एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे? (नया तरीक़ा)

0

इस लेख मे एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे? के बारे मे बताया गया है, एयरटेल कंपनी के द्वारा अपने कस्टमर के लिए एक बहुत ही शानदार सुविधा लांच की है जिसे एयरटेल सेल्फ रिचार्ज कहा जाता है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा हम अकाउंट में अवेलेबल बैलेंस के द्वारा अपने फोन का रिचार्ज कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी की वजह से एयरटेल सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर को एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है।

एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे? (नया तरीक़ा)


वह अपने अकाउंट में जो बैलेंस मौजूद है उसी के द्वारा डाटा रिचार्ज, वैलिडिटी रिचार्ज, कॉलिंग रिचार्ज या अन्य कोई भी रिचार्ज पैक की खरीदारी कर सकता है।

आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे?” अथवा “एयरटेल मैन बैलेंस से रिचार्ज करने का तरीका क्या है।”

एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज करने के टोटल 2 तरीके उपलब्ध हैं, जिनमें पहले तरीके में आप यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे तरीके में आप माय एयरटेल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके एयरटेल मुख्य बैलेंस रिचार्ज कर सकते हैं.

यूएसएसडी कोड के जरिए आप स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों में ही एयरटेल मैन बैलेंस से रिचार्ज कर सकते हैं परंतु जब बात आती है एप्लीकेशन के द्वारा रिचार्ज करने की तो इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए, क्योंकि फीचर फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं होती है परंतु स्मार्ट फोन में आसानी से इंस्टॉल हो जाती है।


एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे?

नीचे हम आपको यूएसएसडी कोड और एयरटेल एप्लीकेशन के द्वारा रिचार्ज करने का तरीका बता रहे हैं।

1: एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज अथवा बैलेंस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का डायलर पैड ओपन कर लेना है।


open phone dialer

2: डायलर पैड ओपन हो जाने के बाद आपको एयरटेल सेल्फ रिचार्ज कोड * 121 * 51 # को डायल करना है।enter code


3: अब आपके फोन की स्क्रीन पर एक फ्लैश मैसेज आएगा, उसमें आपको माय ऑफर का सिलेक्शन करना है।tap on 2 my offer


4: अब एयरटेल कंपनी के द्वारा जो भी ऑफर आपके सिम कार्ड पर दिए जा रहे हैं वह सभी आपको दिखाई देंगे, उनमें से आप कोई भी रिचार्ज का सिलेक्शन कर सकते हैं।see plans

5: अगर आपको ऑफर देखना है तो आपको मोर ऑप्शन का सिलेक्शन करना है अथवा आपको 7 टाइप करके रिप्लाई करना है।tap on 7 more

6: अपनी इच्छा के अनुसार पैक का सिलेक्शन करने के बाद आपको उसकी पुष्टि करनी है और रिचार्ज को एक्टिवेट कर देना है।

आपको हम यह भी बता दें कि जिस रिचार्ज का सिलेक्शन आप करेंगे उसकी पेमेंट आपके अकाउंट में होने चाहिए तभी रिचार्ज एक्टिवेट होगा अथवा नहीं।

My Airtel App से एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे?

आप बड़ी ही आसानी से माय एयरटेल एप्लीकेशन के द्वारा बैलेंस से एयरटेल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि आपको इस तरीके में माय एयरटेल एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा।

1: सबसे पहले आपको सीधा अपने स्मार्टफोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है और उसके बाद प्ले स्टोर में जाकर के आपको माय एयरटेल एप्लीकेशन को सर्च करके इंस्टॉल कर लेना है।search my airtel

2: एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको माय एयरटेल एप्लीकेशन को ओपन करना है।Airtel thanks install

3: अब आपको अपने एयरटेल नंबर के द्वारा साइन अप अथवा साइन इन कर लेना है और उसके बाद आपको ओटीपी के जरिए अपने एयरटेल नंबर का वेरिफिकेशन भी करवा लेना है।enter or login with number

4: सफलतापूर्वक साइन अप अथवा साइन इन हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन के डेसबोर्ड में वर्तमान में चल रहे प्लान और शेष राशि की इंफॉर्मेशन दिखाई देगी।here is data detail

