन में सबसे अच्छा है। क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप referral program के अंदर लगभग ₹10000 तक कमा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है। इसे आपको बस अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड करना होता है और फिर अपना अकाउंट इसमें बनाकर आपको इस एप्लीकेशन को दूसरों के साथ share करना है।
अगर आपकी luck अच्छी ना रहे तो हो सकता है कि आप इस एप्लीकेशन को रेफर करने के बदले ज्यादा रुपए तो ना जीत सके। पर आपको कम से कम ₹40 तो मिल ही जाएंगे। इसीलिए अगर आपको फ्री में मोबाइल रिचार्ज करवाना है तो ज्यादा देर मत कीजिए अभी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए।
Pocket Money
अगर आपको अपने मोबाइल पर फ्री में रिचार्ज करवाना तो यकीन कीजिए इससे अच्छा एप्लीकेशन आपको कोई दूसरा नहीं मिलेगा। हालांकि बाकी के सारे एप्लीकेशन में भी आपको referral पर काफी अच्छे offers देखने को मिलते हैं।
लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको game खेलने, quiz जीतने, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने, वीडियो देखने, एप्लीकेशन डाउनलोड करने, survey भरने के लिए पैसे दिए जाते हैं।
और जब आप इनके द्वारा दिए गए टास्क को सही से पूरा कर लेते हैं तो इसके बदले आपको Paytm cash दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।
Panel station
Panel station भी फ्री रिचार्ज करवाने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको survey पूरा करने बदले 300 रुपए का Paytm cash दिया जाता है।
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके यूज़र चाहे तो ₹9000 तक का Paytm cash भी जीत सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 2 से 5 मिनट का survey करने के लिए दिया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं सिर्फ refer करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में 500 points दिए जाते हैं। इस तरह से अगर आप इस एप्लीकेशन में 1000 points collect कर लेते हैं तो आप के points 100 रुपए में बदल जाएंगे। इस एप्लीकेशन के सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कमाए पैसों को आप आसानी से paytm में transfer कर सकते हैं।
Earn Talktime
जैसा कि आप इस एप्लीकेशन के नाम से ही समझ पा रहे होंगे कि इस एप्लीकेशन में आपको talk time यानी कि फोन में बातचीत करने के लिए पैसे कमाने का मौका दिया जा रहा है। दोस्तों, इस एप्लीकेशन में आपको पैसे कमाने के इतने सारे रास्ते दिए जाते हैं कि आप इससे अपने मोबाइल का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं।
जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे वैसे ही आपको 10 से लेकर 100 रुपए तक का Bonus मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन में आपको हर referral पर ₹120 खर्च करने पड़ते हैं।
Google Pay
वैसे तो ऊपर मैंने आपको जो एप्लीकेशन बताएं हैं उससे आप आसानी से task करके अपने मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं। पर इसके अलावा आपके मोबाइल में एक ऐसा एप्लीकेशन भी मौजूद है, जिसका यूज करके आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड किए बिना भी फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं।
ये एप्लीकेशन कोई और नहीं Google pay हैं। Google pay में आप को bill payment, recharge, money transfer करने के लिए cash back दिया जाता है। तो इस तरह से आप cash back collect करके अपने रिचार्ज के जितना पैसा तो जमा कर सकते हैं।
इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो google pay का referral program को join करके इस एप्लीकेशन को दूसरों को refer करके 201 रुपए तक का बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
इतना ही नहीं जिस व्यक्ति को आप Google pay refer करेंगे तो उस व्यक्ति को 21 रुपए प्राप्त होगा मतलब की दोनों को फायदा। तो आप आज ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कीजिए।
क्या फ्री रिचार्ज कराना सुरक्षित होता है?
फ्री रिचार्ज के बारे में इतना कुछ पढ़ने के बाद आपको ये तो समझ में आ गया होगा कि आप अपने फोन में फ्री में रिचार्ज करवा सकते हैं। लेकिन इसी के साथ अक्सर लोगों के मन में यह सवाल भी आ जाता है कि ऐसा करना सुरक्षित होता है या नहीं !
अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि फ्री रिचार्ज कराना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। लेकिन तब जब आप फ्री रिचार्ज करवाने के लिए किसी code का इस्तेमाल ना करें।
अगर आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Paytm cash कमाते हैं और उस पैसे का इस्तेमाल करके मोबाइल में फ्री में रिचार्ज करवाते हैं। तो आपको वो सारी सुविधाएं मिलेंगी! जो मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको मिलती हैं। इसीलिए फ्री में मोबाइल रिचार्ज कराना पूरी तरह से सुरक्षित है।
FAQ:
True balance, roj dhan, panel station, Mcent browser जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फ्री में रिचार्ज करवा सकते हैं।
आप बिना पैसे के रिचार्ज Apps में मिलने वाले cashbacks और rewards का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि फ्री रिचार्ज कैसे करे? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Jio, Airtel, Vi किसी भी सिम का मोबाइल रिचार्ज फ्री में कर सकते हैं। इसके अलावा आर्टिकल में मैंने आपको free recharge करने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताया है।
- मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?
- मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये
- बिना बिजली के मोबाइल चार्ज कैसे करें (8 तरीक़े)
तो आप उसका इस्तेमाल करके भी फ्री में रिचार्ज करवा सकते हैं! ऐसे में देर किस बात की, आप ऊपर बताई गई बातों को फॉलो कीजिए और अपने मोबाइल में free में रिचार्ज कीजिए। इस आर्टिकल में बताई गई बात अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।