5: अब रिचार्ज करने के लिए आपको रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको एप्लीकेशन की स्क्रीन पर सभी उपलब्ध एयरटेल प्लान दिखाई देंगे।

tap on recharge

6: अब जितना मुख्य बैलेंस आपके अकाउंट में उपलब्ध है उसके हिसाब से आपको रिचार्ज प्लान का सिलेक्शन करना है। अब पेमेंट पेज पर आपको अवेलेबल टॉकटाइम बैलेंस दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

select any pack

7: अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप मैसेज आएगा। उसमें यह पूछा जाएगा कि क्या आप बैलेंस का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको यस पर क्लिक करना है।pack details

इतनी प्रक्रिया कर लेने के पश्चात थोड़ी ही देर के अंदर आप का रिचार्ज पैक एक्टिवेट हो जाएगा और इसकी सूचना भी आपको एसएमएस के जरिए अपने एयरटेल फोन नंबर पर हासिल हो जाएगी।

एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज करने का फायदा

एयरटेल मैन बैलेंस से रिचार्ज करने का फायदा यह है कि अगर आपको एयरटेल की सर्विस अच्छी नहीं लग रही है और आपके एयरटेल सिम कार्ड में ₹100 का बैलेंस है तो आप ₹100 का बैलेंस रिचार्ज करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं और जब बैलेंस खत्म हो जाए तो आप अपने एयरटेल नंबर को पोर्ट करवा सकते हैं। इससे आपको ₹100 का नुकसान नहीं होगा।

अगर आप कोई ऑनलाइन काम कर रहे हैं और उसी समय आपका इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो आप सेल्फ रिचार्ज कोड को डायल करके रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए ना तो आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी ना ही आपको घर से बाहर किसी दुकान पर बैलेंस करवाने के लिए जाना पड़ेगा।

अगर आप एयरटेल मुख्य बैलेंस से रिचार्ज करते हैं तो इसका फायदा यह है कि आपको किसी भी प्रकार से अलग से पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि आप एयरटेल में मौजूद बैलेंस से ही रिचार्ज कर सकेंगे।

एयरटेल मैन बैलेंस चेक कैसे करें?

आप बड़ी ही आसानी से एयरटेल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड बैलेंस का मेन बैलेंस, डेली डाटा, एसएमएस और अन्य जानकारियों को चेक कर सकते हैं।

1: एयरटेल मैन बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप्पल एप स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है और उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।Airtel thanks install

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको एयरटेल मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर हो जाना है।enter or login with number

3: अब एप्लीकेशन के अंदर आपको सर्विस सेक्शन में जाना है, वहां पर जाने के बाद आपको एक्टिव रिचार्ज, डाटा यूसेज, s.m.s. बैलेंस और अन्य कई जानकारियां प्राप्त होगी। यहां पर आप एयरटेल रिचार्ज पैक की वैलिडिटी भी देख सकते हैं।here is data detail

इस लेख मे हमने आपको एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे? के बारे मे बताया है, जिसे पढ़ कर आप एयरटेल कंपनी का रिचार्ज कर पा रहे होंगे।

    FAQ

    Q: Airtel में ऐप से रिचार्ज कैसे करें?

    Ans: आर्टिकल में बताया गया है।

    Q: एयरटेल ऐप से रिचार्ज करने पर Data कूपन कैसे प्राप्त करें?

    Ans: दरअसल हर रिचार्ज के साथ आपको डाटा कूपन नहीं मिलते हैं। कुछ सेलेक्ट Plans होते हैं जिन्हें करने पर आपको डाटा कूपन मिलेंगे। जैसे की अगर आप 65 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो आपको 4GB+2GB का डाटा कूपन मिल जाएगा।

    Hope अब आपको एयरटेल मेन बैलेंस से रिचार्ज कैसे करे? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की किस तरह आप अपना रिचार्ज आसानी से कर सकते है। 

    अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

    Previous articleYouTube की History कैसे डिलीट करे? (नया तरीक़ा)
    Next articleजियो फोन में कोई भी गाना डाउनलोड कैसे करे? (1 मिनट में)
    नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here